[Complete Guide] WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi?

WordPress Blog Kaise Banaye? आज के समय में घर बैठे Paise कमाने का सब से अच्छा तरीका है Blogging आज हम जानेगे की WordPress Blog क्या है? WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi? और WordPress Blog बना कर पैसे कैसे कमाए?

इस Article को पढ़ने मात्र से आप अपना एक पैसे कमाने वाला WordPress Blog बना लेंगे क्यों की यहाँ हम ने A to Z beginner to advance level तक सब समझाया है ।

बस आपको हमारी बताई गई बातो पर विश्वास करना होगा और उन्हें फॉलो करना होगा क्यों की हम खुद एक पुराने और Popular हिंदी ब्लॉगर में से एक है।

जो काफी समय से ब्लॉग्गिंग कर के खुद भी पैसे कमा रहे है साथ ही बहुत लोगो को सीखा भी रहे है और हम आपको सदैव वही बताएँगे जो सही है।

WordPress Blog बनाने के लिए आपको एक Secure और Reliable web Hosting की जरूरत होती है तो wordpress के लिए Best Hosting जो मै खुद use करती हूँ। आपको भी यही Recommend करुँगी और नीचे दिए article की मदद से हम इसी web Hosting के जरिये एक पैसे कमाने वाला Blog बनाना सीखेंगे ?

Bluehost Hosting को WordPress ने Officially Recommend किया है यह एक best और budget friendly wordpress hosting है इसका review पढ़ने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़े Bluehost hosting review in Hindi .

WordPress Blog बनाने के लिए Complete Guide from Basic to Advance.

चलिए शुरू करते है और जानते है की WordPress Blog Kaise Banaye? जैसे की हम सब जानते है Blog online paise कमाने का सब से अच्छा जरिया है इसलिए आज लाखो लोग घर बैठे ब्लॉग बनाते है और ब्लॉग बना कर कुछ ही समय में महीने के लाखो रूपये तक कमाते है ।

Blogging एक business की तरह है जिस से आप जब चाहे जितनी चाहे उतनी Income generate कर सकते है ये कोई job नहीं जहाँ आपको fixed salary में गुजरा करना पड़े या दिन भर अपने boss की बहस सुननी पड़े।

यहाँ ना तो आपको किसी की सुननी होती है और न ही किसी fixed timing पर अपना काम शुरू करना होता है आप स्वमं के boss होते है जब चाहे काम करिये जितना चाहे कमाई करिये कोई सीमा नहीं है।

जितनी आप मेहनत करेंगे उतनी आपके earning होंगे यहाँ आपके ऊपर बोलने वाला सिर्फ आप ही हो कोई और नहीं। सिर्फ आप और आपका laptop या कोई और device जिस में internet की सुविधा हो बस इतना ही आपका office होता है.

तो अगर आप भी ये जानना चाहते है की Blog क्या है? Blog Kaise Banaye? Blog kaise banate hai? how to create blog on wordpress in hindi? तो आज आप सही जगह पर आये है।

आज हम इस article में सीखेंगे की WordPress Blog Kaise बनाये 2024 Step by Step Chapter Wise Complete Beginner to Advance Guide.

आज दुनिया भर के सभी Professional लोग WordPress से ही अपना ब्लॉग बनते है और लाखो रुपए महीने के कमाते है।

वैसे तो Blog बनाने के दो Famous Platform होते है:-

Blogger Google के दवारा दिया हुआ एक Free Platform है। जिस से आप फ्री में ब्लॉग्गिंग सीख सकते है साथ ही ब्लॉगर पर ब्लॉग बना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा भी सकते है ।

Blogger में ना तो आपको Hosting खरीदने की जरूरत पड़ती है और न ही Domain Name आप blogspot.com जैसे domain को use कर सकते है .

अगर आप ये जानना चाहते है की How to make a free Blog in Hindi? फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये तो आप Blogger से अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है

लेकिन अगर आप एक Professional और Paise कमाने वाला Blog बनाना चाहते है तो WordPress से शुरू करिये.

क्यों की Free Platform में आपको इतने features नहीं मिलते जितने की एक Professional Blogging Platform जैसे की WordPress ।

आज हम इस article में आपको WordPress par blog kaise banaye ? How to make blog in hindi?, बताएँगे और साथ सीखेंगे की:-

  • What is Blog and how to start blogging in hindi?
  • How to Make a Blog in Hindi? Basic to Advance Beginners Guide
  • WordPress Blog Kaise Banaye-Step By Step Guide
  • what is WordPress in Hindi?
  • how to create blog on WordPress in Hindi?

2024 में अपना खुद का Blog या Website Start करना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस जरूरत होती है तो सही jaankari की वो भी Step by Step.

आज Internet में ब्लॉग्गिंग से जुड़ी बहुत सारी जानकरियाँ पहले से ही मौजूद है। लेकिन मुश्किल बस इतनी है की कोई भी जानकरी क्रम से नहीं है।

जिससे New Blogger और Beginners को जो blogging सीखना चाहते है उन्हें बहुत मुश्किल होती है की किस  step का के बाद क्या करना है।

इस Complete WordPress Blog Tutorial in Hindi में आपको सभी Jaankari मिल जाएंगी jaise की:-

  • How to create a Blog in Hindi?
  • how to write blogs in Hindi?
  • how to start a blog in hindi

जो भी इस Post को पढ़ रहा है उसे मै Guarantee देती हूँ की सिर्फ इस post को पढ़ने मात्र से वो अपना खुद का एक Professional और  पैसे कमाने वाला Blog बना सकेगा। 

तो चलिए इस विषय को हम Chapter wise जानकारी लेते है:-

Blogging Chapter 1 :-

Blog क्या है? Blog Meaning in Hindi ?

सबसे पहले हमें ब्लॉग्गिंग का Basic समझना होगा जैसे की ब्लॉग क्या है ? और ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी.

Blog kya hai ? Blog एक Website जैसे देखने वाला Online Journal है। जिस में किसी एक Niche ( विषय ) के ऊपर कई सारे Article Publish किये जाते है।

और ये Article Blog में आपको Reverse Chronological Order में दिखये देते है ।जिसका मतलब है New Post पहले देखेंगे और old बाद में।

ये Article जिसे आप पढ़ रहे है ये भी एक Blog है. और WordPress par blog kaise banaye ? how to make blog in hindi इसकी blog post. 

  • जो इंसान Blog बनता है उसे Blogger कहते है।
  • Blog जिस Topic पर बनाया जाता है उसे Niche कहते है।
  • Blog में जो Article लिख कर Internet में पब्लिश किये जाते है उन्हें Blog Post कहते है।
  • Internet Use करने वाला कोई भी इंसान उस Blog को पढ़ सकता है इन्हे Audience, Traffic या visitors कहते है।

Blog बनाने के लिए आपको किसी Specific Knowledge या Degree की जरूरत नहीं है। आपके पास सिर्फ एक Mobile, Laptop या Computer होना चाहिए , Internet Connection और यह Article क्यों की इस आर्टिकल को पढ़ कर आप अपना Blog बना लेंगे.

कोई भी इंसान जो Blogging सीखना चाहता है उसे चाहिए बहुत सारे learning, मेहनत ,Patience और भरोसा।

Blog kya hai ? Detail में जानने के लिए इन्हे भी पढ़िए:-

Blogging Chapter 2:-

WordPress Blog क्या है ? How To Make Blog in hindi?

इस chapter में हम समझेंगे की WordPress क्या है? what is WordPress blog in hindi? क्यों आज दुनिया भर से Blog WordPress से ही बनाये जाते है और वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए ? सबसे पहले हम समझेंगे की :-

 WordPress क्या है ? WordPress Meaning in Hindi

WordPress एक प्रकार का Free Open Source Software है मतलब की एक CSM ( Content Management System) जो की Blog और Website बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

यह Software आप अपनी Hosting से One click में download कर सकते है. WordPress दुनिया भर में use होने वाला सब से ज्यादा Popular Platform है।

इसका Interface इतना आसान है की एक छोटा सा बच्चा भी बड़ी आसानी से अपना Blog और website बना सकता है।

और तो और आज दुनिया भर में 75% से ज्यादा highly Professional Blog WordPress Platform से ही बनाये जाते है।

क्युकी इसमें  आप बिना किसी Technical knowledge, बिना किसी Coding knowledge जैसे की (HTML,CSS,JAVA Script) की जरूरत नहीं होती.

WordPress Par Blog बनाने के लिए आपको तीन चीज़ो की जरूरत पड़ते है:-

और उसके बाद कई ऐसे steps जो आपको ब्लॉग  बनाने के लिए करने पड़ते है तो चलिए जानते है की WordPress Blog Kaise Banaye-How to make blog in hindi?:-

Blogging Chapter 3:-

Blogging Niche क्या है ?

Blog बनाने का पहला Step होता है अपने Blog के लिए Niche choose करना यह सब से पहला और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण step होता है आये समझते है Niche क्या होती है ? What is niche meaning in hindi?

Niche का मतलब होता है Topic आप किस विषय के बारे में ( Sector, Industry और Market के अंतर्गत) अपना Blog शुरू करने वाले है । जैसे की Cooking, Finance, Technology, Travels, Personal life , Fashion, Life-style, Relationship, Parenting और भी बहुत कुछ।

जिस भी छेत्र में आपको knowledge है , Interest है या Experience है आप उस Industry से जुड़े किसी एक Topic को अपने ब्लॉग की Niche बना सकते है और उस पर अपना पूरा का पूरा Blog बना कर उसी विषय से सम्बंधित जानकारी blog post के रूप में Publish कर सकते है

Step 1- Choose your Profitable Blog Niche- Learn How? [Start Your Blog]

Niche को choose करने के लिए आपको Niche research करना होता है niche research के दौरान अगर आपको कोई ऐसी Niche मिल जाती है जिसके बारे में अभी Internet में कम जानकारी है या सही तरीके से जानकारी उपलब्ध नहीं है ।

तो आपके जल्दी sucess होने के chances बहुत बढ़ जाते है ब्लॉग बनाते ही आपको गूगल में रैंकिंग मिलना शुरू हो जायेगे और यूनिक कंटेंट होने के कारण आपको अद्सेंसे का अप्रूवल भी जल्दी मिल जायेगा।

सिर्फ गूगल अद्सेंसे ही नहीं आप अपने ब्लॉग को कई तरीको से monetize करवा सकते है ।मतलब आप blogging में जल्दी सफलता प्राप्त कर लेंगे।

अब हम समझेंगे की ब्लॉग्गिंग Niche select कैसे करे?

Blogging Journey शुरू करने का सबसे पहला step होता है Blogging Niche choose करना।

Niche ही decide करता है की आप अपने Blogging career में success होंगे या नहीं और सफल हुए तो आप उस blog को कितना आगे तक ले कर जा सकते है।

For Example:- जैसे की हम कोई Business setup करते है तो वो भी किसी ना किसी filed या Industry से related ही होता ना जैसे की कपड़ें का व्यपार, अनाज का व्यपार, कोई financial services इत्यादि।

ऐसे ही Blogging भी किसी specific Niche या Topic पर ही बनाये जाते है जिस में सारी Blog Post उस Niche या उनके sub Niche से  Related ही होती है।

Niche kya होता है What is Blogging Niche Meaning in Hindi?

Blogging Niche का मतलब होता है Topic किस Topic पर आप अपना Blog बनाएँगे। कुछ Niche Example जैसे की :-

  • Food Recipes
  • Photography Blog
  • Finance Investment and saving Tips
  • Money Making Online Idea
  • DIY Home Decore Idea Blog,
  • News Blog,
  • Health Tips  Blog,
  • Fashion and Trends Update Blog,
  • Education and Tutorial Blog,
  • Parenting Blog,
  • Child Education Blog,
  • Relationship Blogs,
  • Shayari Blogs,
  • Lyrics Blog,
  • Movie Download ब्लॉग और भी।

Blogging Niche आपको बहुत ध्यान से select करना होता है क्युकी एक बार अगर आप ने अपना niche decide कर लिया फिर आप उसे change नहीं कर सकते

और आपको अपनी सारी Blog Post उस Niche से Related और उनकी sub-Topics से Related ही लिखनी होंगे।

अगर आपने Travels Blog बनाया है तो अब आप उस में Cooking Recipes से related article तो नहीं लिखेंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए इससे पढ़िए :- Blogging Niche क्या होते है? कैसे Choose करते है?

बहुत से New Blogger अक्सर उनकी पहली गलती यही करते है जो Topic अच्छा लगा वो उस पर ही अपना Blog बना लेते है।

इसका Result होता है Blogging में failure क्युकी Blogging Niche Choose करने के लिए आपको काफी रिसर्च करने की जरूरत होती है जैसे की:-

  • उस Topic पर आपको Knowledge and Interest कितना है 
  • उस Topic का Search Volume कितना है 
  • उस Topic पर कितने Authority Blog और Website पहले से मजूद है 
  • CPC (Cost Per Click)कितना है 
  • Competition कितना है 
  • Blog को Monetize कैसे करवाना चाहते है 
  • आप कौन सा Blog बनान चाहते है Personal ब्लॉग, Affiliate marketing Blog या Normal Professional Blog

Blog की Niche Select करने के  लिए आपको काफी समय देना चाहिए और काफी research के बाद ही आपको अपने Blog  की Niche Final करना चाहिए।

ये जानने के लिए आप इस Article को पढ़े :-2024 में Best and Profitable Blogging Niche कैसे Choose करे?

Blogging Chapter 4:-

Domain Name Choose करना 

Congratulations! आप ने अपना Blogging Niche Choose कर ही लिये अगर नहीं तो सबसे पहले अपने Blog के लिए एक Niche Choose करिये उसके बाद Next Step पर आये।

ब्लॉग कैसे बनाये का Second Step होता है Domain Name Choose करना। Domain Name Kya hota है? What is Domain Name in Hindi?

Domain Name आपकी Website का नाम होता है जो आगे चल कर आपके Online  Blogging  Business  का Brand Name बनता  है।

जैसे की मेरी इस Website का नाम है  Blogging Course in Hindi और इसका Domain address है https://bloggingcourseinhindi.com

Domain Name आप दो प्रकार से Choose कर सकते है:-

  • Generic Domain Name
  • Keywords based Domain  Name

Generic Domain Name में आप कुछ भी ले सकते है अपना खुद का नाम भी ले सकते है अपने Blog का नाम choose करने में आपके लिए कोई Restriction नहीं है ।

जो आपका मन करे वो words use कर सकते है for Example दो बहुत popular blogs है जो generic Domain Name पर है और ऐसे कई और भी है  Neilpatel.com या Shoutmeloud.com

Keywords Based Domain Name का मतलब आपके Domain Name में आपका Main Focus Keywords आना चाहिए जैसे की  SEO journal, Backlinko etc.

Domain Name कैसा होना चाहिए?

  • जो आपके visitors को easily याद रहे.
  • Spelling लिखने में easy हो।
  • short and simple हो।
  • कुछ attractive keywords use करे
  • Mobile audibility Test पास करे
  • Number, hyphene और symbol का use न करे
  • Stop Words का Use न करे
  • हमेशा Top level Domain Use करे जैसे की .com, .net, .org

Domain Name Generator Tool से भी आप अपने Blog के लिए बहुत ही Attractive Domain Name free में find कर सकते है बस आपको यहाँ अपना main keywords डालना है और enter करना है आपके पास कई सारे domain Name suggestion आ जायेगे।

Domain-Name-generator

ये Blogging का Second Most Important Step होता है । Domain Name select करने के लिए आपको कई बातो का ध्यान देना होता है।

क्यों की एक बार अगर आप ने अपना domain name choose कर लिया उसके  बाद आप उसे कभी change नहीं कर सकते। तो चलिए समझते है:-

Blogging Chapter 5:-

How To Make Blog in hindi? Domain Name खरीदे।

सबसे पहली बात -Domain Name आप खरीदते नहीं है किराये पर लेते है Domain Name एक service है जो Domain Name Provider company आपको सालाना Rent से देते है और हर साल आपको उसे Renew करवाना पड़ता है।

अगर एक साल भी आप अपना Domain Name Renew करवाना भूल जायेगे तो आपका वो domain expire हो जायेगे और कोई भी इंसान उस domain को market में purchase कर सकता है.

जैसे की Domain Name एक services है जिससे आप किसी से Rent पर ले रहे है तो आपको इस services के लिए  बहुत ही Reliable और Trustworthy Company का चुनाव करना होगा।

जो कभी भी किसी भी तक़नीके सहायता के लिए आपके पास 24×7 हर services में रहे।

मै जो 3 Company का use करती हूँ specially  Domain Name लेने के  लिए वो है:-

Domain Name खरीदने के पहले आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी होती है जैसे की:-

  • जिस Domain को आप Purchase कर रहे है वो expire domain न हो।
  • अगर expire Domain है तो उस Domain में कोई Penalty न हो.
  • हमेशा High Quality Domain Purchase करे जैसे की com, .net, .org
  • अच्छे Domain Name Provider company से खरीदे जैसे की Godaddy या Name Cheap

Godaddy से Domain कैसे खरीदे Step by Step Guide for beginner?

Blogging Chapter 6:-

WordPress Blog के लिए Hosting खरीदे?

Hosting वो होती है जहाँ आप अपने website और Blog को store करते है जिससे आपके website और Blog 24×7 hr Internet पर available होते है.

WordPress एक Self Hosted Platform है जहाँ अगर आपको अपना Blog बनाना है तो आपको अपनी खुद की Hosting Purchase करनी होती है अगर आप नहीं जानते की:-

वैसे तो Market में बहुत सारी Web Hosting Company है  लेकिन अगर मै बात करू Best with All required Features के साथ Affordable and cheap Web Hosting की तो वो दो है :-

इन दोनों company की Hosting मैंने use की हुए है यहाँ तक की ये website खुद  Bluehost Hosting की shared होस्टिंग प्लान में होस्ट है आप  नीचे दे गए footer के link से आप check कर सकते है।

Bluehost Hosting Review? puri janakri Best और Worst Complete Guide 2024

WordPress hosting खरीदने के लिए आपको बहुत सावधान रहना होगा अगर आप ने एक गलत होस्टिंग का चुनाव किया तो आपके Blog बना कर Paise कमाने का तो भूल ही जाये.

फ्री और सस्ती Hosting के चककर में आप sirf अपना समय बर्बाद ही करेंगे और at last आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा ।

अगर आप WordPress पर  Free website कैसे बनाये सीखना चाहते है तो आप wordpress.com का use कर सकते है लेकिन वहाँ से आपको earning नहीं होंगे।

Earning करने के लिए आपको wordpress.org से अपना blog create करना  होगा और Hosting भी purchase करने होंगे।

अगर आप beginner है और Professional Blogging शुरू  करना चाहते है तो Bluehost Hosting से शुरू करिये or Get Start पर Click kareye.

Blogging Chapter 7:-

Bluehost Hosting कैसे खरीदे ?

अगर आप India या India के आस पास country में रहते है तो  Bluehost Hosting Server Purchase करने के लिए  Bluehost.in से Purchase करिये।

जैसे की अगर आपकी Target Audience India है तो आपको  Bluehost.in से अपना Hosting server Purchase करना चाहिए।

और अगर आपकी Target Audience US या UK है तो आप वहाँ का server purchase करने के लिए Bluehost.com से hosting ले।

जितना ज्यादा आपका Hosting Server पास रहेगा उतनी अच्छे आपके Blog की speed रहेंगे।

क्यों की इस से Server load time कम होता है वैसे इस Problem का solution भी है अगर आपका hosting server कही दूर बहार country से है तो आप Free Cloud flare की services ले सकते है।

Cloud Flare क्या है अपने Blog या website को कैसे Cloud Flare में Setup करे ।

  • Get Started पर Click करने के बाद अपके सामने Next page आएगा वहाँ आपको फिर से Get Started पर click करना है 

उसके बाद अपके सामने Bluehost hosting के Plan Option देखिये देंगे.

BasicPlusChoice PlusPro
hosting Plan

यहाँ आपको Choice Plus Plan ही खरीदना है थोड़े से पैसे बचाने के लिए आप basic प्लान ना खरीदे इसे आपको काफी नुक्सान हो सकता है।

ये Plan आप minimum 12 months के लिए खरीद सकते है.

Bluehost Hosting का Choice Plan ही सब से Best है आगे इसके features हम आपको समझायेंगे और उन्हें कैसे use करना है वो भी।

Choice plus plan में आपको इतना कुछ मिलता है :-

  • Unlimited Websites
  • Unmetered SSD Storage
  • Unlimited Parked Domains
  • Unlimited Subdomains
  • Unlimited Databases
  • Free SSL Certificate
  • FREE Domain for 1 Year
  • Free Automatic Daily Malware Scan
  • FREE Cloudflare CDN
  • FREE Staging Environment
  • Speed Boosting Caching
  • Microsoft Office Email – Free 30 Days
  • Domain Privacy
  • Email Marketing Tool
  • FREE JetPack Plugin
  • FREE Website Backup

bluehost-pricing-planChoice Plus Plan खरीदने के लिए Select पर click करिये  उसके बाद आपके सामने एक  Page open होगा .

Bluehost Hosting आपको एक साल के लिए एक Free Domain देता है आप चाहे तो  free domain claim कर सकते है।

इसके लिए आपको जो Domain Name Purchase करना है उस Keyword को Create a New Domain में डालिए Or Free में Purchase करिएँ अगर available होगा तो आपको मिल जायेगा नहीं तो उस से मिलता जुलता keyword try करिये।

और अगर आपके पास पहले से ही कोई Domain है जो आप ने किसी और Domain Name Provider company से Purchase किया हुआ है तो उसे आप दूसरे box में डालिए और Next पर Click kareye.

DomainDomain लेने के बाद Next पर click करिये। उसके बाद आपके सामने ऐसा page आएगा जहाँ आपको सारी detail  fill करनी है।

Purchase-Hosting-WordPress-Blog

यहाँ आपको Package Information fill करना है मतलब होस्टिंग कितने साल और कितने month के लिए लेना है Minimum एक साल/ 12 month के लिए तो आपको लेना ही होगा।

उसके बाद नीचे कुछ addons services भी है उन पर click कर के आप next option में जाये। जैसे की:-

  • Bluehost SEO Tool ye भी आप ले सकते है इस से आपको कुछ अच्छे tools कम budget में मिल जायेंगे।
  • Site lock Security इससे आप लेना चाहे तो इस Box पर Check करिये.
  • MicroSoft office Email अगर आप लेना चाहे तो ले या न ले आप की choice है।

 

Purchase-Bluehost-Hosting-for-Wordpress

Submit पर click करने के बाद आप Payment Page पर  Redirect हो जायेगे ।

वहां आप किसी भी method से Payment कर  सकते है। Payment होने के बाद  आपके पास एक Mail और message आएगा की आपने Bluehost Hosting purchase कर ली है।

 Mail id में आये हुए mail message पर आप click करिए  और verify कर लीजिये तो आपका Bluehost hosting account verify हो जायेगा 

Verify होने के बाद आप से Bluehost Hosting का login Password Reset करने का option आएगा वहाँ से आप login password reset करिये और bluehost hosting dashboard में login हो जाये।

Bluehost Hosting से आप one Click में WordPress को install कर सकते है 

Bluehost Hosting आपको एक साल के लिए एक Free domain Provide करता है। अगर आप ने उस Domain को use किया है तो अभी आपको domain setup करने के कोई जरूरत नहीं है ।

 

लेकिन अगर आप ने किसी Third party से अपना Domain Purchase किया है जैसे की Godaddy या NaamCheap  तो आपको Bluehost Hosting से अपना Domain connect करना होगा ।

Bluehost Hosting से Domain कैसे connect करे ये जाने के लिए आप यहाँ Click करिये।

Blogging Chapter 8:-

WordPress को Install करे How To Make Blog in hindi?

Bluehost से Hosting Purchase करने के बाद हम अपनी  Hosting से ही One click मे  WordPress को Install करेंगे और  अपनी  WordPress Blog को  Steup करेंगे।

WordPress Blog Kaise Banaye-Step By Step Guide 2024 का 6th Step है WordPress को Install Karna.

WordPress दो प्रकार के होते है:-

  • WordPress.com
  • WordPress.org

सिर्फ देखने और सुनने में ही दोनों एक जैसे है जबकि इन दोनों के बीच बहुत difference होता है।

बहुत से New blogger WordPress.com से अपना blog बना लेते है जो की एक Hosted Platform है जैसे की Go-daddy और बाद  में उन्हें पता चलता है की उन्होंने गलती की है

अगर आप New blogger है और Wordpress से Blogging शुरू करना चाहते है तो आपको WordPress.org से शुरू करना चाहिए। ये एक Self-Hosted Platform है जिस से आप one click में WordPress install कर सकते है।

install wordpress.org in one click

आई जानते है की WordPress.com और WordPress.org में क्या difference होता है? 

WordPress.org


WordPress.org
एक free Content Management System है जिससे  Self Hosted Platform भी कहते है यहाँ आपको आपके Hosting और Domain Purchase करनी होती  है और उसके बाद आप WordPress.org को free में one Click में install कर सकते है।

WordPress.org से बनाये हुए Blog और website पर आपका Full Control होता है। आप WordPress.org में available Plugins और Free Theme के  मदद से एक बहुत ही Professional Website बना सकते है।

WordPress में एक Profitable Blog बनाने के लिए आपको WordPress.org का use करना चाहिए 

WordPress.com

WordPress.com एक hosting Platform है जैसे की Godaddy एक hosted platform है इनके खुद की hosting होते है जिससे इन पर  बनाये हुए website और Blog इनके खुद की hosting पर host होते है ।यहाँ आपको Hosting Purchase नहीं करनी पड़ती आप direct अपने website wordpress.com में बना सकते इनके कुछ monthly subscription plans होते है उन्हें आपको subscribe करना होता है.

Q. बहुत से New Blogger ये जानना चाहते है की WordPress Par free blog kaise banaye?

अगर आप WordPress में Free में Blog बनान चाहते है तो आप WordPress.com का Free platform choose कर सकते है। यहाँ आप free WordPress Blog तो बना सकते है  लेकिन आपके Blog में WordPress की तरफ से ads देखए जायेगे जिसका आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा।

Blogging Chapter 9:-

WordPress Dashboard Complete setting

Congratulation! आप ने अपना WordPress Finally Install कर ही लिया।

WordPress Install करने के बाद आपके सामने WordPress का Newly Installed Dashboardजायेगा। जिस में by default कुछ Setting होंगे , Theme Installed होंगे ,Plugin और कुछ Pages बने होंगे .

इन्हे आपको Delete करना है और आपको अपने WordPress Dashboard की complete setting करने है जैसे की :-

आपको शुरआत करनी होंगे General setting से, Theme change करना होगा, favicon change करना है , SSL certificate on करना है वगैरा वगैरा।

WordPress Dashboard की Complete setting करने के लिए यहाँ Click करिये।

Blogging Chapter 10:-

How To Make Blog in hindi? Important Pages बनाये  

WordPress Dashboard की Setting कर लेने के बाद अब आपको अपनी Blog की लिये Pages बनाने होंगे।

Blog चाहे आप  Blogger से बनाये या WordPress से या किसी और Platform से। एक Professional और Profitable Blog बनाने के लिए आपको उस में कुछ Important Pages बनाने होते है जैसे की:-

  • About us Page
  • Privacy Policy Page
  • Contact us Page
  • Terms and Condition Page
  • Disclaimer Page

सभी Pages की detail में जानकारी लेने के लिए और ये Pages कैसे बनाये ?

Blogging Chapter 11:-

WordPress Plugin Download करे

WordPress Blog और Website को आप जैसा चाहे वैसे design और features दे सकते है जितना चाहे उतना Professional Look दे सकते है। इसके लिए अच्छे Theme और Plugin का इस्तेमाल करना होता है।

WordPress से Blog बनाने के लिए आपको  Plugin की जरूरत पड़ती है। WordPress Blog में हर छोटे से बड़े काम करने के लिए आपको Plugins को Install and activate करना होता है।

जैसे की अगर आपको अपने Blog में Social Media Button लगाना है तो आपको Add to any Plugin को download और active करना होगा।

अगर आपको अपने Blog में Table of Content का use करना है तो आपको Easy Table of Content Plugin use करना होगा।

ऐसे ही WordPress में किसी भी काम को करने के  लिए आप उसके Plugin को use कर सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की WordPress me Plugin Kaise Install Kare?

WordPress में Plugin Intall & Activate करने के लिए आपको अपने Dashboard में Login कर लेना है ।

फिर Left hand side आपको जो Column देख रहा है वह Plugins में click करना है > Add New Plugins में जाना है।

Install-&-Activate-Plugins

जहाँ Arrow का sign है वहाँ आपको उस Plugin का नाम डालना है जो आप Install करना चाहते हो।

नाम Search करने से आपके सामने वो Plugin आ जायेगे साथ ही आपको Plugin से Related वहाँ आपको कई सारे Information भी मिलेंगे जैसे की :-

  • अब तक उस Plugin का कितना Installation हुआ है
  • last update  कब हुए थी वो Plugin
  • एक short description
  • और वो Plugin आपके WordPress से Compatible है या नहीं ।

Plugin को आपको simply Install और activate करना है।

Activate होने के बाद वो Plugins आपके Installed Plugins की list में आ जायेगे जिसके आपको settings करने होंगे।

हर New WordPress User को इस बात में बहुत confusion होता है की उसे कौन कौन सी Plugin use करनी चाहिए।

तो यहाँ मै आपको बताउंगी की मैं अपने blog में कौन कौन सी Plugin use करती  हूँ और उनके setting कैसे करनी है।

Blogging Chapter 12:-

Blog Post लिखे और Publish करे?

Blog बनाते ही है हम Blog Post लिखने की लिए। अपने User को अपनी Blog मे Engage करने की लिए और अपनी एक specific Niche पर Audience बनाने की लिए।

अगर आपके blogs in hindi में है तो आप hindi blog writing भी कर सकते है और हिंदी ब्लॉग बना कर पैसे भी कमा सकते है.

Blog Kaise likhe? Blog Post Meaning in Hindi?

Blog Post का मतलब वो Articles होते है जो आप अपने Blogging Niche से Related या उनके Sub Topics से Related लिखते है।

आपको अपने ब्लॉग में regular article publish करने होते है जिस से आप online अपने audience बना सके साथ ही google में आप authority build कर सके ।

ब्लॉग कैसे लिखे सीखने के लिए नीचे दे गए article को पढ़िए .

Read More:-

अगर आप Beginners है और जानना चाहते है की ब्लॉग कैसे लिखे तो नीचे दिए गए  कुछ points को ध्यान में रखे:-

  • Blog Post किस Topic पर लिखना है उस पर Research करिये जैसे की:- उनका Search Volume, CPC और Competition कितना है और कितने High Authority Blog और Website ने उन Topics पर लिख रखा है।
  • सभी Blog Post कम से कम 1000-2000 Words के लिखिए। इन सब के अपने फयदे है।
  • Blog Post के लिए Keywords Research करिये।
  • Focus keywords के साथ-साथ LSI Keywords को भी अपनी Blog में Use करिये।
  • Table Of Content का Use करिये।
  • User-Friendly Blog Post लिखिए।
  • On-page SEO करिये

Blogging Chapter 13:-

अपने WordPress Blog को Google search console से जोड़े

Google Search Console Google का ही एक Free Tool है जिस में सभी Websites और Blogs को हम Free में Registered कर सकते  है। Blog बनाने के बाद उस में सभी Important Pages और कुछ Post लिखने के बाद आपको अपने Blog को Google Search Console में Registered करना ही चाहिए।

अपने Blog या website को Google search console में जोड़ने से कई फयदे है। 

  • सबसे पहला तो आपका Blog या Website Google SERP में आने लगेगा जिस से आपको Google से Organic Traffic मिलेगा।
  • आपको आपके Blog और Website की Postion पता चलेंगे।
  • आपके Blog किन किन keywords से Rank हो रहे है आप पता कर सकते है।
  • आपका Blog Mobile friendly है या नहीं या कोई error तो नहीं आपको ये पता चलेगा।
  • Google में आपके Blog पर Blog Post index हो जायेगे।
  • Google के crawler आ कर आपके Website को एक नियमित समय से visit करते है और आपके Blog और Blog Post में Publish की हुए हर Post को index करते है।

अपने Blog को Google Search Console से कैसे जोड़े? Complete Process

Blogging Chapter 14:-

How To Make Blog in Hindi? SiteMap Submit करे?

ब्लॉग को क्रिएट करने के बाद और ऊपर दी हुए सभी सेटिंग करने के बाद हमें ब्लॉग का sitemap गूगल सर्च कंसोल में submit करना होता है।

आपके Blog में Sitemap वो file होती है जिस में आपके Blog और Website में Publish की हुए हर Post और Pages की list होती है.

कभी-कभी Google के crawlers आपके Website में कुछ Post और Pages को crawl नहीं कर पाते. इसलिए हमें अपने Blog का xml.sitemap बना कर Google search console में जरूर submit करना चाहिए.

Blogging Chapter 15:-

Google Analytics में Site को Connect करे 

Google Analytics  Google की ही एक free Tool services है जिस में आप अपने ब्लॉग और वेबिस्ते को फ्री में कनेक्ट कर सकते है.

Google Analytics के मदद से आप अपने Blog की Performance देख सकते है जैसे की:-

  • आपके Blog में Daily कितने लोग Visit करते है
  • किन-किन countries से आपके visitors आते है
  • Real time में आपके Blog कितने लोग पढ़ रहे है
  • आपके Blog का Traffic कहाँ से आ रहा है Social Media से, Organic  से, Refferal से या Direct.
  • किन-किन Pages में लोग ज्यादा समय बैठते है
  • Average time आपके Blog कितने देर तक लोग पढ़ते है

इसलिए आपका Blog बनने के बाद कुछ 45 Post लिखने के बाद आप अपने Blog को Google analytics में जरूर जोड़े.

अपने Blog या Website को Google analytics से कैसे connect करते है जाने के लिए पढ़िए.

Blogging Chapter 16:-

Blog को Monetized करवाए और Blog से पैसे कमाए

अब बात आती है Blog को Monetized करवा कर पैसे कमाने की वैसे तो Blog से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके है लेकिन सब से पहला और सब से पसंदीदा sources of Earning है तो वो है Google AdSense.

WordPress Blog बनाने की Complete Process तो हम ऊपर सीख ही चुके है अब हम जानेगे की Google AdSense क्या है ?और हम Google AdSense का Approval अपने Blog में कैसे ले सकते है

तो Blog से earning करने के लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे से verify करवाना होगा उसके लिए आप इन स्टेप्स को पढ़िए:-

Google AdSense से approve होने के बाद आपके Blog में Google की तरफ से Commercial ads देखिये जायेगे जिसका आपको पैसे मिलेंगे.

Blogging Chapter 17:-

How To Make Blog in hindi? WordPress Blog Kaise Banaye –Conclusion

आज हम ने सीखा WordPress Blog Kaise Banaye-How To Make Blog in hindi? जिस में बहुत से supporting article link किये गए है।

WordPress पर अपना Blog बनाने के लिए आपको हर एक step को ध्यान से पढ़ना है और उस में दिए गए supporting articles को भी।

हर step के लिए आप पूरा एक दिन लीजिये। अगर आप नई ब्लॉगर है तो आपको अपने Research पर काफी ध्यान देना होता है।

Blogging का मतलब ही है Knowledge जितना ज़्यदा आप ब्लॉग्गिंगे में सीखेंगे उतनी ज्यादा और बड़ी success  आपको मिलेंगे। hope aapko WordPress Blog Kaise Banaye की सही जानकरी मिली होगी यहाँ .

Thankyou!

WordPress Blog Kaise Banaye -FAQ

kya hindi me blogging karna faydemand hai?

जी हां ! हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना बहुत फायदेमंद है अगर आप india और हिंदी बोले और समझने वाले country को focus करते है तो आपका एक बहुत बड़ा potential audience इंतज़ार कर रहा है ।

kya hindi mein blog ko likhkar english language mein post kar sakte hain?

अगर आपको English language नहीं आती तो मेरी मनाए की आप अपना ब्लॉग हिंदी में ही बनाये क्यों की आज कल हिंदी ब्लॉग भी काफी sucessful हो रहे है ।
लेकिन अगर आपको इंग्लिसग ब्लॉग ही बनान है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट हिंदी में लिखये उसके बाद गूगल hindi to english transalation का use कर के अपने Blog post को english में कर लीजिये और थोड़ा बहुत edit कर के पोस्ट कर दीजिये।

kya google adsense multi language hindi/english blog ko approval deta hai?

जी हाँ ! Google AdSense आपको multi language जैसे की hindi, english और hindi-english mix सभी language पर approval देता है ।km

how to write blog in Hindi on mobile phone?

अगर आपको अपने Mobile से ब्लॉग बनान है और हिंदी में ब्लॉग पोस्ट लिखना है तो मेरे मानिये आप अपना एक बार ब्लॉग का steup किसी relative या net cafe से कर लीजिये उसके बाद आप अपने मोबाइल में login कर के blog post लिखिए .

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

4 thoughts on “[Complete Guide] WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi?”

  1. आपने काफी अच्छे तरह से बताया है की कैसे हम एक successful blogger बन सकते है. और अच्छी खासी इनकम कर सकते है. आपकी इस पोस्ट से लोगो को काफी मदद मिलेगी.

    जो लोग Instagram से पैसे कमाने के बारे जानना चाहते है. वो निचे की लिंक पे क्लिक करके पढ़ सकते है.

    Reply

Leave a Comment