Thumbnail Meaning in Hindi? Kaise banaye?

चलिए जानते है Thumbnail meaning in Hindi? Thumbnail ये शब्द आपको बहुत सुनने में आ रहा होगा अगर आप online work करते है या करना चाहते है तो आपको थंबनेल क्या होता है ? जान लेना चाहिए आखिर क्या होता है थंबनेल और what is the meaning of thumbnail in hindi?

Thumbnail Meaning in Hindi?

Thumbnail का मतलब वो Images और Picture जिसे specially हम किसी specific और Particular एक video के लिए बनाते है जिसमे video के अंदर दिखाए जाने वाले content के बारे में एक short description बहुत ही smart तरीके से दिया होता है जिस से लोग उस वीडियो की तरफ attract होते है और उन को पता चलता है की वह video किस बारे में है।

कहते है न First Impression is the last Impression जितनी attractive आपकी Thumbnail की images होंगी उतने ज्यादा लोग आपकी video की तरफ attract होंगे और उसमे clicks करेंगे ।

ये Thumbnail की images हम किसी भी tools से बना सकते है जैसे की Photoshop, Canva और इन्हे बना कर हम अपने video के front में use करते है जिस से हमारे video के बारे में एक short description दिया होता है की यह video किस बारे में है ।

अगर आसान भाषा में बात करे तो?

Thumbnail art se aap kya samajhte hain?

Thumbnail art का मतलब कुछ ऐसी attractive images बनाना जिस से लोग आपकी video का thumbnail देखते ही उसे आगे देखने के लिए बहुत curious हो जाये और और आपके video में ज्यादा से ज्यादा लोग click करे ।

Youtube Thumbnail Meaning in Hindi?

आज कल आप ने देखा होगा की बहुत सारे लोग अपना करियर Blogging, youtubing और vlogging में बना रहे है । जिस से आज एक सफल youtuber बनाने के लिए बहुत competition बढ़ता जा रहा है ।

अगर आप एक अच्छे Youtuber है और बहुत ही valuable content वाले videos बनाते है तो आपको उस में अच्छे Result पाने के लिए वैसा ही attractive Thumbnail बनाने के जरूरत होगी ।

youtube thumbnail meaning इन हिंदी का मतलब youtube video में जो front में सब public को overview दिखता है उसे हम thumbnail कहते है।

Thumbnail size meaning in Hindi?

Thumbnail size का मतलब जो Thumbnail हम अपने video के front में add  करते है उसे कितने size का होना चाहिए?

Youtube Thumbnail Size?

Youtube के लिए जो Custom Thumbnail size है वो है 1280×720। आप किसी भी image format में Youtube Thumbnail बना सकते है जैसे की JPG, GIF, PNG

Conclusion

आज हम ने देखा की Thumbnail Meaning in Hindi? एक attractive सा thumbnail बनाने के लिए आप photoshop का use करिये और अगर आपको Photoshop  software  चलाना नहीं आता तो आप canva का use करिये।

canva एक बहुत ही अच्छा free tool है जिस में आप online अपना account बना के किसी भी सोशल मीडिया के लिए images, flyers, featured images और thumbnail बना सकते है ।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है