Vlog क्या होता है? Vlog कैसे बनाये और Vlogging से पैसे कैसे कमाये?
अगर आप बिना Investment के अपनी Online Earning शुरू करना चाहते है
तो VLOG बना कर पैसे कामना आपकी first choice होना चाहिए।
यहाँ तक की आज Vlogging को Professional career के रूप में देखा जा रहा है आये जानते है Vlog क्या होता है
Vlog एक ऐसा Blog , Website या Channel होता है जिस में सारा content Video के form में होता है।
अक्सर Vlog Video Sharing Platform जैसे की Youtube, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बनाये जाते है जिस में Video के साथ-साथ Supporting Text, Images और metadata भी लिखा जाता है।
Vlog में लोग अपनी खुद की Video बनाते है जैसे की उनके Personal lifestyle, Travelling, जिस में वो खुद कुछ activities करते देखते है
Vlog में आप लोगो को live Video form में content समझाते है Video को Record करते है editing करते है और Video Publishing Website पर Publish करते है
अब सवाल आता है की हम कैसे अपना Vlog बनाये और व्लॉग बना कर उस से पैसे कैसे कमाये ?
तो Vlog कैसे बनाये और Vlogging से पैसे कैसे कमाये जानने के लिए इस complete Guide को पढ़िए