Blogger Par free Blog Kaise Banaye- Complete setup Guide

आज हम बात करेंगे की Blogger Par free Blog Kaise Banaye- Complete setup Guide in hindi 2022.  Blogger Google का दिया हुआ एक Free Blog-Publishing Tool है जहाँ दुनिया भर से कोई भी इंसान Free में blogging शुरू कर सकता है।

अगर आप भी एक Beginner है और Blogging शुरू करना चाहते है तो आपके मन में भी कई सवाल होंगे जैसे की:-

  • Blog क्या है?
  • Free Blog कैसे बनाये
  • Google पर Free Blog कैसे बनाये 
  • Mobile से Blog कैसे बनाये 
  • free Blog Kaise Banaye और  पैसे कैसे कमाए

इन सारे सवालो के जवाब आज आपको इस article में मिल जायेंगे। तो चलिए शुरू करते है:-

Read More:-

 Blogger kya hai? ब्लॉगर क्या है?

सब से पहले हम जानेगे की what is blogger in hindi? Blogger kya  hai?

Google की कई Free Services तो आप use कर ही रहे होंगे जैसे की Gmail, Google Map, Google Play Store, Google my Business, Google classroomGoogle Search, Google News, Google Meet और भी कई ।

उनमे से एक है Blogger.

23 अगस्त 1999 में Pyra labs में launched हुआ Blogger एक American Blog Publishing Service है जिसे 2003 में Google ने Purchase किया। Blogger एक free Blogging Platform है जिसे दुनिया भर से कोई भी इंसान use कर सकता है और free में अपना Blog बना कर publish कर सकता है

Blogger Blogs Google की  Hosting में host होते है और साथ ही Free subdomain (blogspot.com) के साथ पब्लिश भी किये जाते है।

इसका मतलब ये है की Blogger से Blog बनाने के लिए न तो आपको Hosting Purchase करनी होती है और ना ही Domain। यहाँ से आप Free Blogging शुरू कर सकते है।

एक Blogger account से आप 100 Blog तक बना सकते है और अगर आपके पास कोई Custom domain Name है तो आप उसे भी  Google server से add कर सकते है।

आये जानते है:-

Blogger पर free Blog Kaise Banaye Step by Step

Free Blog या Website बनाने के लिए आपके पास एक Gmail account होना चाहिए अगर आपके पास Gmail account नहीं है तो पहले आप एक Gmail account बना ले।

उसके बाद आपको अपने Gmail Account में login करना है और right hand side में आपको जो dot-dot देख रहे है वहाँ click करना है ।

वहाँ आपको सभी Google के apps मिल जायेगे , आपको scroll down करना है blogger का icon देखेगा। उस पर click करे।

Free-Blogger-Install

Blogger Icon पर Click कर के आप Blogger पर जाये।

click  करने के बाद आप direct Blogger के Official website पर चले जायेगे आप directly भी Blogger par click कर के जा सकते है

यहाँ आने के बाद आप Create your Blog पर click करिये.

आपको Mail ID box में ले जायेंगे वहाँ आप वही mail ID डालिये जिस से आप blog बनान चाहते है.

Mail ID confirm करने के बाद आपके सामने ऐसा Dashboard आएगा.

create blogger account

Blog Title:-

ब्लॉग टाइटल मे आपको अपने Blog का नाम रखना है जिस नाम से आपका blog जाना जायेगा. याद रखिये आपके Blog का नाम अगर आपकी Blogging Niche के ऊपर हो तो ज्यादा अच्छा है.

जैसे की मेरे blog का नाम है Blogging course in hindi और इसका domain नाम है https://bloggingcourseinhindi.com

अगर आपको नहीं पता Blogging Niche क्या होते है तो इससे जरूर पढ़िए:- Niche क्या होते है कैसे choose करे?

Blog setup करने से पहले ही आप अपना Blogging Niche search और select कर के रखे . क्यों की blogging Niche choose करना blogging का सबसे पहला और सब से महत्वपूर्ण step होता है.

आपके Blog की सफलता आपके Blog Niche पर भी depend करती है।

Niche decide करने के बाद आप अपने Blog का Attractive सा Title रखे और उसे Blog Title में fill कर के next पर click करिये।

Next पर click करने के बाद आपके सामने एक window और open हो जायेगा:-  Blogspot-com

Domain Name

यहाँ आपको अपना Domain Name डालना है अगर आप Free domain नाम use करना चाहते है तो आपको सिर्फ अपना domain का keyword डाल कर enter करना है

और अगर आप custom domain use करना चाहते है उसके setting आगे हो जायेगे यहाँ आपको अपने domain address में जो नाम या keyword चाहिए वो enter कर के next पर click करिये ।

Display Name

Display Name में आप अपने blog का नाम ही डालिये वो नाम जो आप अपने blog में देखना चाहते है वैसे blog title और blog का नाम आप एक जैसा ही रखिये।

Display नाम लिखने के बाद आप Finished पर click करिये।

आपका Blogger dashboard आपके सामने है अब आप इसमें setting कर के post लिखना शुरू कर सकते है। अभी आपका  dashboard कुछ ऐसा देख रहा होगे। Blogger-dashboard

Blogger Dashboard को समझिये

Blogger Dashboard में  Left hand side में आपको कुछ option देख रहे होंगे में आपको उनके बारे में जानकारी दे देती हूँ।

+ New Post

इसका मतलब है Add New Post, मतलब आपको अपने Blogger Blogging Platform  से अगर New Blog Post लिखनी है तो आप +new Post पर click करेंगे। और आपके same एक ऐसा Dashboard आएगा जिस में आप पोस्ट लिख सकते।

blogger-post

Post

उसके नीचे आपको Next Post देख रहा होगा उस पर click करने से आप आपके सारे Post देख पाएंगे जो अब तक आप ने लिखे है। साथ ही वो Post भी देख पाएंगे जो आप ने Publish कर दी और अभी आपके draft में save है।

Stat

Stat में आप अपने blog की Performance को check कर पाएंगे की कितने लोगो ने आपके Blog को visit किया किस Post को पढ़ा।

Comment

Comment में आप को वो messages मिलेंगे जो लोग और आपके internet visitors आपके blog को पढ़ कर उन पर comment करते है।

Earning

Blogger पर blog बना कर आप Google AdSense या किसी भी Monetization तरीके से पैसे कमा सकते है। अगर आप ने आपके ब्लॉगर ब्लॉग में Google AdSense का approval लिया हुआ है तो आप आपके earning यहाँ से देख सकते है।

Pages

Blog चाहे blogger पर बनाओ या WordPress पर आपको सभी में कुछ important pages बनाने होते है जैसे की:-

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms and Condition

Layout

Layout से आप अपने Blog का layout change कर सकते है जैसे की Header, footer, side baarsubscribtion box, blog body, featured post, Blog post, Popular Post और भी

Theme

Theme से आप अपने blog की Theme Change कर सकते है वैसे तो blogger में बहुत से Theme option है आप उन में से किसी को भी choose कर के  उसे customize कर सकते है और अपना blog बना सकते है ।

लेकिन अगर आप चाहिए तो बहार से कोई भी Free या paid Theme download कर के भी अपने blog में Add कर सकते है।

Settings

free Blog Kaise Banaye series में हम blogger की complete Settings कैसे करते है जानेगे जैसे की:-

Basic Blogger setting

  • Title:- आपके Blog का टाइटल क्या है? यहाँ आप ब्लॉग का title लिखिए
  • Description:- यहाँ आप अपने ब्लॉग के बारे short description लिखेंगे।
  • Blog Language:– आपका blog की language क्या रखना है hindi/ english यहाँ आप इंग्लिश ही रखिये।
  • Adult Content:- आपके blog में कुछ adult content तो नहीं है इसे आप Off ही रखिये और कोई भी adult content अपने blog में ना डालिए नहीं तो आपका blog google से monetize नहीं होगा।
  • Google Analytics Property ID:- यहाँ आप google analytics की ID डालिये
  • Favicon:- Favicon वो होता है जो किसी भी browser में आपको ऊपर दिखता है जैसे की अभी आपको अपने Browser  के  Top यूआरएल bar में B का sign देख रहा होगा ये एक प्रकार का लोगो sign होता है जिसे आप अपने ब्लॉग साइट के लिए बनाते हो। अभी by default आपका favicon Blogger ही होगा 

Blogger Privacy Setting

Privacy setting में आपको एक option मिलेगा Visible to search engines जो by default on है इससे on रहने दीजिये।

क्युकी इसका मतलब है आपका blog Search engine जैसे की google में देखेगा । अगर आप off कर देंगे तो आपका blog किसी को नहीं देखेगा private हो जायेगा।

Blogger Publishing setting

Publish option में आपको दो option देखिये देंगे पहला Blog address और दूसरा Custom Domain.

  • Blog address वो है जो आपने ने अपने blog का URL और domain name लिया था blogger के sub domain पर।
  • Custom domain का मतलब होता है जैसे की .com, .org, .net,.in अगर आप ने कही से अपना Domain Name Purchase किया है तो वो आप custom domain option में जा कर add कर सकते है।

HTTPS

आज Blog और user good experience के लिए हमें उनके security का भी ख्याल रखना होता है जिस करना से से हमें अपने blog में SSL certificate on करना होता है ।

Blogger में आपको Free SSL certificate मिलता है आपको सिर्फ HTTPS को यहाँ से on करना है बस इतने सी प्रोसेस से ही आपके website और blog दोनों secure connection में आ जायेंगे।

Permissions

Permission में आपको अपने Blogs के authority और rights related setting करने होती है जैसे की:-

Blog admins and authors-Premium Tips for free (Blog का नाम)
Pending author invites (कोई अगर आप ने अपने blog के लिए author assign किया है उसका approval)
Invite more authorsअपने ब्लॉग के लिए author को invite करने के लिए
Reader access-Public
 

Posts

Post setting में आपको Post display से Related Setting करने होती है जैसे की main page पर आपको कितने post show करने होती है image जो आप अपने blog में लगते हो तो वो अलग से light box में open हो या न हो ये सब आप यहाँ setting करेंगे.

Comments

Comment में आप Comment की Privacy से Related setting करेंगे जैसे की आपके blog में कौन comment कर सकता है कमेंट को approve करने के  लिए आपके Permission लगेंगे या बिना approval के direct आपके blog में publish हो जायेगे.

ऐसे ही कुछ और Blogger setting है जैसे की Email, Formatting, Error एंड redirection ,crawler monetization हर एक setting का अपना एक काम होता है. जो आप इन setting option में जा कर set कर सकते है.

Blogger  setting  करने के बाद काम आता है blog  पोस्ट:-

Blog Post कैसे लिखे ?

free Blog Kaise Banaye में आज हम जानेगे की ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ? ये सवाल जितना देखने में आसान है उतना लिखने में नहीं .

क्यों की एक blog post लिखने से  पहले आपको बहुत काम करने होते है , लिखते समय आपको बहुत ध्यान देना होता है साथ ही publish करने के  बाद भी आपको उस Post को Promote करना होता है.

Blog में Blog Post लिखने के लिए आप इन step को follow करिये  :-

  • Blog Topic का main और Focus keyword Choose करे? मतलब आप किस Keyword पर अपना blog Google SERP में रैंक करवाना चाहते है. अगर आप एक beginner है तो आप Long Tail Keyword Choose करे.
  • Keyword Research में आप check करिये की उसका CPC, Competition कितना है साथ ही आपको उस topic पर कितना knowledge है क्या आप उस टॉपिक पर सब से बेहतर लिख सकते है ?
  • main Focus Keyword के साथ LSI keywords पर भी Focus करिये और blog लिखते समय LSI keywords को भी use करिये.
  • अपने Blog Post में images का और multimedia का  use करिये
  • On page और Off page SEO करिये
  • और अपने blog और blog post की social media पर भी share करिये.

free Blog Kaise Banaye -Final Words

आज हम ने सीखा की Blogger Par free Blog Kaise Banaye – Complete setup Guide अगर आप भी Blogging सीखना चाहते है तो ब्लॉगर से शुरुआत करिये. लेकिन अगर आप Professional Blogging कर के पैसे कामना चाहते है तो आप WordPress से शुरू करिये.

blogger से आप Free में blog बना सकते है और एअर्निंग भी कर सकते है लेकिन फ्री ब्लोग्स फ्री होते है यहाँ आपको customization के काम features मिलते है .

जबकि WordPress से आप एक Highly professional blog बना सकते है वहां आपको कोई coding की जरूरत नहीं वह bloggers से भी ज्यादा आसान तरीके से आप  एक Profitable और professional blog बना सकते है

WordPress भी एक Free Blogging Platform है लेकिन वह आपको Hosting और domain purchase करना होता है आज दुनिया भर से 75% professional blogger WordPress से ही अपना blog बनते है.

wordPress blog कैसे बनाये step by step Guide- complete tutorial for Free

FAQ

अपना ब्लॉग कैसे देखे?

अपना blog देखने के लिए आप direct url link google में डालिये blog देख जायेगा। अगर आप ये देखना चाहते है की आपके Blog की कितने Pages Rank हो रहे है Google में तो आप अपने ब्लॉग के यूआरएल के पहले site:xyz.com ऐसे लिखे तो आपको आपके rank pages देख जायेंगे।

अपने ब्लॉग का साइटमैप का URL कैसे देखे?

अपने Blog का sitemap देखने के लिए आप URL bar में अपने Blog URL के आगे लिखे sitemap.xml और enter पर click करिये आपके सामने आपका sitemap देख जायेगा


एक वेबसाइट से कितने नीस पर ब्लॉग लिखा जा सकता है?

एक website या एक Blog का Niche एक ही होता है लेकिन उस niche के sub niche या sub topic हो सकते है जो कही न कही उसी main topic से related होते है

ब्लॉगिंग के लिए कितना शिक्षित होना जरूरी है?

Blogging के लिए आपको शिक्षा की नहीं skills की जरूरत होते है blogging आप से कोई degree नहीं मांगते बाकि आपके मेहनत आपके creativity की जरूरत होते है कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आप 10 साल के है आपको computer  चलना internet चलना आता है लिखना पढ़ना आता है आप blogging कर सकते है।

ब्लॉग में टाईटल और ब्लॉग पोस्ट टाईटल में क्या अंतर हैं?

Blog Title आपके Blog का main Title होता है और एक Blog में अनेको Blog post लिखे जाते है जो उस Blog के topic से जुड़े हज़ारो sub topic पर होते है
जैसे की मैंने अपना Blog बनान Megha kitchen Recipies पर अब में इस में पनीर की सब्जी kaise banaye या biryani kaise banaye सीखा सकती हु ये हो गए Blog Post topic

ब्लॉग पर कितनी पोस्ट डाली जा सकती है या अधिकतम कितना लेख लिखा जा सकता है क्या लेख की कोई सीमा है या जितना चाहे आर्टिकल लिख सकते हैं?

इसकी कोई सीमा नहीं आप कितनी भी Post Blog में डाल सकते है साथ ही कितने बड़ी पोस्ट क्यों न हो आप लिख सकते है maximum blog post मैंने 10000 words तक मैंने खुद देखिये है अगर आपको लगता है आपके पास उस topic में बहुत कुछ है लिखने के लिए तो आप लिखिए।

blogger mein domain name lene ke baad hosting bhi lena padta hai

Nahi, Hosting apko free milte hai google ki taraf se

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment