Blog: ब्लॉग लेखन क्या है? 2022

ब्लॉग लेखन क्या है? ब्लॉग लेखन से आपका क्या तात्पर्य है? क्यों आज ब्लॉग इतना प्रचलित हो रहा है? क्या ब्लॉग लेखन आमदनी का अच्छा साधन है? चलिए आज हम ऐसे ही ब्लॉग्गिंग से जुड़े सवालो की जानकरी इस आर्टिकल में प्राप्त करेंगे।

आज हर कोई इंसान ब्लॉग्गिंग करना चाहता है । क्यों की Blog बना कर लोग दुनिया भर में famous हो रहे है अपनी खुद की एक पहचान और छवि बना रहे है , लोग घर बैठे महीने के लाखो रुपये तक कमा रहे है ? बड़ी-बड़ी कंपनी ब्लॉग बना कर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की जानकारी अपने ग्राहकों तक आसानी से पंहुचा रही है और भी बहुत कुछ

तो चलिए आज हम भी जानते है की ब्लॉग लेखन क्या है? और ब्लॉग लेखन कैसे किया जाता है?

अगर आप भी ब्लॉग लेखन करना चाहते है और blog Writing से ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है ? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए ।

यहाँ हम ब्लॉग लेखन क्या है? Blog Lekhan In Hindi? What is Blog writing in hindi? से जुड़े हर जानकरी के बारे में बात करेंगे।

Blog lekhan in hindi? ब्लॉग लेखन क्या है?

ब्लॉग अपने विचारो, अपने ज्ञान या अपनी रूचि के अनुसार लेख (Article) लिखने का एक digital माध्यम है। ब्लॉग बनाने के लिए न तो आपको किसी की अनुमति की जरूरत होती है और ना किसी समय सीमा, उम्र या Qualification की। ब्लॉग बनाना और ब्लॉग बना कर पैसे कामना बहुत आसान होता है।

पहले के ज़माने में लोग जिस तरह पत्रिका, magazine, अखबार हाथ में ले कर पढ़ा करते है थे उस की जगह एक प्रकार से ब्लॉग ने ले ली है जिसे पढ़ने के लिए लोग Mobile, Tab या Laptop ,Computer जैसे उपकरणों का उपयोग करते है।

ब्लॉग लेखन में कौन-कौन सी बातें जरूरी हैं

( Blog Lekhan In Hindi?) ब्लॉग लेखन शुरू करने में आपको सबसे पहले एक Blog बनाना होता है? ब्लॉग आप किसी एक विषय के ऊपर बना सकते है जिसे Niche कहा जाता है और उस Niche पर आधारित आप कई ब्लॉग पोस्ट (article) लिखते है जो ब्लॉग के जरीये Internet में पब्लिश हो जाते है।

और इस प्रक्रिया से आपके या आप जैसे हज़ारो करोड़ो ब्लोग्स में दी हुए जानकारी इंटरनेट उसेर्स के लिए छड़ भर में पढ़ने के लिए उपलब्ध हो जाती है।

यही से गूगल के पास इतनी सारी जानकारी मजूद हो जाती है की जब भी हम कभी कोई भी सवाल गूगल से पूछते है तो वो किसी न किसी ब्लोग्स का आर्टिकल उठा कर हमारे सामने प्रस्तुत कर देता है ।

और हम में से कई लोग ये सोचते है की आखिर Google के पास इतनी सारी जानकारी आती कहाँ से है?

Google एक search engine है जिसके पास हम जैसे लाखो करोड़ो ब्लॉगर है जो free में blog बना कर उस में तरह तरह के knowledgable topic पर articles लिखते रहते है ।

जब कोई Internet users Google पर कोई Queries सर्च करता है तो google अपने index किये हुए articles में से जितने भी best articles होंगे उसे search कर के अपने यूजर के कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन में देखा देता है जिस से यूजर को उसके सवाल का सही जवाब मिल जाता है।

आइये Blog Lekhan In Hindi को और detail में समझते है:-

What is Blog in Hindi?

ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग का मतलब Blog एक Website की तरह देखने वाला Online Journal होता है जिसमे हम वो लिखते है जिसका हमें knowledge होता है या interest होता है blog में लिखे जा रहे articles हमेशा Reverse chronological order में देखिये देते है मतलब नई पोस्ट पहले देखियेगे और old बाद में.

ब्लॉग में हम जो article publish करते है उन्हें Blog post कहा जाता है और जो इंसान blogging करता है उसे blogger कहते है।

Blog me हम किसी भी Topic पर अपने विचारो को लिखते है और उसे Internet पर Publish करते है। जिससे Internet Users हमारे Blog को पढ़ कर जानकारी प्राप्त करते है।

Blog बनाने के दो Famous Platform होते है :-

उद्धरण के तौर पर आप अभी जिस article को पढ़ रहे है ये भी एक blog है जो blogging Course in hindi पर बनाया गया है। मुझे blogging से जुड़े कई साल हो गए है और अब तक मुझे ब्लॉग्गिंग का काफी knowledge हो गया है। इसलिए मैंने अपना Blog Blogging Niche पर बनाया है

इसे aap ऐसे भी समझ सकते है जैसे ब्लॉग आपकी एक Personal diary है। जिसमें आप वो लिखते है जिसका आपको पूरा Knowledge है  या Interest है।

और Blog में Blog post लिखने के बाद आपको Publish करने का  option भी मिलता है। जिससे आपकी Blog Post Internet पर share हो  जाती है।

Internet पर शेयर करने के  बाद हर वो इंसान जो Internet use  करता है वो आपके Blog में दी गए जानकारी पढ़  सकता है।

जरा सोचिये अगर आप से कोई ये कहे की आप वो लिखिए जिसका आपको Knowledge है और Interest है और ऐसे करने से आप काफी अच्छी Earning भी कर सकते है। तो आपको कैसा  लगेगा और आप करना चाहेंगे की नहीं?  जी हां ! Blogging एक ऐसा जरिया है जिसमे आप अपनी पसंद के किसी भी Topic पर web writing कर के अच्छे खासी Earning कर सकते है ।ये एक ऐसा Career है जिस से आप अपने हर सपने को पुरे कर सकते है वो भी घर बैठे!यकीन नहीं तो इस Article को पूरा पढ़िए। और अपना एक Profitable Blog शुरू करने के लिए यहाँ click करिये Blog Lekhan In Hindi? की complete jankari पाने के लिए नीचे पढ़िए।

Blog कितने प्रकार के होते है?

ब्लॉग के प्रकार? Blog कई प्रकार के होते है जैसे की :-

  • Personal Blog
  • Corporate/ Business Blog 
  • Professional Blog
  • Niche Blogs
  • Affiliate Blogs
  • Media Blog
  • Freelance Blog
  • Guest host Blog/Reverse Blog
  • News Blog

Blog देखता कैसे है?

Blog lekhan in hindi format? अगर हम बात करे की Blog दिखता कैसे है? ब्लॉग का format कैसा होता है? या Blog lekhan format in hindi तो मुख्यता: Blog के चार भाग होते है Header, Footer, Body Part और Sidebar.

Blog Design

BLOG क्यों लिखे जाते है इस से क्या फयदे है।

ब्लॉग के फायदे? Blog आज के Digital समय में एक बहुत ही अच्छा माध्यम बन गया है जिससे लोग अपने महत्वपूर्ण जानकारी  दुसरो तक पहुंचते है और इसे  लिखने के कई कारण होते है जैसे की:-

BLOG क्यों लिखे जाते है? (why we write Blog?)

  • लोग Blog लिखते है अपनी feelings Share करने के लिए और Famous होने के लिए।
  • अपने Business को आएंगे ले जाने के लिए और search engine result में website को ranking करवाने के लिए।
  • आज कल बहुत से लोग Blog लिखते है पैसे कमाने के लिए क्युकी Blog से  पैसे earn करने के से  बहुत तरीके है।
  • कुछ लोगो  Blog लिखते है, जहाँ वो अपनी Personal life और Experience शेयर करते है ।
  • बड़ी बड़ी Companies अपने product और services की  information अपने customers तक  पहुंचने के लिए blog लिखते है।
  • Blog अपने website पे Traffic लाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसलिए बहुत से Company की website में आपने उनके Blog को देखा होगा।

Blog लिखने के क्या फैयदे है।

What are the benefits of writing a Blog? Blog लिखने का मतलब है आप आपके Information को World Wide Web पर Publish करते है जिससे दुनिया में बैठा कोई भी इंसान internet का उपयोग कर के आसानी से पढ़ सकता है।

आपको आपके Information उन लोगो तक पहुंचने के  लिए उनके पास जाने की जरूरत नहीं होते । जिन्हे उसकी जरूरत  है।

Simply आप अपने  Blog में  Information Publish करिये और Google search console में registerd करिये फिर जिसे भी उस से related information की जरूरत होंगे  वो  Google में  Type करेगा  और बड़ी ही आसानी से आपके  Blog तक गूगल के सहायता से पहुंच जायेगा।

Blog लिखने के फायदे  (Benefits of writing a Blog) जैसे की:-

Product and services की Information देने के लिए:-

बहुत सी  बड़ी बड़ी companies Blog के माध्यम से अपने Product and services की detail में जानकारी अपने customers को देते है। जब भी वो कोई new Product launched करती है तो उसके बारे में detail में  information अपने ब्लॉग में लिखते है जिससे उसके customers उनके Products and Services के बारे में सब कुछ आसानी से जान सके।

अपने Customers से जुड़े रहने के  लिए:-

कई  सारी companies अपनी official website में ही अपना  Blog बना कर  attached करती है  or time to time उस में बहुत सारे company से  related information share करते रहती है जिस से वो  website google search result में  हमेशा ऊपर रहते है और  जब कोई  customers उस से  related google में  search करता है तो वो उस  website तक पहुंच जाता है।

Blog website तक  traffic लाने  का बहुत  ही अच्छा माध्यम  है जिस से sale बढ़ते है  brand बनती  है  और customer trust भी बनता है  ultimately company  की growth होती है।

Make your Own Identity:-

Blog सिर्फ  Companies के लिए नहीं है एक  individual इंसान भी Blogging कर सकता है और  Blogging के माध्यम से  अपने विचारो को पुरे दुनिया के सामने रख सकते है।

Blog आप किसी भी topic पर बना सकते हो चाहे वो  personal life के बारे में ही क्यों न हो । Blog से आप अपने एक पहचान बना सकते है और दुनिया भर के लोगो से Connect रह सकते है।

Make Money Online Through blogging

पहले  Blogging एक Personal Diary की तरह use  होता था। जहाँ लोग अपने विचारो को लोगो के  साथ internet पर share करते थे लेकिन Blogging की बढ़ती लोगप्रियता ने Blogging को अब एक Business का रूप दे दिया है ।

Blogging से अब लोग लाखो रूपये  Monthly कमाते है। अगर यकीन नहीं होता तो ये देखिये कुछ famous Bloggers और उनके blog name और  उनकी  income report .

Blogger  Name      Blog  Name      Monthly Income (estimated)
 Amit Agarwal    Labnol.org$ 100000
Harsh AgarwalShout Me Loud$ 52000
Faisal Farooquimouth shut.com$50000
Shradha Sharmayour story.com$30000

सिर्फ इतने ही नहीं आज लाखो से ज्यादा लोग full time Blogging करते है और 6 figure Income Earn करते है। Blogging start करने के लिए आपको किसी Degree या कोई  age limit की  problem नहीं .

आप कभी भी किसी भी age से अपना blog start कर के उसे monetized करवा कर पैसे कामना start कर सकते है।

Blog start करने के  लिए आपको तीन चीज़ो की जरूरत होंगे 1) Computer/ laptop/ Mobile 2) Internet or 3) patience

Be Your Own Boss

Blogging Career Choose करने  के बाद आप आपके Boss होते है जहाँ आप अपने हिसाब से काम कर सकते है। ना आपके पीछे कोई Target होता है ना कोई Boss और कोई समय सीमा।

आपको कितने समय तक  काम करना है कितना काम करना है और क्या करना है इसका फैसला सिर्फ आप करते है।

Blogging में कोई fixed income नहीं होते पर हर महीने आप अच्छे खासी Income Generate कर सकते है। Blogging से पैसे कामने के कई तरीके है।

Give Wings to your writing passion

Blogging से आप आपके writing के  passion को एक नाया  रूप दे सकते है। ब्लॉग्गिंग से आपके writing skills में काफी सुधर आते है और आपके सोचने की  सकती और प्रबल होते है।

Personal Blogs लिखने से आपके web Writing Improve होती है और अगर आप चाहे तो future में Content Writing की Job  पा सकते है।

Content Writer की Job बहुत अच्छे मानी जाते है और salary package भी काफी अच्छे होते है इन्हे as a Freelancing Job भी कर सकते है।

Blog किस Topic पर बनाये है ?

अक्सर लोगो के मन में ये सवाल होता है की वो अपना blog किस topic पर बनाये , ब्लॉग किस विषय पर लिखें? या अपने blog के लिए कौन सा विषय choose करे? best niche  for blog in 2021? Blog तो किसी भी Niche और Topic पर बनाये जा सकते है नीचे कुछ Famous Blog Category दी हुए है  उद्धरण के तौर पर आप  देख सकते है :

Travels Blog

Travels Blog Traveling से Related होते है। जहाँ लोग अपना Traveling Experience Share करते है। यहाँ घूमने की जगहों के बारे में बताते है।

क्युकी लोग जब कही घूमने जाते है तो वो उस जगह के बारे में Online पढ़ते है । रास्तो के बारे में, अच्छे hotels कौन से है घूमने की वहाँ  कौन कौन सी  place है। खाना कहाँ अच्छा मिलता है shopping के  place और बहुत कुछ।

Travels Blog आप बड़ी ही आसानी से start कर सकते है अगर आपको घूमने का बहुत शौक है। तो आप जहाँ भी जाते है वहाँ के Culture के बारे में जानिए और वहाँ की lifestyle और वहाँ की सारे Information लोगो के साथ अपने Blog में Share करिये।

इस तरह आप अपना Travels blog start कर पाएंगे और लोग उसे बहुत ही पसंद से पढ़ेंगे आप उस में Travelling Tourism से related अच्छे Information दीजिये।

DIY Blog

DIY का मतलब होता है (Do it Yourself) इस प्रकार के  Blog काफी Popular होते है। इन Blogs के माध्यम  से Bloggers New और Unique Idea share करते है। जैसे की किसी Art के बारे में या Home decore Ideas, Cooking Related, Craft and hand made gift Idea को शेयर करते है।

ऐसे Blogs जिससे लोग कुछ बनान सीखते है। Digital or internet की दुनिया में काफी पसंद  जाते है।

Food Blog

जैसे की नाम से समझ आ रहा है Food Blog का मतलब है Food and recipes से Related Blog. जिस में आप varieties of Food के बारे में बता सकते है उनकी  recipes के बारे में लिख सकते है। लेकिन याद रखिये Food Blog में आपको Images ज्यादा add करना होगा।

Lifestyle Blog

Lifestyle Blog वो होते है जिसमे Bloggers अपने Personal Interest, Idea ,experiences and daily Activities के बारे में लिखता है।

Fashion Blog

Fashion Blog वो ब्लॉग होते है जिसमे Fashion industry, cloths, Beauty and Latest Lifestyle के बारे में पोस्ट publish की जाते है। Fashion blogs भी काफी जल्दी Popular हो जाते है, बस आपको latest fashion and trend के बारे में काफी upade रहना होता है और अपने audience तक सारी Information अच्छे से Blog के मध्यम  से पहुंचने होते है।

News Blog

News Blog के जरिये आप latest news पब्लिश करते है। आप चाहे तो  किसी एक  particular filed को  चुन  सकते  है  जैसे  की  sports news या  finance and economy news या  fashion news, movie and bollywood news.

और अपना Blog create कर सकते है इसके लिए भी आपको काफी update रहना  होता है और timely blog post अपने  blog में  publish करते  रहना  होता  है।

Personal Blog

Personal blogs वो होते है जो Individual के द्वारा start  किये जाते है ना की किसी Company या organization के द्वारा। इन Blogs में ज्यादातर लोग Personal Information share करते है। जैसे की उनके Hobbies, उनके खुद का Work experience , खुद के  relationship के बारे में और भी पर्सनल details.

Tech Blog

Tech ब्लॉग का आज कल बहुत चलन  है जब से  दुनिया Digital हो गए है तब से हर किसी को technical help की जरूरत होते है। इस लिए Technical Blogs काफी search में रहते है । इन ब्लोग्स के मधयम से Bloggers Technical or digital help करते है।

Educational Blog

Educational Blogs वो होते है जिस में  आप किसी भी Subject से Related पढ़ाये। जब से Online education का system start हुआ है और Internet access कर पाना आसान हुआ है तब से लोग अपने subject से related online पढ़ना पसंद करते है। और सर्च करते है।

Relationship Blog

आज कल की भागती दौड़ती हुई जिंदगी में हम  अपने relations निभाना भी भूल से गए है और आप देखियेंगे की आज लोग आपसे रिस्तो में भी काफी उलझे हुए से रहते है और अपनी Personal समस्याओं के समाधान भी online ढूँढ़ते है और पढ़ना पसंद करते है।

Relationship Blogs में Personal relationship के बारे में बात करते है सलाह देते है और आज कल के Trends के बारे में बात करते है।

Health and fitness Blog

Health and Fitness Blogs आपको नाम से ही  समझ आ रहा होगा की इन Blogs  में किस बारे में Bloggers  लिखते होंगे। जी हां! हेल्थ और फिटनेस से जोड़े हर बात जो लोग Internet पर search करते है वो इन Blogs के  माध्यम से आपको मिलेंगे.

Business Blog

अगर बात आते है Business Blogs की  तो आपने  ने  Entrepreneur.com या  Bada business.com जैसे  बड़े  website के  बारे  में  के  बारे  internet पर  देखा  होगा। यहाँ बिज़नेस से related आपको काफी knowledge मिलेगा।

Pet Blog

हर वो सवाल जो लोगो के दिल और दिमाग में आता है आप उसका Blog बना सकते है जैसे की Pet ब्लोग्स।  लोग अपने पालतू जानवर  से बहुत प्यार करते है और वो अपने pets की देख रेख बहुत अच्छे से करना कहते है। इस लिए वो अपने Pet से  related Information Internet पर  search करते है।

कुछ  Famous Pets Blogs जैसे की  cats पर  Dogs पर  और  Birds से  related आप  Blogs बना  सकते  है  अगर  आपको  इस  विषय पर अच्छा knowledge है  तो.

Finance Blog

Finance Blogs में Finance से  Related Information दी जाती है जैसे की आप अच्छे Savings schemes के बारे में बता सकते है, लोगो को savings करने की सलाह दे सकते है, फाइनेंस से जोड़े न्यूज़ और information बता सकते है। और भी बहुत कुछ.

Parenting Blog

Parenting blogs भी एक बहुत ही अच्छा Niche है जिस पर आप Blog start कर सकते है। अगर आप ने बच्चो को बहुत ही बारीकी से समझा है उनके nature को जाना है तो आप Parenting Blog Start कर सकते है।

इस में Bloggers बच्चो से सम्बंधित  हर वो information share करते है जो  बच्चो की परवरिश में और उनके लालन पालन में काम आते है।

Blogging Q&A

Blog name kisne banaya hai? History of Blog Term? ब्लॉग का इतिहास

Blog को पहले weblog भी कहा जाता जिसे 17 दिसंबर 1997 में Jorn barger ने नाम दिया था इसका मतलब था हमारा blog जिससे हम सब एक online diary की तरह use करते थे अपने विचारो को लिखते थे और उसे internet पर publish करते थे ।

उसके बाद weblog 1999 में Peter Merholz ने weblog नाम को तोड़ कर नाम रख दिया we blog .

Bloggers कौन होते है? Who is Blogger?

वो इंसान जो Blog  लिखते है उन्हें हम Bloggers कहते है। Content Writer का मतलब भी वही होता है लेकिन Blogger सिर्फ  Blog writing करते है वहीँ Content Writer Complete web writing करते है।

Web Writing का मतलब होता है Digital Writing वो Content (टेक्स्ट, इमेजेज, वीडियो, ) जिसे हम ऑनलाइन पढ़ सकते है.

Blogging क्या होता है? What is Blogging?

एक Blog को लिखना उसे Proper Customized करना और Monetized कर के  पैसे कामना Blogging होता है।

Niche क्या होता है? what is Niche in Hindi?

Blogging में Niche word का बहुत use होता है. Niche  का मतलब होता है Main Topic जिस पर आप अपना Blog start करते हो। और फिर आपके  सारी Blog Post उसी से related होते है।

For Example:- आपका Blog Niche है Sports news तो अब आपके सारी Blog Post Sports News से रिलेटेड ही होंगे।

अपनी Blog और website पर कितने Blog Post Publish कर सकते है?

देखिये इसके कोई limit  नहीं है आप जितनी post डालना चाहे डाल सकते है अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आपको बिलकुल भी टेंशन लेने के बात नहीं है क्यों की वहां आप गूगल की फ्री होस्टिंग पर अपना ब्लॉग बनाते है।

और अगर WordPress पर है तो भी आप unlimited blog पोस्ट डाल सकते है । लकिन ध्यान रखिये वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए आप हमेशा एक अच्छे होस्टिंग services ले.

ब्लॉग लेखन कहाँ किया जाता है?

ब्लॉग लिखने के लिए आप कोई भी CMS Content management  system को install कर सकते है जैसे की wordpress या ब्लॉगर। यहाँ पर आप अपना blog lekhan कर सकते है।

ब्लॉग लेखन आमदनी का अच्छा साधन है?

Blog Lekhan In Hindi? अगर आप ये जानना चाहते है की क्या ब्लॉग लेखन आमदनी का अच्छा साधन है? तो इसका जवाब है हां!

ब्लॉग लेखन से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है उसके लिए आपको अपन एक ब्लॉग बना होगा उसे अचे से optimized करना होगा और उसके बात आप अपने ब्लॉग को monetized करवा सकते है।

Conclusion – ब्लॉग लेखन क्या है?

आज हम ने सीखा ब्लॉग लेखन क्या है? Blog Lekhan In Hindi? आज कल की Digital दुनिया में हर इंसान हर बात Internet पर ही search करता  है यही से Bloggers की जरूरत बनती  है । इंटरनेट पर दी गए जानकारी पर लोगो का बहुत विश्वास होता है और हो भी क्यों  न.

हम Bloggers को Google के सारे Rules and regulation Follow  जो करने होते hai.

अगर Suppose कोई इंसान गलत Information अपने blogs पर  Publish कर रहा है तो उसे लोगो की काफी नेगेटिव कमैंट्स और रिपोर्ट्स आएंगे जिससे गूगल समझ जायेगा की कुछ गलत है और उस ब्लोग्स को नेगेटिव रैंकिंग मिलेंगे और वो  ससपेंड भी हो सकता है।

और ऐसे Bloggers अपने Blogging करियर में Success नहीं होते। Blogging में success होने के लिए आपको अपने काम के प्रति  बहुत ईमानदार होना पड़ता है।

और आप जिस भी Field में काम करे उसे पुरे ईमानदारी से करिये Sucess आपको एक दिन जरूर मिलेंगे। to aaj ham ne seekha Blog Lekhan In Hindi? Blog lakhen kya hota hai? isse rozgaar ke roop me kaise dekh sakte hai?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी  लगे तो Comment करना न भूले। or agar aap abhi 12 class me hai to ye post apke liye bahut kaam ki hai blog lekhan in hindi 12th class? क्यों की ब्लॉग्गिंग में एक बहुत अच्छा career choice है अब 2021 me.

Blog एक website के तरह देखने वाला online journal होता है जिसे में अपने Niche के हिसाब से ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते है और पैसे कमाते है आये जानते है की Blog क्या है? What is Blog in hindi?

FAQ

ब्लॉग क्या होता है?

Blog एक website की तरह देखने वाला online journal है जिस में आप वो लिखते है जिसका आपको Knowledge है Interest है और लिखने के बाद आप उसे Internet पर Publish कर देते है ।
जिस से कोई भी Internet user आपके दवारा दी गए जानकारी पढ़ सकता है। ये blog post chronological order में देखती है मतलब new post पहले देखंगे और old बाद में।

Blog के लिए क्या-क्या जरुरी होता है?

Blog बनाने के लिए आपके पास Time, Patience, Hardwork, Laptop या computer , Internet connection एक Blogging Niche idea और एक domain name होना बहुत जरुरी है ।

Blog बनाने से पहले क्या बातें पता होना ज़रूरी है?

Blog बनने से पहले आपको Research करने की बहुत जरूरत होती है Blogging का कोई भी फैसल आप जल्द बजी में नहीं ले सकते।blogging में सब से ज्यादा जरुरी काम है आपका knowledge।
उसके लिए आप ये Blogging Course in hindi का free guide पढ़ सकते है

क्या Blog post रोज़ करनी ज़रुरी है?

ऐसा कोई Thumb rule नहीं है की blog post आपको रोज़ करने की जरूरत है। हां जितने भी पोस्ट लिखिए वो सब Quality blog post होने चाहिए और एक regular timing की अनुसार आप उन्हें पब्लिश करिये जैसे ही हर दिन या हर दूसरे दिन या week में एक दिन लेकिन उससे नियम से पोस्ट करे।

क्या 1 महीने में ब्लॉग रैंक होता है?

जी नहीं! Blog 1 month में Google में Rank नहीं होता। अपने blog को Google SERP में लाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है जितना जय्दा आप ब्लॉग के SEO पर work करेंगे उतने जल्दी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक होगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Blog: ब्लॉग लेखन क्या है? 2022”

Leave a Comment