नए ब्लॉग के लिए खुद की AUDIANCE कैसे GROW करे

नए ब्लॉग के लिए खुद की AUDIANCE कैसे GROW करे?

जब भी हम कोई नया ब्लॉग स्टार्ट करते है तो शुरुआत में हमारे ब्लॉग पर कोई ट्रैफिक नही होता है, हमारी कोई ऑडियंस नही होती है।

ऐसे में हर कोई चाहता है की हमारा ब्लॉग शुरुआत से grow होने लगे…

हमारी खुद की ऑडियंस हो…

लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत के दिनों में अपने ब्लॉग पर और बाहर थोड़ा work करना होगा।

यहां पर मैने कुछ अपना experience share किया है, जो मैने अपने ब्लॉग Digital Jaypal पर Apply किया था।

तो आइए जानते है….

अपने ब्लॉग के लिए Audience Build कैसे करे?

[How To Build  Audience For Our New Blog?]

दोस्तो नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है और अपने ब्लॉग के लिए खुद की ऑडियंस भी Build कर सकते हैं। तो आइए शुरुआत करते है…

(1). अपने ब्लॉग में रेगुलर कंटेंट पब्लिश करते रहे।

यदि आप अपने ब्लॉग पर ऑडियंस को Grow करना चाहते है तो इसके लिए सबसे जरूरी है आपके ब्लॉग का कंटेंट

आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर टाइम में कंटेंट पब्लिश करना होगा। जैसे की आप एक अपना कंटेंट टाइम टेबल बना सकते हैं जैसे की आप अपने ब्लॉग में Weekly 1 ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करेगे वो भी हर Sunday को

तो ऐसा करके आपको अपना टाइम मैनेज करने में बड़ी आसानी होगी और आप अपने ब्लॉग पर रिसर्च के साथ, क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।

जब आप रेगुलर अपने ब्लॉग पर नया कंटेंट पब्लिश करेगे तो आप अपने यूजर के साथ अच्छे से रिलेशन बना पाएंगे।

(2). दूसरे ब्लॉगर के साथ अपना नेटवर्क build बनाए

हमारे यहां पर एक कहावत कही जाती है की,

“आप किन लोगो को जानते है यह मायने नहीं रखता है,

लेकिन आपको कौन जानता है यह बात मायने रखती है।”

जैसे हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को तो हम सभी जानते है लेकिन क्या वो आपको जानते है?

नही ना,

जब तक सामने वाला इंसान आपको जानेगी नही तब कैसे आप आगे बढ़ेंगे?

ब्लॉगिंग में भी यही फॉर्मूला काम करता है,

जब आप अपने टॉपिक के दूसरे ब्लॉगर के साथ अपना नेटवर्क बनाते है तो जब वे आपके कंटेंट को शेयर करता है तो आपको reach भी बढ़ती है, आपके कंटेंट पर engagement भी बढ़ता है।

आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर, जब Neil Patel, Brien Dean और Harsh Agrawal जैसे ब्लॉगर किसी लिंक, पोस्ट और कंटेंट को शेयर करते है तो आपने देखा होगा की कैसे तुरंत से उनके पोस्ट पर लाइक, शेयर और लोग पढ़ते है

ऐसा क्यों?

क्योंकि वे उनको फॉलो करते है

क्योंकि उन्हें उन पर trust है

वैसे ही जब आप दूसरे ब्लॉगर से अपना नेटवर्क बनायेगे तो उनकी ऑडियंस भी उनको फॉलो करती है और ट्रस्ट रखती है।

जब वे आपके कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करेगे तो आप उनकी ऑडियंस तक भी पहुंच पायेंगे।

दूसरे ब्लॉगर से अपना नेटवर्क कैसे बनाए?

नीचे मैने कुछ तरीका बताया है, जिसकी मदद से आप दूसरे ब्लॉगर से अपना नेटवर्क बढ़ा सकते है…

(1). सोशल मीडिया का use करके

सोशल मीडिया का उपयोग करके आप अपने niche से जुड़े ब्लॉगर से कनेक्शन बना सकते हैं। इसके लिए आप उनके पोस्ट पर लाइक करे, शेयर करे, नीचे कमेंट में अच्छा सा कमेंट करे। उनके पोस्ट, वीडियो को भी शेयर करे।

(2). ब्लॉग पर कमेंट करके

आप उनके ब्लॉग पर जाए, उनके पोस्ट में अच्छा सा कमेंट करे। लेकिन ध्यान रहे कि आपको आलतू फालतू कमेंट नहीं करने है।  जब आप उनके ब्लॉग पर अच्छा कमेंट करते है तो आप उनकी नजर आते है। ऐसा करके आप आसानी से नेटवर्क बना सकते हैं।

तो दोस्त उपर बताए गए तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने इंडस्ट्री के ब्लॉगर से अच्छा रिलेशन और नेटवर्क बना सकते हैं।

(3). अपने टॉपिक से जुड़े दूसरे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट पब्लिश करे

यदि आप कम समय में अपनी टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं और अपनी ऑडियंस बनाना चाहते है तो इसका सबसे effective तरीका है Guest Post

जब तक आप अपनी ऑडियंस के बीच में जायेगे नही, तब तक आपकी ऑडियंस आपको पहचानेगी कैसे?

जब आप किसी दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग पर अच्छा क्वालिटी गेस्ट पोस्ट पब्लिश करते है, यदि ऑडियंस को आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वो ऑटोमैटिक आपके बारे में जानने के लिए attract होगे।

लेकिन किसी भी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने से पहले नीचे दिए प्वाइंट को जरूर फॉलो करे:

किसी भी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने से पहले उनके ऑडियंस के बारे में जरूर जाने की क्या वो आपके ब्लॉग से related है? उनके कंटेंट को देखे? कितना Engagement मिल रहा है? यह सब बाते जरूर देखे

आप इस ब्लॉग पर अपनी गेस्ट पोस्ट पब्लिश करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले Blog Owner से अच्छा रिलेशन बनाए, ताकि आपको उनके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने में बड़ी आसानी हो…

जब भी आपको कभी अच्छे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट का ऑफर मिले तो उसे accept जरूर करे। आप चाहेंगे कि अच्छा कंटेंट मैं अपने ब्लॉग पर पब्लिश करु, लेकिन जब किसी दूसरे के ब्लॉग पर अपना Quality, Best Article Published करते है तो indirectly आप खुद को ही grow कर रहे है। तो गेस्ट पोस्ट के लिए तैयार रहे।

तो दोस्त उपर बताई बातो को ध्यान जरूर रखे।

Guest Post की मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं जो की मेरा पसंदीदा तरीका है।

(4). अपनी ऑडियंस को टारगेट करके कंटेंट पब्लिश कीजिए

दोस्त उपर मैने जितने भी तरीके बताए है वो ऑडियंस को अपनी और आकर्षित करने का तरीका था। उपर बताए दोनो तरीको से आप ऑडियंस को अपने ब्लॉग पर लेके आ सकते है।

लेकिन असली गेम अब शुरू होता है।

जब यूजर आपके ब्लॉग पर आए तो उसे वही कंटेंट मिलना चाहिए, जिसे वो पढ़ने के लिए आया है।

एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट मिलना चाहिए।

यदि आपने मार्केटिंग वाले ब्लॉग पर अपनी गेस्ट पोस्ट पब्लिश की है और आपने अपने ब्लॉग पर हेल्थ, मार्केटिंग, कॉमेडी, स्पोर्ट्स जैसी सभी प्रकार के मिक्स कंटेंट डाला हुआ है तो chances बहुत ज्यादा है की user वापस चला जाए।

लेकिन आपने अपने ब्लॉग पर सिर्फ मार्केटिंग से जुड़े आर्टिकल डाले है तो वो आपका Loyal Audiance बन जाए, उसके Chances बहुत ही High है।

तो जब भी आप अपने ब्लॉग में कंटेंट लिखे तो अपनी ऑडियंस को टारगेट करके कंटेंट बनाए।

(5). अपने Blog टॉपिक से जुड़े रहे (Staying Topical)

बहुत से ब्लॉग आपके देखे होगे की शुरुआत में किसी Specific Topic पर कंटेंट लिखते है लेकिन ट्रैफिक नही आने की वजह से या फिर किसी और Reason से वे अपने ब्लॉग पर दूसरे टॉपिक पर भी कंटेंट पब्लिश करने लगते है।

ऐसा ज्यादातर हिंदी ब्लॉग में ज्यादा देखने को मिला है। जब वे ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है तो ब्लॉगिंग या Tech से जुड़े टॉपिक पर ब्लॉगिंग करते है।

लेकिन दूसरे बड़े ब्लॉगर को देखकर या सोशल मीडिया पर किसी और की सक्सेस को देखकर वे अपने ब्लॉग पर भी उन्ही की तरह कंटेंट पब्लिश करने लगते है।

ऐसा करने से वे अपने ब्लॉग को एक Mix Blog बना देते है।

लेकिन आपको ऐसी गलती नही करनी है।

आपने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है, आपको उसी से रिलेटेड कंटेंट डालना है।

फिर शुरुआत में हो सकता है की आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक ना आए!

लेकिन आपको अपने टॉपिक से जुड़ा रहना है और टॉपिक से रिलेटेड ही कंटेंट पब्लिश कीजिए।

जब आप ऐसा करते है तो Long Term में या कुछ समय बाद ऑटोमैटिक आपकी ऑडियंस build होना स्टार्ट हो जायेगे और बाद में आपको अपने ब्लॉग से अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

आज अपने क्या सीखा: अपने ब्लॉग पर Audience कैसे Build करे?

दोस्त ब्लॉगिंग एक गेम की तरह है जिसे आपको Consistency और Passion के साथ खेलना होगा, साथ ही आपको उसमें समय और पैसे का भी इन्वेस्टमेंट करना होगा।

आज के इस आर्टिकल में मैने कुछ तरीके बताए है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए खुद की ऑडियंस build कर सकते है, Traffic Grow कर सकते हैं। यहां पर मैने जो तरीके बताए है वो मैने अपने खुद के ब्लॉग DIGITALJAYPAL.IN पर अप्लाई भी किया है।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा होगा। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

About Author: Jaypal Thakor

Jaypal Thakor एक Hindi Blogger & Freelance Content Writer और Content Creator है। जो अपने ब्लॉग DIGITALJAYPAL.IN पर हिंदी में ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी शेयर करते है। यदि आपको ब्लॉगिंग से जुड़े सवाल है तो आप पूछ सकते है।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “नए ब्लॉग के लिए खुद की AUDIANCE कैसे GROW करे”

  1. नमस्कार ,
    मेघा जी आप great हैं I बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं I मैंने भी ब्लोगिंग के दुनिया में कदम रखी हैं I परंतु पता नहीं कब सफ़लता मिलेगी I आप बहुत कम समय में काफी उपलब्धियां प्राप्त कर चुकीं हैं I इसके लिए आपको ढेरों बधाई I आज आपके पोस्ट को पढ़ी हूँ आपसे सीखने को मिला I हो सके तो मेरे उपर दया दृष्टि रखें I
    धन्यवाद I

    Reply

Leave a Comment