कंप्यूटर की दुनिया में ubuntu क्या है?

क्या आप भी यह सर्च कर रहे है की ubuntu क्या है? क्या आप जानना चाहते है की इसका इस्तेमाल कहा और क्यों किया जाता है तो आप बिलकुल सही जगह आये है

यदि आप ubuntu के बारे में विस्तार से जानना जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखरी तक जरूर पड़े नहीं तो आप जरुरी जानकारी नहीं जान पाएंगे जो की इस लेख है

ubuntu क्या है?

ubuntu एक linux based opreting system है| यह एक बहुत अच्छा opreting system है जोकि डेबियन लिनक्स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है | यदि आपको नहीं पता की opreting system क्या होता है तो में आपको सरल शब्दों में समझा देता हु | अपने windows तो सुना ही होगा windows xp , windows 7 , 8 , 10 ,11 , windows vista उसी प्रकार ubuntu भी एक opreting system है|

ubuntu एक linux based opreting system है इसमें linux के under बहुत से opreting system है जैसे की kali linux , parrot os , red hat और  ubuntu जिसकी की हम अभी बात कर रहे है ये linux के अंडर ही आता है

ubuntu की विशेषताएं?

अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की ubuntu में ऐसा क्या है और इसे क्यों करे इस्तेमाल तो इसका जवाब आपको अभी मिल जायेगा

ubuntu देखा जाये तो बहुत अच्छा opreting system है खुद इसे इस्तेमाल कर रही हु कुछ सालो से और अब में पूरी तरह ubuntu में shift हो गया हु windows से जिसकी वजह आपको निचे दिए गए पॉइंट से पता चल जाएगी

  • यह open source opreting system है जिसे की कोई भी फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है बिना एक भी पैसा दिए वही आपको windows की key के लिए आपको बहुत से पैसे देने पड़ते है
  • इसकी performance अच्छी है बाकि opreting systems के मुकाबले क्योकि ये एक linux based opreting system है
  • यह बहुत काम hardware requrement पे भी बहुत अच्छे से चलता है बिना किसी दिकत के आप अपने पुराने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इसे बड़ी ही आसानी से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है
  • ubuntu में आप बहुत सी चीजे कर सकते है जो की आप windows में नहीं कर सकते है
  • ubuntu को आप अपने हिसाब से customized कर सकते है अपने अपना एन्वॉयरमेंट बना सकते है
  • इसका इस्तेमाल penetration testing में किया जाता है जैसे की किसी सिस्टम मशीन की कमियों का पता करना सिक्योरिटी का strong करना
  • cyber security वाले भी इसका इस्तेमाल करते है

ubuntu इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

में इसे 6 महीने से इस्तेमाल में ला रही हु और अपना experience share करना चाहती हु | इस्तेमाल करना मुश्किल होता है शुरू  शुरू में यदि आप coding फील्ड से नहीं है तो है तो शुरू शरू में आपका सर भी घूम सकता है इसे इस्तेमाल करते समय

में ऐसा इस लिए बोल रही हु क्योकि इसमें आपको हर काम को करने के लिए कोडिंग की जरूरत लगती है यदि आप इस फील्ड में नए है तो आपके लिए ये थोड़ा कठिन हो सकता है और बहुत सी मुस्किले भी आ सकती है जिसके लिए आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा समस्याएं दूर करने के लिए

ubuntu इस्तेमाल करने के बाद मेको सबसे बड़ा फर्क performance में देखने को मिला जहा मेरे पुराने कंप्यूटर में windows था और बहुत hardware usage लेता था वही ubuntu एक दम अच्छे से चल रहा है बिना किसी दिकत के

यह cyber security और penetration testing के अलावा भी बहुत से कामो में इतेमाल में लिया जाता है जो काम आप ms dos based opreting system में नहीं कर सकते है यानि की windows में वही काम आप इस ubuntu में बड़ी आसानी के साथ कर सकते है

Ubuntu और MS windows में अंतर क्या है?

तो चलिए अब ये जान लेते है की ubuntu और ms windows opreting system मे अंतर क्या है |

  • ubuntu एक linux based opreting system है और वही windows को देखा जाये तो वह एक ms dos based opreting system है
  • ubuntu बिलकुल फ्री है वही आपको विंडोज के लिए पैसे देने पड़ते है?
  • ubuntu को देखा जाये तो वह सर्वर के लिए बहुत बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है इसकी repository काफी बड़ी है और वही widnows os सर्वर के लिए नहीं बना है इसके लिए इसका दूसरा वेरिएंट उपलब्ध है जिसे की विंडोज सर्वर के नाम से जाना जाता है
  • ubuntu एक open source opreting system है और वही विंडोज को देखा जाये तो वह एक closed based opreting system है
  • ubuntu को इस्तेमाल करना काफी कठिन है विंडोज के मुकाबले और विंडोज को इस्तेमाल करना काफी सरल है

Conclusion

आज हमने जाना की ubuntu क्याहै? और इसका इस्तेमाल कहा और क्यों किया जाता है साथ में यह भी जाना की ubuntu और windows मेंक्याफर्कहै यह भी बड़ी विस्तार से जाना यिद आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप का कोई सवाल है तो आप वह भी कमेंट में पूछ सकते है

FAQ


कंप्यूटर की दुनिया में उबंटू क्या है?

कंप्यूटर की दुनिया में उबंटू debian linux based opreting system है इसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री में किया जा सकता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत देखि जाये तो ये लग भाग सभी सिस्टम पर चल जाता है क्योकि इसकी hardware requrement कम है बाकि opreting sytem के mukable

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment