Google EAT kya hai? e-a-t SEO Checklist

Google EAT kya hai? अगर आप नहीं जानते तो आप अपनी Website को Popular होने से रूक रहे है और साथ ही ढेर सारे Organic Traffic को भी.

जी हाँ! Google EAT Google का एक ऐसा Algorithm है जिससे आप Google की नज़रो में एक अच्छे website की list में अपना नाम दर्ज़ करवा सकते है और SERP की Top Pages में Rank हो सकते है.

तो चलाये समझते है ऐसा क्यों?

Google एक Search Engine है जो अपने Users के  द्वारा Search की जा रही Queries के लिए Best Result लाने का काम करता है।  ये एक user-friendly Search Engine है जो अपने users Experience, उनकी Safety, Security और Interest पर ज्यादा focus करता है.

जब भी कोई User Google पर अपनी किसी Queries को search करता है तब Google की ये जिम्मेदारी होती है की वो उस Queries से Related internet  पर जो भी सब से Best Website और answer है वो उसे अपनी user की सामने मतलब first page पर ला कर रख दे.

इसके लिए  Google समय-समय पर नई नई algorithm launch करता रहता है। जैसे की :-

  • Panda
  • Penguin
  • Hummingbird
  • Mobile
  • Rankbrain
  • Medic
  • Bert
  • Core Update

इन Algorithm की मदद से Google सही Website और सही answer को ढूढ़ निकलने में सफल हो जाता है.

साथ ही  समय-समय आप अपने algorithm को change करता रहता ही  जिस से कोई भी इंसान उन Google के Privacy और formula‘s hack न कर सके।

अगर आपको अपने Blog और Website को सफल बनाना है तो आपको इन algorithm के according ही work करना चाहिए.

उन Algorithm में से एक है Google EAT. आये समझते है Google EAT kya hai? और कैसे आप इसका फायदा अपने website के SEO में ले सकते है.

Google EAT kya hai?

Google EAT एक Score है जो Google Internet पर उपलब्ध हर एक Website और Blog को देता है. इस score से वो ये पता लगता की Blog और website कितनी Authentic है.

किसी भी Blog और website की Authenticness जानने के लिए Google EAT की मदद लेता है यहाँ EAT का मतलब है:-

  • E– Expertise
  • A– Authority
  • T- Trustworthiness

ये तीन Parameter  से Google EAT score बनता है जो की SERP में ranking का एक Factor है. आये इन्हे detail में समझते है:-

Expertise:-

Expertise का मतलब Blog या website से नहीं बल्कि उसके author और website owner से है। जिस ने भी वो Blog या Website बनाये है जिस  Niche पर बनाये है उस owner/author को उस Topic पर कितना knowledge है।

For  Example:- अगर आपको Eyes में Problem है तो आँखों के doctor को ही मिलेंगे न की dental जा कर आपने दातो का check –up करवाएंगे।

Same as Google भी यही चाहता है की जिस Topic पर आप  Expert हो आपको अपना blog और website उसी  Topic पर बनाना चाहिए जिस से उनके users को अच्छा Valuable content और knowledge मिले।

अगर आप finance का अच्छा knowledge रखते है तो finance से Related ही Blog बनाये न की Travels blog

सिर्फ पढ़ कर Research कर के Blog post करने में और एक expert की राय वाले blog post में जमीन आसमान का फर्क होता है और ये Google बा खूबी समझता है।

इसलिए वो Expertise वाले blog को ज्यादा ranking देता है और उन्हें search engine में जल्दी रैंक करता है।

Google कैसे पता लगता है आपके Expertise का?

Google एक machine  है और कुछ भी पता लगाने एक लिए Google के पास बहुत से algorithm और formulas है उन में से एक है google bot जो internet में कही भी हो रहे आप से related बात को corelated  कर के आपके सारे information निकल लेता है की आपके actual profile क्या है.

Google EAT में अपने Expertise कैसे improve करे?

Expertise दर्शाने के लिए आपको अपने Blog या Profile Niche से Related ही online Presence बनाने होंगे जैसे की:-

  • अपने About Us Page को बहुत बेहतर तरीके से बनाये जो आपके experience को दर्शाता हो.
  • Social media में अपने Niche से Related Pages और Post Publish करे.
  • online forum joins करे और अपने Niche related Topics पर अपना contribution दे.
  • linkdin और भी कई ऐसे platform जो काफी professional है वह अपना profile backlinks जरूर बनाये.
  • जिस Niche में आप हो उससे niche से related हर जगह online content create करे.

Authority

मुख्यतः Google EAT  कुछ इस प्रकार की Website और Blog को ज्यादा Effect करती है जैसे की:-

(YMYL) Your Money Your Life

क्यों की अगर इन Website में सही जानकारी न दी जाये, झूठ बताया जाये या गुमराह किया जाये तो इसका सीधा फर्क लोगो की health, finance, safety, happiness और Life पर पड़ता है।

इसलिए Google इस criteria में Highly Authority Website को  ही प्रमोट करती है।

यहाँ authority का मतलब है आपके Niche से Related अगर आपके पहचान है लोग आपको आपके उसी Profession से जानते है और उस flied में आपको as a leader मानते है तो आपको authority का score बहुत अच्छा मिलेगा।

Google EAT Score में authority Score कैसे improve करे?

  • कुछ score तो आपके time spend करने से होगा मतलब आपके Domain age से क्यों की अगर आपके (YMYL) Niche से Related Blog है तो आपको Domain age भी एक Ranking factor हो सकता है।
  • दूसरा, अपने ही Niche से related दूसरे authority Blog और Website अगर आपको Backlinks देते है न तो उससे भी आपका authority score improve होगा।
  • तीसरा है social Media sharing, जितना ज्यादा लोग आपको पसंद करेंगे और आपके पोस्ट को एक दूसरे एक साथ share करेंगे Google को एक Positive signal जायेगा की आपका content true और quality है।

Trustworthiness

जैसे की नाम से ही समझ आ रहा है की इस Parameter  में Trust की बात हो रहे है। जी हाँ! Trustworthiness का मतलब है आपके Blog में दी जा रहे जानकारी Trust worthy होनी चाहिए।

अगर एक बार कोई आपके Blog या website पर आये । और आपका Publish किया हुआ Content पढ़े तो वो  satisfied हो और उनका experience अच्छा हो।

सीधे शब्दो में कहे तो Good and Quality Content जो user को value provide करे और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Blog और website पर Trust करे।

जैसे की  जिस भी Niche पर आपका Blog है उस niche से related हर एक जानकारी सही  है ये audience को विश्वास हो।

Google EAT में Trustworthiness को कैसे Improve करे?

  • जिस भी Topic पर आप लिखने वाले है उसका complete knowledge ले।
  • Topic लिखते Time Main Topic और उनके sub topic में Post को divide कर ले।
  • उस Topic से जुड़े सारे जानकारी उससे Blog Post में cover करे जिस से बाकि की जानकारी के लिए आपके यूजर को कही और न जाना पड़े.
  • Quality Content Post करे, सही जानकारी सही तरीके से दे ,आसान भासा का उपयोग करे।

Conclusion

आज हम ने जाना की Google EAT kya hai? और कैसे हम अपने Google EAT के score को Improve करने की कोशिश कर सकते है।

अगर आप Blogging में success होना चाहते है।तो अब 2021 में आपको Organic search पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । गूगल से Organic search लाने का मतलब है Google की favorite list में शामिल होना।

तो अब आप ये सोचिये की Google क्या चाहता है ?

Google सिर्फ अपने User Experience को Improve करना चाहता है । User खुश तो Google खुश और Google खुश  तो आप खुश।

2022 की audience सब समझती है

  • क्या सही है?
  • क्या गलत है?

इसलिए आप Audience से Cheat नहीं कर सकते। उनके experience को अच्छा बनाना है तो आपको मेहनत करने होंगे।

मेहनत करने वाले बड़े ही जल्दी social media में viral होते है। लोग आपको पसंद करते है और आपका साथ देते है ।

इसलिए Online success पाने के लिए आप भी अपने talent का साथ दीजिये।

ये article Google EAT kya hai? अगर आपको पसंद आया तो आप हमें कमेंट कर के बताये और अगर आप खुश है तो इस ब्लॉग को subscribe  करिये जिस से ऐसे ही information Blog Post आपको mail के जरिये मिलते रहे।

Thankyou!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment