Image SEO Optimization कैसे करे इन हिंदी?– एक Image 1000 शब्दो के बराबर होती है। अगर आप अपने Blog और website के articles में images को use करते है तो वह आपकी website को बना भी सकती है और डूबा भी सकती है।
Images Blog के SEO को directly Effect करती है इसलिए Blog और website में Images use करने के पहले उन्हें SEO के लिए optimized करना बहुत जरुरी होता है
अपने ब्लॉग पोस्ट और आर्टिकल्स में इमेजेज को use करने से users की engagement तो बढाती ही है साथ ही साथ Google में आपकी Ranking भी Improve होती है।
चाहे आप Blogger हो या किसी News, Magazine या किसी Course के लिए Content Writing करते है ये बात तो आपको भी पता है की articles में images का प्रयोग करना कितना जरुरी है ।
कई ऐसे वाक्यांश होते जिन्हे हम शब्दो में नहीं समझा सकते उसके लिए इमेज और फोटोग्राफ्स का ही इस्तमाल करना होता है ।
ऐसे में अगर आप अपने Website और Blogs में images को Proper Optimized नहीं करते है तो इसका आपको भरी नुक्सान उठाना पद सकता है।
- वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बी स्टेप गाइड?
- SEO: Blog Title कैसे बनाये? ब्लॉग टाइटल क्या होता है?
आये जानते है What is Image Optimization? Image को SEO के लिए Optimized कैसे करे ?
Image SEO kya hai? what is Image SEO?
Image SEO का मतलब होता है Image को search engine के लिए इस तरह से optimize करना जिस से search engine आपके graphics और page के content को बेहतर तरीके से crawls कर सके, समझ सके और index कर सके।
Images SEO की वजह से images google SERP के साथ-साथ Google Images में भी Rank होती है जिस से आपको google Images से भी direct organic Traffic आपके Blog में मिलता है।
Image SEO क्यों जरुरी है?
Why Image SEO is Important? Image SEO के बहुत से फयदे है साथ ही साथ ये इमेज को Optimise करने से आपके ब्लॉग में होने वाले कई नुक्सान से भी आप बच सकते है:-
- Website loading speed बेहतर होती है.
- User experience Improve होता है.
- Google Images से organic traffic मिलता है.
- Google SERP में Ranking Improve होती है.
- Blog और Website का SEO Improve होता है
Image SEO Optimization Kaise Kare in Hindi?
Google Image SEO करने से आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि ढेर सारे फयदे होते है Image को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये:-
Copyright Free Images
सबसे पहले तो बात आती है Copyright free images की। अगर आप अपने blog और website को google में Rank करवाना चाहते है long term online business करना चाहते है तो हमेशा copyright free images का इस्तमाल करिये ।
आज internet में कई ऐसी website है जिस से आप free में copyright images को download कर सकते है। जैसे की Pixabay, Unsplash , Undraw और भी
Rename Image
जब भी हम कही से कोई भी images को download करते है तो by default उस image का कुछ नाम होता है आपको वह नाम हटा कर उसके जगह आपके keywords को डालना है और image का rename करना है।
Create Unique Images
जब कभी भी आप Free images को download करते है तो उनको आप अपने तरीके से edit करिये और काफी creative और यूनिक बना लीजिये ।
जिस से users का attraction तो बढ़ेगा ही आपके पोस्ट बहुत ज्यादा engaging भी बन जायेगा । लेकिन इसके लिए आप किसी ऐसे Tool का इस्तमाल करिये जो खुद भी Copyright Free हो जैसे की :-
- Canva
- Photoshop
ये दोनों Photo editing के लिए free tool है आप इनके प्रयोग से बहुत अच्छे से अपने blog के लिए images बना सकते है।
Right Size Image
Image SEO Optimization में Images के size का बहुत effect होता है । जब कभी भी आप अपने ब्लॉग में images का इस्तमाल करये तो ये जरूर ध्यान दीजिये की उस Image का size कितना होना चाहिए।
अगर आप अपने ब्लॉग या website के Featured Image बना रहे है तो आप उसका साइज 620X300 रखिये। blog के लिए images का best size 620×300 है ।
अगर फिर भी आप इमेज का साइज अपने अनुसार रखना चाहते है तो रख सकते है लेकिन ध्यान रखे की आपके इमेजेज आपके कंटेंट की viewable limits से बहार न जाये और न बहुत ज्यादा छोटी हो जिस से यूजर को देखने या पढ़ने में ज़ूम करना पड़े ।
अगर ऐसा हुआ तो आपको Google Search console में दो error आ सकते है पहला content wider than viewable limits or content too small to read.
Compress Image
Image को SEO के लिए Optimize करने में image का size बहुत मायनें रखता है ज्यादा heavy loaded image से आप अपने website और blog की speed slow कर सकती है।
किसी भी images को upload करने से पहले आप उसे compress कर लीजिये इमेजेज को कंप्रेस करना बहुत आसान है आप compress JPEG की मदद ले सकते है ।
यहाँ आपको अपने image को upload करना है और वह image automatic compress हो जाएगी फिर आप compressed image को डाउनलोड कर लीजिये।
Compress Image Size: Photo ka size kaise kam kare online?
Choose the Right Format
Images को सही format में save करिये और अपने blog में upload करिये जैसे की JPEG , PNG, WebP, ये format में आप अपने blog के लिए image बना कर upload कर सकते है।
Use Image relevant to Content
Content से related images को google भी ज्यादा value देता है इसलिए उन Images को use करिये जो आपके ब्लॉग पोस्ट और कंटेंट से related हो और यूजर को कुछ value create करे।
Alt Tag for Image SEO
Alt Tag को alt text, title attributes और title text भी कहते है जब कभी हम अपने blog और blog post के लिए images को upload करते है तो upload करने के बाद आपको उस में ALT tag देना होता है ।
alt tag google को ये समझने में मदद करता है की वह image किस बारे में है । alt tag में आप अपने main focus keyword को भी दाल सकते है साथ ही उस में आप image के बारे में अच्छे से keyword के जरिये समझा सकते है।
Captions
image में caption वो होते है जो image के नीचे image से related कुछ words और sentence लिखे होते है जब कभी भी आप अपने blog और articles में images को use करे तो उसके साथ कैप्शन भी लिखिए ।
caption आपके users को और बेहतर तरीके से Image के Content और Purpose को समझने में मदद करता है
Add Image Structure data
अगर आप अपने blog Images में structure data को add करते है तो search engine आपके Images को rich result में दिखायेगा जिस से आपको बहुत organic traffic Images की through मिलेगा।
Google Image में आप Structured data तीन तरीके से Add कर सकते है या कही तो ये तीन तरीके ही गूगल इमेज को सपोर्ट करते है:-
- Product
- Video
- Recipe
गूगल ने कई तरह के guidelines बना के रखी हुए है अगर आप अपने images को google के Rich image search में लाना चाहते है तो आपको google की सारे guideline ध्यान से पढ़ने होंगे और उन्हें फॉलो भी करना होगा।
Use Social share Button on Image
Image SEO Optimization में आप social share button का भी इस्तमाल कर सकते है जैसे की हम सब जानते है की social signal google ranking factor में count होता है ।
अगर आप अपने images में pinterest और भी किसी share बटन को लगाएंगे तो users को ज्यादा आसानी होंगे आपके images को अपने pinterest में पिन करने में और इस से आपके SEO में positive signal मिलेगा।
XML Image sitemap
जैसे हम Post और Pages का xml sitemap बनाते है वैसे ही आप Image का xml sitemap बना सकते है जिस से google को आपके blog और website में Images Search, crawls और index करने में मदद मिलेगी।
गूगल खुद XML image sitemap बनाने को रेकमेंड करता है।
Image SEO Optimization: Conclusion
आज हम ने सीखा की Image SEO Optimization कैसे करे इन हिंदी? ब्लॉग्गिंग में सफल होना और google SERP में अपने ranking बनाना इतना भी मुश्किल नहीं जितना लोगो को लगता है ।
अगर एक बार आप ने गूगल को समझ लिया और कुछ ऐसे छोटी छोटी चीज़े सही ढंग से कर ली तो आप गूगल से ढेर सारा आर्गेनिक ट्रैफिक अपने ब्लॉग और वेबसाइट में ला सकते है।
उन में से एक है Image SEO Optimization जिससे हम में से बहुत से लोग इग्नोर करते है ।
Thanks your writing has been very usefull to me i am new blogger free tools for uses in HD video downloader , Header checker etc pls like and share my blog
Budha toolset
thank you for giving this information…
जिंदगी में अगर बहुत आगे बढ़ना हैं तो माफ़ करना और आभार व्यक्त करना सीखिए!!!
मैम आपने बहुत ही शानदार तरीके से एक एक चीज बताई है कि हम अपने ब्लॉग के लिया एक images कैसे बना skte है ।