Internet Marketing: इंटरनेट मार्केटिंग क्या होती है ? What is Internet marketing in hindi? E Marketing से क्या संबंध है? और Internet marketing kaise karte hai? के बारे में detail जानकरी पाने के लिए आप आज इस आर्टिकल को पढ़िए .
यहाँ आपको Internet marketing, Digital marketing और Online marketing क्या होती है ? कैसे करते है? सभी के बारे में डिटेल जानकारी दी गए है जिससे आप भी अपने business, Blog और Website को प्रमोट कर के पैसे कमा सकेंगे.
Web Marketing or Internet Marketing यह एक ऐसा शब्द है जिसे सीखने मात्र से आप अपने Business, Blog Website को आसमान की उच्चाई तक ले जा सकते है.आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग इतना बढ़ गया है की अब हम सभी को अपने Business, Product and services को प्रमोट करने के लिए Internet और Digital Marketing का ही सहारा लेना पड़ता है.
और हो भी क्यों ना आज के समय मे अगर देखा जाये तो एक रिसर्च के अनुसार 5 Billion से ज्यादा active user
है जो Internet का इस्तमाल करते है जो की पूरी दुनिया के 60% लोग के लगभग हुए.
देखिये आपको अपने business, products and services की Marketing वही करनी चाहिए जहाँ लोग मजूद हो
और आज कल सभी लोग इंटरनेट पर मजूद है जो तरह तरह के social media, forums channels का उपयोग
करते है तो आपको भी अपने business, Product and services को Emarkting करना होगा.
ई मार्केटिंग और Online marketing की सबसे बड़ी विशेषता यह है की यहाँ आप अपने customers को define
कर सकते है मतलब की आपको जिन लोगो को ads देखनी है आप सिर्फ उन्ही को ads देखा सकते है अपने
business के लिए customers को टारगेट कर के अच्छा result और conversion पर सकते है
जिस से ना तो आपका समय बर्बाद होगा और ना ही पैसे साथ ही आपको पता भी होगा की आपके online
marketing से आपको कैसा result मिल रहा है
अब तो आप समझ ही गए होंगे की Internet के जरिये अपने business, Products and services को promote
करना आपके लिए कितना फयदेमंद हो सकता है
चलेये शुरू करते है और जानते है की internet marketing क्या है? इंटरनेट मार्केटिंग कैसे करें? What is
Internet marketing in hindi? Or Online marketing कैसे करते है?

What is Internet Marketing in Hindi?
Internet Marketing को Web Marketing, Digital Marketing, Online Marketing और E-Marketing भी
कहते है. ये Marketing Strategies आपको आपके business, Brand, Sales और Customers grow करने मे
मदद करती है.
Digital Marketing के माध्यम से आप अपने Blog Website, और Business की audience, customer और
Potential Customer तक पहुंच सकते है.
इसके लिए आपको इंटरनेट मे मजूद जितने भी channels, network or platform होते है जहाँ आपके potential
customer आपको मिल सकते है वहां आपको अपने business, Brand, product and services का
promotion करना है और सबकी जानकारी सही ढंग से देनी है यही Internet Marketing कहलाता है.
अगर आप सही तरीके और perfect strategy के साथ सही web Marketing करते है तो आप अपने business
की sales बढ़ा सकते है, अपने product एंड services को मार्किट मे introduce और launched कर सकते है
अपने business, blog website के लिए audience और customers build कर सकते है, Branding कर सकते
है और online मार्केटिंग की मदद से सफलता हासिल कर सकते है
- 10+ Tips Social Media पर Audience कैसे बनाये?
- [20 Real Method] Instagram Par follower kaise badhaye?
Internet Marketing के फयदे और विशेषताएं:-
Internet marketing Tradition Marketing से बहुत अलग है यहाँ आपको बहुत ही advance features मिलते
है साथ ही आपकी marketing strategy next level तक पहुंच जाती है आइये जानते है online marketing की
कुछ विशेषताएं :-
Online marketing से आप अपने customer और potential customer तक आराम से पहुंच सकते है.
● आप अपने customer के interest, behaviour और action के हिसाब से उन्हें ads देखा सकते है
● आपके marketing strategy कितनी effective है इसका पूरा stat आप देख सकते है
● पुराने customer से जुड़े रह सकते है
● अपने नये नये offers, updates के बारे मे अपने exisiting customers को आराम से बता सकते है
● अपने investment का बहुत बेहतर result पर सकते है
Internet Marketing कैसे करें?
Internet marketing का मतलब Internet और online platform पर मजूद अपने customers और potential
customers तक अपने business, product and services की जानकारी इस तरीके से पहुंचना जिस से वो
convence हो कर आपके बताये हुए call to action पर work करें
इसके लिए आपको जानना होगा की आपके Target customers online कहाँ मिलेंगे और कि स तरीके से आप उन
तक पहुंच सकते है
आइये जानते है कुछ ऐसे famous, Popular और कामयाब तरीके जिन से आप अपने business, blog को
internet marketing के जरिये promote कर सकते है :-
Website/ Landing Page
अगर आप का कोई business है जिस में आप अपने Products या Services को sell करते है या आप Affiliate Marketing करते है तो आपके पास एक वेबसाइट या एक landing page का होना बहुत जरुरी है .
इस से आपके बिज़नेस की अथॉरिटी बढ़ती है लोगो का आपके ऊपर भरोसा होता है और आपके पास ऑनलाइन एक ऐसी जगह होती है जहाँ आप अपने user और customer को भेज सकते है.
Website or landing page से आपके customers और वो लोग जो आपके बिज़नेस में Interest रखते है उनको आपके बिज़नेस के बारे में प्रॉपर तरीके से डिटेल मिल जाती है.
और जब चाहे वो आपकी Website में visit कर के आपके Products ,Services और Program को Purchase कर सकते है और पसंद आने पर दूसरे लोगो की भी बता सकते है और आपके रेगुलर कस्टमर बन सकते है
Website बनाना या सिर्फ एक landing page बनाना इतना बड़ा मुश्किल काम नहीं है आज कल कितने सारे आसान से software है जहाँ से आप खुद अपने website बना सकते है वो भी कुछ ही minutes में अगर आपके पास कम budget है तो आप simple से एक वेबसाइट बना लीजिये लेकिन जरूर बनाये.
Social Media Marketing
सोशल मीडिया मार्केटिंग आज के समय में सबसे ज्यादा Famous और Effective Marketing Strategies में से
एक है. आज के समय मे सभी बड़े-बड़े Business Organization, Industries, digital Marketing agencies
अपने Product and services और business growth, Customer Relation, Branding करने के लिए सोशल
मीडिया मार्केटिंग का use करती हैं
सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत ही effective है यहाँ आप अपने Potential Customers तक पहुंचने के लिए दो Method का उपयोग कर सकते हैं
- Organic
- Paid ads
Social Media Marketing करने के लि ए आपको अपने business brand से Related सभी सोशल मीडिया
platform मे अपना एक Professional account बनाना होगा.
जि तने भी लोग सोशल मीडिया का इस्तमाल करते है वो लोग आप से जुड़ सकेंगे यहाँ आप ads Campaign
चला कर भी अपने Potential Customers तक पहुंच सकते हैं
सही तरीके से सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ेंये है
- Social Media Influencer Meaning In Hindi? Social Media Influencer कैसे बने?
- Social Media Meaning in Hindi [Full Course]
Email Marketing
Email marketing बहुत ही पुराना और बहुत ही effective Digital marketing strategies मे से एक है. यह
direct digital marketing strategy का हिस्सा है जहाँ से आप अपने customers, potential customers तक
रेगुलर bases पर communicate कर सकते है.
Content Marketing
Content marketing Internet marketing का ही हि स्सा है इस मेथड की मदद से आप online अपने audience
बना सकते है अपने customers को educate और value provide कर के उन्हें अपने साथ जोड़ सकते है अपने
business products और services को promote कर सकते है.
- What is Content writing in Hindi? कंटेंट राइटिंग क्या है?
- Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi?
SEO
SEO का मतलब होता है search Engine Optimization यह एक फ्री process है जहाँ से आप अपने blog या
website को search engine मे रैंक करवा कर direct organic Traffic, customers अपने blog और website
मे पा सकते है
यह बहुत ही effective तरीका है जि स से आप अपने business, blog और website को सफल बना सकते है.
Online advertisement
Web marketing के लिए आप online advertisement की मदद ले सकते है जैसे की google ads, Facebook
ads, instagram ads यह भी बहुत अच्छा तरीका है अपने potential customers तक बहुत जल्दी पहुंचने का
और अपने target customers बनाने का.
Blogging
Digital marketing की बात हो और blogging की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता blogging एक बहुत अच्छा
जारीया है जि स से आप अपने customers तक वो जानकारी पंहुचा सकते जो आपको पहुंचना और जि ससे आपके
customers को value मिले.
Free Guide: Blogging Kaise shuru kare in Hindi? 2022
Video Marketing
आज कल लोग पढ़ने से ज्यादा Video देखना पसंद करते है अगर आप अपने Business , Blog , website को Promote करना चाहते है तो आप Video Marketing की तरफ भी ध्यान दीजिये जैसे की Youtube Channels , Instagram Reels , Youtube shorts , Vlogging , video ads campaign और other video publishing Platform.
Graphics
कहते है एक सही Image 1000 शब्दों के बराबर होते है आप अपने business के Product, services और Content से Related जानकारी को Graphics design की मदद से attractive or eye caching flyers बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है इस से भी आपको बहुत फयदा मिलेगा
Conclusion: Internet marketing in hindi
आज हम ने internet marketing in hindi के बारे में समझा की इंटरनेट मार्केटिंग क्या होती है इंटरनेट मार्केटिंग कैसे करे इन हिंदी ? और E Marketing से क्या संबंध है? मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको आज बहुत कुछ समझ आया होगा .
किसी भी Product and Services को आप online digital marketing से Promote कर सकते है अपने Business की Branding और Promotion कर सकते है अपने customers को online search कर सकते है और business की Sales को बढ़ा सकते है .
wow