Blog Se Paise Kaise Kamaye 2022? अगर आप भी घर बैठे Google के Publisher बन कर गूगल से Direct Online पैसे कामना चाहते है
तो आज आप सही जगह पर आये है आज हम सीखेंगे की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है । सिर्फ Google ही नहीं बल्कि Google के अलवा भी 10 ऐसे बेहतरीन तरीके है जिस से आप अपने ब्लॉग में use कर के Online Earning कर सकते है ।
Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको बिलकुल पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं बिना Paise खर्च किये (Zero Investment) पर भी आप Blogging से पैसे कमा सकते है
आज इस Blog Se Paise Kaise Kamaye 2022? Complete Beginners Guide में हम सीख्नेगे की:-
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनाया जाता है?
- कैसे आज लाखो Blogger घर बैठे Blogging से पैसे कमाते है?
- ब्लॉग से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके है
- website बना कर Paise kaise kamaye?
- Blogspot se paise kaise kamaye?
Blog Kya hota hai?
Blog एक Website की तरह देखने वाला एक Journal है जिसे कोई भी इंसान बड़ी ही आसानी से बना सकता है इस में आपको किसी Coding और Computer Language की जरूरत नहीं होती ।
अगर आपको कंप्यूटर और इंटरनेट चलना आता है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है और घर बैठे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है।
अगर आपको अभी तक ये नहीं पता है की ब्लॉग क्या होता है तो आप इससे पढ़िए? What is blog in Hindi? Complete guide
Blog kaise banate hai?
तो अब आप जान ही गए होंगे की Blog क्या होता है ?
Blog एक ऐसा माध्यम है जिस में आप वो लिखते है जिसका आपको Knowledge या आपको interest है यहाँ आप खुद के boss होते है और जब आपको समय हो तब आप अपने blog पर काम कर के पैसे कमा सकते है ।
अपने Blog के जरिये आप Free Knowledge और content लोगो को internet पर शेयर करते है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुडते है और आप Online अपने Audience बना पाते है।
जितने ज्यादा आपके Audience की list होंगे उतनी ज्यादा आपके earning का graph होगा।
तो Blog बनाने के लिए आपको एक Niche की जरूरत होते है :- Niche का मतलब होता है Topic आपको ऐसा Topic choose करना होता है जिसके बारे में लोग search करते है जिस में competition कम होता है और CPC high होता है।
Niche का मतलब होता है Topic आपको ऐसा Topic choose करना होता है जिसके बारे में लोग इंटरनेट search करते है जिस में competition कम होता है और CPC high होता है।
अगर ऐसा Topic आपको मिल गया तो आप blogging में जल्दी सफलता प्राप्त कर लेंगे।
Niche Choose करने के बाद आपको Domain Choose करना होता है:- Domain Name का मतलब आपके Blog का address जिस के माधयम से लोग आपके ब्लॉग तक पहुंचेंगे जैसे की www.example.com
Domain ख़रीदने के बाद आपको Blogging Platform Choose करना पड़ेगा:- Blogging करने के दो famous Platform है Blogger और WordPress.
अगर आप ये जानना चाहते है की:-
- फ्री ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए ? Free blog Se paise kaise kamaye ?
- या ब्लागस्पाट से पैसे कैसे कमाए? BlogSpot se paise kaise kamaye?
- या फिर ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए ? Blogger se paise kaise kamaye?
free Blog बना कर पैसे कमाने के लिए आपको अपना Blog Blogger पर बनाना होगा? Blogger google दवारा दिया हुआ free blogging platform है जिस से आप free में Blog बना कर पैसे कमा सकते है।
ब्लॉगर से फ्री ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए सीखने के लिए इससे पढ़िए यहाँ आपको Blogger पर blog बनान सिखाया है step by step.
WordPress पर ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए :- दूसरा तरीक है वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना कर पैसे कामना अगर आप ये जानना चाहते है की एक Professional Website बना kar paise kaise kamaye ? या एक Professional Blog बना कर पैसे कैसे कमाए।
तो आप अपना blog wordpress से बनाये। क्यों की आज दुनिया भर से लोग wordpress से ही अपना blog बनाते है और online paise kamate है।
WordPress से Blog बनाना सीखिए Step by Step Complete Guide.
ऊपर दिए हुए Guide से आप एक complete Profitable Blog बना लेंगे लेकिन अब बात आती है की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है। या एक ब्लॉगर कैसे पैसे कमाता है।
आज हम बात करेंगे Blog से पैसे कमाए ? (How to earn money by Blogging in hindi ) or blog से पैसे कैसे मिलते है।
Blogging से पैसे कामना Online पैसे कमाने का सब से बढ़िया माध्यम है और सब से आसान भी बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है और खुद पर भरोसा भी। सिर्फ मेहनत करने से कुछ नहीं होगा आपको मेहनत तब तक करनी होगी जब तक की आप सफल नहीं हो जाते।
अगर आप मेरे इन दो बातो में राज़ी है तो इस Blog Post को आगे पढ़िए। ये website खास उन लोगो के लिए बनाये गए है जिन्हे ब्लॉगिंग सीखना है और Blogging से घर बैठे online पैसे कामना है
Blog Se Paise Kaise Kamaye? ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके।
एक Blogger अपने ब्लॉग से किन-किन तरीको से पैसे कमा सकता है आज हम इसके बारे मे ही बताने जा रहे है। |
Blog Se Paise Kaise Kamaye? का सबसे पहला Source है:-
Google AdSense
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए? Blog बना कर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका और सबसे शानदार तरीका है गूगल अद्सेंसे अगर आपको नहीं पता ही की Google AdSense क्या है तो आप इससे पढ़िए ।
Google AdSense क्या है पूरी जानकारी
क्या आपको पता है India में बैठ कर आप dollar में Earning कर सकते है जी हां! Google AdSense से आपको पेमेंट डॉलर में मिलता है जो आपके बैंक में INR में convert हो जाता है आये जाते है Google AdSense se pase kaise kamaye जाते है
Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense मे account बनाना होता है और एक ही ब्लॉग बनाना होता है और अपने ब्लॉग को बनाने के बाद आपको उसे गूगल अद्सेंसे के अप्रूवल के लिए भेजना होता है
How तो create Google AdSense account?
अगर आपका ब्लॉग गूगल की policies के according सही होगा तो आपको अप्रूवल मिल जायेगा और आप भी गूगल अद्सेंसे से अच्छे खासी earning कर पाएंगे।
Google AdSense Work
Google AdSense kaam kaise karta hai ? या गूगल का काम क्या है ?
Google एक Search Engine है जिसका काम है user दवारा Internet पर search की जा रही Queries का सब से बेहतर Result या उसका जवाब उसके सामने show किया जाये।
जिससे उसके Users को बेहतर से बेहतर experience हो और गूगल के प्रति उसका विश्वास अटूट हो।
अब गूगल ये सभी सवालो के जवाब खुद तो लिखता नहीं है तो गूगल में इतना सारा Knowledge और Content आता कहाँ से है?
इसका जवाब है हम से और हम जैसे लाखो ब्लोग्गेर्स से जो अपना blog या website बना कर internet पर हर दिन कुछ न कुछ content publish करते है
अब गूगल हो गया search engine और Publishers हो गए हम और जितने लोग भी दुनिया में गूगल का use कर के कुछ न कुछ दिन भर internet पर पढ़ते रहते है या कुछ भी खोजते रहते है वो गए users।
ऐसे में aati है companies कहते है न जहाँ customers वह advertisement। जहाँ लोग सब se jayda apna समय बिताते है वह कम्पनीज अपने business की marketing और promotion में जुट जाती है।
ये companies google के pass जाती है अपने business का marketing एंड promotion करवाने google को भी ऐसे जगह चाहिए इंटरनेट पर jaha बहुत से लोग रोज़ाना आते है और अपना समय बताते है
वो जगह होते है ब्लॉग जहाँ हम ब्लॉगर अपने users को free में content Provide करते है उनके मुश्किलों का हल उन्हें देते है और वो अपना समय उन blogs के आर्टिकल को पढ़ते है।
Google आपके blog मे अपने Commercial ads दिखता है और उन advertisement से मिलने वाले पैसे को आपके साथ share करता है। जितना ज्यादा आपके Blog मे Traffic होगा Google AdSense से आप उतने ज्यादा Earning कर पाएंगे।
इस लिए तो आज Google No1 का search engine है और गूगल के पास दुनिया भर के audience है।
बड़े कंपनी हो या छोटे व्यपारी हर इंसान गूगल Adwords के जरिये अपने बिज़नेस की marketing कर सकता है और अच्छा बिज़नेस generate कर सकता है ।
ऐसे ही blogger google adsense से earning करते है उनके ads अपने ब्लॉग पर show करवा कर।
अगर आप ये जानना चाहते है की free blog se paise kaise kamaye, blogger se paise kaise kamaye in hindi, blogspot se paise kaise kamaye, तो आपको ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाना होगा तभी आप फ्री ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे।
Blogger पर Free ब्लॉग बनाना सीखे?
Affiliate Marketing
How to Make Money from Blogging? or Paise kamane ki tips में सब से ज्यादा Trending और Powerful है Affiliate Marketing . आइये जानते है की Affiliate Marketing से रूपये कमाने का तरीका क्या है
जितने भी bloggers affiliate marketing के बारे में जानते है वो अपने blogs का 90% earning affiliate marketing से ही generate कर लेते है।
Affiliate marketing का मतलब होता है दुसरो के product and services को अपने blogs या social media accounts से promote करना।
affiliate marketing online marketing or Online Earning का ही एक हिस्सा है जैसे की हम सभी जानते है की आज दुनिया digital हो चुकी है हर इंसान अपने छोटी से बड़ी चीज़ के लिए internet का use करते है और अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर ही व्यतीत करते है।
ऐसे में हर छोटी से बड़ी companies अपने product and services की marketing भी वहाँ करनी होगी जहाँ उनके potential customers है। और आज लोग सब से ज्यादा internet पर है इसलिए companies अपने advertisement के लिए internet marketing use करने लगी है।
Internet marketing करने की लिए अब जरूरत आती है affiliate marketer की ।
तो कौन होते है affiliate marketer :- Who is affiliate marketer?
कोई भी इंसान जो इंटरनेट use करते है जिसके अपने Blogs , website या social media account है और वो जिसके पास है audience (audience का मतलब वो लोग जो आपके ब्लॉग पढ़ते है, फेसबुक पेज फॉलो करते है इंस्टग्राम followers and youtube और other social media followers उन्हें हम audience कह सकते है)
अगर आप social media use करते है और अपना blog बनाना चाहते है तो आप affiliate marketer बन सकते है और affiliate marketing से अच्छे खासी earning कर सकते है ।
आज के समय में बहुत सारे बड़ी बड़ी companies affiliate program offer करती है आपको उनके website पर जाना है और affiliate program के लिए sign up करना है उसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज को प्रमोट करनी के लिए कुछ स्पेशल लिंक्स और अड़ बैनर मिलेंगे जिनको आप अपने ब्लॉग, वेबिस्ते या किसी भी सोशल मीडिया के अकाउंट में शेयर कर सकते hai.
और जब कोई कस्टमर उन लिंक पर क्लिक कर क कुछ भी पूर्चसे करते है तब आपको मिलते है कमीशन। यही प्रोसेस होते है एफिलिएट मार्केटिंग से एअर्निंग करनी की।
Paid Review (Get paid by writing review)
Blogging से earning करने का paid review भी एक बहुत ही अच्छा option है इससे sponsor paid review और sponsor ads भी कहते है। जैसे की आपका एक ब्लॉग है किसी एक particular niche पर और आपके ब्लॉग में अच्छा खासा traffic आता है तो आपको paid review मिल ने के काफी chances होंगे ।
Paid review क्या होता है ? Paid review का मतलब है किसी एक product या services के बारे में लिखना और blog पोस्ट के मध्यम से उसके features और उसके benefits के बारे में बताना साथ ही उसके ऊपर आपका क्या opinion है जिस से लोग उस product के बारे में समझ सके।
कई सारी companies जो आपको उनके product and services के बारे में लिखने को कहेंगे और इस काम के लिए आपको अच्छे खासे पैसे offer करेंगे. आपको उस product के बारे में बहुत अच्छा review लिखना होगा जिस से customers को उसके बारे में complete knowledge मिले सके यहाँ अच्छा लिखने का मतलब ये नहीं की आप सिर्फ अच्छे बातये लिखे आपको सब कुछ सही और Transparent लिखना होगा।
Guest Post and (Sell backlinks )
Guest post से भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है जैसे की आपको पता है की हर blogger और website owner चाहता है उसके website google के search result में आये उसके लिए वो On page SEO करते है और Off page SEO करते है.
Off page SEO के लिए उन्हें high quality backlinks बनाने होते है अगर आपका ब्लॉग का DA और PA अच्छा है तो कई लोग आपको approach करेंगे backlinks के लिए ऐसे में आप उनको guest Post के लिए offer कर सकते है और उन से पैसे चार्ज कर सकते है.
जिस से उन्हें आपके website से एक high quality backlinks मिल जायेगे और आपको उसके fees भी.
Sell online courses
Blogger की journey start होती है free content publish करने से जैसे जैसे आपकी audience बनती जाती है साथ ही आपका expertise level भी increase हो जाता है आप का blog जिस भी topic पर होता है उस से related आप बाद में अपने course बना सकते है और अपने ही blog के माध्यम से sell कर कर क एअर्निंग कर सकते है.
Sell space for ads
अब आप कहेंगे ये क्या है जी हां आप अपने blog का कोई एक space किसी company को साल भर के लिए rent पर दे सकते है और उसका rent ले सकते है इसे कहते है sell space for ads on rent . उस space में वो company अपने products और services की ads लगा सकती है.
Sell your Blog or website
Website se paise kaise kamaye? Blog और Website आपका Online Business होता है आप आपके ब्लॉग को flippa में sell कर के भी बहुत अच्छे earning कर सकते है। अगर आप ने सुना होगा Anil Agrawal ji के बारे में उन्होंने अपना ब्लॉग 35000 dollar में sell किया था मतलब 2.5 करोड़ से भी ज्यादा।
अब आप समझ ही गए होंगे की ब्लॉग्गिंग में कितना potential है ।
Flippa में Blog sell कर के earning करने के लिए सब से पहले आपको एक ऐसा SEO Friendly Blog बनान होगा जिस में गूगल से Organic traffic आता हो
उसके लिए आपको एक correct Niche choose करना होगा और सही तरीके से अपने Blog को monetized करवाना होगा वैसे ये कोई compulsory नहीं है क आपके ब्लॉग से एअर्निंग होंगे तभी आपका ब्लॉग सेल्ल होगा।
आपका ब्लॉग सो फ्रेंडली और किसी Particular Targeted Niche के ऊपर होना चाहिए तब वो आसानी से sell हो सकता है।
Sell E-book
आज की digital दुनिया में digital products बहुत Sell होते है ऐसे में आप E-book Sell कर के भी अपने ब्लॉग से अच्छे खासी earning कर सकते है। आज लाखो लोग अपने ब्लॉग से E-book Sell करके भी monthly 6 figure income earn करते है। ये भी एक तरीका है अगर आप जानना चाहते है की Blog Se Paise Kaise Kamaye.
Media.net
Media.net भी एक advertiser option है कई लोगो को google AdSense से काफी time apply करने पर भी approval नहीं मिलता वो media.net try कर सकते है यहाँ भी same process होता है media.net आपके Blog में ads publish करेंगे जिसका commission आपको मिलेगा.
Sell your services
अगर आप एक professional है या आपका कोई services industry से related business है तो आप अपने ब्लॉग के जरिये अपना work show कर सकते है और आपके services Sell कर के भी earning कर सकते है
आज हम ने सीखा
आज हम ने सीखा Blog Se Paise Kaise Kamaye? और ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके ।
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा . एक profitable ब्लॉग बनाना बहुत आसान है अगर आपको सही रास्ता मिल जाये तो, नहीं तो बहुत मुश्किल है.
क्यों की आज internet पर इतने सारे blogs और youtube channel है जिस में ब्लॉग्गिंग तो सिखाये जाते है लेकिन सही steps में नहीं जिसके के कारण new beginner बहुत confuse हो जाते है और उनका Blog start करना उनके लिए बहुत complex बन जाता है.
इससे problem को solve करने के लिए हम ने ये bloggingcourseinhindi website बनाये है जहाँ आप step by step अपना एक profitable Blog बना लेनेगे और अपने Blog से पैसे भी कमा पाएंगे.
नीचे दिए गए subscription से आप free blogging course in hindi को subscribe कर सकते है जिस से इस website के हर नई जानकारी आपको आपके मेल पर मिल जायेगे .
जिसे से blogging से जुड़े हर महत्वपूर्ण जानकारी आप कभी miss नहीं करेंगे.
Thank you!
Website से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप अपने किसी online या offline business की website बनाते है तो उसको promote कर के आप अपने business को grow कर के पैसे कमा सकते है। अपने business को online promote करने के लिए आप WordPress से अपने website बनाये और उसका अच्छे से on page और off page SEO करिये.
Blog से पैसे कैसे मिलते है ? Blog se paise kaise milte hai?
Blog से कमाए हुए पैसे प्राप्त करने के लिए आपके पास आपका एक bank account होना चाहिए अगर आप Google AdSense से Earning करना चाहते है तो आप AdSense account में अपना bank account add कर देंगे साथ ही अपने बैंक account का SWIFT Code add करेंगे.
जिस से आप Google AdSense से जो भी पैसे कमाएंगे वो direct आपके बैंक account में आ जायेगा।
अगर आप affiliate Marketing से पैसे कामना चाहते है तो आपको International payment gateway में अपना account बनाना होगा जैसे की PayPal या pioneer और वहाँ अपना local bank account add करना होगा। जिससे आपको international payment receive होने में बिलकुल भी दिक़्क़त नहीं आएंगे।
Paypal में आया हुआ आपका payment सिर्फ एक दिन या एक रात क अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
FAQ
ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी ? Blogger se Paise kaise kamaye in hindi?
Blogger एक free Content Management system (CMS) है जिस में आप free में Blog बना कर पैसे कमा सकते है ब्लॉगर ब्लॉग को आप किसी भी तरीके से monetized करवा सकते है Google AdSense, Affiliate Marketing, Services offer, e-book और कोई भी
WordPress Blog se Paise kaise kamaye?
WordPress पर आप अपना एक Professional पैसे कमाने वाला Blog बना सकते है और ऊपर दिए हुए किसी भी एक या एक से अधिक sources से अपने ब्लॉग को monetized करवा सकते है।
Mobile से पैसे कैसे कमाए?
बहुत से लोगो के पास आज भी Laptop या Computer नहीं है और वो लोग ये जानना चाहते है क्या मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है तो answer है yes! मोबाइल से भी आप ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमा सकते है ।
Free Blog se Paise kaise kamaye ?
फ्री ब्लॉगआप ब्लॉगर से बना सकते है और पैसे कमा सकते है