आज हम जानेगे की Google Question Hub kya hai? और Google Question Hub से कैसे आप अपने Blog में Unlimited Traffic Gain कर सकते है वो भी Free में।
2022 की सबसे बड़ी Problem जो हर एक Blogger Face कर रहा है वो है अपने Blog में Traffic कहाँ से लाये ? क्यों की जब तक आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक आप अपने ब्लॉग से एअर्निंग नहीं कर पाएंगे ।
और आज हम Blog में Free organic traffic लाने का सब से आसान रास्ता आपको बताएँगे।
वैसे तो Blog में Traffic लाने के बहुत से और भी तरीके है जिस से आप अपने ब्लॉग की Organic Searches बढ़ा सकते है जैसे की :-
- अपने ब्लॉग का On Page करना.
- अपने ब्लॉग का Off Page SEO करना।
- Blog का Organic Search CTR को Improve करनाl
- ब्लॉग की Design और User Interface को बेहतर और User Friendly बनाना.
- Quality Article Publish करना.
- सोशल मीडिया में account बना कर अपना योगदान देना
- ब्लॉग का DA और PA को Increase करना
- Google EAT को समझना और भी बहुत कुछ
उन में से सबसे ज्यादा आसान और असर दार तरीका है Google Question hub. तो आज हम जायेंगे की :-
Google Question Hub kya hai?
Google Question hub एक tool है जो Google दवारा अपने Blogger और Publisher के लिए बनाया गया है जिस में कोई भी Blogger और Publisher Sign up कर के अपना account Create कर सकता है ।
यहाँ Bloggers को वो Questions और Queries मिलती है जो users दवारा पूछे गए थी और जिसका answer Internet में नहीं है
हम Publishers का ये काम होता है की अपने Niche के according उन सवालो का जवाब अपने Blog में Publish करना है और उसके article की link Question hub के answer में दे देना है
बस हमारा काम सिर्फ इतना ही होता है इसके बाद आपको Google Question hub की तरफ से बहुत traffic मिलता है ।
जैसे की आप नीचे देख सकते है मैंने अभी इस account में सिर्फ Month हीं काम किया वो भी थोड़ा बहुत और मुझे इतना result मिला।
Google ne Question Hub Account Kyu Banaya?
Google एक Search Engine है जो अपने Users को हमेशा से Great Experience देना चाहता है। जब भी कोई Internet User Google पर अपने किसी Query को Search करता है तो Google उसे best से best result Top pages में ला कर show करता है।
लेकिन उन Question और Queries का क्या जो user Internet के माध्यम से Search तो करते है लेकिन उनका जवाब Google के पास नहीं है ।
इसी समस्या को दूर करने के लिए Google ने Google Question Hub बनाया। जिस में Internet में पूछे गए वो सारे सवाल जिनका जवाब अभी तक सही तरीके से गूगल के पास नहीं है
उन सभी सवालो को गूगल Google question Hub में publish कर देता है और अपने Publishers को access देता है की वो उन question को देखे और उनका सही जवाब अपने Blog में publish कर के उसके URL answer के रूप में क्वेश्चन हब में submit करे।
- WordPress Blog कैसे बनाये Step by Step Guide Beginners to Advance Guide?
- Google AdSense approval Tips And Tricks 2022
तो अब आप जान ही गए होंगे की Google Question Hub kya hai? अब हम जानेगे की:-
How to Use Google Question Hub?
Google Question Hub को use करने के लिए सब से पहले तो आपके पास आपका कोई Blog या Website होना जरुरी है जिस में आप Content Publish करते है या करेंगे।
उसके बाद आपको अपना Account Create करना है। आये जानते है Google Question Hub में हम Account कैसे बना सकते है।
How to Create Account in Question Hub?
Google Question Hub में Account बनाने के लिए आप को नीचे दिए गए Steps को Follow करना है:-
Step 1:- Login To Google Question Hub.
Step 2:- Login करने के बाद Google Question Hub में sign Up पर Click करना है.
Step 3:- अब आप से mail-id पूछेंगे तो यहाँ आपको वो mail id डालनी है जिस से आप ने अपने Blog को Search Console में Registered किया है।
Step 4:- इसके बाद आपको allow पर click करना है.
Step 5:- इसके बाद आपको Select Sites पर अपने site को select करना है और next पर click करना है।
Step 6:- इस step में आपको language select करनी है और Get Started पर Click करना है।
Step 7:- अब आपके सामने एक ऐसा Dashboard आ जायेगा जिस का मतलब है आपका Google Question Hub का account बन गया।
Question Hub ko Kaise use kare?
Google Question Hub को use करने के लिए आपको अपने Account में login होना है और अपने Niche के अनुसार वहां आपको Keywords दाल कर search करना है।
Search करने से आपके सामने उस keyword से Related Question आएंगे आपको उनको add करना है। one time में 10 Question add करने है और click करने से और next 10 Question add हो जायेंगे।
अब आपको देखना है की जो question आपके सामने है क्या आप ने ऐसा कोई article अपने Blog में Publish किया है या नहीं।
अगर नहीं किया तो आप इस पर एक पूरा article भी लिख सकते है या उस से मिलती जुलती post में एक paragraph या FAQ में add कर के अपडेट कर सकते है।
और Post Update या publish करने के बाद उसका URL copy कर के जिस Question को आप ने select किया था उसके answer में आपको वो URL paste कर देना है।
Conclusion-Google Question Hub kya hai?
आज हम ने सीखा की Google Question Hub kya hai? और कैसे आप Google Question Hub से Unlimited Traffic अपने ब्लॉग में ला सकते है। ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Blog में Unique Post लिखने का। और अपने ब्लॉग को पॉपुलर और फेमस बनाने का। तो आप भी गूगल क्वेश्चन हब के इस्तमाल से अपने ब्लॉग के लिए ऑडियंस बनान शुरू कर दीजिये।
FAQ
Are new bloggers get an approval of the question hub?
Yes. New Blogger को भी बड़ी आसानी से Google Question hub में approval मिल जायेगा।
क्या गूगल क्वेश्चन हब के प्रश्नों के उत्तर के लिए एक ब्लॉग बनाया जा सकता है
जी हाँ! ये तो सब से अच्छे बात है क्यों की गूगल क्वेश्चन हब के क्वेश्चन तो यूनिक होते है और ये वो searches है user दावरा किये गई है इन से आप ब्लॉग बनायेगे तो आपको गूगल मे रैंकिंग भी जल्दी मिलेंगे तो सफलता भी।
Please give me a blogger premium theme
Very Nice information mam,
Muje Google Question Hub ke bare me pata hi nahi tha aap ke is blog ke madhyam se muje ye jankari mili he.
Thanks for this information
Thanks mam. Muje to pata hi nahi aisa koi tool he. Me bhi try karungi. Thank u so much
अच्छी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद ।