Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing से लोग आज कल महीने के लाखो रूपये कैसे कमा रहे है? क्या होता है Affiliate Marketing?

आप जान के हैरान हो जायेंगे की :-

Affiliate marketing में आपको सिर्फ Affiliate की link copy कर के online paste करना होता  है और जब कोई user उस link पर click कर के purchase करता है तो आपको उसका commission मिलता है

सुनने में अजीब लग रहा होगा?

बहुत सारे सवाल मन में आ रहे होंगे जैसे की:-

– link copy कर के paste कहाँ करे – दूसरा लोग क्यों हमारे link पर click कर के Purchase करेंगे

चलिए सब से पहले जान लेते है Affiliate Marketing क्या है तभी आप समझ पाएंगे की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing Internet के जरिये दुसरो के Product and Services को Promote कर के पैसे कमाने का सब से अच्छा जरिया है

यह एक ऐसा Marketing Channel है जिस में Affiliate Marketer (advertiser) और Affiliate Publisher दोनों को ही फयदे होते है

Advertiser को सिर्फ per sales और per lead के हिसाब से ही पैसे देने होते है और Affiliate marketers को अपनी audience के साथ link share करना होता है

यहाँ न तो आपको Product sell करने होते है और ना services देने होती है यहाँ आपको सिर्फ जिस Affiliate Network को Promote करना है उसके बारे में लोगो को जानकारी देनी होती है

Affiliate Links को आप अपने Blog, Website, Social media Channels, Youtube Channels, या किसी Forums के जरिये promote कर सकते है

जब आप Affiliate Network  join करते है वहां से एक unique link id मिलती है जिसे आप अपने Blog, Channel, Social media या forums में share कर के पैसे कमा सकते है

आपको सिर्फ अपने online audience बनाने है और जिस तरह की आपके audience है उसके हिसाब से आपको उनके लिए product choose कर के उनके लिए promote करना है

और रही बात लोग क्यों आपकी link से purchase करेंगे तो इसके लिए आपको work करना पड़ेगा जैसे की आपको अपने एक niche choose करनी पड़ेगी और उस niche के हिसाब से आपको अपने online audience बनानी होगी

Affiliate Marketing एक बहुत अच्छा जरिया है Online पैसे कमाने का अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते है तो आप और जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर के जान सकते है