W3 Total Cache Plugin Settings in Hindi 2022

Hello, Friends आज हम सीखेंगे W3 Total Cache Plugin Settings in Hindi. अगर आप ने अपना एक WordPress ब्लॉग बनाया है तो उसके लिए आपको एक Caching Plugin की जरूरत होगी।

Caching Plugin आपकी website के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यों की ये आपकी Website के Hosting server के load को कम करती है जिससे आपकी Website की Speed बहुत तेज हो जाती है।

Internet में fast open होने वाले Website User के Experience को बढ़ती है जिस से लोग आपके Website के ज्यादा से ज्यादा Pages को visit करते है और ज्यादा समय बिताते है।

ज्यादा User Engagement , High website speed की वजह से Google search engine में आपके website की ranking improve होती है।

वैसे आज Market में बहुत सी caching plugin उपलब्ध है कुछ Plugins Paid है और कुछ free उन में से दो caching plugin बहुत ही popular है जो सबसे ज्यादा use की जाती है :-

  • WP Rocket (Paid Plugin)
  • W3 Total Cache (Free plugin)

अगर आपके पास थोड़ा बहुत भी budget  है तो आप WP Rocket (Paid) plugin  का इस्तमाल करिये और नहीं तो आप W3 Total Cache (Free) plugin का इस्तमाल करिये।

वैसे W3 Total cache free plugin भी शुरुआती और beginners के लिए enough है यहाँ भी आपको बहुत से ऐसे features मिलते है जिस से आप का अच्छा खासा काम चल जायेगा ।

और बाद में जब आपकी earning होने लगे तब आप WP Rocket (Paid) plugin ले सकते है । तब तक आप अपने WordPress blog में W3 Total cache Plugin का इस्तमाल करिये।

WP Rocket paid plugin आपके काम को बहुत आसान बना देता है और जो आपको manually करना पड़ता है वह यह premium plugin automatic करता जाता है।

WP Rocket 25% OFF + Giveaway

चलिए देखते है वर्डप्रेस ब्लॉग में W3 Total cache free plugin की setting कैसे करे?

W3 Total Cache Plugin Settings in Hindi

ये Article लिखने की जरूरत इसलिए पड़ी क्यों की w3 Total cache Plugin की setting थोड़ी difficult है और आपको उसे समझाना और अपने WordPress blog में उसकी सही setting करना बहुत जरुरी है।

जितने भी new Blogger होते है उनको इस के सही setting करने में मुश्किल जाती है और अगर आप ने गलती से भी कोई गलती कर दी तो इसके आपकी website पर बुरे प्रभाव पड़ सकता है ।

तो नीचे दिए गए steps को धयन से पढ़िए और वैसे ही देख कर आप अपने ब्लॉग में setting कर लीजिये।

login to WordPress

सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में login करना है और login करने के बाद आपको plugin section में जाना है और Add New Plugin पर click करना है।

Download W3 Total cache Plugin

Add  New plugin में जा कर आपको search करना W3 Total cache और इस plugin को install और activate करना है।

Download W3 Total cache Plugin

Install और activate करते ही आपके WordPress dashboard के plugin section में आपको w3 Total cache plugin देखेंगे लगेंगे साथ ही dashboard के left hand side में आपको performance नाम से वह plugin देखेंगे।

W3 Total cache Performance Plugin

W3 Total Cache Plugin General Setting

सबसे पहले आपको Performance में click कर के General setting में जाना है यहाँ आपको बहुत से option देखेंगे आपको उन्हें एक एक कर के समझना है और setting करने है।

click Performance>> general setting

Preview Mode

Preview Mode enable होगा उसे enable ही रहने दे।

Enable

Page Cache

Page cache को enable करिये Page Cache Method: में disk enhanced mode को ही रहने दीजिये और save and purge cache पर click करिये।Enable page caching to decrease the response time of the site.Page Cache: EnablePage Cache Method: Disk: Enhanced

Page cache

Minify

नीचे Page Cache के बाद आपको Minify का Option मिलेगा इसे आपको enable करना है और बाकि सब वैसे ही रहने देना है । अगर आप ने minify का option clouldflare  से on किया है तो फिर आप यहाँ से मत करिये और अगर यहाँ से on करेंगे तो clouldfalre में off रखियेगा।

minify को आपको कही एक ही जगह से on रखना है

MinifyMinify: EnableMinify mode: AutoMinify Cache Method: DiskHTML minifier: Minify (default)JS minifier: JSMin (default)CSS minifier: Minify (default) 

WordPress Blog को Cloudflare में Kaise add Kare in Hindi?

Enable Minify

Opcode cache [No Change]

Opcode cache में आपको कोई setting नहीं करने उसे वैसे ही छोड़ दीजिये ।

Database cache [No Change]

यहाँ भी कोई setting नहीं करनी इसे भी आप वैसे ही by default छोड़ दीजिये ।

Object cache [No Change]

Object cache में भी बिना कुछ किये आप उसे by डिफ़ॉल्ट रहने दीजिये कुछ मत करिये

Browser cache [Check Enable]

Browser cache enable होगा आपके default setting में उसे वैसा ही रहने दीजिये कोई change नहीं करना है।

सभी setting को same रहने दीजिये। नीचे user experinece पर आ जाएये ।

User experience

यहाँ आपको lazy load का option देख रहा होगा उसे check कर दीजिये और save and Purge cache पर click करिये ।

User experience

 Enable-Lazy Load Images
Defer loading offscreen images.

lazyload image setting

नीचे की बाकि सारे चीज़े छोड़ के अब आप आ जाएये Fragment Cache में

Fragment Cache

Fragment Cache Method: में आपको disk select करना है और save पर click करना है । और इसके बाद सीधा आप Miscellaneous पर आ जाएये ।

Miscellaneous

यहाँ बाकि सबको same रहने दीजिये बस Optimize disk enhanced page and minify disk caching for NFS on कर दीजिये ।

बाकि सभी option को आप जैसे है वैसे ही रहने दीजिये यहाँ आपकी general setting complete होती है अब आपको next option पर click करना हैं।

W3 Total Cache Plugin Page Cache

General setting के नीचे आपको page cache का option देखेगा आपको वहां click करना है और setting करनी है इमेज के अनुसार आपको जहाँ जहाँ टिक देख रहा है वहां आपको भी करना है।

नीचे scroll down करिये वह आपको Cache preload देखेगा।

W3 Total Cache Plugin Minify

Page cache के नीचे अब आपको minify की setting देखेगी यहाँ आपको कुछ भी changes नहीं करने है जैसा by default है वैसा रहने दीजिये।

Database cache or object cache

इन दोनों में आपको कोई बदलाव नहीं करना है

Browser cache setting

Browser cache setting में आपको सबसे पहले general setting करनी है

इसके नीचे के setting same रहेंगे जैसे की ऊपर के option ticks है वैसे ही नीचे के option भी ticks रहेंगे बाकि by default छोड़ दीजिये ।

उपर इमेज में दिखाए गए इन आप्शन को Enable करें:

  • Set Last-Modifier Header
  • Set expires header
  • Set cache control header
  • Set entity tag
  • Set W3 total cache header
  • Enable HTTP (gzip) connection
  • Remove query string
  • Don’t set cookies for static files

Conclusion

आज हम ने सीखा की W3 Total Cache Plugin Settings in Hindi 2022 step by step । यहाँ जितनी setting  बताये है उतनी setting आपको अपने WordPress blog में w3 total cache plugin में करनी है ।और बाकि जो नहीं है उसे आप by default छोड़ सकते है । अपने ब्लॉग में और बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप w3 Total cache plugin के Clouldflare भी registered करिये।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment