ब्लॉग का अर्थ क्या है? Hindi Meaning of Blog 2022

Hindi Meaning of Blog? Blog एक ऐसा शब्द है जिस से आपको वो सब मिलता है जो आप चाहते है Name, Fame, Paisa, Business, Sales or Popularity आये जानते है what is the meaning of Blog in Hindi? blog kya hota hai? ब्लॉग को हिंदी में क्या कहते है? और ब्लॉग का अर्थ क्या होता है?

क्यों आज लाखो करोड़ो लोग ब्लॉग बनाते है? और वे ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाते है? क्या होता है ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू की जाती है अगर आप भी यही सब जानना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आये है

लेकिन यह सब जानने के लिए आपको समझना होगा की ब्लॉग का मतलब क्या होता है? क्या होता है ब्लॉग? और what is the meaning of blog in hindi. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Blogs kya hota hai?

Blog ये शब्द आज कल इतना प्रचलन में है की हर कोई घर बैठे अपना एक फ्री में ब्लॉग बना कर पैसे कमा रहा है ।

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कामना सब से सही फैसला होगा आज की Digital समय में ये मुमकिन है। तो चलिए जानते है meaning of blog?

Blog Meaning In Hindi?

ब्लॉग का अर्थ? Blog एक Internet में Publish की जाने वाली Informational website होती है जिस में किसी न किसी विषय के ऊपर जानकरी दी जाती है।

ब्लॉग में जानकरी देने के लिए हम अलग-अलग Blog Post लिखते है जिसे वेब पेज भी कहा जाता है। ये web pages word wide web में publish हो जाते है।

ये ब्लॉग पोस्ट या Web Pages Blog में Reverse chronological order, में देखिये देते है मतलब की नई Post पहले देखेंगे और old बाद में । एक ब्लॉग में हम हज़ारो से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है और उसे इंटरनेट पर पब्लिश कर सकते है।

ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

Blog Design

अब आसान भाषा में Hindi Meaning of Blog को समझे तो:ब्लॉग का अर्थ होता है एक ऐसी साधारण सी वेबसाइट बनाना जिस में आप अपने पसंद का कुछ भी लिख सकते है जिसे हम web writing, content writing कहते है।

ब्लॉग बनाने के एक प्रक्रिया होती है जिसे ब्लॉग्गिंग कहते है और अगर आप जानना चाहते है ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए Free Guide: Blogging Kaise shuru kare in Hindi? 2022

ब्लॉग बनाने के लिए आप दो blogging platform का प्रयोग कर सकते है :-

ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी technical knowledge की जरूरत नहीं ब्लॉग बनाना और ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान है जिसे 12 साल का बच्चा भी कर सकता है।

लेकिन अगर सही तरीके से ब्लॉग्गिंग की जाये तो आप ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखो रूपये घर बैठे कमा सकते है ।

ब्लॉग क्या है उदाहरण:-

उद्धरण के लिए आप जिस आर्टिकल को अभी पढ़ रहे है ये भी एक blog है। जिसे WordPress Software से बनाया गया है और इसमें ब्लूहोस्ट होस्टिंग और गेनेराते प्रेस थीम का का प्रयोग किया गया है।

Read More:-

ब्लॉग लेखन क्या है?

(Blog writing meaning in hindi ) ब्लॉग लेखन क्या है ? ब्लॉग लेखन का मतलब होता है।

ब्लॉग लेखन का मतलब है – Blog बनाना , Blog को Proper Customize करना ,उस में Text, images , GIF, Videos graphics की मदद से Regular Articles लिखना, उन्हें Update करना और Internet पर पब्लिश करना।

जिस से Internet users अपने जरूरत के अनुसार उन ब्लोग्स को पढ़े , blog में समय बिताये और अपनों साथियो के साथ useful Information को Share करे । WordPress

Blog ke Prakar

ब्लॉग भी कई प्रकार के होते है अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आपको ब्लॉग शुरू करने से पहले ये जानना होगा की ब्लॉग कितने प्रकार के होते है Types of Blog के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़िए यहाँ सभी तरह के ब्लॉग के बारे में Detail में बताया है

ब्लॉग का इतिहास?

हज़ारो Million Blog आज Internet पर मजूद है उन में से ज्यादातर ब्लॉग WordPress, Blogger, tumbler, और square space पर बनाये गए है एक Individual से ले कर बड़े-बड़े Corporates Group भी Blogging की मदद से अपना Business को Grow कर रहे है , online पहचान बना रहे है और लाखो रूपये कमा रहे है ।

ब्लॉग का मतलब जानने के बाद अब हम जानेगे की ब्लॉग का इतिहास क्या है ? History of blogging in hindi?

ब्लॉग की शुरुआत कहाँ से हुए? ब्लॉग शब्द कहाँ से लिया गया है? बहुत से Experts का ये मानना है की सन 1994 में Justin hall नामक Swarthmore university के एक छात्र ने Links.net नाम का एक Blog बनाया जिस में उस ने एक brief Post लिखी और उस में कुछ लिंक्स भी लगाए और अपने विचारो को लिखा।

लेकिन इसे Blog का Invention नहीं इसे एक Personal Home Page की तरह ही माना गया था ।

उसके बाद कुछ लोगो ने hall’s को follow किया और अपने Personal Life अपने विचारो के बारे में लिखने के लिए ब्लॉग बनाया जिस में एक पर्सनल डायरी की तरह ब्लॉग को लिखते और इंटरनेट पर पब्लिश करते ।

ये चीज़ इतने ज्यादा पॉपुलर होने लगे की सन 1997 में Jorn Barger दवारा जो की Robot Wisdom Website के creator है उन्होंने इसे WeBlog नाम का शब्द से प्रचलित किया । अभी तक Blog सिर्फ एक Personal diary की तरह ही प्रयोग में आ रहा था ।

लेकिन जब Blogging की बढ़ती लोक प्रियता को लोगो ने जाना और ये समझा की ब्लॉग अपने विचारो को या किसी जानकारी या सन्देश को Internet  के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचने का सब से सरल और अच्छा माद्यम है तब से ब्लॉग का एक नया ही रूप सामने आया ।

सन 1998 में ब्लॉग एक Open diary की तरह launched हुआ जिस में वो Community जो blogging join कर रहे थी उन्हें एक दूसरे के blog और work पर comment करना allowed था ।

1999 में Peter Morholz ने WeBlog नाम से पुनः Blog नाम रख दिया।

और साथ ही 1999 में Van Williams और Meg haurihan ने pyra labs में Blogging करने के लिए Blogger Platform launched हुआ।

जो की एक Free Online Blog publishing tool है जिसे बाद में Google ने ले लिया । अब ब्लॉगर गूगल का टूल है ।

आज Blogger दुनिया में उसे किये जाने वाला बहुत ही famous Blog Publishing Tool है जिस में कोई भी इंसान free में अपना ब्लॉग बना सकता है और इंटरनेट पर पब्लिश कर सकता है।

भारत में ब्लॉग लेखन कब शुरू हुआ?

India में Blogging 90’s से ही है जब से इंटरनेट प्रचलित हुआ लेकिन Blogging 2005 के बाद India में Famous हुआ । जैसे की 2003 में गूगल AdSense launched हुआ और इंडियन ब्लॉगर के गूगल अद्सेंसे सब से प्रथम sources of Income माना गया।

वैसे Blogs से पैसे कमाने के लिए 10 से ज्यादा तरीके है और आज के समय के बाद करे तो इन सभी तरीको से एक ब्लॉगर आज ब्लॉग्गिंग से लकहो रूपये कमा रहे है।

Blogging से जुड़े कुछ सवाल?

ब्लॉग्गिंग से जुड़े लोगो को कई सवाल होते है आये जानते है उन में से कुछ सवालो के बारे में:-

व्यक्तिगत ब्लॉग क्या होता है?

व्यक्तिगत ब्लॉग का मतलब होता है खुद का ब्लॉग जिस में आप स्वमं काम करते है ब्लॉग बनाने से ले कर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना और ब्लॉग्गिंग के सभी कार्यो को करना व्यक्तिगत ब्लॉग कहलाता है जिसे Individual blogging और Personal blogging भी कहा जाता है।

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है

ब्लॉग में कितना पैसा मिलता है ये तो आपके Niche और CPC पर निर्भर करता है लेकिन कम से कम आपको 1000 views में 1-2 dollor तो मिल ही जाते है ये कम से कम की बात हुए ज्यादा में तो कोई limit नहीं है ब्लॉग्गिंग आपको बहुत पैसा कमा के दे सकता है।

Food blogger meaning in Hindi

Food blogger का मतलब वो लोग जिनको फ़ूड रेसिपीज़ खाने में रूचि है और उन्होंने अपना ब्लॉग Food, Cooking Niche पर बनाया है आप जिस तरह के niche पर ब्लॉग बनायेगे आप उसी तरह के ब्लॉगर कहलायेंगे अगर आप ने अपना ब्लॉग फ़ूड Niche पर बनाया तो आप फ़ूड ब्लॉगर हो गए अगर आप ने ट्रेवल्स पर ब्लॉग बांया है तो आप ट्रेवल्स ब्लॉगर हो गए.

किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए आपको सब से पहले अपने लिए एक प्रॉफिटेबल ब्लॉग Niche का चुनाव करना चाहिए एक Profitable Niche कैसे चूसे करनी है उसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है

ब्लॉग बनाने से पहले क्या बातें पता होना ज़रूरी है?

ब्लॉग बनाने से पहले आपको ब्लॉग क्या होता है ? एक सही तरीके से ब्लॉग कैसे बनाया जाता है step by step ? और ब्लॉग से कमाए कैसे की जाते है ये सभी बातो का पता होना बहुत जरूरी होता है ।

क्युकी अगर आप ब्लॉग बना कर पैसे कामना चाहते है तो सही तरीके से blogging करने होंगी बहुत सी छोटी छोटी चीज़े है अगर आप वो गलती करते है तो आपको काफी नुक्सान होता है ।

ब्लॉग बनाते वक्त यूआरएल (URL) में क्या लिखना होता है ?

ब्लॉग में दो URL होते है एक आपके ब्लॉग का main URL जिसे हम domain Name कहते है और दूसरा Blog post और pages के URL जिससे हम permalink कहते है।

Domain नाम में हमेशा short ,catchy और उस में main keyword आना चाहिए एक अच्छा डोमेन नाम कैसे खरीदे जानने के लिए इसे पढ़िए।

Permalink  में आपके domain name के साथ आपके blog post के main कुछ focus keywords आते है याद रखिये आपको अपनी permalink हमें short  बनाने है

क्या हिंदी में ब्लॉग बन सकता है?

जी हाँ! बिकुल आप hindi blogging कर सकते है सिर्फ हिंदी या इंग्लिश नहीं google आपको 50 से ज्यादा भाषा में blog बनाने की इजाजत देता है और उन सभी भाषाओ में आपको गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल भी मिल जाता है।

आप भी hindi blog बना सकते है जैसे की ये मेरा ब्लॉग आप देख सकते है हिंदी में है और मुझे इस पर अद्सेंसे का अप्रूवल भी है।

क्या ब्लॉग सिर्फ एक ही टॉपिक पर लिखना होता है?

जी हां! ब्लॉग का main Topic एक हो तो ज्यादा जल्दी सफलता मिलती है जिसे हम Blogging Niche कहते है जैसे की अगर हम ने Travels blog बनाया है तो हम उस में सभी post travels से related ही लिखंगे न की Food या economy पर ।

blog Topic के अंदर हम बहुत से sub-topic बना सकते है जैसे की travels blog में हम domestic travels के बारे में जानकारी दे सकते है , flight के बारे में international trips के बारे में , hotels के बारे में जो भी travels से जुड़े है उसके बारे में आप category बना कर पोस्ट लिख सकते है।

Blogging niche चूसे करने के लिए आप निचे दिए गए आर्टिकल की मदद ले सकते है।

What is Blog? with Example समझाए?

मीनिंग ऑफ ब्लॉग इन हिंदी (Blog Meaning In Hindi) समझने के बाद अब हम बात करेंगे की ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह देखने वाला ऑनलाइन जर्नल है जिस में आप वो लिखते है जिसका आपको knowledge है और interest है ।

उद्धरण के तौर पर समझे तो जैसे की :– आपको खाना बनाने में बहुत interest है तो आप Food recipes blog बना सकते है जिस में आप तरह-तरह की खाना बनाने की रेसिपीज को अपने ब्लॉग के जरिये लोगो तक पंहुचा सकते है

दूसरा Example:- अगर आप को घूमने फिरने का बहुत शौक है तो आप Travels blog बना सकते है जिस में नई नई जगहों के बारे में लोगो को अपने ब्लॉग के जरिये जानकारी दे सकते है।

ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी, Blogging Meaning In Hindi, जानने के बाद अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा की ब्लॉग कैसे बनाये । Blog बनाने के लिए आपको ब्लॉग्गिंग Platform Choose करना होगा की आप किस Platform से अपना ब्लॉग बनाना चाहते है:-

  • Blogger
  • WordPress

Read More:-

ब्लॉगर मीनिंग इन हिंदी?

ब्लॉग इन हिंदी में हम जानेगे की ब्लॉगर कौन होते है ? Blogger Meaning In hindi?

जो इंसान ब्लॉग्गिंग करता है उसे ब्लॉगर कहते है एक Blogger का काम होता है :-

  • Blog को बनाना
  • उसकी जरुरी Setting करना
  • Blog को Proper Optimized करना
  • ब्लॉग को पब्लिश करना
  • ब्लॉग का SEO करना
  • अपने ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली बनाना
  • सर्च कंसोल में रेजिस्टर्ड करवाना
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग करना
  • अपने ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ाना
  • अपने ब्लॉग को फेमस और पॉपुलर बनाना
  • ब्लॉग को मोनेटाइज करवा के पैसे कामना

Conclusion: Hindi meaning of Blog

आज हम ने सीखा की Blog Meaning In Hindi? Hindi meaning of blog? मीनिंग ऑफ ब्लॉग इन हिंदी तो मुझे उम्मीद ये इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ब्लॉग का मीनिंग आपको अच्छे से समझ आ गया होगा ।

2022 में ब्लॉग्गिंग एक ऐसा जरिया है जहा से aap ghar बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है हां मै मानते हु इसमे थोड़ा समय लग सकता है लेकिन ब्लॉग्गिंग से एअर्निंग करने का ये एक सही तरीका है ।

More Related Article:-

FAQ

ब्लॉग कैसे करते हैं?

Blog या Blogging करने के लिए आपको अपनी एक Blogging Niche को choose करना होता है उसके बाद अपना Domain नाम लेना होता है platform choose करना होता है और उसी niche पर article पब्लिश करने होते है।

क्या Blog से पैसे कमाए जा सकते है?

जी हाँ! आप Blog से के तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे की Google AdSense से , Affiliate marketing से, Ezoic से, Sponsored ads से और भी

ब्लॉग की शुरुआत कैसे करें?

Blogging की शुरुआत करे एक सही Blogging Niche से अगर आपको शुरुआत में ही एक सही Niche मिल गए तो आप एक सफल blogger बन सकते है इसके लिए आपको Niche research करना होगा

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment