नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए ले कर आये एक ऐसी खबर जो आपके लिए बहुत काम की हो सकती है अगर आप WhatsApp use करते है तो आप को भी ये जानना जरुरी है की व्हाट्सअप कई भाषाओं को सपोर्ट करता है
अगर आपके पास Iphone हैँ तो whatsaap मे आप 40 से ज्यादा भाषाएँ इस्तमाल कर सकते हैँ और अगर आप एक android user हैँ तो आप करीब 60 भाषा का इस्तमाल कर सकते हैँ
जिस भाषा को आप अपने whatsaap मे set कर देंगे वाह उसी भाषा मे काम करने लगेगा
जैसे की अगर आप hindi या गुजरती जानते हैँ और आप ने अपने whatsaap मे hindi या फिर गुजरती भाषा को set कर दिया हैँ तो आपका whatsaap hindi मे ही काम करेगा या गुजरती set की हैँ तो वाह गुजरती मे ही काम करेगा.
अपने Phone मे WhatsApp भाषा कैसे set करें
चलिए अब हम आपको बताते है की कैसे आप अपने android फ़ोन में व्हाट्सअप की भाषा को बदल सकते है सब से पहले आपको क्या करना है आपको अपने व्हाट्सअप के app में लॉगिन करना है

आपको अपने whatsaap business या normal whatsaap जिसका भी आप इस्तमाल करते हैँ आपको उस app मे login कर लेना है.

login करने के बाद आपको right hand side top corner मे dots देख रहे होंगे आपको इस मे clicks करना हैँ

यहाँ क्लिक करने के बाद आपको setting का option देखेगा आपको setting पर क्लिक करना हैँ

setting पर click करने के बाद आप नीचे scroll down करेंगे तो आपको app language देखेंगे आपको वहां click करना हैँ

यहाँ आपको वो सभी भाषा देखेंगे जिस मे whatsaap app support करता हैँ
तो अब आपको जिस भी language मे whatsaap को इस्तमाल करना हैँ आप यहाँ से कर सकते हैँ आपको सिर्फ select करना हैँ आपका whatsaap की भाषा दो min मे बदल जाएगी.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैँ की आज का यह article आपको पसंद आया होगा. अगर आप whatsaap से संभंधित और भी जानकारी प्रापत करना चाहते हैँ तो आप हमें comment कर के बताये