Google BERT Algorithm क्या है और BERT कैसे काम करता है?

Google हमेशा Search Engine से Related नए नए Updates जारी करता रहता है

जिससे कभी कभी तो किसी Blog की Ranking ही Down हो जाती है.

उन्ही की तरह BERT को भी Google का एक बहुत बड़ा Update माना जाता है. 

Google ने BERT को अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया था.

जिसके चलते अब Google Search Engine के काम करने के तरीकों में काफी ज्यादा बदलाव हुए है.

उस समय इसे सिर्फ English Language में 10% Search Queries में ही शुरू किया गया था.

लेकिन आज दुनिया के प्रत्येक देशों में BERT का इस्तेमाल किया जा रहा है.

तो चलिए दोस्तों BERT को और भी अच्छे तारिके से समझने की कोशिश करते है.