अगर आप भी अपने Blog से Online Earning करना चाहते है तो आपको चाहिए बहुत सारा Quality Traffic इसलिए आज हम जानेंगे की आप अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? और अपने Blog का Traffic कैसे बढ़ाये?
देखिये Blog बना लेने से और ब्लॉग को monetize कर लेने मात्रा से आपको Earning नहीं होगी चाहे आप किसी भी चैनल से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर लीजिये जब तक आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक आपके पैसे नहीं बनेगे ।
आज कल हम सभी Blogger अपना Blog बना तो लेते है लेकिन Blog में कमाई तभी होती है जब उस में visitors आते है visitors का मतलब वो लोग जो आपके Blog में Publish किये जा रहे content में Interest रखते है । ऐसे लोग अगर आपके पास है तो आपको Blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।
लेकिन one time के लिए अपने Blog में Traffic लाना एक अलग बात है और अपने blog में आये हुए users को अपने regulare visitor और audience बनाना एक अलग बात ।
अगर आप एक सफल blogger बनाना चाहते है तो आपको अपने blog visitors को अपने audience बनानी होंगे ।नए ब्लॉग के लिए खुद की AUDIANCE कैसे GROW करे।
आज के समय में हर new ब्लॉगर की एक common समस्या है की मैं अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाऊँ? अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक कैसे करवाए? और How to increase traffic on blog?
तो आज हम यही सीखेंगे की आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफ़िक कैसे बढ़ा सकते है? नई ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको शुरुआत से ही मेहनत करनी होती है।
अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत ही सही तरीके से करेंगे तो आपको जल्दी सफलता मिलेगी। कहते है न अगर आपकी नीव मजबूत है तो आप उस पर Building भी शानदार बना सकते है।
ऐसे ही अगर आपके मन में ब्लॉग बनाने की सोच है तो आप एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको पहले से ही सब कुछ Planning और strategies के साथ करना होगा । तभी आपको सफलता जल्दी मिलेंगे।
Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi?
New Blog Par Traffic kaise laye में हम दो भाग में बात करेंगे:-
- एक जब आप ने अपना एक ब्लॉग बना लिया है और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आ रहा है.
- दूसरा जब आप ने ब्लॉग नहीं बनाया है और आप ब्लॉग बनाने के सोच रहे है।
साथ ही यहाँ आपको कुछ ऐसी Pro tips भी मिलेगी जिस से आपको blogging में सफल होने में मदद मिलेगी तो इस article को शुरू से ले कर अंत तक पढ़िए।
Plannning to Start a Blog
अगर आप अपना एक Blog बनाने की सोच रहे है और Blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो आपको शुरुआत से ही कुछ चीज़ो पर ध्यान देने की जरूरत होती है जो अक्सर नए blogger गलती करते है।
जितने भी नए blogger होते है वो अपने New Blog par traffic kaise badhaye पर कभी ध्यान ही नहीं देते वो ध्यान देते है की Google AdSense का अप्रूवल कैसे ले। या अपने Blog को monetize कैसे करवाए?
और क्या आपको पता है की बिना Traffic के आपको Google AdSense मिल तो जाता है ।
लेकिन अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं है तो ना तो आप गूगल अद्सेंसे से कमाई कर पाएंगे और न ही कम ट्रैफिक होने के करण गूगल की एड्स को ब्लॉग में (Run) या देखा पायेंगे।
वो इसलिए क्यों की अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आ रहा तो आपके अद्सेंसे अकाउंट invalid activities के कारण disable होने का खतरा बना रहता है।
अक्सर कम ट्रैफिक होने की वजह से हम या हमारे दोस्त relative ही blogs को देखते है या उनके ads पर clicks कर देते है जो की गूगल की policies के खिलाफ है।
वहीं अगर ब्लॉग में ज्यादा traffic रहा तो कुछ clicks से google ignore भी कर सकता है लेकिन ध्यान रखिये आपको खुद अपने blogs की ads को कभी click नहीं करना है।
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं? के बारे में आपको पहले दिन से सोचना पड़ेगा। आइये जानते है की आपको ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन बातो का ध्यान देना होता है:-
- Niche:– ब्लॉग की सफलता में blogging Niche का बहुत role होता है आपको niche selection से पहले बहुत research करनी चाहिए और आपको low competition वाली Niche choose करना चाहिए और अगर आप 2022 में अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको Micro Niche पर अपना blog बनाना होगा।
- Domain name:- Niche एक बाद domain name भी आपके ब्लॉग traffic और Blog audience बनाने में बहुत मायने रखता है आपको एक catchy और attractive सा domain नाम choose करना चाहिए। जो short and simple हो और हो सके तो आपके Blog का main keyword भी आपके domain नाम में शामिल हो।
- Domain Name कैसे खरीदे?
- Hosting:- अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना रहे है तो आपको hosting choose करनी होंगे और यकीन मानिये अगर आप ने होस्टिंग लेने में गलती कर दे तो आपको blogging journey में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है।
- किसी भी सस्ती या फ्री होस्टिंग ना ले इन से आपको फयदा नहीं नुक्सान ही मिलेगा अगर आप कम बजट में अच्छे होस्टिंग सर्विसेज चाहते है तो आप Bluehost hosting का इस्तमाल करिये।
- ब्लूहोस्ट होस्टिंग Review?
- क्या आप किसी ऐसी website में content पढ़ना पसंद करेंगे जहाँ पर कुछ भी व्यवस्थित न हो जैसे की website की design , fonts menu और user interface।
- नहीं ना, ऐसे ही अगर आपके यूजर आपके वेबसाइट में आये तो उन्हें भी कंटेंट और वेबसाइट के डिज़ाइन में कभी किसी चीज़ के परेशानी ना हो।
- इसलिए आपको अपने website और blog में Mobile responsive और अच्छे user interface वाली theme का प्रयोग करना चाहिए जैसे की मै वेबसाइट में Generate Press theme का प्रयोग करती हूँ।
- website loading speed 3 sec से कम में होनी चाहिए वैसे अगर आप generate press theme और blue host की hosting use करते है वो आपको आपके blog और website में अच्छे speed ही मिलेंगे। उसके बाद कुछ setting होंगे जिस से आप अपने website की speed और भी fast कर सकते है।
- Generate Press theme review?
- ब्लूहोस्ट होस्टिंग कैसे खरीदे?
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
अब हम बात करेंगे उस समस्या की जो आज कल बहुत आम है लोग Blog बना तो लेते है लेकिन उस में 50 -100 पोस्ट लिखने के बाद भी उनके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आता है और वो बहुत नीरस होने लगते है। उन में से कई लोग Blogging छोड़ भी देते है और ज़्यादातर लोग सोचते है की :-
- वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
- How to Increase Traffic to blog?
- how to increase blog traffic for free?
- how to drive blog traffic to the new Blog और website?
आइये जानते है नई Blogs और वेबसाइट में ट्रैफिक कहाँ से ला सकते है क्या उन्हें आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा? या नहीं?
तो इसका जवाब है नहीं! बहुत कम से शुरुआत होगी अगर आप ने अपना नया ब्लॉग बनाया है तो अभी आपको आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा लेकिन थोड़ा कम। और organic traffic शुरुआत में कहाँ से लाये वह भी मैंने नीचे बताया है
अगर आपकी Research बहुत अच्छी है और आप हमेशा से कम competition वाले और low search Volume कीवर्ड वाले keywords को focus कर के unique blog post लिखते है तो आपको organic traffic मिल भी सकता है लेकिन सब case में मुमकिन नहीं होता।
किसी भी नए ब्लॉग और वेबसाइट में आप इन तरीको से ट्रैफिक ला सकते है ।
यहाँ मै आपको Google search से organic traffic कैसे लाये नहीं बता रही हूँ क्यों की नए ब्लॉग में आर्गेनिक तरीके से traffic लाने में कुछ समय लगता है । लेकिन फिर भी एक दो tricks है जहाँ से आप google से organic traffic ला सकते है वह मैंने बातये है बाकि और दूसरे तरीके भी।
Pro Tips:- अगर आप जानना चाहते है की Blog में Organic Traffic कैसे लाये तो 2022 की इस new Method को use करिये यहाँ गूगल ही आपको Organic Traffic भेजेगा [New Method] Blog पर Organic Traffic लाने का नया तरीका?
बाकि यहाँ में आपको कुछ ऐसी tips and tricks देने वाली हूँ जिस से आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है तो चेलिए चलते है और जानते है की How to Increase traffic on your newly launched blog:-
Google Question Hub
पहला है Google Hub। जी हाँ! अगर आप Google Question Hub को सही तरीके से use कर लेंगे तो आपको इस tool से इतना organic traffic मिलेगा जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
गूगल क्वेश्चन हब Google का ही एक Free टूल है जिस में वो question होते है जिसका जवाब internet में सही तरीके से नहीं दिया होता है।
और सभी Publishers और Blogger को गूगल इजाजत देता है की वो गूगल क्वेश्चन हब में अपना account Free में बनाये और उन सवालो का जवाब अपने ब्लॉग और वेबसाइट में पब्लिश करे और उस article की links को उन क्वेश्चन के साथ attached कर दे ।
बस फिर देखो Google Question Hub आपको कितना दिन का ट्रैफिक भेजता है वो भी नई ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने का सभी सही और शानदार तरीका।
Google Question Hub से पाए [Unlimited Traffic] 2021
Improve Organic Search CTR
जी हां! ये वो Method है जिस से आप अपने Blog की बिना Ranking Improve किये भी Google से आने वाले अपने Traffic को double और triple कर सकते है। Organic Search CTR क्या होता है ? और इसे improve करने से आपके blog और website में traffic कैसे बढ़ेगा जानने के लिए इसे पढ़िए।
Organic Search CTR kya Hota hai? इसे कैसे बढ़ाये [In Hindi]
Google Web stories se
आज कल Google Web Stories बहुत famous हो रही है और Google खुद अपने Google Discover Page से user के Interest और Prefrence के हिसाब से उनको web stories को दिखा रहा है जिस से blogger को उनके blog में बहुत ज्यादा मात्रा में organic traffic direct google से मिल रहा है ।
- Google Stories: Google Web Stories kya hai? कैसे बनाये? Full Guide
- Web Stories को Google Discover में कैसे लाये?
Google Discover
Google Discover में अगर आपका blog आ गया तो आपके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं । Google Discover Page पर Google अपने user के interest और prefrence के हिसाब से उनको contet show करता है मतलब की आपका blog content आपके ही relevant audience को दिखाया जाता है जिस से आपके blog में traffic आने के chances बहुत बढ़ जाते है
Interview with Famous Blogger
अगर आपका Blog New है और आप अपने New blog में traffic लाना चाहते है तो उसकी सब से अच्छी trick है की आप अपने ही community और niche से related bloggers से जोड़िये। हर इंसान को online promotion की जरूरत होते है चाहे छोटा हो या बड़ा।
आप अपने niche से जुड़ी bloggers और digital marketer का success story , case study और उनके साथ interview लिख सकते है जिससे वो बड़े bloggers भी आपके उस पोस्ट को promote करने में मदद करेंगे साथ ही उनके और आपके audience दोनों को case study पढ़ने में बहुत इंटरेस्ट होता है ।
कैसे और किन किन मुस्किलो से वो आज उस मुकाम तक पहुंचे।
Email Marketing se
Professional तरीके से की गई email marketing एक बहुत अच्छे startegy होती है अपने blog में traffic लाने की, अपने blog का promotion करने के और अपने ब्रांडिंग करने की ।
Email Marketing का मतलब किसी को भी अपनी mail id से mail भेजना नहीं होता बल्कि Proper email marketing software की मदद से अपने target audience को ही उनके interest और behaviour के हिसाब से mails message की automatic series को send करना होता है
Email Marketing kya hai? सीखे हिंदी में [Beginners Guide]
Quora
Quora एक Question and Answer वाली American website है यह एक ऐसा forum है जहाँ मिलियन लोग आते है एक दूसरे से सवाल जवाब करते है और सही जवाब को Up vote और अच्छे comment मिलते और गलत और spamming को Down vote.
Quora में जवाब देते वक़्त आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के link लगा सकते है जिसे अगर लोगो को वह आपके जवाब पसंद आये तो वो आपके ब्लॉग को जरूरी visit करेंगे ।
और आपको ये बात बता कर मुझे बहुत खुशी होगी की क्वोरा से आप अपने niche से जुडी audience बना सकते है और millions of traffic अपने blog में ड्राइव कर सकते है ।
यहाँ आप अपना मंच बना सकते है और वह भी आप अपना कंटेंट और आर्टिकल पब्लिश कर सकते है जैसे की मैंने क्वोरा में अपना एक मंच बनाया आप देख सकते है साथ ही हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध है
Youtube
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? How to increase Blog traffic? का सबसे बेहतरीन तरीका है youtube.
आपको भी पता है की पिछले कुछ सालो से वीडियो कंटेंट का चलन कितना बढ़ गया है और अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनाना है तो आपको हर जगह अपने identity बनानी होगी।
Youtube में आप अपने blog के niche से related ही channel बनाये और जो पोस्ट आप अपने आर्टिकल में पब्लिश कर रहे है उसका एक video बना कर Youtube पर Upload करिये और उसके नीचे अपने ब्लॉग के लिंक दे दीजिये।
video content में हर चीज़ बहुत detail में नहीं आ पातीं जैसे की blog post और articles में detail में पढ़ने के लिए लोग आपके blog visit करेंगे और आपका blog नया हो या पुराना आपको Youtube से भी बहुत ट्रैफिक मिलेगा।
Guest Posting
Guest Posting का मतलब होता है किसी दूसरे के ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करना और उस में अपने ब्लॉग की एक Dofollow backlink बना लेना ।
Guest Post के लिए आप अपने ब्लॉग्गिंग निचे से Related ऐसे ब्लॉग Choose करिये जिनका DA PA High हो और उनके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो।
इस से ये होगा की आपको अपने ब्लॉग में Do-follow backlinks तो मिलेंगे ही साथ ही उनके ब्लोग्स में आये हुए audience उस links के जरिये आपके ब्लॉग में भी आएंगे।
फेसबुक तो कमल का platform है जहाँ रोज़ के लाखो-करोड़ो लोग अपने-अपने Facebook account से Facebook में publish content देखते है like करते है share करते है साथ ही खुद भी upload करते है ।
Facebook पर आपको हर तरह के लोग मिल जायेंगे क्यों दुनिया के 75% से ज्यादा लोग आज Facebook पर मजूद है चाहे वो individual इंसान हो या कोई company या कोई ग्रुप।
यहाँ आप Facebook पर group बना सकते है , Facebook पर page बना सकते है और अपने निचे से जुड़े लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है ।
अगर आप Facebook Page और group को सही तरीके से optimize करते है तो आप यहाँ से भी अपने blog में daily का हज़ारो लाखो traffic पाने ब्लॉग में ले जा सकते है।
Long-Tail Keywords
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? हम जानेगे Long tail कीवर्ड के महत्त्व को जैसे की हम ने आपको पहले ही बताया अगर आप अपने नई ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो आपको इसकी शुरुआत पहले दिन से ही करना होगा।
आज 2022 में blogging में भी competition level बढ़ गया है तो सिर्फ किसी भी keyword को randomly select कर के उस में post लिखने से आपको आपके blog में traffic नहीं आएगा आपको long tail कीवर्ड का उपयोग करना होगा .
अगर आप किसी long tail keyword पर post लिखते है तो आप google में भी rank हो सकते है और वह से आपको direct organic ट्रैफिक मिलेगा।
- Blog Post को Google के #1st Page पर Rank कैसे करें?
- Web Mention kya hai Web Mention करके अपने Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं?
Subscription Box or Push Notification
Subscription Box और Push Notification आपको direct traffic लाने में to मदद नहीं करते लेकिन है जो भी visitors आपके blog में आते है अगर वो आपका subscription box या notification को allow कर दे तो वो आपके next time के लिए visitors बन सकते है ।
जैसे ही जब भी आप कोई next post publish करेंगे तो उनके पास Email में नई पोस्ट का मेल जाएंगे साथ ही उनके मोबाइल में Pop-up होगा की अपने नई पोस्ट पब्लिश की है और उन में से कई लोग उस पोस्ट को पढ़ते है ।
इस तरह आप अपने ऑडियंस बना सकते है जैसे की इस प्रोसेस को समझने के लिए आप नीचे दिए हुए सब्सक्रिप्शन बॉक्स को फइलल करिये और आपको एक मेल आएगा।
Social Media Sharing
नए Blog पर Traffic लाने का सबसे अच्छा तरीका है social media में promotion करना , सभी social media में blog promotion करने के अपने-अपने तरीके होते है
कही Links Share करना allowed होता और कही नहीं। अगर आप सही तरीके से कंटेंट Create करेंगे तो आपको सोशल मीडिया से भी अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा।
जैसे की pinterest, Twitter, Instagram, Reddit , Youtube, Facebook, Linkidn, Tumbler और भी कई
Forums or Website
ब्लॉग बनाने का मतलब होता है लोगो के साथ जानकरी, विचार और अपने ज्ञान को लोगो के साथ शेयर करना जिससे उनको वैल्यू मिले उनके किसी समस्या का उनको हल मिले ।
आप अपने ब्लॉग से जितने ज्यादा लोगो की मदद कर पाएंगे आप उतने ज्यादा सफल ब्लॉगर बन जायेंगे । अब बात आती है कैसे पता करे की लोगो को समस्या क्या है ?उन्हें किस चीज़ के बारे में जानकरी चाहिए ?
इसके लिए आप कई सारे ऐसे forums होते है आप उन्हें ज्वाइन कर सकते है और देख सकते की यही लोग किस बारे में बात कर रहे किस बारे में उन्हें जानकारी चाहिए।
वह आप उनके मदद करिये और उस विषय आप अपने ब्लॉग में भी Quality article लिखये इस से आपके blog में Double traffic आएगा।
अगर आपका हिंदी ब्लॉग है तो आप शब्दनगरी हिंदी forum को ज्वाइन कर सकते है यहाँ आपको हिंदी कंटेंट रीड करने वाले बहुत सी audience मिलेगी साथ ही आप यहाँ पोस्ट पब्लिश कर के traffic और backlinks दोनों ले सकते है।
Unique & Trending Topics
नई ब्लॉग में organic traffic कैसे बढ़ाये तो इसका सीधा साधा जवाब है की अगर आप अपने blog में भर-भर के आर्गेनि ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप यूनिक और ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखिए।
यूनिक और ट्रेंडिंग टॉपिक पर लिखने से आपको Blog Traffic तो मिलता ही है साथ ही अगर अभी तक आपको गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल नहीं मिला है तो वह भी आपको एक बार में ही मिल जायेगा।
Read More:-
Analyze Google Search Console
Google search console google का ही एक free tool है जहाँ से आप अपने blog और website को registered करते है और अपने blog के sitemap को सबमिट करते है ।
यहाँ से आपको जानकारी मिलती है की आपके ब्लॉग के organic performance कैसे चल रही है और आप अपने ब्लॉग का preformation record को एनालाइज कर के ये पता लगा सकते है कौन सी post किस कीवर्ड्स से rank ho रही है जिस से आप उन post पर ज्यादा ध्यान दे कर उनके ranking बढ़ा सकते है
और साथ ही आपको वह कुछ ऐसे keywords भी मिलेंगे जिस से आप post में update कर के या post लिख के google SERP में अपने जगह बना सकते है।
Google News
Google News तो एक ऐसा जरिया है जहाँ अगर आपने अपना blog registered कर लिए तो समझो आपके blog को unlimited ट्रैफिक मिलने लगेगा।
अगर आपके पास Google News का approval है तो गूगल न्यूज़ में आपके पोस्ट पब्लिक तक जायेगे आपको अपनी पोस्ट को User Friendly लिखना है or उसका title बहुत attractive बनाना है जिस से जायदा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक कर के उसे पढ़े।
Update Old Article
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए New Post लिखने के साथ-साथ आपको अपने old Post और article को भी अपडेट करते रहना चाहिए। कभी कभी क्या होता है जिस keyword को Focus कर के आप ने अपने पोस्ट लिखी होती है .
उस keyword की वजह आपके पोस्ट किसी अलग ही keywords से rank कर रहे होते है तो आपको अपना focus keyword बदल कर वह keyword कर देना चाहिए जिस से वह post और अच्छे से गूगल में रैंक हो सके और आपको ज्यादा से ज्यादा तरफ़ीक मिले ।
जो कंटेंट old हो गया है उसे replace कर के आप नई updated content लिख सकते है जिस से आपके post down rank होने के वजह up ranking में चले जायेगे।
SEO
एस .ई .ओ का मतलब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( Search Engine Optimization) का मतलब होता है अपने ब्लॉग और blog post में कुछ ऐसे छोटे-छोटे सुधार करना जिस से गूगल सर्च crawler को आपके ब्लॉग और ब्लॉग post को समझने में , crawls करने में और index करने में आसानी हो.
SEO एक बहुत vast concept है जिसे आपको बहुत detail में समझना होगा लेकिन यकीन मनाये अगर आपने अपने ब्लॉग का complete SEO कर रखना है तो आपको एक सफल ब्लॉगर बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
- Semantic SEO kya hai? Semantic SEO की मदद से Ranking कैसे बढ़ाये?
- On Page SEO Kaise Kare? Complete Guide in Hindi 2022
Conclusion
आज हम ने सीखा की नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ? how to increase blog traffic on newly launched blog or website?
Blog par traffic badhane और blogging career में success पाने के लिए कुछ और भीं महत्त्व पूर्ण बातये जानने के लिए नीचे पढ़िए:-
- FAQ kya hota hai? FAQ Schema Markup kaise use kare?
- क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval मिलता है?
- कौन सा Sitemap बनाये Atom HTML या XML Sitemap?
- Vlog Meaning in Hindi? Vlog क्या होता है? Complete Guide
FAQ
How do I ask the readers to go to my blog?
Internet users को अपने blog को पढ़ने के लिए बुलाने से पहले आपको ये decide करना होगा के आपके target audience कौन सी है और वो कहाँ मिलेगी। वहाँ जा कर आपको उनके help करनी है।
वहाँ content publish करना है और उसके बाद वहाँ आपको अपने Blog की Links या नाम देना है जिसे लोग खुद आपके ब्लॉग में आएंगे और आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे।
नए ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए कितना समय लगता है?
नए ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में कम से कम 6 month से 1 साल तक लग सकते है क्यों ki नए ब्लॉग में बहुत ट्रैफिक गूगल से तो अभी आपको नहीं मिलेगा हां लेकिन आप ऐसे बहुत से तरीके है जिस आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते है।
आप कबसे काम कर रहे हो ब्लॉगिंग में ?
Kafi samaya se
Thanks Dear,
Mujhe Apka Blog Padhne main acha laga or apke is blog se kafi kuch sikhne main madad mili.
जी हां बहुत अच्छा सवाल है आपका । मैं ब्लॉगिन में 2016 से कर रहा हूं।
Great initiative that you are helping new bloggers. Really appreciate that. Keep it up …..
Mene ezoic ads lagaye he isme bhi invalid click invalid traffic ya disable hota he
nahi
Hallo mam,
aapne lekh bahut hi accha likha hai lekin aapke site ki hindi font bahut hi chhoti hai lagbhag 11px , jisse logo ko padhne me prablem hoti hai, isliye aaap apne font ko thoda bada kar lijiye like 18px to 22px . jisse aapke site par traffic kuch time tak rukegi.
mai aapka blogger dost. any help then visit my site.
Hi Megha ji
Apka Blog Idea babut hi helpful hai lekin mera ek quetions hai ki, jo apne shabd nagri form bataya hai usme Real Estate & Verified Tennat & Verified Propery
2 bhk flat for rent in noida me deal krte hai with onwer ki services provide krte hai to mujhe ye shabd nagri help kregi ya koi or idea hai apke pass
Aapka ye post bahut hi aachha aur usefull hai
Thankyou megha ji 🙏🙏🙏🙏
Mam mene news blog ya website banaya hai tho aap meri help kare main kese apne website ko Google main rank Karu or achi khaci earning money Karu…
Meri website check kar k bataye kese hai or Kiya kami hai
ji aapne jo step bataya bahut hi useful hai.
Hello Mam ! आपकी पोस्ट बहुत अच्छी है बहुत अच्छे बताया है ? क्या आप मेरी Help कर सकती है क्या Please Check My Site
Aapka article bhut hi acha tha
nice
New and updated contact check my site
sach me bhai ek dum kaam ka likha hai thanx.
मुझे सबसे ज्यादा अच्छे article आपकी website पर मिलते है | बहुत help होती है सभी new ब्लोग्गेर्स की आपके लिखे article से | very great articles.
मैंने भी अपना itechshala के नाम से website बनाया हुआ है जिसमे blogging, website making, digital marketing, SEO आदि से related post publish किये जाते है | आपके article से काफी motivation मिलती है | thanks again!!
Aapki writing skills bahut acchi hai