महिलाये कर सकती है घर बैठे ये 5 काम – कमाई लाखो में

सभी जानकारी पाने के लिए औ से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

नमस्कार! गृहणियों आपके लिए खुशखबरी है क्यों की आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसी जानकारी जो आपके लिए बहुत फयदेमंद हो सकती है अगर आप इंटरनेट पर यही सर्च कर रहे थे की ( mahilaye ghar bethe kaun sa kaam kar sakti है ) महिलाएं घर बैठे कौन सा काम कर सकती है? तो आज आप सही जगह पर आये है आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे काम जो आप घर बैठे कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।

यह काम महिलाओ के लिए इसलिए अच्छा है क्यों की वे अपने काम की जवाबदारियों के साथ बड़े आराम से कर सकती है तो चलिए जानते है वे कौन से काम है जो महिलाएं घर बैठे कौन सा काम कर सकती है?

महिलाये कर सकती है घर बैठे ये 5 काम-

अगर आपको कुछ नहीं आता और आप बस अपना दिमाग लगा कर घर बैठे पैसे कामना चाहते तो यहाँ मैं आपको बिज़नेस की वो जानकारी देने वाली हु जिसे अगर आप Seriously फॉलो करेंगे तो आप सच में महीने के लाखो कमा सकते है सिर्फ heading पढ़ के आपको नहीं जाना उसके अंदर दी गयी strategy आपको फॉलो करना है समझना है और उस तरीके से पैसे कामना है तो चलिए जानते है महिला के लिए घर बैठे ये 5 बेहतरीन काम:-

Freelancing या ऑनलाइन काम

फ्रीलांसिंग या ऑनलाइन काम आज कल की महिला के लिए सब से बेहतरीन काम है इसके लिए आपको बहुत पढ़ा लिखा और स्किल्ड होना भी जरुरी नहीं है आपको सिर्फ कोई एक स्किल सीख लीजिये और उसी बेसेस पर आप फ्रीलांसिंग से बहुत काम उठा के ऑनलाइन घर बैठे काम करे के पैसे कमा सकते है जैसे कि लेखन, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, डेटा एंट्री, ट्रांसक्रिप्शन, अनुवाद आदि। यह महिलाओं को अपने समय के अनुसार काम करने की सुविधा प्रदान करता है।अगर आप जानना चाहते है फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए तो यहाँ पढ़े एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने ?

1. ऑनलाइन शिक्षा

टीचर की जॉब तो हमेशा से महिला की लिए बेस्ट मानी जाती है लेकिन अगर मैं आपको बताऊ की घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा दे कर अब आप महीने के लाखो कमा सकते है तो आपको कैसा लगेगा । जी हाँ आज ऑनलाइन टीचिंग के लिए बहुत से प्लेटफार्म है जहाँ आप एक साथ बहुत सारे स्टूडेंट ले सकते है और महीने के लाखो रूपये कमा सकते है आप ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से ट्यूटरियल, कोर्स बनाना, आदि करके अपना ज्ञान और कौशल साझा कर सकती हैं। यहाँ देश विदेश में आप नाम कमा सकते है और साथ ही खूब पैसा कमा सकते है

2. ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग

ब्लॉग्गिंग तो एक सब से अच्छा काम है आप घर बैठे अपना ब्लॉग बना सकते है और अपने ब्लॉग से डायरेक्ट गूगल अद्सेंसे , एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्ड , कोर्स या किसी सर्विसेज से जम के पैसे कमा सकते है । एक ब्लॉग से आप कम से कम 5 तरीके से पैसे कमा सकते है यहाँ न कोई आपका बॉस होता है न कोई टाइम लिमिट जब आपके पास टाइम है तब आप काम करिये और जितना पैसा कामना है कमा लीजिये ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये जो आर्टिकल आप पढ़ रहे है यही ब्लॉग है जिस से मैं भी पैसे कमाते हु अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो आप यहाँ पढ़िए [Complete Guide] WordPress Blog Kaise Banaye? How To Make Blog in Hindi?

3.घरेलू उद्योग

घरेलू उद्योग महिलाओं के लिए विभिन्न मौके प्रदान करते हैं जिनसे आप आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकती हैं। यहां कुछ ऐसे घरेलू उद्योग के उदाहरण हैं जिन्हें महिलाएं शुरू कर सकती हैं:

घरेलू खाद्य व्यवसाय:

महिलाएं घर पर खाद्य पदार्थ बनाकर उन्हें बेच सकती हैं, जैसे कि मसाले, पिकल्स, नमकीन, मिठाई आदि। यह स्वादिष्ट और स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थों का निर्माण और बिक्री का काम हो सकता है।

बुटीक एवं कढ़ाई काम:

महिलाएं अपने Skills के आधार पर बुटीक एवं कढ़ाई काम कर सकती हैं। वे साड़ी, कुर्ता, टॉप्स, गाउन, चुनरी, या बेडशीट्स पर कढ़ाई कार्य करके इनको बेच सकती हैं।

घरेलू नुस्खे एवं औषधीय पौधों की खेती

महिलाएं आपातकालीन औषधियों, पौधों और नट्टू नुस्खों के निर्माण एवं बिक्री का काम कर सकती हैं। इसके लिए वे अपने घर में छोटे उद्यान या बागवानी कर सकती हैं और इन उत्पादों को बेचकर पैसे कमा सकती हैं।

ऑनलाइन बिजनेस:

महिलाएं अपने कौशल और रुचियों के आधार पर ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकती हैं। वे वेबसाइट बनाने, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन शॉप, वीडियो ट्यूटोरियल, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, आदि के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियों को शुरू कर सकती हैं।

बाल सुगमता सलून:

महिलाएं अपने घर पर बाल सुगमता सलून शुरू करके महिलाओं के बाल कटवाने, हेयर स्टाइलिंग, फेशियल, मेकअप, आदि की सुविधा प्रदान कर सकती हैं। यह उद्योग महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है और कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

4. कूकिंग और बेकिंग

हर औरत कूकिंग और बेकिंग में माहिर होती है तो आप घर से कूकिंग और बेकिंग का काम शुरू कर के भी पैसे कमा सकते है

5. बच्चों की देखभाल

अगर आप फ्री रहते है और घर में कुछ रूम्स है तो आप बच्चों की देखभाल का काम भी शुरू कर सकते है जो महिलाये जॉब करती है वे अपने बच्चो को आपके पास छोड़ के आराम से जॉब पर जा सकती है और आप उनके बच्चो की देख भाल कर के पैसे कमा सकते है

ghar baithe job: अब घर बैठे पैसे कामना हुआ आसान || ghar mein naukari कैसे मिलेगी?

सभी जानकारी पाने के लिए और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment