आज हम जानेगे की ब्लॉग टाइटल क्या होता है? Blog Title कैसे बनाये? और Google Search Console का CTR कैसे बढ़ाये?
कहते है ना जो दिखता है वही बिकता है। आपके Blog Post में कितना अच्छा , Quality article लिखा है ये तो सिर्फ तभी पता चलेगा जब कोई user आपके article को पढ़ने आएगा।
और आपके article को user तभी पढ़ने आएगा जब वह article उसके सामने आएगा?
अपने Audience को ढून्ढ कर उनके सामने Blog Post को Rank करवाने के लिए तो हम 1000 से ज्यादा चीज़े करते है लेकिन अपने ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक लाने के लिए हम से बहुत कम लोग मेहनत करते है ।
इसलिए अक्सर लोगो का Google Search Console में average CTR 1%-2% के बीच ही रहता है?
तो आइये आज हम डिटेल में समझेंगे की SEO Friendly Blog Title कैसे बनाये?
ब्लॉग टाइटल क्या होता है? Title Meaning in hindi?
Title Meaning in हिंदी यहाँ Blog Title का मतलब होता है ब्लॉग पोस्ट का टाइटल जिसे हम H1 Heading Tag भी कहते है जो पोस्ट की Main heading होती है उसे ब्लॉग टाइटल या ब्लॉग पोस्ट टाइटल कहा जाता है।
आसान भाषा में कहे तो जब कभी भी हम कोई article लिखते है तो उसका एक Title होता है इसे Blog Title कहा जाता है ।
Blog Title और Blog Post Title में क्या अंतर होता है?
Blog Title Vs Blog Post Title , Difference between Blog Title and Blog Post Title जैस की:-
- ब्लॉग टाइटल एक ही होता है जबकि ब्लॉग में जितने भी पोस्ट होती है उन सब के टाइटल अलग-अलग होते है .
- ब्लॉग टाइटल आपके ब्लॉग का नाम होता है और ब्लॉग पोस्ट टाइटल आपके आर्टिकल की हैडिंग होती है .
- ब्लॉग टाइटल से आपके ब्लॉग को जाना जाता है और ब्लॉग पोस्ट टाइटल से आपके उस आर्टिकल को.
एक टाइटल में कितने विषयों पर लिख सकते हैं?
एक ब्लॉग टाइटल या एक ब्लॉग के अंदर आप जितने चाहे उतने विषय पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है लेकिन याद रखिये हर पोस्ट का टाइटल और विषय अलग होना चाहिए। जो की आपके Blogging niche से मिलते जुलते विषय पर आधारित होने चाहिए।
Catchy or attractive Title बनाने के फायदे?
एक अच्छा ब्लॉग टाइटल बनाने के बहुत से फयदे होते है जैसे की :-
- जब कभी भी आपकी Post गूगल के First Page पर Rank होती है तो उस पर users के click करने के chances ज्यादा बढ़ जाते है।
- आपका गूगल सर्च कंसोल का CTR Improve होता है.
- ब्लॉग में ज्यादा Traffic मिलता है
- ब्लॉग की Authority Increase होती है
- साथ ही ब्लॉग रैंकिंग भी Improve होती है
SEO Friendly Blog Title कैसे बनाये?
SEO Friendly Blog Title कैसे बनाये? टाइटल में क्या लिखे? या blog Title कैसे बनाये ? आइये जानते है कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स जिस से आप अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly और User Friendly ब्लॉग टाइटल बना सकते है :-
Use Keywords
अगर आप SEO friendly Title बनाना चाहते है तो आपको अपने main और focus keyword को एक बार अपने Title में जरूर use करना है।
Short Blog Title
ब्लॉग पोस्ट का टाइटल हमेशा short होना चाहिए बहुत ज्यादा lengthy नहीं होना चाहिए कोशिश करिये की टाइटल एक लाइन में कम्पलीट हो जाये।
Google search की viewable limits से बहार न जाये नहीं तो search engine में आपका पूरा Title show नहीं होगा जो SEO के मुताबिक ठीक नहीं।
Use Powerful Words
ब्लॉग टाइटल में कुछ ऐसे words का इस्तमाल करिये जो की लोगो की जानने की उत्सुकता को बढ़ाये, किसी की feelings को touch करे, कुछ benefits show करे , कुछ प्रोब्लेम्स का सलूशन दिखाए , कोई डर या प्रॉब्लम देखे , सवाल पैदा करे अंदर से या प्रभावी शब्द हो जैसे की :-
- Best Guide, Best Review, Important, Top Most, Top 10, Do you know, The best way.
Use Numbers
ब्लॉग टाइटल को Attractive और catchy बनाने के लिए आप उस में नंबर का प्रयोग करे जैसे की टॉप 10, 2021 और भी
Use Title Generator Tool
ब्लॉग पोस्ट टाइटल बनाने के लिए आप Title generator tool का इस्तमाल कर सकते है जिस से आप बहुत ही शानदार Title generate कर सकते है ।
Title generator tool से टाइटल गेनेराते करने के लिए आपको गूगल में बहुत सी वेबसाइट मिल जायेंगे जिस से आप फ्री में टाइटल गेनेराते कर सकते है ।
जैसे की एक वेबसाइट है FATJOE आप इस पर क्लिक करिये आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होंगे वह आपको अपना फोकस कीवर्ड डालना है और एंटर करना है ।
आपके सामने कई सारे blog title ideas आ जायेंगे जिन में से आपको जो अच्छा लगे आप उसे choose कर के अपने blog post का title बना सकते है।
ब्लॉग पोस्ट का टाइटल बदल देने से क्या पोस्ट के SEO पर फर्क पड़ता है?
नहीं! अगर आप Change किया हुआ या नया टाइटल सही तरीके से चुनेगे तो आपके SEO ranking improve होंगे जैसे की ऊपर बताया गया है ।
लेकिन अगर आप अपने Title को Change करते है और उस से Main focus Keyword हटा देंगे आपके Post से अलग ही Title रखेंगे तो SEO Negative Effect होगा।
Blog Title-Conclusion
आज हम ने सीखा ब्लॉग टाइटल क्या होता है? Blog Title कैसे बनाये? और SEO Friendly Blog Title कैसे बनाये? Blog title और meta Description ही सर्च रिजल्ट में शो होता है जिस को पढ़ कर यूजर आपके पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करता है ।
ऊपर दिए गए तरीकेअपने ब्लॉग पोस्ट में टाइटल या डिस्क्रिप्शन डालने का सबसे अच्छा तरीका है। और अगर आप ने ब्लॉग पोस्ट टाइटल और मेटा description सही से बनाया है तो आपको गूगल से direct organic traffic ज्यादा से ज्यादा मिलने के chances है ।
FAQ
I want to write a travel blog in Hindi about Kerala What title can I give so that it looks classy?
Use Title Generator Tool जिसकी मदद से आप बहुत ही attractive title generate कर सकते है