Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?

आज हम सीखेंगे की web stories par ads kaise lagaye? Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi? or web stories se paise Kaise kamaye?

अगर अभी तक आपको यह नहीं पता की Web Stories क्या है? और इन्हे कैसे बनाये तो आप इस आर्टिकल को पढ़िए:-

Read more Related articles:-

आज बहुत से Blogger जो वेब स्टोरीज बना रहे है और वेब स्टोरीज के जरिये लाखो का आर्गेनिक ट्रैफिक पा रहे है वो ये जानना चाहते है की क्या web stories बना कर पैसे कमाए जा सकते है ?

तो इसका जवाब है हाँ! वेब स्टोरीज बना कर पैसे कमाए सकते है । वेब स्टोरीज को आप उसे दो तरह से monetize कर सकते है।

  • Google AdSense
  • Google Ad Manager

और आज इस article में हम यही जानने वाले है की web stories में Google अद्सेंसे की ads कैसे लागए?

Web stories google का ही एक features है जो आज कल Google discover page पर बहुत तेजी से देखिये दे रहा है क्यों की Google दवारा web stories को बहुत प्रमोट किया जा रहा है।

ये stories कोई भी blogger, और website owner बना सकता है और वेब स्टोरीज के माध्यम से अपने content को लोगो को देखा सकता है।

चाहे आपका blog blogger में हो या wordpress में in stories को आप बना सकते है और अगर आपके पास Google AdSense का पहले से Approval है तो आप उसी Adsense Account से अपने Web Stories पर भी Ads चला सकते है।

चलिए जानते है की Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi?

Web Stories par ads kaise lagaye?

इस आर्टिकल में हम जानेगे की Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये इन हिंदी ? Web stories पर ads लगाने के लिए सब से पहले तो आपके पास google adsense का approval होना चाहिए अगर आपको अभी तक google adsense का approval नहीं मिला तो आप इस tricks से google adsense का approval एक बार में ही ले सकते है।

Adsense Approval होने के बाद या अगर आपके पास पहले से adsense का approval है तो उस account से हम अपने web stories में ads display करवाएंगे।

Web stories पर ads लगाने के लिए आपको तीन step follow करने है?

अपने Web stories में ads लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए तीन स्टेप करने है:-

  • पहला आपको web stories बनानी है
  • दूसरा Adsense account में जा कर के ad unit बनानी है
  • तीसरा Adsense का code , Publisher id और slot id code आपको web stories से जोड़ना है

आइये detail में सझते है :-

Create Web Stories

अगर आप अपनी web stories में ads show करवाना चाहते है तो आप को ज्यादा pages की वेब stories बनाये कम से कम 10-12 pages की तभी आपके वेब स्टोरीज में ज्यादा बेहतर तरीके से एड्स देखेंगी।

Create ad unit in AdSense Account

Second step में आपको अपने Google Adsense account में login है login करने के बाद आपको left side bar में Ads दिख रही होंगी वहाँ click करना है उसके बाद By ad unit पर click करना है ।

adsense login for ad unit

By ad unit पर click करने से आपको नीचे Create new ad unit में चार प्रकार की ads unit दिखेंगे आपको पहली वाली जिस पर recommonded लिखा है वहां click करना है

create ad unit

ऊपर बताये गए option  पर click करने के बाद Square, Horizontal, और Vertical तीन option देखेंगे web stories ज्यादा तर मोबाइल में ही देखे जा रहे है इसलिए आपको यहाँ verticle option को choose करना है और right side बार में आप देखेंगे responsive लिखा है उसे ऐसे ही रहने दीजिये और save पर click करिये

इतना करने के बाद आपकी ad unit create हो जायेगे अब आपको अपने wordpress blog में जाना है ।

WordPress login

WordPress में login करने के बाद आपको adsense web stories का auto code अपने wordpress blog में <head> tag के नीचे add करना है इसके लिए आप Insert Headers and Footers plugin की मदद ले सकते है।

अगर आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में Insert Headers and Footers है तो अच्छी बात है और अगर नहीं है तो अभी आप उसे plugin section से downlaod और install कर लीजिये।

इस plugin को install और activate करने के बाद अब आपको wordpress blog dashboard के left hand side bar में setting option में जाना है वहां आपको यह plugin देखेंगे उसे login करना है।

insert header footer plugin

Plugin को open करने के बाद यहाँ आपको तीन option देखेंगे Scripts in Header ,Scripts in Body और Scripts in Footer आपको Scripts in Header मतलब की first section में ही नीचे दिए code को copy एंड paste करना है

<script async custom-element="amp-story-auto-ads" src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-story-auto-ads-0.1.js"></script>

यह code सब के लिए same है अगर आप wordpress blogger है तो इस code को copy कर के simply अपने <head> section के नीचे paste कर दीजिये।

इसके बाद आपको wordpress blog dashboard के left side बार में webstories section में setting में जाना है

web stories setting

यहाँ आने के बाद आपको scroll down करना है आपको नीचे monetization का option देखेगा । monetization में आपको adsense select करना है इसके बाद नीचे आपको अपने adsense account की publisher id  और slot id पूछी गए है ।

अब मै आपको बताती हूँ की आपको अपने Adsense की publisher id और slot id कहाँ से मिलेंगे।

Publisher id और slot id लेने के लिए वापिस आप अद्सेंसे में लॉगिन करे और जो आप ने adunit बनाये है वहां जाये ।adsense account login -> click by ad unit-> scroll down यहाँ आपको अपने बनाये हुई ad unit देखेगी इसके <> code पर click करे

adsense id

इसके कोड पर क्लिक करने के बाद आपके पास HTML code आ जायेगा वहां आपको अपने account की publisher id और slot id मिलेंगे

यहाँ से आपको publisher id और slot id copy कर के webstories section में जा कर जहाँ पूछा गया है वहां fill कर के save कर देना है

बस इतना कर के आपको save button पर click करना है आपके वेब स्टोरीज में अद्सेंसे की एड्स शो होने लगेगी।

Conclusion

आज हम ने सीखा की web stories par ads kaise lagaye? और Google Web Stories पर AdSense ads कैसे लगाये In Hindi? मुझे उम्मीद है की आपको आज इस article से web stories में ads placement आ जायेगा।

अगर आपको हमारे या article पसंद आया तो हमें comment कर के जरूर बताएगा और blogging से जुडी जानकारी के लिए इस website को visit करते रहिएगा ।

Read More:-

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment