अगर आप ने अपना एक WordPress Blog बनाया है तो Blog बनाने के बाद आपको उसकी safety, security और speed के लिए CDN services की जरूरत होगी आइये समझते है WordPress Blog को Cloudflare में Kaise add Kare in Hindi? How to add wordpress blog to Free Clouldflare CDN services?
Clouldflare एक बहुत अच्छा free CDN services है जिससे आपका Blog highly secure, fast loading speed के साथ साथ bot attacks , Ddos attack और hacker attempt से भी आपको save रखता है।
आईये समझते है की हम कैसे अपने blog को clouldfalre से attached कर सकते है:-
WordPress Blog ko Clouldflare se kaise add kare in hindi?
WordPress blog को Clouldflare से जुड़ने के लिए आप नीचे दिए गए steps को Follow करिये:-
Step 1:- सबसे पहले आप clouldfalre में login करिये।
Step 2:- उसके बाद आपको sign up पर click करना है। Signup पर click करने के बाद आपके सामने एक ऐसी window आएंगे यहाँ आपको अपना mail id और password डाल कर account create करना है।
Step 3 :- Account create करने के बाद आपको जिस website या blog को clouldfalre से जोड़ना है उस website के URL और domain आपको यहाँ Enter your site (example.com): के नीचे डालना है और next पर click करना है ।
Step 4 :- इसके बाद आपके mail में एक verfication link आएंगे आप उस पर click कर के clouldfalre account को verify करवाए।
Step 5 :- इसके बाद आपको clouldflare के plan choose करने का option आएगा आप neeche scroll down करिये वह आपको free plan मिलेगा आप clouldflare के free plan से start करिये । इसका free plan भी enough है।
Step 6 :- Free plan choose करने के बाद अब आपको continue पर click करना है और इसके बाद अब आपके समाने ऐसे window आएंगे ।
Step 7:– यहाँ आपको कुछ नहीं करना simply नीचे Scroll Down कर के continue पर click कर देना है।
Step 8:- अब next step में आपके सामने जो window आएगी वहाँ आपको अपने domain name का name server change करना है ।
यहाँ आपको अपने वो name server डालने है जो आपके domain name server me है।
जिसका मतलब आप ने जहाँ से भी अपना domain name purchase किया वहाँ आपको login करना हैं
- सबसे पहले आप अपने Domain name services provider account में login कर लीजिये जहाँ से भी आप ने अपने blog और website का Domain purchase किया है जैसे की godaddy, hostinger, namecheap या bluehost.
- मैंने hostinger से अपना Domain name लिया था क्यों की hostinger में बहुत सस्ते और अच्छे दाम में Domain नाम मिल जाते है साथ ही उनके services भी बहुत अच्छे है।
- Domain name services provider account में login करने के बाद आपको Domain Name के manage option में click करना है।
- Manage पर click करने से आपको अपने Domain name का name server देखेगा आपको ये name server अपने clouldfalre के नाम server से change करना है
clouldfalre में जो आपको name server दिख रहे है उन्हें copy करिये और जहाँ से आप ने Domain खरीदा है वहाँ के name server से एक एक कर के दोनों नाम server change कर दीजिये।
उसके बाद save पर click करिये और domain name services provider का account बंद कर दीजिये वहाँ बस इतना ही काम था ।
clouldflare के account में आपको नीचे check name server का option देख रहा होगा वहाँ click करिये जिस से clouldflare change किये name server को access कर पाएंगे ।
Note:- Clouldflare में nameserver update होने में समय लग सकता है इसलिए आप परेशां न हो वो update हो जायेंगे ।
कुछ time बाद जब आपका clouldflare का account active हो जायेगा तब आपको home page में आपके website url के नीचे active लिखा नज़र आएगा।
Clouldfalre account setting kaise kare?
Clouldfalre account बनाने के बाद अब हम जानेगे की clouldflare account की सही setting कैसे करे? how to setup clouldflare account with your blog complete setup. WordPress Blog Cloudflare Kaise add Kare?
Clouldflare में free account बनाने के बाद अब आपको setting करनी होंगे तो चलिए step by step हम clouldflare की सही setting कैसे करते है जान लेते है।
Login to clouldflare account
Step 1:- सब से पहले आपको क्या करना है आपको अपने clouldflare account में login करना है उसके बाद आपको speed section में आना है और Optimization पर click करना है। और उसके बाद नीचे scroll down करना है।
नीचे scroll down करने के बाद आपको कुछ option देखेंगे जो upgraded से mark होंगे उन्हें आपको छोड़ देना है और जो free option में available है उन्हें आपको use करना है तो चलिए नीचे देखते है।
Auto Minify
यहाँ आपको तीन option दिखेंगे :-
- JavaScript
- CSS
- HTML
जिन्हे आपको check ( _/ ) करना है जिस से आपके website के speed improve होंगे लेकिन याद रखिये अगर आप कोई cache plugin use कर रहे है।
जैसे की w3 Total cache तो ये option आपको वहां से भी on कर सकते है लेकिन आपको किसी एक जगह से on करना है अगर वहां से किये तो फिर आप clouldflare से न on करे ।
Brotli
इसे on रखिये।
Rocket Loader™
इससे भी on कर दीजिये।
बाकि सब वैसे ही छोड़ दीजिये और इसके बाद हम next setting करेंगे अब हम क्लिक करेंगे Cache पर ।
Click on Cache
Cache पर click करने के बाद आपको configuration पर click करना है
- Caching Level Standard
- Browser Cache TTL 4 hrs
- Always Online™Beta on
- Development Mode on
बाकि सब जैसा है वैसा ही रहने दीजिये और अब हम next setting करेंगे वो है Rules पर
Page
यहाँ हम Page Rules को create करना सीखेंगे आपको Page Rule में जाना है और Create Page Rule पर Click करना है । यहाँ हम तीन Page Rule बनायेगे।
Page Rule 1:-
पहला Page Rule बनाने के लिए जहाँ आपको url लिखने की जगह देख रही है वहाँ आपके website या blog का url लिखना है और first/last me * का sign लगाना है । जैसे की https://*sakshamtourandtravels.com/*
उसके बाद + add a setting पर click कर के चीज़े select करनी है जैसे की नीचे image में दी गई है । और उसके बाद save and deploy पर click करना है ।
अपनी Website का URL डाले https://*sakshamtourandtravels.com/* की जगह पर
Page Rule 2:-
अब हम Second Page Rule बनायेगे जैसे जैसे image में दिया है आप वैसे setting कर सकते है । Second page rule में हम अपने wp-admin पेज के लिए बनायेगे तो जो भी आपका wordpress blog का URL होगा उसके सामने आप लिखते है wp-admin.
वही आपको अब यहाँ लिखना है जैसे की मई अपने यूआरएल में लिख रहे हु https://*sakshamtourandtravels.com/wp-admin/*
Page Rule 3
Page Rule 3 आपके website और blog के preview page के लिए होगा इसलिए आपको अपने url के सामने लिखना है https://*sakshamtourandtravels.com/*preview=true* भी आपको बनाना है और last में save and deploy पर click करना है
Clouldflare SSL/TLS Setting
Clouldfalre में SSL/TLS Setting में आपको यहाँ काफी option दिखेंगे अगर आपके पास कोई भी SSL certificate नहीं है तो आप इसे flexible में shift कर सकते है ।
लेकिन आपके पास एक fully secured ssl certificate होना बहुत जरूरी है क्यों की free or Self-sign SSL Certificate में आपको Google Adsense का Approval नहीं मिलता।
वैसे अगर आप ने एक अच्छे hosting ली है तो आपको उसके साथ आपको Fully secured SSL certificate मिलता है अगर आपके पास Fully secured SSL certificate है तो आप full strict पर click करिये ।
यहाँ आपके clouldflare की setting Complete हो जाती है। अब आपको अपने wordpress blog में login करना है।
Clouldflare ko WordPress Blog se jode?
WordPress Blog Cloudflare Kaise add Kare में Clouldflare की setting पूरी होने के बाद अब आपको clouldflare का API key अपने wordpress blog में add करना है। उसके लिए आप दो Method को use कर सकते है:-
- Clouldflare के Official Plugin
- W3 Total Cahche Extention के साथ
यहाँ हम आपको W3 Total Cahche Extention के साथ से कैसे WordPress Blog में Clouldflare को setup करे ये देखेंगे।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में login करना है login करने के बाद आपको w3 Total cache plugin को install और activate कर के Plugin की complete setting कर लेनी है।
अगर आपके ब्लॉग में आप ने W3 Total Cahche plugin को install कर रखा है। तो आपको आपके wordpress dashboard में left hand side performance देख रहा होगा वहाँ आपको click करे के Extension पर click करना है।
Extention पर click करने के बाद आपको clouldflare का extention देखेगा उस पर आपको click कर के activate करना है।
activate करने के बाद आपको उसके setting पर click करना है यहाँ आपके पास एक window open होंगे वहाँ आपको अपने blog और website को authorize करवाना है।
Specify account credentials: में आपको authorized लिखा आ रहा होगा वहाँ click करिये ।
यहाँ आप से दो चीज़े पूछी जाएंगी पहला Email और दूसरा API key ।
Email में आपको Email address डालना है वो email जिस से आप ने अपना clouldflare का account बनाया है। और API के में आपको Clouldflare ki API के डालना है ।
API key जानने के लिए आपको Clouldflare account के overview section में जाना है नीचे scroll down कर के आपको Right hand side एक option देखेगा get API key का वहां आपको click करना है।
उसके बाद आपको API Token पर click kar के नीचे scroll down करना है और global API के पर click करना है
Global API के में आपको view पर click करना है वहां आप से password पूछेंगे तो जो password आप ने अपने clouldflare account को login करने के लिए बनाया है वह वहां लिखिए और enter करिये ।
उसके बाद आपको API key को copy करना है और अपने wordpress blog के w3 total cache के couldflare के extension में जा कर paste कर देना है
इसके बाद आप से Zone select करने पूछेंगे जहाँ आपके website का URL देखेगा waha आपको click करना है और next पर click करना है।
बस इतना करने से clouldflare आपके wordpress blog से attached और registered हो जायेगा और आप free CDN services के सेवा ले सकते है ।
Conclusion
आज हम ने सीखा WordPress Blog को Cloudflare में Kaise add Kare in Hindi? how to add wordpress blog into clouldflare for free in hindi?
Clouldflare से आपके website की security बढ़ती है और साथ ही loading speed भी increase होती है। यहाँ सेटअप करना bahut asaan है jo aaj ham ne seekha .
Apne bahut acche se samjhaya hai, thanks mam,
Mam mere paas SSL Certificate nhi hai to mai kya kar sakta hu….
Apne upr ye bataya ki agr SSL Certificate hai to aap add kr sakte ho yadi nhi hai to kya kre plzzz mam help me…..
Mai apko qoura pr bhi follow krta hu… Waha pr bhi aap aache se sabhi ka jawab dete ho…..
apka blog blogger par hai ya wordpress par .
blogger par google ki taraf se milta hai or wordpress me apke hosting se milta hai ap kon si hosting use kar rahe hai