Affiliate Marketing: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2022

आज हम सीखेंगे की Affiliate Marketing kya hai? Or Affiliate Marketing se paise kaise kamaye?

तो मै आपको बता दूँ आज के समय मे affiliate Marketing और Blogging online पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके है .

आप हम मे से अधिकांश सभी लोग आज कल online पैसे कैसे कमाये? या घर बैठे पैसे कैसे कमाये option internet मे search करते है और हमारे सामने कई option बाहर निकल के आते है जैसे की :-

List of Free Online Earning Ideas: ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका?

लकीन उन मे से सबसे popular तरीका है Affiliate Marketing. आज हमारा यह Article पढ़ने के बाद आपको Affiliate Marketing se Paise Kaise kamaye? or Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता चल जाएगा!

अगर आपने कहीं से यह सुना है कि इंटरनेट के माध्यम से affiliate marketing करके बहुत सारे पैसे कमाए जा सकते हैं; तो आपने बिल्कुल सही सुना है।

जब भी इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आती है तो उसमें Blogging or Affiliate Marketing का नाम आता ही है क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप घर बैठे लाखों करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।

अगर आप भी Affiliate Marketing करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह article पूरा पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आपको एक कंप्लीट रोडमैप मिलेगा, जिससे आप भी online पैसे कमाने की अपनी यात्रा काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं।

तो चलिए बिना देर करते हुए पूरा Article पढ़िए! अगर आपके पास अभी समय नहीं है, तो आप हमारे इस Article को बुकमार्क कर सकते हैं और समय मिलने के बाद आराम से पढ़ सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या है? or Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing kya hai ? Affiliate Marketing किसी भी business के लिए उनके Product or services की बिक्री बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है।

यह एक ऐसी win-win situation है जिसमे affiliate advertiser और affiliate marketer दोनों को ही मुनाफा ज्यादा होता है.

आज कोई भी इंसान हो ,companies हो या Industries हो जिसे अपने Product and Services की marketing करवानी है वो तरह-तरह के advertisement Channels का उपयोग करते है लेकिन उसका रिजल्ट क्या? और कितना? आ रहा है इसका अंदाज़ा लगाना उतना आसान नहीं हो पता जितना आप affiliate marketing में लगा सकते है ।

इस marketing channel में Affiliate programmer’s affiliate marketer को result के आधार पर पैसा देते है मतलब की जितनी sales या sign up होंगे उतना पैसा वो अपने marketer को देते है जिस से उनकी cost efficiency बढ़ जाती है ।

और Affiliate marketer को सिर्फ sales पर ध्यान देना होता है ना उनको Product बनाने है ना customers services देनी है बस उनको अपनी online audience बनानी है ।

जिस भी online platform पर आप अपनी online audience grow कर रहे है चाहे वो blog हो , social media platform हो , YouTube channels हो या कोई forum हो ।

आपको वहां इन affiliate programs की link लगा देनी है जितने लोग आपके links पर click कर के उन products and services को purchase करेंगे उतने पैसे आपके account में hit होंगे ।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है?

Affiliate Marketing में आप उन Products /services को बेचने वाली कंपनी के साथ साझेदारी करते हैं, जो अपने Products/Services को आपके माध्यम से Online Promote करवाना चाहती हैं।

यदि आप के पास online audience है तो affiliate marketing आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है।

बिल्कुल आसान शब्दों में समझे, तो आप एक Affiliate Networks/ Programs को Join करते हैं, जहां पर बहुत सारे Businesses के Products लिस्ट रहती हैं।

जब आप एक बार Affiliate Networks/ Programs में Join हो जाते हैं, तो आपको वहां पर Listed किसी Products का Affiliate Link बनाने की आवश्यकता पड़ती है।

आप उस Affiliate Link को अपने ऑडियंस के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए सुझाव दें सकते हैं।

अगर आपकी Audience उस लिंक पर क्लिक करके आपके द्वारा Recommended किए गए उत्पाद को खरीद लेती है, तब यह बिक्री सफल मानी जाती है और आपको इसका कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing से संबंधित महत्वपूर्ण चीजें?

अब हम आपको Affiliate Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पदों (Terms) के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में इस आर्टिकल में बात होगी। इसलिए आपको सबसे पहले इनके बारे में जान लेने की आवश्यकता है।

Affiliate Program क्या है?

जिस भी कंपनी को अपने Products का Promotion करवाना होता है, वह अपना खुद का Affiliate Program बनाते हैं, जिन्हें आप Join कर सकते हैं।

आपके द्वारा अगर उनके उत्पादों की बिक्री होती है, तो प्रत्येक बिक्री पर Affiliate Program वाले Businesses अथवा कंपनी की तरफ से आपको कमीशन दिया जाएगा।

Affiliate Networks क्या है?

अगर इसे आसान शब्दों में समझें तो यह Affiliate Program की तरह ही होता है!

लेकिन यह एक ऐसा प्लेटफार्म होता है, जहां पर बहुत सारी कंपनियों के Products Listed होते हैं।

मतलब की बहुत सारी कंपनियां अथवा Businesses अपने Product को Promote करवाने हेतु Affiliate Networks से जुड़े रहते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर आप एक Affiliate Networks को Join करके; वहां पर Listed किसी भी Business के प्रोडक्ट को उसका Affiliate Link बनाकर Promote कर सकते हैं।

यह एक unique link होता है, जिससे Affiliate Networks अथवा Businesses यह जान पाते हैं कि उनकी वेबसाइट पर आकर उनके प्रोडक्ट को खरीदने वाला व्यक्ति आपके द्वारा ही भेजा गया है।

Affiliate Links के माध्यम से ही आपके द्वारा Promote होने वाले उत्पादों को Track किया जाता है और सफल बिक्री होने पर आपको कमीशन दिया जाता है।

Affiliate Commission क्या है?

आसान शब्दों में समझें तो आपके द्वारा किसी प्रोडक्ट की सफल बिक्री पर आपको जो कमीशन मिलता है वही Affiliate Commission कहलाता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर आप ₹100 का कोई प्रोडक्ट बिकवाते हैं और उस प्रोडक्ट पर मिलने वाले कमीशन की दर 10% है, तो इस प्रकार से आपको ₹10 कमीशन प्राप्त होगा।

Affiliate Marketer कौन होता है?

जो भी व्यक्ति किसी affiliate program को अथवा Affiliate Networks को Join करके उनके प्रोडक्ट को Promote करता है, वह Affiliate Marketer कहलाता है।

उदाहरण के लिए: अगर आप Amazon के Affiliate प्रोग्राम को Join करते हैं और उनके प्रोडक्ट को अपने यूट्यूब चैनल पर promote करते हैं, तो बधाई हो आप भी Affiliate Marketer बन गए!

जानिए Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate Marketing की शुरुआत करने के लिए आपको 2 चीजों की आवश्यकता होती है :-

  • एक affiliate Program की जो आप प्रमोट करेंगे
  • और दूसरी Online Platform की जहाँ से आप अपनी affiliate Program को प्रमोट करेंगे ।

सीधे सी बात है अपने niche के अनुसार Affiliate Program को join  करने के बाद आपको उसे online promote करना होता है।जिसमे आप अपने affiliate  programmers के product and services की जानकारी internet में उपस्थित उन लोगो तक पहुंचते है जिसे उन Products and services की जरूरत होती है या जो उन प्रोडक्ट्स और services में interest रखते है या उसे purchase कर सकते है। ऐसी ऑडियंस आपकी potential customers और audience होती है

आज दुनिया में 80-85% लोग इंटरनेट का उपयोग करते है मतलब की आपके सारे customers online मजूद है जो तरह तरह के सोशल मीडिया, ब्लॉग , वेबसाइट, चैनल्स और फ़ोरम्स को पढ़ने देखने या सुनने इंटरनेट पर आते है ।

आपको बस जरूरत होती है उन लोगो तक पहुंचने की, अपने audience को पहचाने की और उनको convenced कर के आपके affiliate link से जो product and services आप बेच रहे है वो उन से purchase करवाने की ।

इसके लिए आपको Online एक ऐसा platform बनान होगा जहाँ आप अपने audience को ला सके चाहे वो ब्लॉग हो , यूट्यूब चैनल हो , सोशल मीडिया अकाउंट हो , फ़ोरम्स हो, landing page हो या कोई funnel ही क्यों ना हो।

वहां आप उनके लिए text, images, video के form के valuable content regular publish करेंगे जिस से आपके audience बनेंगे और वही से आप अपने affiliate link को भी promote कर सकेंगे।

  • List of 10 Best affiliate Program to join and make money online in hindi?
  • Online platform to Promote affiliate Program?

तो चलिए चलते है और सीखते है की Affiliate Marketing कैसे करें? affiliate links को प्रमोट करने के लिए step by step कौन-कौन से step लेने चाहिए:-

सबसे पहले आप अपनी Niche में एक Blog या किसी भी social media में account या एक YouTube channel या कोई forums बनाएं.

और फिर Product का प्रचार करने के लिए किसी Affiliate Networks का चयन करें। आइए इनमें से दोनो को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं:

1. एक Niche का चयन करें

Blogging हो या affiliate marketing दोनों में सफल होने के लिए आपको एक profitable Niche की बहुत जरूरत होती है तो affiliate marketing करने के लिए आप सब से पहले अपनी Niche का चयन करे।

एक specific Niche पर काम करने से आपकी ऑडियंस का आपके ऊपर भरोसा बढ़ेगा और आपके ऑडियंस भी काफी targeted बनेगे जिस से आपको affiliate sale करने में आसानी होंगे।

उद्धरण के तौर पर अगर आपको घर के लिए परदे लेने जाने है जहाँ आपके पास दो option है एक shop जहाँ सिर्फ परदे मिलते है और एक shop जहाँ सभी प्रकार कपडे मिलते है ।

तो शायद आप उस shop पर जायेंगे जहाँ सिर्फ परदे मिलते है क्यों की जाहिर सी बात है वहां वैरायटी और कीमत सही मिलेंगे क्यों की वो shop सिर्फ एक ही products को सालो से बीच रहा है उसके authority और niche specific हुए।

ऐसे ही आपको भी specific niche पर काम करना है अपने audience को educate करना है और value देना है

2. अपने Niche के लिए एक वेबसाइट या Blog बनाएं

अगर आप professional और लम्बे समय तक affiliate marketing से पैसे कामना चाहते है तो अपने niche के अनुसार आप एक ब्लॉग और वेबसाइट बनाने होंगे।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए blog या website होना जरुरी नहीं हैआप online किसी भी platform से affiliate links को promote कर सकते है लेकिन blog और website के होने से आपके audience आप पर ज्यादा trust करती है , आपके online authority बढ़ती है और आप लम्बे समय तक अच्छे से affiliate marketing कर के लम्बा पैसा कमा सकते है ।

जब वेबसाइट बनाने की बात आती है, तो आपके पास ढेर सारे विकल्प होते हैं। लेकिन हम आपको Website या Blog बनाने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

वर्डप्रेस पर कोई भी व्यक्ति मिनटों में जल्दी से एक Professional दिखने वाली वेबसाइट बना सकता है, भले ही आप कोड करना नहीं जानते हों!

अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपको पहले Blog शुरू करना चाहिए अथवा यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए, तो आप नीचे बताए गए महत्वपूर्ण बातों को पढ़ सकते हैं।

एक Blog और YouTube चैनल पूरी तरह से अलग हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि Blog पर कोई लिख रहा है अथवा YouTube पर कोई वीडियो शूट कर रहा है। इसके निम्न कारण हो सकते हैं।

  1. स्वामित्व: आप अपने Blog के स्वामी हैं, लेकिन वहीं YouTube के नहीं।
  2. फ्री ट्रैफिक: YouTube की तुलना में किसी Blog पर SEO से फ्री ट्रैफिक आने में ज्यादा समय लगता है।
  3. SEO Difficulty: YouTube में SEO करना अक्सर Google पर SEO करने की तुलना में ज्यादा आसान होता है।
  4. लागत: YouTube मुफ़्त है, वहीं Blog के लिए डोमेन, होस्टिंग, आदि लागत की आवश्यकता होती है।
  5. Content Updation: वीडियो का Remake बनाने की तुलना में Blog पोस्ट को अपडेट करना ज्यादा आसान है।

3. Affiliate Networks को Join करें

अब आपको अपने Affiliate Products का चयन करने के लिए किसी एक Affiliate Networks को Join करना है।

Important Points: Affiliate Networks वे Businesses होते हैं, जो Businessman और Affiliate Marketers को जोड़ते हैं, ताकि दोनों अधिक पैसा कमा सकें।

वहीं Affiliate Marketers अपनी साइट पर प्रचार करने के लिए बेहतर Product चयन करने के लिए Affiliate Networks का उपयोग करते हैं।

एक अच्छे Affiliate Networks चुनने से पहले निम्नलिखित बातों के बारे में जानकारी रखना सुनिश्चित करें!

  • आपको कितना कमीशन मिलेगा?
  • आपको आवश्यकतानुसार कमाई के लिए प्रति दिन कितनी बिक्री की आवश्यकता होगी?
  • आवश्यक बिक्री को प्राप्त करने के लिए आपको कितने ट्रैफ़िक की आवश्यकता होगी?

यहां कई Affiliate Networks बताए गए हैं, जिसमे से कुछ सबसे अधिक लोकप्रिय हैं:

  1. Shareasale
  2. Commission Junction
  3. JVZoo
  4. Amazon Associate
  5. Click Funnel

4. अपनी Niche से संबंधित Product चुनें

एकबार जब आपकी वेबसाइट बन जाती है, तो आपको यह निर्धारित करना होगा कि आप किन Products का प्रचार करना चाहते हैं?

यह आपको Affiliate Marketing के साथ शुरुआत करने के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज की ओर ले जाता है।

यदि आपने किसी एक Niche को चुनने का काम किया है, तो product promotion करने के लिए Affiliate Products को चुनना आपके लिए आसान होगा।

आप ऐसे Product चुनें, जो आपके Niche में फिट बैठते हों और आपकी सामग्री से संबंधित हों।

Bonus Tips: आप हेल्थ से संबंधित Products को अपने Blog अथवा यूट्यूब चैनल के माध्यम से Promote कर सकते हैं क्योंकि लोग हेल्थ से संबंधित कोई भी साझेदारी करना पसंद नहीं करते हैं!

इसलिए इसमें conversion के chances भी ज्यादा होते हैं। लेकिन इस Niche में आपको काफी रहता प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना पड़ेगा!

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

अब जब आपके पास एक वेबसाइट है और आप किसी एक Affiliate Networks में शामिल हो गए हैं, तो यह सही समय है कि आप अपनी साइट को Affiliate Marketing से Monetize करना शुरू करें।

1. Affiliate Products से संबंधित Content Create करें

अगर आप वास्तव में Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके द्वारा प्रकाशित की जाने वाली सामग्री आपके target audience तक पहुंचे।

आपकी target audience वह है जो किसी एक Product खरीदना चाहता है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि Product उनके लायक है या नहीं!

कभी-कभी लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें कौन सा Product खरीदना चाहिए?

एक Affiliate Marketer के रूप में, यह आपका काम है कि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ उनकी ज़रूरतों के लिए सही Product खोजने में उनकी मदद करें।

इसके अलावा खरीदारी का निर्णय लेने में उनकी मदद करें, और फिर खरीदारी पूरी करने के लिए उन्हें Product की वेबसाइट पर नेविगेट भी करें।

इसके अतिरिक्त ऐसी सामग्री तैयार करें, जिनकी जरूरत लोगों को अधिक है। हमारा मतलब है कि आपका Article Google पर खोजे जाने वाले कीवर्ड को Target करते हुए लिखा जाना चाहिए।

मतलब कि लोगों के द्वारा खरीदारी करने से ठीक पहले Google पर Product के बारे में शोध करने वाले Keywords पर आपको काम करना चाहिए।

इसके लिए आपको अच्छी तरीके से कीवर्ड रिसर्च करने की आवश्यकता है, कीवर्ड रिसर्च कैसे किया जा सकता है? इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा नीचे दिया गया Article पढ़ सकते हैं।

2. अपने Content में Affiliate Products को Promote करें

एक बार जब आप अपना keyword research कर लेते हैं और आपके पास Content Creation के लिए पर्याप्त विचार होते हैं, तो अब वह समय आ जाता है। जब आपको अपने Content में Affiliate Link Add करना शुरू कर देना चाहिए।

इसके लिए अपने Affiliate Dashboard में login करें और अपने Affiliate Link प्राप्त करें।

Important Points: अधिकांश Affiliate Networks आपको एक Affiliate Id प्रदान करते हैं, जिससे आप उनकी वेबसाइट पर मौजूद किसी भी Product को URL में जोड़ सकते हैं और उसे एक Affiliate Link में बदल सकते हैं।

आप अपने Article में कितना Affiliate Link सम्मिलित करते हैं, वह आपके द्वारा लिखे जा रहे Article की प्रकृति पर निर्भर करेगा।

यदि आप किसी Product का Review कर रहे हैं, तो अपने Article में 5 अलग-अलग Products का Affiliate link जोड़ने का कोई मतलब नहीं होगा।

Bonus Tips: यदि आप लोगों के लिए top 10 best products के बारे में Article लिख रहे हैं, तो आप अपने Article में अधिक बिक्री करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कई Affiliate link डालना चाहेंगे।

यहां कुछ Tips दिए गए हैं, जिनका उपयोग आप अपने Affiliate Link के प्लेसमेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।

Bonus Tips 2: केवल वही पर लिंक को Add करें जहां उपयुक्त हो: यदि कोई Affiliate link आपकी सामग्री में फिट नहीं होता है तो उसे न जोड़ें। क्योंकि यह user experience को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।

Article में ऊपर Affiliate Links जोड़ें: यदि आप किसी एक Article में कई Product के बारे में बता रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने Affiliate Products की Links को Top 10 List में सबसे पहले जोड़ते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश लोग पूरे Article को पढ़ने के लिए समय नहीं निकालेंगे। इसलिए आप यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वे आपके Affiliate Link को जल्दी देखें और Product खरीदें, तो ऐसा अवश्य करें।

अपनी Site के प्रत्येक हिस्से का लाभ उठाएं: आप अपने Affiliate Products को बढ़ावा देने के लिए फ्लोटिंग बार, इनलाइन बैनर और साइडबार विजेट का उपयोग कर सकते हैं।

ये आपकी सामग्री के प्रभाव को बढ़ाते हैं और आपके Affiliate Products को समय के साथ अधिक बिक्री की ओर ले जाते हैं।

Bonus Tips: इससे पहले कि आप अपनी साइट पर सैकड़ों Affiliate links जोड़ना शुरू करें, आप एक Affiliate Link Plugin में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

यह आपके लिए लाभदायक हो सकता है, मान लीजिए कि अगर आपको एक साथ सैकड़ों Expired Affiliate Links को Shorts करने और अपडेट करने की आवश्यकता पड़ जाती है।

तो जब आपको पता ही नहीं होगा कि आपने expired affiliate links को अपनी वेबसाइट पर कहां डाला है?

तो यह आपके लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है और इसमें Affiliate Links को Track करने वाला Plugin काफी मदद कर सकता है।

इसके लिए हम आपको Pretty Links का उपयोग करने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह WordPress के लिए काफी उपयोगी Affiliate Links Tracking Plugin है।

यह एक affiliate marketing management plugin है, जो आपको अपने affiliate links का बेहतर ट्रैक रखने की सुविधा देता है।

इसे Install करना काफी आसान है, यहां तक कि कम Technical Knowledge वाले Affiliate marketers के लिए भी यह उपयोगी है।

इसके अतिरिक्त यह Plugin आपको अपनी Affiliate Marketing को ऑटोपायलट पर रखने की अनुमति देता है।

यह आपको Affiliate link को छोटा और साफ-सुथरा बनाने के लिए Cloak करने देता है, ताकि ईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से Affiliate Links को साझा करना आसान हो।

Bonus points: अगर कभी ऐसा दिन आता है, जब आपको अपने Articles से पुराने Affiliate link को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ती है, तो आप इसे मिनटों में पूरा कर पाएंगे!

अब जब आपने सही प्रकार की सामग्री बना ली है और अपने article में लिंक को एक Affiliate Management Plugin का उपयोग करते हुए add कर दिए हैं, तो Affiliate Marketing करके अपनी कमाई बढ़ाने का समय आ चुका है!

4. अपनी Audience को Customer में बदलें

नए Affiliate Marketer सबसे बड़ी गलतियों में से एक यह करते हैं कि वे यह सोचते हैं कि अगर उन्हें अपने लाभ को 10 गुना करना है, तो उन्हें अपने ट्रैफ़िक को भी 10 गुना करने की आवश्यकता होगी।

लेकिन यह वास्तव में उस तरह से काम नहीं करता है, जैसा वे सोचते हैं! अगर आप ऐसा नहीं सोचते हैं, तो यह आपके लिए अच्छी बात है।

उदाहरण के लिए: मान लें कि आप अपनी साइट पर किसी ऐसे Product का प्रचार कर रहे हैं, जो आपके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक बिक्री के लिए Affiliate Commission के रूप में 50 रुपए का भुगतान करता है।

अब जरा सोचें कि आपकी affiliate conversion rate 2% है, अर्थात आपके द्वारा उस वेबसाइट पर भेजे जाने वाले प्रत्येक 100 विज़िटर में से 2 व्यक्ति Product खरीद रहे हैं।

तो इसका मतलब है कि आप जो CPC (मूल्य प्रति क्लिक) कमाते हैं, वह 1 रुपए प्रति क्लिक है।

(CPC = कुल Affiliate Income / आपके द्वारा भेजा गया कुल Traffic)

लेकिन क्या होगा यदि आप अपनी साइट पर 2 गुना अधिक विज़िटर भेज सकते हैं?

हमारा मानना है कि आप Affiliate Income को भी दोगुना कर सकते हैं और वो भी इसके लिए आपको अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

Bonus Tips: ज्यादा ट्रैफिक लाने के बजाय आप केवल Affiliate conversion rate को बढ़ाने पर Focus कर सकते हैं, जो आपकी आय को बढ़ाता है। इसके लिए आपको अपनी सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि वह लोगों को उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित कर सकें।

5. Target Audience की Email Lists बनाए और Products Promote करें

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यदि आप इसे Email Marketing की तरह देखते हैं!

Email Marketing अभी भी passive income करने का सबसे अच्छा तरीका है। दूसरी ओर अन्य सभी तरीके किसी न किसी तरह से फीके पड़ जाते हैं।

हालांकि जब तक Google अपने एल्गोरिथम और अपने रैंकिंग Factors को नहीं बदलता, तब तक आपके लिए SEO एक बहुत अच्छा विकल्प है।

Important Points: यदि आपके पास Affiliate Marketing से कमाई को बढ़ाने के लिए पर्याप्त बजट है, तो आप भुगतान किए गए विज्ञापन का उपयोग करके जल्दी परिणाम ला सकते हैं।

हालांकि इसके लिए भुगतान किए गए विज्ञापनों में conversion rate को उच्च बनाए रखने के लिए आपको निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

वहीं आपकी ईमेल सूची ट्रैफ़िक प्राप्त करने का ऐसा जरिया है, जो हमेशा आपका होता है और Free भी है!

इसके साथ ही आपकी ईमेल लिस्ट उन लोगों से भरी हुई होगी, जिनकी आपके Niche में रुचि है और पहले से ही आपकी सामग्री से जुड़े हुए हैं।

इसका मतलब है कि आप जानते हैं कि वे आपके Niche में रुचि रखते हैं और वे आपके लिए एक Target Audience बनेंगे।

इसलिए एक Email Marketing टूल की सहायता लें और अपने Blog पर आने वाले लोगों की ईमेल लिस्ट को तैयार करें, जो भविष्य में आप के लिए काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगी।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने से संबंधित FAQs

यहां पर हमने Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye or Affiliate Marketing से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया है; जिन्हें अगर आप जान जाएंगे तो आपके लिए और भी बढ़िया होगा।

इन्हे पढ़ने के बाद आपके मन में आने वाली जिज्ञासा जैसे: Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं? अथवा Affiliate Marketing Networks पर कितना पैसा मिलता है? आदि समाप्त हो जाएगी!

Affiliate Marketing करके कितना पैसा कमा सकते हैं?

Affiliate Marketing करके कितना पैसा कमाया जा सकता है; इस बात को सीधे तौर पर नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि इसमें आपकी कमाई आपके द्वारा Promote किए गए Products की बिक्री पर निर्भर करती है।

हालांकि अगर आप किसी ऐसे Product का प्रमोशन करते हैं, जिसके सफल बिक्री होने पर आपको High Commission मिले, तो आप अन्य लोगों की तुलना में अधिक पैसा कमाने की संभावना प्राप्त कर सकते हैं।

Bonus Tips: Affiliate Marketing से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको clickbank, Commission Junction, JVzoo जैसे high paying affiliate networks को Join करना चाहिए।

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए?

Affiliate Marketing से काफी अच्छी कमाई करने के लिए; आपको एक चीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए और वो यह है कि आप जिस भी Affiliate Marketing Networks को Join करते हैं, तो उन्हे Join करते वक्त आपको उनकी Policy को काफी अच्छे से समझ लेना चाहिए

क्योंकि अगर आप उनकी पॉलिसी के खिलाफ कोई भी कार्य करते हैं, तो आपका Affiliate Account बंद किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए: अमेजॉन की पॉलिसी है कि आप उनके Affiliate Links को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अथवा Social Media पर नही साझा कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास स्वयं की वेबसाइट अथवा Blog होना चाहिए।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं?

इस Article में हमने आपको पूरी तरह से Research करके बताया है कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye or Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

जब आप किसी Product का सफल प्रमोशन कर लेते हैं और कोई आपके द्वारा Promote किए गए Product को कोई व्यक्ति खरीद लेता है, तो कंपनी अथवा Affiliate Networks की तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Affiliate Marketing से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका product buying guide अथवा Products review से संबंधित कोई Blog अथवा यूट्यूब चैनल शुरू करना है।

हमने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि यह दोनों ही ऐसे तरीके हैं जहां पर लोग स्वयं आते हैं; जब उन्हें किसी प्रकार का Product खरीदना होता है और Product खरीदने से पहले लोग उसके बारे में रिसर्च करना पसंद करते हैं।

इसके अलावा इन तरीकों से आप लोगों की कंफ्यूजन को भी दूर कर सकते हैं और उन्हें सुझाव दे सकते हैं कि उनके लिए कौन सा प्रोडक्ट ज्यादा सही पड़ेगा?

Bonus Tips: जब आप product buying guide अथवा Products review से संबंधित Content Create करते हैं, तो इसमें किसी प्रोडक्ट के बिकने के काफी ज्यादा संभावनाएं होती है; क्योंकि इस परिस्थिति में आपकी ऑडियंस वह प्रोडक्ट खरीदने के Mood में होती है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज आपके पास एक ऐसी ऑडियंस होनी चाहिए, जो आपकी बात पर विश्वास करें और आपके द्वारा recommended किए जाने वाले Products को खरीदें।

क्योंकि तभी आप Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं अन्यथा अगर आपकी ऑडियंस वह प्रोडक्ट नहीं खरीदेगी, तो आप Affiliate Marketing से पैसा नहीं कमा पाएंगे!

Conclusion – Affiliate Marketing SE Paise Kaise Kamaye

आज हम ने जाना की Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? How to make money through affiliate marketing?

Affiliate Marketing करके पैसे कमाना इतना कठिन काम नहीं है; जितना लोगों को लगता है। फिर चाहे आपको कुछ भी क्यों ना आता हो! आप Internet से पैसे कमाने के इस तरीके को काफी आराम से सीख सकते हैं।

आप सही स्ट्रेटजी और सही तरीके का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing से  काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग हैं, जो Affiliate Marketing करके करोड़ों रुपए भी कमाते हैं।

इसलिए सही Strategy के साथ काम करिए; हमें विश्वास है, कि आप भी ऐसा कर सकते हैं और Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह Article पढ़ने के बाद Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बारे में काफी अच्छी तरीके से मालूम हो गया होगा और आप यह जान गए होंगे कि Affiliate Marketing SE Paise Kaise Kamaye?

अगर आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके के बारे में लिखा गया, हमारा यह Article पसंद आया हो; तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें और अगर आपको किसी प्रकार का सवाल पूछना है; तो आप हमसे अपने सवाल कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

3 thoughts on “Affiliate Marketing: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2022”

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने ऐसे ही अन्य जानकारियां लाते रहें।

    Reply

Leave a Comment