बजाज कंपनी ने हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया करके दिखया है,

बजाज ने मार्किट में अपनी पल्सर 220f नया मॉडल का परिचय करवया है।  

बजाज कंपनी इस बात का दावा किया है की पल्सर 220f एक अच्छा माइलेज देने वाली बाइक है 

और साथ में आप इसको एक दुमदार इंजन देखने को भी मिल जाता है। 

पल्सर 220f जैसे ही मार्किट में आयी है वैसे ही उसने TVS कंपनी की अपाचे बाइक को टक्कर देना शुरू कर दिया है। 

बजाज कमपनी बाइक के मामलो में बहुत ही ज्यादा अच्छी कंपनी मानी जाती है,  

बजाज ने पल्सर NS, और पल्सर RS जैसे शानदार मॉडल मार्किट में ला कर के अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।  

नयी पल्सर 220f में नयी टेक्नोलॉजी के साथ साथ आप को नए फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।