आसान भाषा में जाने Google Khata Kaise Banaye?

हेलो दोस्तों, आज हम जानेगे की Google khata क्या है? What is Google Account in hindi ? Google Khata Kaise Banaye? और Google id kaise banate hai?

एक Google Account होने से आप Internet पर बिना किसी रूकावट के सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते है जैसे की Internet पर कुछ भी search कर सकते है , Application Install और download कर सकते है , YouTube पर मनपसंद videos देख सकते है ।

किसी भी social media में , Forum में या किसी अन्य सेवा के लिए बिना पुनः जानकरी भरे signup कर सकते है साथ ही internet में मजूद सभी सेवाओं को एक authority और authentic users की तरह use कर सकते है ।

कई बार आप ने देखा होगा जब भी आप online किसी service को use करना चाहते है तो उस में आपको account बनाने के लिए , login करने के लिए या signup करने के लिए वो आप से आपका गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट पूछते है ।

और अगर आपके पास आपका Google account है तो सिर्फ one click में आप उन सेवाओं का आनंद ले सकते है।

Google Account banane ke Fyade?

Google account बनाने से आपको एक Google ID मिल जाती है इसे ऐसे समझिये की Google के सभी product and services को free में use करने के लिए एक चाबी आपको मिल गए है । जिस से गूगल के सभी सर्विसेज आपको मुफ्त में उपयोग कर सकते है । जैसे की:-

  • Gmail का इस्तमाल कर के Email भेजना या पाना
  • YouTube से अपना खुद का चैनल बनाना या दुसरो के चैनल से अपने पसंद की वीडियो देखना.
  • Google my Business से अपने Business को Promote करना.
  • Google Search के इस्तमाल से अपने Queries को Internet पर Search करना.
  • Blogger से अपना Free में ब्लॉग बना कर पैसे कामना.
  • गूगल play Store से अपने पसंदीदा एप्लीकेशन को डाउनलोड करना.

और भी बहुत कुछ गूगल आपको ऐसे ढेर सारे उत्पादक देता है जिन्हे आप फ्री में use कर सकते है और जो बहुत ही फयदेमंद है आये जानते है Google Account क्या है? और Google account Kaise Banaye?

Google Account Kya hai?

गूगल अकाउंट क्या है? Google account Meaning in hindi. Google Account का मतलब होता है एक ऐसा user account जिस में आप Google को अपने बारे में सभी सही जानकारी देते है जिस से google आपको authority देता है Google के सभी online की free सेवाओं का उपयोग करने में।

Google एक बहुत ही Popular और अब तक का सबसे Best search engine है जिसका सबसे पहला उदेश होता है अपने users की safety और security देना इसलिए internet में कुछ भी use करने के पहले आपको अपना एक Google अकाउंट बनाना होता है।

जिस से आप Internet में गूगल की किसी भी सेवा को बिना किसी रुकावट के इस्तमाल कर सकते है ।

गूगल खाता बनाते वक़्त आपको अपने बारे में सभी जानकारी देने होती है जिससे आप एक authentic और trustworthy users कहतलाते है।

आइये जानते है गूगल खता कैसे बनाये:-

Google Khata Kaise Banaye?

यहाँ हम जानेगे की गूगल अकाउंट कैसे बनाया जाता है? और गूगल खता कैसे बनाये? क्यों की अभी तक बहुत से लोगो को Gmail Account और Google Account में भी confusion होती है ये दोनों ही आकउंट अलग अलग होते है और दोनों को बनाने के प्रक्रिया भी अलग अलग है ।

Gmail account Google account का ही एक part है जीमेल अकाउंट कैसे बनाये जानने के लिए इससे पढ़िए।

और अगर आप जानना चाहते है की गूगल पर अपना अकाउंट कैसे बनाये तो आप नीचे दिए गए steps को follow करिये:-

Step 1:- गूगल पर नया खाता बनाने के लिए आपको अपने Laptop ,computer या mobile के किसी भी browser को open करना है और Create your Google Account इस link पर click करना है

google account signup

Step 2:- यहाँ आपको पूछे गए सभी जानकारी को सही तरीक से भरना है जैसे की First Name, Last Name, Username ऐसे choose करिये जो आपको हमेशा याद रहे और password choose कर के next पर click करिये।

Step3:- Next पर Click करने के बाद आपके सामने एक ऐसा form आयगे यहाँ पर भी आपको same पूछे गए सभी सवालो का सही जवाब भरना है जैसे की आपका Phone Number, Recovery कोई mail जो आपको back up के लिए रखना हो वो ,आपका date of birth और gender इतना fill करने के बाद फिर से next पर क्लिक करिये।

google khata signup

Step 4:- इस step में आपको अपने mobile number को verify करवाना है

google account kaise banaye

Step5:- Send पर click करने से आपके दिए हुए नंबर पर आपको एक OTP आएगा आपको वो यहाँ fill कर के अपने mobile नंबर को verify करवाना है ।

account verify kare

Step6:- मोबाइल नंबर में आये हुए OTP जब आप यहाँ fill करेंगे उसके बाद आपको verify पर click करना है जिस से आपका नंबर verify हो जायेगा।

Step7:- अब आपको next पर click करना है आप से गूगल के privacy policies को yes करने बोलेंगे आपको वह भी accept और next पर click करना है।

Step8:- Finally आपका Google account बन गया और अब आपके सामने एक ऐसा Dashboard देख रहा होगा।

google khata

Jio मोबाइल में गूगल खाता कैसे खोलते हैं?

अगर आप भी ये जानना चाहते है की जियो फोन में गूगल में अपना खाता कैसे बनाएं? या जियो फोन में गूगल अकाउंट बनाना सिखाएं तो आपके इस सवाल का जवाब आपको यहाँ मिल जायेगा ।

jio phone में भी आप बड़ी आसानी से गूगल खाता खोल सकते है बस मुश्किल इतनी सी होती है की जिओ फ़ोन की स्क्रीन काफी छोटी होती है और उस मे सभी option हमें अच्छे से देखते नहीं है

लेकिन उस में रहते सभी option है आये जानते है जिओ कीपैड मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

एक रास्ता तो हम ने ऊपर बताया है आप चाहे तो वो सभी steps को अपने जिओ फ़ोन से फॉलो कर के अपना गूगल अकाउंट बना सकते है। नहीं तो एक स्टेप और में आपको बताने जा रहे हूँ वैसे कर के भी आप पाना Google account jio phone से बना सकते है।

Jio Phone Me Google Account Kaise Banane ke liye in step ko follow kareye:-

Step1:- सबसे पहले आपको अपने Jio फ़ोन में youtube का icon देखना है और उसे open करना है।

Step2:- Youtube Open करने के बाद आपके सीधे हाथ की सबसे ऊपर की तरफ आपको एक आदमी जैसा के icon देख रहा होगा उस पर click करिये।

Step3:- अब आपके सामने एक box जैसा जो ओपन हुआ है वहाँ बहुत कुछ लिखा होगा वहाँ आपको sign in पर क्लिक करना है

Step4:- अब आपको login करने का option आ जायेगा उसके नीचे आपको Create account लिखा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Step5:- क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करिये ।

Step6:- यहाँ अब आपको अपना नाम लास्ट नाम एड्रेस डेट ऑफ़ बिरथ सभी डिटेल भरने है।

Step7:- Next पर क्लिक करते जाये और जो भी जानकारी आप से मांगे आप उसे भरिये।

Step 8:- आपको अपना वो फ़ोन नंबर भरना है जो आपके पास गूगल अकाउंट बनाते वक़्त आपके पास है या आप अपना जिओ नंबर ही भर दीजिये।

Step9:- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन होगा उसके लिए क्लिक kareye.

Step10:- अब आपके फ़ोन में एक OTP आएगा उसे लीजिये और अपने जिओ फ़ोन में जहाँ पूछ रहे है वह भर दीजिये।

Step11:- इसके बाद आपका फ़ोन नंबर verify हो जायेगा और अब आपके सामने गूगल की प्राइवेसी पालिसी का पेज ओपन होगा आपको एक्सेप्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है ।

Step12:- Finally आपका Google account  आपके जिओ फ़ोन से बन जायेगा

अब हम जानेगे की आप अपने एक गूगल अकाउंट से कौन-कौन से गूगल उत्पादक use कर सकते है।

गूगल अकाउंट को सिग्न इन कैसे करे?

Google account में Sign in करने के लिए आपको accounts.google.com/signin पर click करना है. उसके बाद आपको वो mail id और password डालना है जो आप ने गूगल अकाउंट बनाते वक़्त बनाये थी. और mail id Password डालने के बाद login करिये।

अपने गूगल खाते पर फोटो सेव कैसे करें?

अपने Google खाते में फोटो को सेव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Account में login करना है उसके बाद आपको manage my account में जाना है ।

यहाँ left hand Side आपको Personal info का option देखेगा वहाँ आपको Click करना है उसके बाद Basic Info में सब से ऊपर आपको फोटो ऐड करने का ऑप्शन देख जायेगा यहाँ से आपको फोटो ऐड करना है और सेव करना है।

Conclusion Google Khata Kaise Banaye

आज हम ने सीखा की Google Khata Kaise Banaye? या google ki id kaise banaye? गूगल पे अपना अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल के सभी प्रोडक्ट एंड सर्विसेज को आराम से फ्री में use कर सकते है।

FAQ

क्या बहुत सारे गूगल खाता बनाने से नुकसान भी हैं?

जी नहीं! बहुत सारे गूगल खता बनाने से कोई नुक्सान तो नहीं लेकिन आप ही भूल जायेंगे की आपके कौन कौन से कहते है इसलिए मेरे सुझाव में एक या दो ही मैं गूगल खाता बनाये।

जब गूगल खाता हटाना है तो क्या फोन नंबर पर संदेश करता है?

अगर आप ने अपना नंबर verify किया हुआ है तो आपको message आएगा यदि आप ने गूगल अकाउंट बनते वक़्त कोई बैकअप mail id दी है तो उस मे आपके गूगल खाता हटाने का सन्देश आएगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment