Influencer उन लोगो को कहते है जो दूसरे लोगो को अपने talent, skills, experience और knowledge से Influence करते है।
अब 2021-2022 में एक साधारण सा इंसान भी अपने Talent, Skills और knowledge के bases पर Influencer बन कर बहुत से पैसे तो कमाता ही है साथ ही उसको name, fame और popularity भी मिलती है
Influencer को समझने के लिए आपको एक बहुत बड़ा उद्धरण देती हूँ अमिताभ बच्चन आज पूरा देश उनको जानता है पहचानता है और influence होता है वे कई TV ads करते है और Acting के profession से जाने जाते है
इसका मतलब ये नहीं की आप Influencer नहीं बन सकते आज कल तो Influencer की परिभाषा ही बदल गई है
आज कल Social Media Influencer बहुत देखने को मिलेंगे जो तरह तरह के channels और Social Media Account बना कर अपने Niche पर काम कर रहे है
Influencer बनने के लिए आपको सिर्फ अपनी एक Niche Choose करना पड़ता है और उस में Expert बन कर सभी Social Media में अपनी एक पहचान बनानी होती है
ऐसा करने से आप अपनी Online Audience बना लेते है जिस से लोग उन्हें जानने लगते है और उनके काम को भी
एक सफल influencer आज बहुत सारे तरीको से online पैसे कमा रहे है साथ ही उन्हें Popularity, Name fame , पैसा सब मिल रहा है
आज के date में कोई भी इंसान social media influencer बन कर घर बैठे online पैसा कमा सकता है
बहुत सारी Companies अपने Product and Services को आज कल Influencer marketing के जरिये ही promote कर रही है
अगर आप भी एक Influencer है तो आपको सिर्फ अपने online audience बढ़ने में ध्यान देना है बाकि ऐसी companies के अच्छे-अच्छे offer खुद चल के आपके पास आएंगे।
Social media Influencer के बारे में और भी जानकारी पाने के लिए यहाँ visit करिये