Blogging Niche kya hai? Kaise choose kare?

Blogging Niche kya hai? Kaise choose kare? आइये जानते है – Blogging Niche blogging का पहला कदम होता है। अगर आप भी Blog बना कर online Paise कामना चाहते है तो आपको भी अपने blog के लिए एक Profitable Niche Choose करना पड़ेगा।

Profitable niche का मतलब होता है एक ऐसी niche जो आपको कम समय में जल्दी पैसे कमा के दे सके । देखिये niche तो बहुत सारी होती है लेकिन किसी भी niche को choose कर के अपना blog बना लेना आपको सफलता नहीं दिला सकता ।

अक्सर नए ब्लॉगर यही गलती करते है वे किसी succesful blogger को देख कर उसी niche पर अपना blog बना लेते है या जो उनको अच्छा लगता है उस पर अपना blog बना देते है बिना किसी reserch और जानकारी के वे अपना ब्लॉग बनाते है और बाद में उन्हें बहुत मुश्किल होती है जैसे की :-

  • उनका Blog monetize ही नहीं होता।
  • उनके blog में traffic नहीं आता ।
  • ब्लॉग google में rank नहीं होता
  • ब्लॉग से एअर्निंग नहीं होती या बहुत कम एअर्निंग होती है

ये सब समस्या तब होती है जब हम अपने ब्लॉग के लिए सही niche रिसर्च नहीं करते ।

देखिये Blogging करियर का पहला step होता है Blogging Niche Research करने से अगर आप ने अपना पहला कदम सही लिया तो आपको blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

अगर आप भी एक सफल blogger बनाने का सपना देख रहे है और दूसरे successful blogger की तरह आप भी महीने का लाखो रूपये तक कामना चाहते है तो आपको blogging niche के बारे में अच्छे से और सही जानकारी होना बहुत जरुरी है

What is Niche Meaning in  Hindi? Blogging Niche kya hai?

Blog Niche का मतलब होता है Topic . जिस Topic  पर आप अपना Blog  शुरू करते है और उसी से Related  आप सारी Blog  Post  लिखते है।

जैसे की उद्धरण के तौर पर अगर किसी ने News blog  बनाया तो उस में वो सिर्फ current  News  के बारे में ही लिखेगा और अगर किसी से FOOD recipies का blog  बनाया तो वो उस में recipes से जुड़ी पोस्ट लिखेगा।

आपको blog  start  करने के  पहले ये सोचना होता है की आप किस विषय के बारे में लिख सकते है क्यों की एक बार niche  select  करने के  बाद आप उसे change  नहीं कर पाएंगे और न ही Food  blog  में health  या sports  के topic  के बारे में लिख पाएंगे

कहने का मतलब ये है की अगर आप ने एक बार अपना Niche choose  कर लिए फिर आपको life  time  उस blog  में उसी topic  से जुड़ी जानकारी देने होंगे।

इस लिए आपको blogging Niche Choose  करने क पहले काफी  बातो का ध्यान देना होता है एक गलत niche आपके की हुए सारी मेहनत बर्बाद कर सकती  है।

Blogging Niche Select  करते वक़्त किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

अपने Blog  के लिए Niche choose  करना सब से ज्यादा महत्वपूर्ण काम है इसके लिए आपको बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. Blogging  Niche  आपको बहुत ही सावधानी से और बहुत ही समझदारी से ही select  करना  चाहिए.

क्यों की आप अपने ब्लॉग में बहुत कुछ Change कर सकते है जैसे  की Blog Theme Change  कर सकते है , Plugin Change  कर सकते है यहाँ तक की आप अपना  blogging  Platform  भी change  कर सकते है जो नहीं change  कर सकते वो है आपके Niche .

जो भी Niche आप select  करते है उसी Name से आप अपना domain Name भी Purchase  करते है और आपके सारे blog  post  भी उसी Topic  से related  होते है यहाँ तक की आपके audience  भी niche  specific  होती है.

Real  बात तो ये है Blogging  Niche  का मतलब होता है आपका Online  Business   जिसे आप एक बार select  करते है और अपने सारे मेहनत उस पर ही करते है. ब्लॉगिंग निच सेलेक्ट करनी के पहले आपको कुछ बातये ध्यान में रखने चाहिए जैसे की:-

Search  Volume

जिस भी विषय में आप अपना ब्लॉग शुरू करने वाले है आपको उसका Search Volume  देखना होगा. Search Volume  का मतलब है कितने लोग उस Topic  से related  search  करते है जितना ज्यादा सर्च वॉल्यूम होगा उतना ज्यादा आपके लिए अच्छा है.

जैसे की अगर आप कोई business   शुरू करते है तो आप अपने potential  customers  के बारे में तो research  करते ही होंगे ना की maximum  कितने customers  आपके product  एंड services  के लिए market  में है.

Same as  जब आप अपना Blog  शुरू करते है तो आपको search volume  देखना होता है जिस से आपको पता चल जाता है कितने लोग आपके Topic  के बारे में internet  पर  search  कर रहे है.

High  search  volume  और low competition  वाले niche  Blog  जल्दी success  पते है आगे हम इस बात पर discuss  करेंगे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

CPC

CPC  का मतलब होता है Cost Per Click  इसे Pay-Per-click  भी कहते है ये advertiser और publisher  के बीच तय किया गया commssion amount  हो सकता है जो की निचे based होता है. किसी निचे में कप्स काफी हाई होता है और कई ऐसे निचे भी है जिस में कप्स जीरो भी होता है.

आज के  टाइम के ज़्यदातर लोग ब्लॉग बनाते है इनकम और प्रॉफिट के लिए अगर आप कोई ऐसा निचे चूसे कर लेनेँगे जिसका कप्स जीरो है तो आपके एअर्निंग ही नागि होंगे.

और आपके मेहनत का आपको कुछ रेतुर्न नहीं मिलेगा. इसलिए ब्लॉग टॉपिक सेलेक्ट करने से पहले उसका कप्स भी चेक जरूर करे.

Profitable Niche

Google  AdSense  के अलावा भी Blog से Earning  की जा सकती है अगर आपको adSense  के अलावा किसी और blogging  sources  से income  generate करने है तो आपको एक Profitable  Niche choose  करनी पड़ेगी.

profitable  niche  का मतलब होता है एक particular  और specific audience  को target  करना जिन में purchase  intend  होता है जो कुछ  purchase  कर सकती है.

for  example :– अगर आपका ब्लॉग्गिंग निचे है health  and  fitness  तो यहाँ आप health  and  fitness  से जुड़े कई सारे चीज़े sale  कर सकती है और आपके audience  भी purchase  करेंगे क्यों की वो हेल्थ एंड फिटनेस पर ध्यान दे रहे है और अगर उन्हें कुछ profitable  लगता है तो आप के कहे मुताबिक action जरूर  लगे.

Competition

ऐसे कोई Niche आपको मिले जिस में है Search Volume है और CPC दोनों  हाई है तो आप उस निचे पर ब्लॉग बनाने से पहले एक बार उस निचे का कम्पटीशन चेक जरूर कर ले क्यों की अगर निचे कम्पटीशन बहुत हाई हुआ तो आपको उस टॉपिक पर सक्सेस होना बहुत मुश्किल हो सकता है.

नई बिगिनर के लिए लौ कम्पटीशन निचे के साथ ही शुरुआत करना चाहे क्यो की किसी अथॉरिटी वेबसाइट को beat  करना आसान नहीं होता और गूगल में पोस्ट और अपने ब्लॉग को १ पेज में रैंक करवाने क लिए आपको बहुत मेहनत करनी होते है.

Types of Niche ? Blogging Niche  कितने प्रकार की होते है?

Niche  का मतलब तो विषय होता है जिस विषय पर आप अपना  ब्लॉग बनाते है अगर हम बात करे niche  कितने प्रकार की होते है :-

तो ये दो प्रकार की होते है

  • एक Global  Niche  और
  • दूसरा micro Niche .

Global Niche  पहले के  समय के हिसाब से ठीक थी जिससे हम broad Niche  भी कह सकते है  जैसे की health  ये एक global  niche है  इस में आप हेल्थ से related  कुछ भी लिख सकते है और बहुत सारे sub  topic  बना सकते है .

लेकिन अब समय है Micro  niche  का जैसे की health  के अंदर आपको और सारे के topic  और niche  मिलेंगे  Mother  health , baby  care , Yoga आसान, Men’s  Fitness  इन्हे कहते है micro  niche .

Blogging Niche kya hai? Blogging Niche कैसे Choose करे?

हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है और हर किसी की Quality  भी अलग होती है ये जरुरी नहीं  की अगर कोई इंसान किसी niche में success  पा लिया तो आपको भी उसी Niche  में profit  मिलेगा.

आप अपने लिए कपड़ें अपने choice  के खरीदते होंगे है ना, खाना भी अपने पसंद का खाते है .

Blogging  Niche  का भी यही हाल है ये भी बहुत personal  होती है अपने blog के niche  choose  करने के पहले आपको अपने से ही सवाल करना होगा की आप को किस चीज़ में interest  है और किस topic  पर आप घंटो बात कर सकते हो.

कहते है अगर काम आपके पसंद का हो तो उससे आप बिना रुके और बिना थके लम्बे समय तक काम कर सकते है और मनपसंद काम करने में उस काम की quality  भी लाजवाब होती है।

आप किसी भी टॉपिक और किसी भी विषय पर ब्लॉग शुरू कर सकते है अब आपको सोचना है की आप अपना ब्लॉग निचे क्या रखेंगे में  आपकी थोड़े help जरूर करूंगी जिस से आप समझ सके की Blogging Niche kya hai? kaise choose kare?

How to choose a profitable blogging niche in Hindi?

Interest  & passion

आप अपना ब्लॉग उस विषय पर बनाये जिस topic  पर आपको Interest  है और उस से जुड़ी बाते आपको जानने की उत्सुकता होती है जिस के बारे में आप ज्यादा बात करते है सर्च करते है या सोचते है जैसे की कुछ भी sports , fashion , finance , economy , education , parenting , travels , kids , family , food, health  और कुछ भी.

Google Trending

जो भी trend  में चल रहा है आप उसे भी देख सकते है जैसे की एक समय था जब PUBG game  market  में बहुत छाया हुआ था बहुत सालो तक बहुत लोग इस गेम के बारे में search  करते थी कई youtube  वीडियो और ब्लोग्स इस पर आपको मिलेंगे इसके searches  भी बहुत थी.

आप कुछ ऐसे भी देख सकते है जिस के बारे में लोग जानना चाहते है उस पर भी knowledge  ले कर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है.

Experience

अगर आप में कोई skills  है या और कुछ experience  है तो आप उसका ब्लॉग बना सकते है और लोगो को online  अपने Blog  के मदद से सीखा सकते है जैसे की अगर आपको computer  में excel  या words  का knowledge  है, DIY  या home  Decore , Gardening , kids  Training , family and  Parenting , cooking  कुछ भी जो आपको आता हो आप उस पर अपना Blog  बना सकते है.

Blogging Niche और Niche  Blogging  में क्या अंतर होता है ?

Blogging  Niche  का मतलब आपकी Blog  का topic  वो चाहे तो global  niche  हो सकता है या Micro  niche  लेकिन niche  blogging  का मतलब आता है Micro  niche  किसी एक particular  और specific  niche  के ऊपर अपना Blog  बनाना.

जैसे की मेरा ये ब्लॉग है Bloggingcourseinhindi  जिस के नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा की ये specially blogging  सीखने के लिए ही है वो भी हिंदी भाषा में इन्हे कहते है niche  blogging .

Niche Blogging क्या होता है ?

Niche Blog Google  में जल्दी Rank  होते है इसका कारण यही है की एक ही Particular  topic  पर बहुत सारे पोस्ट होते है keywords  density  similar  होती है और google  को niche  blogging  को इसलिए promote  करता है क्यों की सिर्फ एक ही विषय पर अगर कोई इंसान ध्यान दे रहा है तो उस में quality  content  होने के ज्यादा chance  होते है as compare to एक ब्लॉग जिस में  हर बार अलग अलग topic  के बारे में पोस्ट होता है.

Micro Niche  क्या होता है अपना blog  किस topic  पर शुरू करे?

Micro  Niche  कम मेहनत में regular  online  पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप किसी एक ब्लॉग को बना कर उस में हर दम update  रहने से अच्छा है एक Micro  Niche  बना कर छोड़  दीजिये और ये ब्लॉग आपको लम्बे समय तक पैसे कमा के दे सकता है आये समझे है Micro  निचे के बारे में।

जैसे की हम ऊपर बात कर रहे थे Niche  blogging  के बारे में ऐसे ही और specific  way में जाये तो Micro  niche  blog  वो होते जो बहुत ही ज्यादा specific  category  में आते है एक Niche  है health  इसके sub  category  होंगे mother  heath  या kids  care  Micro  Niche  हो सकता है pregancy  days.

इस Micro  Niche  में आप specifically  pragnant  womens  को target  करेंगे ऐसे में max  to max  50-70 blog  post में ही आपका ब्लॉग complete  हो जायेगा और आप इससे google  adsense  से या affiliate Program  या किसी pragnancy  program  या e-book  के जरिये monitize करवा के लम्बे समय तक paise  कमा सकते है।

आज हम ने सीखा

आज हम ने सीखा की Blogging Niche kya hai? kaise choose kare? एक सही blogging  Niche  आपके blogging  career  की सफलता का रास्ता  तय करता  है जैसे की life  में success  पाने के लिए सही रास्तये  पर चलना जरुरी है वैसे ही blogging  में success  पाने के लिए सही Niche  का चुनाव करना बहुत जरुरी है.

Thank you!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment