Freelancer meaning in Hindi ? एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने ?

आज हम जानेंगे की Freelancer कौन होते है? Freelancer meaning in Hindi? और एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने?

Freelancer meaning in Hindi ?

Freelancer का अर्थ क्या होता है ? Freelancer का अर्थ  स्वतन्त्र रूप से काम करने वाला  Self employed Person। Freelancer उन लोगो को कहते है जो Part time घर बैठे online काम कर के पैसे कमाते है । ना तो इन्हे office जाने की जरूरत होती है ना boss की कीच-कीच सुनने की , ये खुद ही self employed इंसान होते है।

Freelancer work bases पर किसी के साथ short term काम करते है जितना वो काम करते है उतना पैसा वे charge करते है ।

Freelancer अपने or अपने clients के बीच तय किये गए business terms पर काम करते है मतलब की जिस काम को करने का उन्होंने काम लिया है उसको कितने दिन में कर के देना है और उसका कितना पैसे वो चार्ज करेंगे।

ये जरुरी नहीं की Freelancer किसी एक ही clients, company या agency के लिए काम करे ।एक समय में ये कितने भी clients और agencies के साथ काम कर सकते है इस मे कोई बाधा नहीं है।

एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने ?

Freelancing का काम कर के आप घर बैठे लाखो रूपये तक कमा सकते है बस आपको चाहिए की आपको high paying clients और work मिले इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ points पर ध्यान देना होगा।

Expertise on Your Skills

Freelancing में आप अपनी किसी न किसी skills को बेच कर पैसे कमा रहे होते है मतलब की जो आपको आता है आप उसकी services दे रहे होते है ।

उद्धरण के तौर पर जैसे की आपको video editing का काम अच्छे से आता है तो आप you tubers, vloggers और उन लोगो को video editing की services देते है जिनका video से related काम है।

तो अगर आप एक सफल freelancer बनाना चाहते है तो आपको अपनी skills में master बनाना पड़ेगा । जो भी skills आपको आती है और जिस के bases पर आप online earning करना चाहते है उस में आपको Expertise हासिल करनी होगी ।

Plan your work

किसी भी काम को करने की Planning जरूर करे । Planning और अच्छे research के साथ किया गया काम हमेशा अच्छा होता है और उस में आपकी quality और professionalism नज़र आती है।

Always deliver Quality work

अगर आप Freelancing में अच्छा career बनाना चाहते है तो आपको अपने पहले काम से ही अपने clients को quality work कर के देना चाहिए । जितना आप ने promise किया उस से भी बेहतर काम करने की कोशिश करिये । इस से आपके काम की quality और आपके market value बढ़ती है ।

Be on Time

जिस काम को करने का आप ने जितना समय लिया है कोशिश करिये उस काम को उसी समय सीमा में कर के आप अपने clients को दे दे। जैसे की अगर मैंने एक website designing का काम करने के लिए 10 दिन का समय लिया है तो 9-10 दिन के अंदर ही हम उस काम को complete कर के अपने clients को handover कर दे।

Feedback

जिन clients का काम कर के आप दे उन से उनका feedback लेना न भूले । अगर आपको आपके clients बहुत अच्छा feedback दे रहे है तो उन feedback को आप अपने Social media profile में जरूर शेयर करे।

Be Professional

हमेशा अपने clients के साथ professional behavior रखे चाहिए वो आपको जानते हो या न जानते हो । हर एक काम को professional तरीके से करे और उन सब का records भी maintain करे।

Work Orders

एक साथ बहुत सारे काम ना उठाये जितने काम आप और आपकी टीम अच्छे से कर सके सिर्फ उतने काम ही ले और उन्हें complete करने के बाद दूसरे काम उठाये

Social media Profile

जिस भी skills में आप Freelancing का काम करते है और जिस काम में भी आप experts है उस से related आप सभी social media में अपना professional account बनाये और वहां अपने work को , अपने work progress को , अपने clients के अच्छे feedback को और अपने work से से related content को शेयर करे ।

Create a Blog or website

अपने work profile से related और जो भी services आप देते है उस से related आप अपना एक blog website जरूर बनाये इस से आप बहुत ही professional देखेंगे और आपको आपके काम के market में जायदा पैसे भी मिलेंगे।

Pricing

एक सफल freelancer  बनाने के लिए ना तो आप ज्यादा charge करे और ना कम अपने काम के हिसाब से आप price अपने clients से charge करे । जितना quality work आप कर के देंगे उस हिसाब से आपको सही amount कितना चार्ज करना चाहिए उतना आप चार्ज करे।

Conclusion

आज हम ने सीखा की फ्रीलांसर कौन होते है ? Freelancer meaning in Hindi ? एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने ? मुझे उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की फ्रीलांसर कौन होते है और फ्रीलांसर कैसे बने।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Freelancer meaning in Hindi ? एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने ?”

  1. Very grateful to see this in instagram.. I came this website to know about blogging. Can i stat a blog in my regional language ? Actually I’m learning for last 3 years. But never tried to do

    Reply

Leave a Comment