WordPress Kya hai?

WordPress का उपयोग किस चीज़ के लिए होता है

WordPress एक Free Content Management System है (CMS) जिसे  hosting से free में install कर के  किसी भी तरह का Blog और website बना सकते है

WordPress बहुत आसान होता है इसे कोई भी इंसान जिसे computer laptop और internet का access करना आता है वह भी WordPress से अपना Blog और Website बना सकता है

लेकिन WordPress दो तरह के होते है एक है WordPress.com और दूसरा WordPress.org अगर आपको एक पैसे कमाने वाला Blog बनाना है तो आपको WordPress.org के साथ बनाना होगा

WordPress.org ही वही Popular platform है जिस से दुनिया भर के लोग एक profitable Blog और website बनाते है और घर बैठे online earning करते है

WordPress.org एक Free Platform है जिस से आप अपने Blog और Website बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक Domain name और hosting की जरूरत पड़ती है

एक अच्छी webhosting से आप अपने wordpress को free में install कर के अपना blog बना सकते है

WordPress Blog कैसे बनाये? और WordPress क्या है? जानने के लिए आप आगे दिए गए बटन पर क्लिक करिये यहाँ वहां आपको Detail Information मिल जाएगी

मैं Megha Mourya एक Blogger हूँ जो काफी सालो से wordPress Blogging से  online earning कर रही हूँ अगर आप मेरे तरह WordPress blog बना कर online पैसे कामना चाहते है तो आगे पढ़िए