On Page SEO Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2022 का यह एक On-Page SEO tutorial है जो की Hindi भाषा में बनाया गया है यहाँ आप On-Page SEO के बारे में सब कुछ बहुत detail जानने वाले है।
On Page एसईओ के बारे में जानना हमें इसलिए जरुरी है क्यों की जब तक आप अपने Blog के SEO पर ध्यान नहीं देंगे तब तक आप Google SERP में Rank नहीं कर पाएंगे।
Google SERP में Rank होना मतलब Google से ढेर सारा free में organic traffic पाना। तो चलिए चलते है और जानते है What is On-Page SEO in Hindi? On-Page SEO Kaise Kare? On-Page SEO tutorial in Hindi 2022, और what is on-page optimization in SEO?
SEO के बारे में जानने से पहले हम थोड़ा Google और SEO के बीच के रिश्ते को समझ लेते है और इन दोनों से होने वाले हमारे Blog के benefits को भी चलिए जानते है की SEO क्या होता है?
SEO kya hai? क्यों जरुरी है?
SEO का Full form होता है Search engine Optimization जिसका मतलब ये है की अपने Blog को सर्च इंजन के लिए optimized करना।
दुनिया का सबसे बड़ा और famous search engine है Google और आज दुनिया भर से लोग google के इस्तमाल से ही अपनी queries को search करते है।
अब गूगल का ये काम होता है की वो अपने users को best से best result ला के देखए। ऐसे में google ने भी अपने कुछ algorithms set कर के रख्ने है जिस से वो ये समझ पता है की किस blog में कितना relevant content पब्लिश हुआ है।
ये जानने के लिए Google Internet में Published की जा रही blogs और website को search करता है उन्हें crawl करता है, Index करता है, और Ranking देता है।
यहाँ SEO आपके blog के और Google के बीच में काम करता है मतलब की SEO खुद एक user की तरह काम करता है जो आपके ब्लॉग को google को समझने crawl करने और index करने में मदद करता है ।
SEO की मदद से आप अपने Blog और website को Google के TOP Result में ला सकते है वो भी बिना किसी को पैसे दिए free में बस जरूरत होती है एसईओ को समझने की।
Basically SEO दो प्रकार के होते है:-
- On-page SEO
- OFF Page SEO
और आज हम On-page SEO के बारे में जानेगे की On-Page SEO kya Hota hai? On-Page कैसे करे? On-Page SEO in Hindi, what is On-Page SEO? और Complete On-Page SEO tutorial in Hindi 2022
On Page SEO क्या होता है?
What is On-Page SEO in Hindi? On-Page SEO meaning in hindi?
On-Page SEO क्या है ? On-Page SEO को on-site SEO भी कहा जाता है यह एक प्रक्रिया है जिस से अपने ब्लॉग और ब्लॉग पेजेज को Google SERP में Rank करवा के free में organic traffic पाया जा सकता है ।
On-Page SEO में हम Individual Pages और HTML source code दोनों को ही Search Engine के लिए Optimize करते है । और जिस पर हमारा पूरा Control होता है क्यों की On-Page SEO blog और website के अंदर का काम होता है जो हमारे द्वारा किया जा सकता है।
On-Page एसईओ क्यों जरुरी है?
On-Page SEO से Google Ranking में बहुत फर्क पड़ता है क्यों की ये google search engine को signal भेजता है की आपके blog में किस तरह का content published हुआ है। और साथ ही जब google spider आपके ब्लॉग को Crawl करते है तो एसईओ के मदद से वे आपके blog content को सही ढंग से समझ पाते है और इंडेक्स कर पाते है।
चलिए चलते है और जानते है की On-Page SEO करने के techniques क्या-क्या है? On-Page SEO Kaise Kare? On-Page SEO Checklist के बारे में:-
On Page SEO Kaise Kare?
On-Page SEO Kaise Kare in Hindi? या WordPress me On-page SEO Kaise Kare? या blogger blog me On-Page SEO Kaise Kare? आज इस On Page SEO Guide in hindi में आप On page seo कैसे करे detail में समझ जायेंगे और अपने ब्लॉग में फ्री में organic traffic भी ला पाएंगे।
चलिए चलते है और शुरू करते है नीचे दिए गए हर steps को आप ध्यान से समझेगा और अपने Blogs में Implements करियेगा।
Quality Content
Google SERP में सब से बड़ा Ranking Factor है आपका Content आप अपने ब्लॉग में जितना Quality Content पब्लिश करेंगे आपका On page SEO उतना Improve होगा और आपको Google रैंकिंग भी अच्छे मिलेंगे:-
Quality Content Publish करने के बहुत से फयदे है:-
- User Engagement बढ़ती है जिससे लोग ज्यादा देर तक आपके Blog में Time spend करते है जो की Google के लिए एक बहुत ही Positive Ranking factor है।
- अच्छे article लोगो द्वारा social media में share किये जाते है.
- Quality content से user आपके blog में regular visitors बन जाते है.
- Unique और Awesome content publish करने से आपको naturally अच्छे backlinks भी मिल जाते है
Quality Content Publish Tips:-
- Unique Blog Post Kaise Likhe? My Top Secret
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे?
- हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog Writing In Hindi?
Seo Friendly Title
Blog लिखने की शुरुआत होती है ब्लॉग Title से जितना ज्यादा Attractive Title आप बनायेगे आपके Blog का Organic Search CTR उतना Improve होगा।
WordPress Blog में Title By Default H1 Tag होता है और हमें अपने पुरे ब्लॉग में सिर्फ एक बार ही H1 Tag Use करना होता है जो की हमारा Blog Title है।
अपने ब्लॉग को SEO Friendly बनाने के लिए आपको Title Tag में अपना main Focus keyword भी use करना चाहिए आये जानते है SEO Friendly Blog Title कैसे बनाते है।
The correct form of Permalink
Permalink आपके Blog Post और Pages के URL को कहते है अगर आप WordPress Blogger है तो आपको अपने Permalink का Structure ऐसा रखना चाहिए । simple और उस में आपके main focus keyword को जरूर लिखिए ।
First 100 words
Blogging में Blog article के first 100 words बहुत मायने रखते है जब कोई भी user आपके blog को पढ़ने आता है तो आपके ब्लॉग की शुरुत की कुछ lines ही ये decide करती है की user आपके post आगे पढ़ेगा या skip कर के next article पर चला जायेगा ।
अगर यूजर पोस्ट को स्किप कर के इंटरनेट में उपलब्ध दूसरे पोस्ट को पढ़ने चला जाता है तो आपको POGO Sticking का खतरा होता है जो की SEO के लिए एक Negative Signal होता है।
इसलिए आपको किसी भी पोस्ट लिखने से पहले अपने user का intent समझना जरुरी होता है मतलब की जिस पोस्ट को आप लिखने वाले है उस पोस्ट को लोग किस इरादे से सर्च कर रहे है ।
और अपने first paragraph में आपको एक short description देना होता है की आप इस article में कैसे उनके problem का solution देने वाले है , या उनके सवालो का जवाब आपके आर्टिकल में ही है उन्हें आपको ऐसा convince करना है।
first 100 words में आप user के intent, feelings, problems, solution, knowledge ऐसे feelings को focus करिये। साथ ही आपका main focus keyword अपने first 100 words में जरूर लिखिए जिस से गूगल को पता चलेगा की आपके post किस बारे में है ।
Internal Linking
एक Research के अनुसार ज्यादा Relevant Internal linking की हुए post बाकि दूसरे blog post के comparison जल्दी Rank होती है।
Internal Linking On Page SEO में बहुत मददगार होती है और इसके बहुत फयदे है अगर हम उद्धरण के तौर पर Wikipedia की बात करे जो की एक बहुत high authority website है तो आप देख सकते है की वो भी अपने ब्लॉग में कितने सारे Internal Linking का प्रयोग करते है ।
अगर आप भी अपने ब्लॉग का On Page SEO का score improve करना चाहते है तो अपने Blog post में सही तरीके से internal linking करिये Blog में Internal linking क्या है? linking का सही तरीका
External-linking or Outbound links
External-linking को Outbound links भी कहते है जैसे की हम अपने blog में अपने ही किसी post को link करते है उसे internal linking कहा जाता है ।
वैसे ही अगर आप अपने पोस्ट में किसी दूसरे बहार के वेबसाइट के किसी पेजेज, पोस्ट और ब्लॉग को लिंक करते है तो उसे External-linking कहा जाता है।
किसी high relevant ब्लॉग और वेबसाइट की outbound link देना भी बहुत जरुरी होता है आप अपने blog के On page SEO strategies में कुछ external linking भी दीजिये लेकिन ध्यान रखिये वो आपके उस पोस्ट से related ही होना चाहिए।
Images SEO
Images SEO On-Page SEO का ही एक पार्ट है ।एक Image हज़ार शब्दो के बराबर होती है और अगर आप एक Blogger और SEO expert है तो आपको भी पता होगा की Blog और website में image use करने के कितने फयदे है।
लेकिन बिना image SEO करे अगर आप अपने blog और website में Photo use करेंगे तो इसके आपको negative result देखने को मिल सकते है। आये समझते है Images SEO क्या है और कैसे करे?
Keywords Research
हम सब के ब्लॉग की एक Blogging Niche होती है और Internet में अपने खुद की Targeted audience जिनके लिए हम ब्लॉग पोस्ट लिखते है ।
अगर आपको ये नहीं पता की आपके ऑडियंस आपके Niche के अंदर किन किन विषय के बारे में जानना चाहती है और उसे किस keywords की मदद से Search कर रहे है तो आप अपने यूजर तक कैसे पहुंचेंगे ।
कीवर्ड रिसर्च का मतलब होता है उन keywords को search करना जिसे internet यूजर किसी भी सर्च इंजन में डाल कर अपने सवालो के जवाब ढून्ढ रहे है
और उन keywords को अपने ब्लॉग में सही तरीके से use करना on page SEO का एक हिस्सा है।
- Google Keyword Planner kya hai? Kaise use kare?
- 10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi
- LSI keyword kya hai? What is LSI keyword in Hindi?
- Best Free Hindi keyword Research Tool to Hindi Blogger
Heading Tags
On-Page SEO करने के लिए आपको अपने blog post को Proper Heading tags देने होंगे H1 से ले कर H2 , H3 , H4 , H5 , और H6 तक heading Tag होते है।
आपको अपने article को sub heading Tags में divide कर के लिखना होता है, H1 टैग सिर्फ एक होता है उसके बाद H2 tag और h2 tag के अंदर अगर कोई sub heading है तो उसे H3 tag देंगे ऐसे ही बाकि सभी टैग्स का इस्तमाल करते है।
Meta Description
Meta Description का मतलब होता है Search engine में Title के नीचे देखने वाला वो छोटा सा description जो Internet user को आपके Blog में क्या लिखा गया है एक छोटे से सारांश के रूप में यूजर को देखता है ।
आपके Blog का Title Tag और Meta description दोनों ही आपके Organic search CTR को बढ़ने में मदद करते है साथ ही SEO को improve करते है।
मेटा डिस्क्रिप्शन में आप अपने Focus keyword का इस्तमाल एक बार जरूर करिये ।
Article length
एक Research के दौरान ये पता चला की ज्यादा शब्दो में लिखी हुए एक पोस्ट के rank होने के chances ज्यादा होते है क्यों की गूगल ये समझता है की एक छोटे शब्दो वाले पोस्ट के मुकबाले एक ज्यादा शब्दो वाले पोस्ट में यूजर के लिए ज्यादा जानकारी लिखी हुए है ।
कम से कम आपको 1000, 1200, 1500,2000 words के articles लिखने चाहिए । लेकिन सिर्फ शब्द को बढ़ाने के लिए पोस्ट मत लिखिए ।आपको वही information देनी है और उतने ही शब्दो में देनी है जितने में सही तरीके से उस विषय को समझाया जा सकता है ।
article length बढ़ने के लिए आप उस विषय से जुड़े और भी sub topic निकल कर उस में लिख सकते है।
Focus Keywords
Focus कीवर्ड्स का मतलब आप किस कीवर्ड पर अपने ब्लॉग पोस्ट रैंक करवाना चाहते है उस कीवर्ड को रिसर्च करने के बाद आपको उसे सही तरीके से आर्टिकल में जगह जगह में Add करना होता है जैसे की:-
- Blog Title में
- Permalink में
- Meta description में
- Image Alt tag में
- Image Alt tag में
- Heading tag में
- Content के बीच में
Website Speed
Website Speed कोई direct google का ranking factor तो नहीं है लेकिन अगर आपके website और blog 3 sec से ज्यादा समय लेता है open होने में तो इस से आपके website के ranking down जरूर हो सकते है और साथ में आपको bounce rate को भी face करना पड़ सकता है ।
इस लिए on page SEO improve करने के लिए आपको अपने वेबसाइट की speed improve करनी पड़ेगी।
User Interface
पीली नीली headers वाले ब्लॉग ,menu कही, side बार में कुछ भी लिखा है और post की images अलग अलग size की ऐसे interface वाले website और blog कौन पढ़ना चाहेगा।
कई बार आप कुछ ऐसे फ्री थीम Choose कर लेते है जिस से आपका ब्लॉग देखता तो सूंदर है लेकिन उनके गलत कोडिंग के कारण आपके ब्लॉग website की स्पीड बहुत स्लो हो जाते है और technical इशू आने लगते है ।
हर एक यूजर एक अच्छे देखने वाले easy to navigate वाले website को पढ़ना पसंद करते है ।
इसके लिए आपको अपने Blog में सही Theme का use करना चाहिए जो यूजर फ्रेंडली हो SEO फ्रेंडली हो मोबाइल Responsive हो और बहुत light Weight और Fast Loading हो ।
उसके अच्छे से design कर के अपने website और blog को अच्छा user interface बनान चाहिए। में अपने ब्लॉग में Generate press theme को use करते हूँ उसका review आप यहाँ पढ़ सकते है।
Conclusion
आज हम ने सीखा की On-Page SEO Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2022? On-Page SEO in hindi?
तो अब आप जान ही गए होंगे की on page SEO कैसे करते है? On-Page SEO वेबसाइट में किये जाने वाले वो छोटे छोटे बदलाव जिस से ब्लॉग और ब्लॉग पेजेज को गूगल सर्प में रैंकिंग मिल सके साथ ही सर्च इंजन से ढेर सारा आर्गेनिक ट्रैफिक भी ।
On Page SEO के अंदर Technical SEO भी आता है उसके लिए एक अलग से आर्टिकल लिखा गया है और साथ ही OFF page के बारे में भी जिससे आप इस blog में मधयम से पढ़ सकते है ।
ब्लॉग्गिंग से जुडी हर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते है ।
FAQ
क्या SEO जरूरी है ब्लॉग और वेबसाइट के लिए?
जी हाँ! SEO बहुत जरुरी है ब्लॉग और वेबसाइट के रैंकिंग के लिए।
On Page SEO और Off Page SEO में क्या अंतर है?
On Page SEO blog के अंदर किया जाता है और Off Page SEO Blog के बहार।
क्या On Page SEO से ब्लॉग और वेबसाइट के रैंकिंग बढ़ते है?
जी हाँ! On page और off-Page दोनों तरह से SEO करने से ब्लॉग के Ranking बढ़ती है।