Blogging Meaning in Hindi: Online Paise कमाए?

घर बैठे Online पैसे कमाने का सब से Genuine तरीका है Blogging आइये जानते है Blogging Meaning in Hindi, ब्लॉग्गिंग को हिंदी में क्या कहते हैं? ब्लॉग्गिंग मीनिंग इन हिंदी, ब्लॉग्गिंग क्या होता है? ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?

आज इस कोरोना काल के संकट में जहाँ सभी jobs , business बंद पड़े है वहाँ जो लगातार तेजी से बढ़ रहा है वो है online business और digital marketing.

जो लोग आज ऑनलाइन सबसे ज्यादा पैसे कमा रहे है वो है Bloggers, Freelancer, You tubers, Content Writers, Online Education courses, Affiliate marketers, Social Media Marketers, और Digital marketers.

यही एक ऐसा sector  है जो बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता ही रहेगा। आने वाले समय में आधे से ज्यादा दुनिया Online ही shift हो चुकी होगी।

इस लिए ऑनलाइन और डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य आगे भी बहुत सुनेहरा है।

मै खुद एक Blogger और you tuber हूँ और online के बहुत से जरिये से घर बैठ कर पैसे कमाती हूँ।

आप online business के नाम पर आप किसी से गुमराह न हो इसलिए मैं ये guide बना रही हूँ।

यहाँ में ब्लॉग्गिंग मीनिंग इन हिंदी के साथ-साथ ब्लॉग्गिंग से सही तरीके से पैसे कमाने के जरिये भी बताउंगी

बहुत से लोग घर में बैठ कर काम करना पसंद कर रहे है लेकिन घर पर बैठ कर ऐसा कौन सा काम है जो बिना निवेश के शुरू किया जा सकता है ।

आइये जानते है कुछ ऐसे काम जो आप बिना निवेश किये घर बैठ कर पैसे कमा सकते है :-

  • Blogging
  • Affiliate Marketing
  • Google AdSense
  • Freelancing
  • Content Writing
  • Copywriting
  • Quora Patner Program
  • Vlogging
  • Youtubing
  • FaceBook Ads
  • Digital Marketing
  • Ads Manager

इन सब के बारे में detail जानकारी लेने के लिए आप इस website को regular visit और पूरा visit करिये और online पैसे कमाने की पूरी जानकारी free में पाए।

लेकिन आज हम यहाँ ब्लॉग्गिंग के बारे में बात करेंगे की कैसे आप ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रूपये कमा सकते है । सबसे पहले हम जानेगे की ब्लॉग्गिंग का मतलब क्या होता है

Contents hide

Blogging Meaning In Hindi?

ब्लॉग्गिंग का मतलब किसी विषय के ऊपर अपने विचारो, ज्ञान, जानकारी और ,अपने expertise से लेख लिख कर Internet में Publish कर के वह जानकारी दुसरो तक पहुंचना ब्लॉग्गिंग कहलाता है।

ब्लॉग्गिंग में आप वो लिखते है जिसका आपको पूर्ण ज्ञान होता है या जिस विषय में आपको बहुत रूचि होती है ऐसा करने से आप ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते है।

Blog और Blogging में क्या अंतर है?

Blog एक website है जिसे हम Online Journal भी कहते है क्यों की इस मे हम daily, weekly या monthly Post Publish करते है और हमेशा update रखते है जबकि Blogging Blog बनाने की प्रक्रिया को कहते है ।

Read More:-

Blog और Blogger में क्या अंतर है?

Blog एक website है और जो इंसान उस website/ blog को बनाता है उसे Blogger कहते है।

Blog और Website में क्या अंतर है?

Blog एक Online Journal है जो Website की तरह देखता जरूर है लेकिन Website से बिलकुल अलग होता है और दोनों के उदेश और काम भी अलग-अलग होते है जैसे की :-

  • Blog में Regular Post Publish की जाती है जबकि वेबसाइट में पोस्ट Publish नहीं की जाती कुछ जरुरी जानकारी और Pages बना दिए जाते है .
  • Website जैसे की किसी Company या organization या किसी Local Business की जानकारी देती है जबकि ब्लॉग किसी विषय पर बनाया जाता है और उसी विषय पर और उसके Related sub- Topics पर अनेको Post Publish की जाती है .

Blogging Meaning in Hindi:ब्लॉग्गिंग करने की प्रक्रिया:-

ब्लॉग्गिंग करने की प्रक्रिया का मतलब Blogging से जुड़े हर काम को करना ब्लॉग्गिंग होता है ।

Process of Blogging में आप एक ब्लॉग बनाने से ले कर उस में Content लिखना , Promotion करना , Blog को Customize , Blog का SEO करना और Edit करना और अपने Blog को Monetize करवा कर पैसे कामना सब कुछ आता है ।

Blogging in hindi में हम समझेंगे की आप ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते है और ब्लॉग बना कर घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है?

  • ब्लॉग्गिंग करने के लिए सब से पहले तो आपके पास एक Blogging Niche होने चाहिए.
  • Niche के अनुसार आपके पास एक Custom Domain Name होना चाहिए.
  • इसके बाद आपको Blogging किस Platform से शुरू करना है वो Decide करना होगा WordPress or Blogger.

WordPress or Blogger से Blog बनाने के लिए नीचे दिए हुए Guide को Follow करिये:-

  1. Blogger:- Blogger से Free ब्लॉग बनाये और पैसे कमाए?
  2. WordPress:- WordPress से एक Professional पैसे कमाने वाला Blog बनाये?

Blogging करने के फयदे?

क्या ब्लॉगिंग करना अब फायदेमंद रहेगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम Blogging Meaning in Hindi में हम सीखेंगे की ब्लॉग्गिंग करने के क्या फयदे है:-

Be Your Own Boss

ब्लॉग्गिंग में आप खुद के Boss होते है आपको कितना काम करना है , कैसे करना है, कब करना है ये सब आपको ही decide करना होता है । अगर आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना है तो आप खुद ही ब्लॉग्गिंग में बहुत मेहनत करेंगे।

Earning From Home

ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको सिर्फ एक Laptop और Internet connection की जरूरत होती है न आपके पीछे कोई target है और न कोई boss जिसे आपको Reporting करने हो ।

आप घर बैठे ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमा सकते है आप अपने हिसाब से काम कर सकते है।

Unlimited Earning

Blogging से आप जितना ज्यादा earning करना चाहे उतनी ज्यादा earning कर सकते है आप जितने ज्यादा ब्लॉग बनाना चाहे उतने ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है । यहाँ तक की ब्लॉग्गिंग एक ऐसा जरिया है जिस में आप अगर शुरुआती मेहनत कर ले तो ब्लॉग्गिंग आपको तब भी पैसे कमा के देता जब आप सोते रहते है ।

ब्लॉग्गिंग passive Income कमाने का भी एक बहुत अच्छा source है बहुत से सफल ब्लॉगर लाखो और करोड़ो रूपये ब्लॉग्गिंग से कमाते है।

अगर आप ये जानना चाहते है की क्या कोई वास्तव में ब्लॉगिंग से कमाई कर रहा है तो नीचे देखिये :-

इंडिया के Top Blogger में से एक Mr. Harsh Agrawal जिन्होंने Shoutmeloud नाम का एक ब्लॉग बनाया उन्होंने खुद अपने ब्लॉग में अपने सालो की ब्लॉग से होने वाली income को disclose किया है आप भी देख सकते है ।

Shoutmeloud income Report

Fame and Popularity

Blog न सिर्फ पैसे और financial Freedom दिलाता है Blogging से आप famous और popular भी हो जाते है । Blogging एक ऐसा career है जिसमे आपको name, fame और popularity भी हासिल होती है ।

और अगर आप ने बहुत अच्छा काम किया तो कई awards से भी आपको सम्मानित किया जाता है

इससे देखिये Top 10 Bloggers in the word और उनके earning आपके भी होस उड़ जायेंगे।

ऐसे ही इंडिया के भी top Bloggers है जिनके लाखो रूपये महीने की earning होती है ।

Business Promotion

Blog Online अपने विचारो , ज्ञान और जानकारियों को Internet के दवारा एक दूसरे तक पहुंचने का सब से अच्छा माद्यम है ।

ऐसे में बहुत सी Business , Companies, Industries और Corporates अपने Business Websites के साथ अपने कंपनी के Products and Services के लिए Blogs बनाते है ।

और अपने आने वाले new products , अपने सभी services के बारे में पूरी जानकरी अपने blogs दवारा अपने customers तक पहुंचते है ।

Time Management

Blogging में आप महीने में 10 दिन काम करे या हर दिन काम करे । दिन में 10 hrs काम करे या दिन भर में सिर्फ 4-5 hrs काम करे ये सिर्फ आप decide करेंगे की आपको ब्लॉग्गिंग में कितना समय देना है ।

बहुत से लोग जो नई blogger हुए उन्होंने पहले blogging part time शुरू किया दिन में job करते थे और night में 4-5 हर ब्लॉग्गिंग ।

और कुछ दिन बाद जब वो ब्लॉग्गिंग से अच्छा खास कामने लगे तब उन्होंने job छोड़ कर blogging को अपना full time करियर बना लिया ।

तो blogging में आप अपने काम का समय खुद decide कर सकते है ।

Blogging Meaning in Hindi:फ्री में ब्लॉग्गिंग कहाँ से कर सकते है?

अगर आप ये जानना चाहते है की फ्री ब्लॉग किस वेबसाइट पर बना सकते हैं? बिना 1 रूपये भी खर्च किये तो आप Blogger.com से फ्री में ब्लॉग बना कर भी पैसे कमा सकते है ।

जी हाँ! आप फ्री में ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है। Free blogging करने के लिए आपको गूगल दवारा दिया हुआ फ्री Blog Publishing tool का इस्तमाल करना होगा ।

Blogger गूगल का फ्री टूल है जिससे आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉगर में आपको फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग भी मिलते है जिस से आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं ।

बस आपको अपनी google account  open करना है वहाँ आपको ब्लॉगर का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर के फ्री में ब्लॉग्गिंग करना शुरू करना है

Free-Blogger-Install

ब्लॉगिंग के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा बढ़िया है?

Blogging के लिए सब से बढ़िया Platform है WordPress . आज दुनिया भर के 80% से ज्यादा Blog WordPress से ही बनाये जाते है ।

WordPress एक Free Content Management System (CMS) है जिस में आपको ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ एक Domain और Hosting की जरूरत होती है ।

अगर आप सिर्फ थोड़ा बहुत पैसे खर्च कर सकते है तो आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस से बनाये ।

अगर आप WordPress के लिए Bluehost hosting का उपयोग करेंगे तो आपको 1 साल के लिए Free Domain  मिल जायेगा साथ ही ये hosting Free SSL भी देती है

Bluehost Hosting और सबसे अच्छे और सस्ती होस्टिंग में से एक है जिसे खुद WordPress ने Recommend किया है ।

WordPress से आप एक Professional और पैसे कमाने वाला blog बना सकते है साथ ही आपको आपके blog पर full control होता है जो की free blogging platform blogger.com में नहीं होता।

ब्लॉगिंग के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

Blogging के लिए विषय choose करना मतलब अपने blog के लिए Niche find करना । Blogging Niche का मतलब होता है वो Topic जिस पर आप अपना blog बनाएंगे और आगे चल कर आपके blog के सभी पोस्ट उस Niche से Related ही होंगे ।

ब्लॉगिंग के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है? इसके लिए तो आपको रिसर्च करने पड़गी नीचे की दो पोस्ट आपको इस में मदद करेंगी:-

हिंदी में ब्लॉग्गिंग करे या इंग्लिश में कौन सा फयदेमंद है ?

देखिए आपको जो भाषा अच्छे से आती है आप उस भाषा में blogging कर सकते है। इंग्लिश एक ऐसे भाषा है जो की international language में आती है पूरी दुनिया के लोग आपका content पढ़ सकते है और समझ सकते है ।

आप किसी भी भाषा में Blogging कर सकते है और पैसे कमा सकते है ।

Hindi , English के साथ-साथ Google 44 और language को भी support करता है जिसमे आप ब्लॉग बना कर गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल ले कर पैसे कमा सकते है ।

Google AdSense किन-किन भाषा को Support करता है जाने के लिए इससे पढ़िए

हिंदी अपनी regional भाषा में से एक है अगर आप सिर्फ India को focus करना चाहते है तो आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग करिये ।

इंग्लिश भाषा में ब्लॉग्गिंग करने से आपको CPC अच्छा मिलता है और हिंदी भाषा में कम ।

लेकिन हिंदी ब्लॉग्गिंग में अभी कम्पटीशन कम है जितने की इंग्लिश भाषा में । तो अब आपको खुद फैसला लेना है की आप किस भाषा में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है ।

ब्लॉग के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?

अब आप अच्छे से जान ही गए होंगे की blogging meaning in hindi ब्लॉग्गिंग का मतलब क्या होता है और ब्लॉग्गिंग किसे कहते है ।

अब बहुत से लोग ये जानना जरूर चाहेंगे की ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या जरुरी होता है ? ब्लॉग बनाने के लिए सब से ज्यादा जरुरी है :-

  • आपका द्रण निश्चय
  • आपके मेहनत
  • Patience
  • Laptop या Computer या mobile
  • Internet Connection
  • एक Custom Domain Name

Blogging Meaning in Hindi: Paise kaise kamaye?

Blogging in hindi में हम जानेगे की Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है इन में से आप एक से ज्यादा तरीको से अपने एक ही ब्लॉग से पैसे कमा सकते है जैसे की :-

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • E-Book
  • Online Services
  • Guest Posting
  • Backlinks
  • Media.net
  • Sell Space

Detail में janakri के लिए Blogging se paise kaise kamaye 10 बेहतरीन तरीके

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ ! सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ये सच है आप मोबाइल से ब्लॉग बना कर भी पैसे कमा सकते है । blogging की हर एक application mobile friendly होती है जो same वैसे ही आपके mobile में open होंगे जैसे की डेक्सटॉप पर ।

आप बड़े आराम से अपने मोबाइल से ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है बस आपको ब्लॉग्गिंग थोड़ा ध्यान से करना होगा।

जब से मोबाइल इंटरनेट users का इतना ज्यादा usage बढ़ गया है तब से गूगल ने हर application को मोबाइल friendly बनाना mandatory कर दिया है.

ऐसे में अगर आप WordPress Blogging करते है तो आपको अपने WordPress Blog के लिए Mobile Responsive Theme की जरूरत पड़ेगे .

एक ऐसे थीम जो मोबाइल Responsive हो , SEO Friendly हो और काफी light weight हो जिस से आपका blog और Website Fast load हो सके ।

Conclusion

आज हम ने सीखा Blogging Meaning in Hindi, ब्लॉग्गिंग मीनिंग इन हिंदी, ब्लॉग्गिंग क्या होता है? ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉग्गिंग सब से अच्छा जरिया है online अपने एक पहचान बनाने का घर बैठे online पैसे कमाने का और अपने सारे सपने पुरे करना का . ब्लॉग्गिंग मीनिंग इन हिंदी me हम ने ब्लॉग्गिंग के सारे concept को अचे से समझा अगर फिर भी कुछ बाकी रह गया हो तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है ।

FAQ

क्या हम बिना पैसा लगाए फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

जी हाँ! blogger.com से आप Free में Blogging कर सकते है बिना 1 रूपये भी खर्च किये ।

क्या हिंदी ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है?

जी हाँ! हिंदी ब्लॉग्गिंग से भी पैसे कमाए जा सकते है और आज हिंदी ब्लॉगर भी Google AdSense की मदद से महीने के लाखो रूपये कमा रहे है

Blogging के लिए कौन सी skills आनी चाहिए?

Blogging के लिए आपको कंप्यूटर चलना, पढ़ना लिखना आना चाहिए और कुछ नया सीखने की लगन होनी चाहिए ।

Blogging के लिए क्या टेक्निकल नॉलेज और Computer language या coding का knowledge होना जरुरी है ?

जी नहीं! ब्लॉग्गिंग बहुत आसान है आप सब सीख सकते है आपको ज्यादा technical knowledge ना हुआ तब भी और ब्लॉग्गिंग के लिए किसी कोडिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज की जरूरत नहीं ।

ब्लॉग्गिंग से कितने दिन में पैसे मिलते है ?

Blogging से पैसे कमाने में शुरुआती समय में आपको वक़्त लगेगा लेकिन जब आप ब्लॉग्गिंग सीख जायेंगे उसके बाद आप जितना चाहिए उतना पैसा ब्लॉग्गिंग से कमा सकते है।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment