Content Writer कौन होते है? content writer कैसे बने? और content writer बन के पैसे कैसे कमाये ? जानिए हिंदी में
Content writer आज एक Professional career के रूप में देखा जा रहा है । बहुत से लोग Content writing की skills सीख कर महीने के लाखो रूपये तक कमा रहे है
चलिए आज हम इस Web stories में माध्यम से जानेगे की Content writer कौन होते है और Content writer कैसे बने?
content writer का मतलब वो लोग जो की content writing का काम करते है चाहे वो अपने लिए करे या फिर अपने clients, company या किसी agency के लिए।
कोई भी इंसान जिसे Computer, laptop, mobile से type कर के लिखना आता है और जिसे थोड़ा बहुत भी SEO का knowledge है वो Content writer बन के अच्छा खासा पैसा कमा सकता है ।
Content क्या होता है?
Content का मतलब होता है जानकारी एक ऐसी जानकारी जिस में लोगो को Interest आये, कुछ जानकारी मिले, उनकी कोई Problem solve हो या उन्हें कोई खास बात पता चले।
Blogging और Digital Marketing में content का मतलब होता है Text, Images, Video, GIF के प्रयोग से अपनी जानकारी को Internet user के लिए web पर प्रस्तुत करना,
Content writer कैसे बने?
Content writer बनाने के लिए आपको कोई Specific knowledge और Degree की जरूरत नहीं होती। आपको बस SEO friendly article लिखना आना चाहिए ।
इसके लिए अगर आप daily थोड़ा-थोड़ा Practice करेंगे तो आप Content कैसे create करते है ?आर्टिकल कैसे लिखते है? सीख जायेंगे।
Content writer बनने के लिए क्या करे?
Content writer बनाने के लिए आप एक free blog बना लीजिये जिस से आपको free में content लिखने की Practice हो जाएगी:-
अगर आप Blog नहीं बनाना चाहते तो आप Quora, sabdhnagari या medium पर अपना profile और page बना लीजिये यहाँ पर भी आप को article free में publish कर ने को मिलता है
एक सफल Content Writer बनाने के लिए और Content Writer से पैसे कमाने के लिए आप नीचे और जानकारी को पढ़े