कौन सा Sitemap बनाये Atom HTML या XML Sitemap?

अगर आप confuse है की  Blog के लिए कौन सा Sitemap बनाना चाहिए तो आज आप सही जगह पर आये है आज हम सीखेंगे की कौन सा sitemap Blogger या WordPress Blog में उपयोग करना ठीक है Atom HTML या XML Sitemap?

Blog चाहे आप WordPress पर बनाये या Blogger पर दोनों में ही आपको Sitemap बनाना compulsory होता है।

तो आज हम जानेगे की which is the Best Sitemap for Blogger और WordPress Blog Atom HTML या XML? कौन सा साइटमैप ब्लॉगर ब्लॉग में उपयोग करना ठीक है Atom या XML Sitemap?

Sitemap क्या होता है?

Site Map एक Page या एक File होती है जिस में आपके Blog और Website में Publish की हुए हर एक Post और pages की list होती है जिससे कोई भी search engine या user एक ही जगह से आपके website के बारे में सारे information देख सकता है.

Map का मतलब होता है रास्ता Sitemap का मतलब होता है आपके Website का एक Roadmap जिस से आपकी website के हर एक Post और Pages तक पंहुचा जा सकता है।

अब बात आते है की साइट मैप कितने प्रकार के होते है और Atom HTML या XML Sitemap क्या है?

Site Map के प्रकार? Types of SiteMap?

मुख्याता Sitemap दो प्रकार के होते है:-

  • HTML Sitemap जो की (Hypertext Markup Language में लिखा जाता है )
  • XML Sitemap जो की ( Extensible Markup Language में होता है )

What is an HTML sitemap? HTML sitemap क्या होता है?

HTML sitemap specially User better Experience के लिए बनाया जाता है .

For Example अगर आपके Website में हज़ारो से भी ज्यादा Post और Pages है तो किसी भी user को आपके website में desire content find करने में मुश्किल हो सकती है.

HTML sitemap उनकी ये मुश्किल आसान कर देता है. इस में आपके वेबसाइट की सारी पोस्ट और पेजेज की लिस्ट होती है वो भी category wise जिससे यूजर एक ही बार में आपके website में क्या क्या है देख सकता है.

और वो जो पढ़ना चाहता है वही से click कर के अपने desired result तक पहुंच सकता है. हटम्ल सितमप समझने के लिए आप  मेरे website का sitemap page चेक कर सकते है.

What is an XML sitemap? XML sitemap क्या होता है?

XML sitemap वो sitemap होता है जिसे हम specially Search Engine के लिए बनाते है. जैसे की Google, Bing , Yahoo

जब आप अपने Blog में कोई Blog Post submit करते है तो गूगल को कैसे पता चलेगा की आपके ब्लॉग में कोई post update हुए है इसके लिए हम अपने Blog का XML sitemap बनाते है और उसे Google search console में जा कर submit कर देते है.

जिससे आपके Publish की हुए Post and Pages Google में time to time update हो जाती है और अपने Blog की ranking और indexing दोनों improve होती है.

XML sitemap हम तीन category में  divide करते है.

  • sitemap for Webpages ( जिससे हम XML sitemap कहते है )
  • Image sitemap (images की detail और URL  के लिए)
  • Video sitemap (Video जो हम use करते है उनकी detail के लिए)
What is the Difference between XML sitemap और HTML sitemap?

XML sitemap और HTML site map में मुख़्य जो अंतर होता है वो यही है की  Xml Site Map Search Engine के लिए बनाया जाता है जबकि HTML site Map User के लिए।

XML Site Map और RSS/Atom Feed में क्या अंतर है कौन बेहतर है?

बहुत से लोगो को ये confusion भी है की XML site Map क्या है? RSS/Atom Feed क्या है? दोनों के बीच क्या अंतर है ?और इन दोनों में से कौन सा sitemap Blogger Blog में उपयोग करना ठीक है Atom या XML Sitemap?

तो चेलिए आज हम इसके बारे में भी जान लेते है जरा ध्यान से समझियेगा:-

XML  sitemap और RSS/Atom Feed में क्या अंतर है इन में से कौन सा use करना चाहिए क्या ये दोनों ही use करना जरुरी होते है।

आज हम सभी Bloggers ये जानते है की अपने Website का Sitemap Google Webmaster tool में submit करना जरुरी होता है लेकिन क्या आपको ये भी पता है की आप Google में अपना XML sitemap के साथ RSS/Atom feed को भी submit कर सकते है।

ये दोनों ही sitemap अलग अलग Role Play करते है। और आपको अपने Website का sitemap submit करते वक़्त दोनों ही site Map submit करने चाहिए।

आये समझते है:-

Sitemap किसी भी Format में हो सकता है XML, RSS और Atom feed इन में मुख़्य अंतर ये है की जो XML Sitemap होता है वो आपके website के सभी Pages और Post के URL की  detail Google webmaster में submit करता है।

जबकि RSS/Atom feed आपके website में हो रहे सभी changes को describe करता है और webmaster में update करता है।

XML site बहुत बड़े होते है क्युकी वो आपके website का सारा data url format में रखते है जबकि RSS/Atom feed छोटे files होते है क्यों की ये सिर्फ recent changes को update करवाते है।

FAQ for Atom HTML या XML Sitemap

Q. कौन सा साइटमैप ब्लॉगर ब्लॉग में उपयोग करना ठीक है Atom या XML Sitemap?

मेरे सुझाव में आपको दोनों ही site Map submit करना चाहिए क्यों की XML Sitemap आपके website के सभी Post और Pages की जानकारी google webmaster tool को देता है जबकि Rss/Atom feed आपके website में हो रहे सभी changes की जानकारी update करवाता है।
 
मुझे उम्मीद है की आपको मेरे इस Post से कुछ जानकारी प्राप्त हुए होंगे. ऐसे ही Blogging से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस blog को subscribe जरूर करिये जिस हर एक information आपके email में free में आ जायेया करेंगे.
 
Thankyou!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment