Google AdSense Approval: मुझे ऐडसेंस अप्रूवल क्यों नहीं मिल रहा है? [100% Solved]

अक्सर New Blogger को Google AdSense Approval पहली बार में नहीं मिलता है और वे सोचते है की “मुझे ऐडसेंस अप्रूवल क्यों नहीं मिल रहा है?” मेरे ब्लॉग में ऐसी क्या दिक़्क़त है ? क्यों मुझे एडसेंस की तरफ से बार-बार रिजेक्ट किया जा रहा है? इसका का क्या कारण हो सकता है? और ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल करने का आसान तरीका क्या है?

Google AdSense Approval न मिलने का सब से बड़ा कारण है की आप ने गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों को अच्छे से अभी तक समझा ही नहीं है और अगर समझा भी है तो अपने blog में कोई न कोई ऐसी छोटी सी mistake की है जिस से आपको adsense approval नहीं मिल पा रहा है।

आज मैं आपको बताउंगी की blog बनाते समय आप ऐसी क्या गलती करते है जिससे आपके ब्लॉग को गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाता है ? अगर आप ने अपना एक ब्लॉग बना लिया है तो नीचे दी गई google AdSense approval checklist को एक बार जरूर पढ़ कर अपने blog की google AdSense eligibility check कर लीजिये।

Important Google adsense approval checklist

Google AdSense Approval पाने के लिए checklist?

देखिये गूगल अद्सेंसे पाना कोई बड़ी बात नहीं है आपको पहले बार में ही गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल मिल सकता है बस आपको कुछ बातो का ध्यान देना है

कई बार हमारे blog में सब कुछ सही होने के बावजूद भी हमें AdSense से rejection मिलता है वो इसलिए क्यों की सिर्फ एक छोटी सी mistake हम कर रहे होते है जो AdSense को तो पता होते है लेकिन आप उसे पकड़ ही नहीं पते ।

ऐसी ही कुछ छोटी छोटी Mistake के बारे में आज हम Discuss करेंगे जिस से आपको अपने ब्लॉग को अद्सेंसे से मोनेटाइज करने में दिक़्क़त हो रहे है और साथ ही जानेगे how to get adsense approval in quickly in india hindi?

Google AdSense Approval Trick in Hindi?

Blog को AdSense से approve करवाने के लिए नीचे दिए गए सभी points को धयन से समझिये:-

Understand Google AdSense Requirements

गूगल अद्सेंसे प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस के नियम और शर्तों को मानना होगा जैसे की :-

AGE: आपकी उम्र 18 साल या इस से ज्यादा

Google AdSense का अप्रूवल पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल या 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए । क्यों की 18 इयर्स से कम उम्र वाले लोगो को अद्सेंसे अप्रूवल नहीं मिलता ।

अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो अपने मम्मी पापा के नाम से आप अद्सेंसे प्रोग्राम में अप्लाई कर सकते है लेकिन याद रखिये adsense में apply करते वक़्त आपको सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।

One Account for One Person

Adsense एक Person को एक ही गूगल अद्सेंसे अकाउंट बनाने की अनुमति देता है । अक्सर न्यू blogger try करने के चक्केर में या सीखने के लिए कई mail id से adsense account बना बना के देखते है और बाद में उन्हें dual adsense account error का बहुत सामना करना पड़ता है ।

देखिये आपको adsense account बनाने के लिए सिर्फ एक ही mail id का use करना चाहिए ऐसा बिलकुल भी मत करियेगा की एक mail id से rejection आया तो आप दूसरे mail id से अद्सेंसे अकाउंट बना कर वापिस apply करे ।

यहाँ तो आप और बुरी तरह फस जायेंगे क्यों की एक बार apply करने के बाद गूगल के पास आपके जारी जानकारी पहुंच जाती है।

और आपको dual adsense account का error का rejection मिलने लगता है यह सोल्वे हो जाता है लेकिन आपका समय काफी बर्बाद होता है इसलिए आपको एक ही mail id का उपयोग करना है।

Pro Tips:- जिस mail id से आप अपने blog को बनाते है , जिस से आप google search console और google analytics को blog से add करते है उसी mail id से आप अपने google adsense account बनाये।

Uniqueness – आपके पेजों में क्या खास है?

Google वैसे ही काम करता है जैसे की एक दुकान दार बस google के पास content की दुकान है मतलब गूगल एक दूकान है जहाँ internet user आते है और जो भी जानकारी चाहिए वह ले के जाते है।

हर दुकान दार को अपने ग्राहक का ख्याल रखना होता है उनकी पसंद ना नापसंद , experince सबके बारे में सोचना पढता है ऐसे ही गूगल भी अपने यूजर को बेहतर एक्सपेरिंस देने के लिए ही काम करता है।

अब आप मुझे बताये जो सामग्री आपके दूकान में भरी पड़ी है क्या आप उसे और खरीद के लाएंगे? नहीं ना!

Google भी उन content को ज्यादा महत्त्व नहीं देता और उन blogs को जिसका का content old है यह internet में भरा पड़ा है।

Google दुनिया का सब से बड़ा सर्च इंजन है जिसके algorithm बहुत fast और accurate है जो आपके दवारा पब्लिश की जा रही जानकारी को बहुत अच्छी तरह से समझता है की वह कितनी fresh है , यूजर को experince देंगे या नहीं और इस से कुछ फयदा है या नहीं सब समझता है।

AdSense में अप्लाई करने से पहले जान ले की आपके पेजों में क्या खास है?

जब तक आप अपने content को unique नहीं बनायेगे तब तक अद्सेंसे आपको अप्रूवल देने में प्रॉब्लम create करेगा । अगर आप एक बार में ही गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल लेना चाहते है तो आपको यूनिक कंटेंट लिखना है और साथ ही अपने यूजर experience का ख्याल रखना है।

Pro Tips: जब आप अपना ब्लॉग किसी न किसी एक niche पर बनाते है तो शुरुआत में आप उस niche के हिसाब से ऐसे keywords पर आर्टिकल लिखिए जिस से आपको user की problems सोल्वे हो ।

जैसे की मेरे niche blogging है तो मैं blogging के बारे में सीखा ने से पहले ये research करुँगी की मेरी audience जो blogging सीखना चाहते है वो किस problems को face कर रही है या क्या ऐसा जानना चाहती है जो internet में अच्छे से पब्लिश नहीं है।

आपको ऐसे सवालो को search करना है और उनके ऊपर article लिखना है इस से :-

  • पहला काम तो ये होगा की आप से google खुश हो जायेगा क्यों की आप उस की जरूरत पूरी कर रहे हो यूजर की प्रॉब्लम सोल्वे कर के और उन्हें वैल्यू दे कर.
  • दूसरा आप यूनिक कंटेंट पब्लिश कर रहे हो ।
  • और तीसरा ऐसा कर के आप गूगल की मदद कर रहे होते है इसलिए आपको अद्सेंसे मिलने के चान्सेस ज्यादा बढ़ जाते है

Pro Tips: ये सवाल और keyword आपको google question hub और quora में भरपूर मिल जायेगे शुरुआत में आप न volumes पर ध्यान देना है न CPC में आपको बस ये देखना है की उन topic पर किसी ने लिखा है की नहीं और अगर ये keywords और question आप quora और question hub से उठा रहे है मतलब की इन सवालो के बारे में आपके audience जानना चाहती है।

Google Question Hub से पाए [Unlimited keywords और साथ ही बहुत सारा organic Traffic] 2022

User Experience

अगर आप ने यूजर को खुश कर लिया तो गूगल आप से खुश होना ही है आपको काम करना है बेहतर user experince के लिए , उनको value देने के लिए और उनको satisfied करने के लिए ।

कैसे पता चलेगा की यूजर आपके blog article से खुश है और आपका blog उन्हें अच्छा experince देता है या नहीं ? देखिये ये पता लगाने के लिए आपको देखन होगा की :-

  • जब कोई यूजर आपके किसी आर्टिकल को पढ़ने आता है तो वह कितने देर तक पढता है.
  • कितने पेज व्यूज करता है
  • और कैसे Comments और शेयर करता है ।

Pro Tips:- ज्यादा Page view बढ़ने के लिए आप अपने ब्लॉग articles को अच्छे से एक दूसरे के साथ relevant links से internal linking करिये और user apke ब्लॉग को ज्यादा देर तक पढ़े इसलिए user friendly article likheye.

Blog Design

ये आप ने how to get adsense approval tips and tricks guide में बहुत कम सुना होगा लेकिन यकीन मानिये यह google adsense eligibility criteria  में बहुत मायने रखता है ।

जब कोई user आपके blog में आता है और आपके ब्लॉग के design ही सही नहीं है आपके blog का first impression ही ख़राब है वह आपके वेबसाइट को छोड़ के चला जाता है तो गूगल अद्सेंसे आपको अपना पब्लिशर क्यों बनाएगा।

अगर आप wordpress blogger है तो बेहतर design बनाने के लिए आप generate press theme का प्रयोग करे।

अगर आप अद्सेंसे का अप्रूवल लेना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग की डिज़ाइन बहुत अच्छी बनाने होंगे जैसे की :-

  • अपने ब्लॉग में एक home page जरूर बनाये जरुरी नहीं है लेकिन इस से impression  अच्छा बैठता है
  • अपने पेजों पर Elements (टेक्स्ट, इमेज वगैरह) को ठीक से लगाएं)
  • आपके ब्लॉग पेजेज और पोस्ट का layout attractive होना चाहिए
  • आपके यूजर को जो सर्च करना है या पके वेबसाइट से वो जो सर्च करना चाहते है वह आसानी से मिलना चाहिए उन्हें कही भी भ्रमित न करे
  • अपने blog article में comment section जरूर होना चाहिए जिस से वह अपने विचार को प्रकट कर सके

Navigation

बेहतर यूजर experience dene के लिए adsense के नियम कहते है की आपको अपने ब्लॉग के menu baar , ब्लॉग categories को सही तरीके से बनाना है जिस से यूजर को नेविगेट करने में आसानी हो और वह आसानी से समझ सके की आपके ब्लॉग को कैसे intract करना है जैसे की :-

  • सभी elements को सही तरीके से बनाना है और blog में लगाना है
  • blog articles सही ढंग से categories में divide करना है जिस से यूजर को जानकारी सर्च करने में आसानी हो।
  • जो भी आप लिखते है उसका readiblity check करना है क्या वह font पढ़ने में आसान है color, text और fonts सब check करिये
  • आपको देखना है की जो भी button , menu आप ने लगाए है वो सब सही से काम कर रहे है या नहीं? जिन में आप ने links दी है वह सही page पर redirect हो रहे है या नहीं? और अपने अगर drop down button दिया है वह proper work कर रहा है या नहीं

Quality Content

Blog बनाने का मुख्य काम होता है उस में content पब्लिश करना। आपको ऐसा कंटेंट लिखना है जिस से आपके उसेर्स का भरोसा आप पर बढे वे आपके पब्लिश किये जा रही सामग्री से खुश हो उन्हें वैल्यू मिले।

तो अगर आप ऐसा content लिखते है जो unique है , user friendly है , यूजर को value देता है , लोग आपके ब्लॉग पर आना पसंद करते है

आप के content पर trust करते है उसे social media में शेयर करते है और आपके content से कुछ value और knowledge gain करते है तो आपको 100% गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल मिलने का चांस है।

Don’t use copyright content

किसी और वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट कॉपी कर के न लिखे न किसी और की video, गिफ या किसी भी प्रकार के कंटेंट को अपना बता कर अपने ब्लॉग में पब्लिश न करे।

अगर आप किसी भी तरह की copyright सामग्री अपने ब्लॉग में प्रयोग करते है तो आपको अद्सेंसे का approval nahi milega.

Conclusion

आज हम ने बात की अपने ब्लॉग में Google AdSense Approval कैसे ले ? के बारे में लेकिन यहाँ आपको कुछ मैं मैं चीज़े बताये गए है ये तो आपको करना ही है साथ ही जो हम ने आपको गूगल अद्सेंसे अप्रूवल चेकलिस्ट के बारे में ऊपर बताया है उस आर्टिकल को भी आपको पूरा पढ़ना है तभी आपको एक ही बार में गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल मिलेगा

Read More:-



Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment