Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi?

Content writer यह एक Profession है, एक करियर है, और एक काम है जिसे कर के लोग आज अपनी life जी रहे है वह भी बहुत अच्छे तरीके से । अगर आपके लिए यह शब्द नया है तो आज हम जानेगे की Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi? और एक अच्छा कंटेंट राइटर कैसे बने?

तो चलिए आज हम आपको बताएँगे की:-

  • Content writer कौन होते है ?
  • Content writer कैसे बने?
  • कंटेंट राइटर का काम क्या है?
  • कंटेंट राइटिंग क्या है इन हिंदी?
  • Content writing की job कैसे करे?
  • फ्रीलांस कंटेंट राइटर क्या होता है?
  • फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग का काम कैसे उठाये?
  • घर बैठे कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए?
  • और एक सफल कंटेंट राइटर बनाने के लिए क्या करे?

Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi? जानने से पहले हम समझेंगे की कंटेंट क्या होता है?

Content Meaning in Hindi?

Content का मतलब होता है जानकारी एक ऐसी जानकारी जिस में लोगो को Interest आये, दिलचस्प Information जिस से कुछ मज़ा आये , जानकारी मिले, उनकी कोई Problem solve हो या उन्हें कोई खास बात पता चले।

Blogging और Digital Marketing में content का मतलब होता है Text, Images, Video, GIF के प्रयोग से अपनी जानकारी को Internet user के लिए web पर प्रस्तुत करना, अब चाहे आप एक informational image बनाये , या कोई content video या फिर कोई long form में पूरी जानकारी के साथ पब्लिश किया गया आर्टिकल यह सब Content marketing के अंतर्गत आता है और इसे हम कंटेंट कहते है।

Content क्या होता है? detail में समझने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए Content Meaning In Hindi? कंटेंट का अर्थ?

Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi?

Content Writer Meaning in Hindi? content writer का मतलब वो लोग जो की content writing का काम करते है चाहे वो अपने लिए करे या फिर अपने clients, company या किसी agency के लिए।

कोई भी इंसान जिसे Computer, laptop, mobile से type कर के लिखना आता है और जिसे थोड़ा बहुत भी SEO का knowledge है वो Content writer बन के अच्छा खासा पैसा कमा सकता है ।

अगर आप भी content writer बनना चाहते है तो आपको content writing कैसे करते है सीखना होगा। आइये जानते है कंटेंट राइटर कैसे बने?

Read more related articles:-

Content writer कैसे बने?

Content writer बनाने के लिए आपको कोई Specific knowledge और Degree की जरूरत नहीं होती। आपको बस SEO friendly article लिखना आना चाहिए ।

इसके लिए अगर आप daily थोड़ा-थोड़ा Practice करेंगे तो आप Content कैसे create करते है ?आर्टिकल कैसे लिखते है? सीख जायेंगे। इसके लिए आप इन आर्टिकल्स की मदद लीजिये :-

Content writer बनने के लिए क्या करे?

Content writer बनाने के लिए आप एक free blog बना लीजिये जिस से आपको free में content लिखने की Practice हो जाएगी:- की SEO friendly article कैसे लिखा जाता है? और उसे लिख कर web पर कैसे पब्लिश किया जाता है ।

अगर आप Blog नहीं बनाना चाहते तो आप Quora, sabdhnagari या medium पर अपना profile और page बना लीजिये यहाँ पर भी आप को article free में publish कर ने को मिलता है साथ ही यहाँ content publish करने से आपके networking भी बढ़ेगी ।

सभी social media में आप अपना एक professional page बनाये और हर जगह ये highlight करे की आप content writer है और अपने niche के अनुसार सभी जगह quality article publish करना शुरू कर दे।

अगर आप एक Professional content writer बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से समझिये :-

Niche का चुनाव करे ?

एक अच्छा content लिखने के लिए आपके पास उस टॉपिक के बारे में नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है अब ये जरुरी तो बिलकुल भी नहीं की आपको दुनिया के सभी टॉपिक का ज्ञान हो .

इसलिए कंटेंट राइटिंग करने के लिए आप अपने लिए कुछ Niche का चुनाव पहले से ही कर लीजिये जिस में regular काम कर कर के आपके अंदर expertise बढ़ते चली जायेगे।

और जितना ज्यादा quality content आप लिखोगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।

Note:- कंटेंट राइटिंग कर के आप Per word के हिसाब से पैसे charge करते है New content writer minimum 20 पैसे , 30 paise , 40 paise , 50 paise से शुरू करते है काम और अगर आपके काम में quality है तो आपको Normal एक word का 1 रूपये , 2 रूपये , 3 रूपये यहाँ तक की 4 रूपये तक एक नार्मल कंटेंट राइटर को मिलते है ।

Make a Blog

अगर आप एक professional content writer बनना चाहते है तो आप एक blog बना लीजिये जिस से आपको blogging, content writing, SEO, google ranking के सभी topic detail में समझ आ जायेंगे और जब आप market से content writing का काम उठाएंगे तब आप उनको अपना blog देखा सकते है की आप किस तरह से कंटेंट लिखते है ।

Create Social Media accounts

जब तक आप लोगो को बताएँगे नहीं तब तक लोगो को पता कैसे चलेगा की आप कंटेंट राइटिंग का काम करते है इसलिए आप सभी सोशल मीडिया में अपना professional profile , page बना लीजिये जिस में आप बहुत ही profiessional तरीके से :-

  • अपने बारे में लिखिए की आप एक कंटेंट राइटर है
  • आप कितने लोगो के लिए कंटेंट राइटिंग के वर्क कर चुके है.
  • आपका work Experience क्या है.
  • आप किन किन language में कंटेंट Provide कर सकते है
  • आप कैसे एक अच्छा SEO और user friendly article को बेहतर services अपने client को देते है

ऐसे कुछ information आप अपने social media me share करिये ।

Network बनाये

network बनाने का मतलब वही है सभी social media में अपने पहचान बनाये की आप एक बहुत ही professional content writer है ।

  • Quality content कैसे लिखते है? कुछ tips and tricks के बारे में discuss करिये,
  • अपने Completed Project के बारे में आपके Clients का Feedback लीजिये और शेयर करिये ,
  • आपके earning को show करिये जिस से आप बहुत जल्दी grow करेंगे।

Content writing का काम कहाँ से मिलेगा ?

content writer kaise bane ? और Content writing का काम कहाँ से मिलेगा ? देखिये अगर आप ने content writer बनाने की ठानी है और content writing की skills भी सीख ली और अब आप सोच रहे है की content writing का first project आपको कहाँ से मिलेगा तो मै आपको बताती हूँ की आप content writing का काम कैसे उठा सकते है

Email के द्वारा Contact करिये?

जितने भी successful blogger और digital marketer होते है उन सबको एक अच्छे content writer की जरूरत होती है क्युकी वे खुद अपने ब्लॉग में आर्टिकल नहीं लिखते उनके पास इतना समय नहीं होता .

इसलिए आपको online internet पर सभी जगह बहुत active रहना है और ऐसे blogger और digital marketer जो आपके niche से match करते है उनको mail भेज कर उन से कांटेक्ट करना है ।

Mail में आपको उनको बताना है की आप एक अच्छे content writer है और आप उनको उनकी niche के अनुसार content services provide कर सकते है।

साथ ही mail attachment में आप आपकी ब्लॉग की लिंक भी उनको भेजे जिससे आप किस तरह का कंटेंट लिखते है वह आपके ब्लॉग कंटेंट को देख कर समझ जाये।

Freelancing Site से

Fiverr ,Freelancer और upwork जैसे कई freelancing website है जहाँ ढेर सारा content writing का काम मिलता है अगर आपको content writing का बड़े level से काम लेना है तो आप in site में अपना free में account बना सकते है और यहाँ भी आपको बहुत सारे clients मिल जायेंगे जहाँ से आप content writing का काम कर सकते है ।

Note:- एक बार अगर आपका content writer के नाम से market में पहचान बन गए और अगर आप ने कुछ project successful कर लिए तो आप सोच भी नहीं सकते के आप के पास कितना काम रहेगा और आप सिर्फ content writing से ही महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है ।

Reference से

याद रखिये oral marketing is the best marketing जो भी काम करिये अच्छे से quality काम करिये शुरुआत में कम paisa लीजिये और उस से ज्यादा quality काम दीजिये अगर आपके काम से लोग खुश है तो वह लोग आपका नाम दुसरो को भी बताएँगे और आपकी पहचान बढ़ते चली जायेगे।

एक समय आएगा की सिर्फ reference call से ही आपके पास ढेर सारा business रहेगा आप उसे सँभालने के लिए बाद में अपने team बना सकते है क्यों की जब branding हो जाती है तो पैसे भी अच्छे मिलते है और सब manage होने लगता है ।

Content writing Job क्या होती है?

बहुत सारी बड़ी-बड़ी Companies , news channels, magazine, और digital marketing agencies content writers को permanent job में रखती है।

अगर बात करे दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे बड़ी बड़ी cities की तो यहाँ आपको ऐसे job ढेर सारी मिलेंगी और तो और salary package भी बहुत अच्छे मिलेंगे आप चाहिए तो content writing job join कर सकते है ।

उसके लिए आपको वही जैसे की हम ने आपको ऊपर बताया की आप पहले content writing skills सीख लीजिये फिर अपना resume बना कर सभी जगह submit करिये आपका काम अगर लोगो को पसंद आया तो वो आपको जरूर approach करेंगे ।

Freelancing Content Writer kya hota hai?

Freelancing content writer का मतलब जो घर बैठे multiple clients के काम उठाये और घर बैठे content writing कर के पैसे कमाए freelancing content writer कहलाते है ।

Conclusion

आज हम ने सीखा की Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi? और कंटेंट राइटर कैसे बने? कंटेंट राइटर बन कर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ।

मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद content writer kya hota hai आपको समझ आ गया होगा साथ की content writer कैसे बने भी आप समझ गए होंगे .

तो फिर देर किस बात की आज से start करिये और ब्लॉग्गिंग, डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट writing से जुड़े सभी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को रेगुलर विजिट करिये ।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Content Writer कौन होते है ? Content Writer Meaning in Hindi?”

Leave a Comment