YouTube Channels Without Show Your Face in 2022 नमस्कार दोस्तों, YouTube से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पेशंस के साथ काम करना आसान नहीं है. कई सारे Creators चेहरा दिखाना नहीं चाहती है. इसलिए ऐसा Niche लेकर आए हैं Without face दिखाई महीने के लाखों रुपए Earn कर सकते हैं अपने आवाज में और मेहनत करके चैनल Grow कर सकते हैं कोई Niche पर तो आवाज की भी जरूरत नहीं आप काम कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
YouTube Channel Without Show Your Face मोनेटाइज होता है?
अगर आपको यूट्यूब पर फेस दिखाने का कॉन्फिडेंस नहीं है लेकिन यूट्यूब से Earn करना चाहते हैं. घबराने की बात नहीं है विदाउट फेस दिखाई चैनल बना सकते हैं. अभी आपको मन में आया होगा क्या Google AdSense से मोनीटाइज हो जाएगा. जरूर मोनेटाइज हो जाएगा लेकिन कोई Copyright Video या Strick नहीं होनी चाहिए. हमने नीचे बताए किन चैनल पर आप काम करके ज्यादा Earn कर सकते हैं. मगर जिस टॉपिक पर इंटरेस्ट है उसके बारे में Research कर और वीडियो बनाना चालू कर सकते हैं.
Educational Update
जितनी 10th, 12th उनको Future में एजुकेशन क्या करना है. Confusion रहता है. आपके पास एजुकेशन का सही नॉलेज है तो चैनल बनाकर स्टूडेंट्स को गाइड कर सकते हैं. स्टूडेंट को बता सकते कौनसा Course ज्यादा स्कोप है.

Software Tutorial
इस टॉपिक पर ज्यादा मेहनत है. चैनल Grow किया तो बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं आप सॉफ्टवेयर नॉलेज फ्री में प्रोवाइड करते है. अगर यूट्यूब चैनल पर बताएं तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं. जैसे Photoshop, Philmora ऐसे सॉफ्टवेयर पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

History
अपने भारत देश में Historical जगह और History की कमी नहीं है. आपको हिस्ट्री में इंटरेस्ट होगा तो जानकारी दे सकते हैं. गूगल पर Copyright Free Images और Vides में जाते हैं. अपने Voice में Video Record करके चैनल पर अपलोड कर सकते है. अगर Content Idea निकालने के लिए Books रीड कर सकते हो और अपने Way में Explain कीजिए.

YouTubers Drama
Controversy वीडियो देखने मुझे बहुत मजा आता है. YouTubers Drama का मतलब दोनों यूट्यूब पर क्रिएटर में Controversy होना यहां पर कॉन्ट्रोवर्सी के कारण Short में Explain होता है वीडियो कैसे बनाए जाते हैं Neon man में का Channel देख सकते हैं.

Home Remedies
अगर यूट्यूब पर घरेलू नुस्खे Search करते हैं तो Videos पर मिलियन में Views आते हैं. आप सोचिए ₹0 इन्वेस्ट की कितनी सारी कमाई कर सकते हैं. आपको आयुर्वेदिक का ज्ञान है तो वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

Celebrity Life
सबसे आसान और Grow करने वाला चैनल है इस टॉपिक पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है. आप Celebrity Lifestyle के बारे में Google सर्च करके मिल जाएगी इसके अलावा बड़े स्टार के इंटरव्यू होते हैं आपको कांटेक्ट मिल जाएगा मिल जाता है लेकिन Thumbnail ऐसा बनाया जो कोई देखे तो जरूर क्लिक करना चाहिए.

Politics News
न्यूज़ चैनल में क्या चल रहा है पॉलिटिक्स दिखाते हैं. जो लोग जॉब करके हैं. ज्यादातर पॉलिटिक्स न्यूज़ देखना का समय नहीं होता है इसलिए वह ट्रैवल करते समय YouTube पर सर्च करते हैं. आप न्यूज पॉलिटिक्स कवर करके चैनल पर बता सकते हैं.

Motivation
अगर आपका दोस्त कभी डिमोटिवेट हुआ तो जरूर मोटिवेट करते होंगे. इस तरह से रोजाना बहुत सारे लोग डिमोटिवेट होते हैं. आपको कॉन्फिडेंस और आवाज में दम है तो मोटिवेशनल वीडियो जरूर बना सकते हैं. कभी तो संदीप माहेश्वरी का चैनल देखा हुआ तो Million में Views जाते हैं. लेकिन बता दे संदीप माहेश्वरी के चैनल पर Ads नहीं दिखते हैं क्योंकि वह नहीं चाहते वीडियो देखते समय कोई भी डिस्ट्रेक्शन हो जाए.

Business Case study
आपको जानकारी के लिए बताएं तो इन चैनल पर कम वीडियो पर जल्दी Grow कर सकते हैं. सबसे अच्छा टॉपिक है इसमें आपको D-Mart कैसे ग्रो हुआ Business कैसे कर सकते हैं ऐसे कई तरीके बिजनेस के बारे में बता सकते हैं. इनकी जानकारी आपको न्यूज़ मिल जाएगी. इसलिए Images और Videos की जरूरत होती है यह सब आपको फ्री में वेबसाइट पर मिल जाएगा.

Fact Channel
Fact टॉपिक भी अच्छा है लेकिन कॉन्पिटिशन बढ़ गया है इसलिए आपको रिसर्च करनी पड़ेगी इसमें कोई झूठ नहीं बोल सकते. आपको वीडियो और इमेजेस दिखाने होते हैं तब लोगों को देखना पसंद आएगा आपको ऐसे Facts ढूंढने जिससे लोगों को देखना मजा आए.

Places
अगर New Places पर विजिट करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर जरूर Search करते होंगे इस पर आप वीडियो के माध्यम से इंफॉर्मेशन दे सकते हैं. आप वीडियो में प्लेस कैसे हैं Travelling का खर्चा कितना है. सब जानकारी बता सकते हैं. लेकिन इंफॉर्मेशन सही होनी चाहिए तब Subscribe करेंगे.

Love Tips
बहुत से लोग प्यार करते लेकिन इंप्रेस करना पता नहीं होता है. उसके साथ ब्रेकअप भी हो जाता है आप टिप्स दे सकते हैं उन्हें की प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें. ऐसे टॉपिक पर भी लाखों में Views आते हैं. अपनी आवाज में सिर्फ तरीके बताएं बहुत जल्द ग्रो कर सकते हैं.

Animation
आप एनिमेशन अच्छा बनाते हैं तो वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं. आपको पता होगा छोटे बच्चों को एनीमेशन कार्टून कितना पसंद है. अगर आप एनीमेशन वीडियोस देखेंगे तो 30 से 40 मिलियन Views तक आते हैं. ऐसे चैनल पर थोड़ा खर्चा होता है लेकिन रिजल्ट भी अच्छा आता है.

Pets & Animals
अभी के समय में पेट खरीदना चाहते हैं पर उनकी कमी क्या है, उनको कौन सा खाना खिलाना चाहिए यह जानकारी नहीं होती है. इसलिए आप चैनल बनाकर Care कैसे करें कौन सा खाना खिला इन सब जानकारी बता सकते हैं.

Movie Review
बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको मूवी देखना पसंद होता है. आप मूवी रिलीज होने के बाद Search जरूर करते हैं.. अगर मूवी रिव्यू का चैनल बनाएं उस मूवी में स्टोरी क्या है, मूवी की टिकट कितनी है बता सकते हैं इस चैनल पर कांटेक्ट की कमी नहीं होती है क्योंकि हर हफ्ते में नई मूवी आती है.

Government Jobs News
इस टॉपिक पर Blog Website बनाकर भी कमाई कर सकते हैं. आपको यूट्यूब चैनल बनाकर गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड न्यूज़ देनी है और वेबसाइट पर विजिटर्स भेज सकते हैं Google AdSense की मदद से कमाई हो जाएगी. ऐसे टॉपिक पर आपको अच्छा CPC मिलेगा.

Book Summary
अगर आपको Entrepreneur के बारे में Books पढ़ना अच्छा लगता है तो वीडियोस बना सकते हैं. कोई पढ़ना पसंद नहीं होता है लेकिन वीडियो के माध्यम से सुनना बहुत अच्छा लगता है अगर आपको वीडियो कैसे बनाएं आईडिया चाहिए तो Great Idea Great Life चैनल को देख सकते हैं.

Quotes Channel
अगर आपको बिना वॉइस की वीडियो बनाना है तो Quotes चैनल बना सकते हैं. इसलिए आपको अच्छे Quotes खोजने है पर वीडियो अच्छी Video Quality बनाकर अपलोड करना है. Kinemaster सबसे जल्दी वीडियो बन जाएगी. ध्यान रखना हमेशा Copyright Free Music का इस्तेमाल करना है.

Conclusion
आज के लेख में 15+ एसे टॉपिक्स Withought Show Face YouTube Channel के बारे में बताएं जिससे 6 से 8 महीने काम करके Earning शुरू कर सकते है. इसलिए आप क्वालिटी वीडियो बनाना शुरू कीजिए आपका चैनल जरूर Grow हो जाएगा अगर आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए.
धन्यवाद मैडम आपने बहुत अच्छी जानकारी दी जानकारी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया
THANKS YOU SO MUCH
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
AAPKE EN IDEAS SE AAJ SE MERI LIFE CHANG KR DI THANKS SO MUCH FOR YOUR SERVICE….
Thank you madam for such this valuable information. ????