आज हम जानेगे की Google Map से कैसे पैसे कमाए जा सकते है
Google Map एक Web Based Platform है जहाँ से आप कही का भी map Real Time View अपने ही device में देख सकते है
यह Real time Map भी दिखता है जिसे आप हर जगह के रास्तो का पता कर सकते है
आप Map se कही की भी जगहों के बारे में , वहां के shops, hotels , Restaurants और main spots के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है
अब बात आती है की Google Map से पैसे कैसे कमाये?
यहाँ पढ़िए
Google Map में आप Local Guide बन सकते है
local guide का मतलब
आप जिस भी city में रहते है उस city के लिए आप google के local guide बन सकते है
Local Guide बन कर आप Google की मदद करते है
जैसे की जगह के बारे में जानकारी देते है, Review लिखते है , Photo update करते है
वहां की shop और resturet को map करने में उनके बारे में बताने में मदद करते है
इस काम के लिए Google की तरफ से आपको Points मिलते है और Google से Rewards भी
साथ ही Google Map से पैसे कमाने के लिए आप अपने area के लोगो को Google Map Local SEO Services दे सकते है
Google Map से पैसे कमाने के, Local Guide के बारे और Local SEO के बारे detail में समझे
Read Here