क्या आप जानते है Imgur क्या है ? और कैसे Blogger और Digital Marketer Imgur का use कर के अपने Blog और Website में भर-भर के Traffic ला सकते है।
तो चलिए जानते है की:-
- what does Imgur mean?
- What does Imgur Use for?
- Imgur Website को हम कैसे use कर सकते है?
- Imgur के क्या फयदे है?
Imgur क्या है? (Imgur Kya hai )
Imgur एक online Image Sharing American website है जो की Free में Image Hosting Services Provide करती है.
दुनिया में कही से भी कोई भी Internet user Imgur का use कर के अपने Images को Host कर सकता है. और इस Website से वो Image का Free में URL भी Generate कर सकते है .
Generate किये हुए URL से Image को Internet पर कही भी publish कर सकते है ज्यादा तर Reddit, Twitter और Digg user Image Sharing के लिए Imgur website का काफी use करते है.
ये Website एक Online sharing Image Community की तरह होती है जहाँ viral Images, GIF, Memes आपको देखने को मिलेंगे।
लोग अपने Images upload करने के साथ साथ वहाँ मौजूद दूसरे images को Like, Share और Comment भी करते है।
क्यों Imgur इतना Popular है? Imgur की विशेषताएं?
Online Market में Usability issue को देखते हुए Alan Schaaf’s ने 2009 में Imgur को Create किया। जो की दूसरे Social Media Sites जैसे की Reddit, Facebook. Twitter, Digg की लिए एक Gift की रूप में साबित हुआ।
सफलता की बात करे तो imgur ने अपने पहले की 5 Month में ही हज़ारो की तादात में clicks और millions की Page view पाए और देखते ही देखते ये इतना Popular हो गया जिस से इसके Net worth आज $225 million हो गए जिस में उनके Funding, revenue और asset आ गए।
Imgur की फीचर्स और विशेषताएं?
- Free Image Hosting Site है।
- Alexa Ranking में ये Website 16th नंबर पर आती है।
- इस मे हम Free में Image host कर सकते है किसी भी Format में।
- अगर आप ने Free Images बनाये है और 6 month तक उन्हें access नहीं किया गया है तो सिर्फ वही images अपने आप delete होंगे।
- Reddit में URL की साथ images upload करने में आप Imgur की मदद ले सकते है
- Imgur खुद एक Community है जिस से आप अपने branding improve कर सकते है.
- 2013 में Imgur ने अपने users की लिए एक Meme Genrator Tool भी Create किया
Imgur Use करने से क्या फायदे है?
- Image को Free Host करने की Facilities देता है.
- Backlink Generate करने का बहुत अच्छा Source है
- Image link Generate कर सकते है .
- Imgur में Generate की हुए Image link से वो Image आप social media में कही भी share कर सकते है बिना Image की Quality loose किये हुए
- Imgur में आप कितने भी images को upload कर सकते जैसे की cloud की services होती है वैसे.
- ये एक community है जहाँ आप एक दूसरे की images को like, share और comment कर सकते है.
- Image URL की साथ-साथ आपको Image का HTML code भी मिलता है.
- Reddit में image with URL add करने की लिए Imgur ही help करता है
Imgur में Account कैसे बनाये?
वैसे तो Imgur में बिना Account बनाये भी images को upload कर सकते है लेकिन एक Proper usage के लिए आपको sign up करना चाहिए.
Imgur में Account बनान बहुत ही आसान है आप नीचे दिए हुए Steps को follow करिये:-
- सब से पहले Imgur.com में जाये.
- left Hand Top corner में Sign Up पर Click करे
- फिर आपके सामने एक screen आएंगे उस में आपको sign up के काफी option मिलेंगे.
- आप चाहे तो manually सारी information fill कर के भी sign up कर सकते है या facebook, Google, Twitter, yahoo के मदद से भी login कर सकते है.
- अगर आप Google के मदद से sign up करेंगे तो आपको अपना user name और mobile number add करना होगा.
- जिस से आपके mobile में एक OPT आएगा उसेको fill करने के बाद आपको एक captcha fill करना पड़ेगा और registerd पर click करना है.
- आपका imgur Account बन जायेगा और एक ऐसा Dashboard आपके सामने आ जायेगा.
Imgur में Images कैसे Upload करते है?
Imgur में आप बहुत से अलग-अलग Format में Images को Host कर सकते है जैसे की Animated GIF files, Memes, videos और भी.
Images upload करने के लिए आप Imgur Dashboard में देखिये दे रहे Green color में Add images का option देख रहा है उस पर click करिये.
click करने के बाद आप से दो option पूछे जायेंगे एक direct आप अपनी PC से upload करिये या फिर image का URL Post कर दीजिये.
Image upload करने से आपके Image का URL Generate हो जायेगा. जिससे आप Internet में कही भी share और publish कर सकते है.
अब ये Image जो हम ने Imgur में Upload की है ये image इस website में host हो चुके है।
Social Media के किसी भी Platform में इस Image को publish करने के लिए simply आप यहाँ देखिये दे रहे URL को copy कर सकते है साथ ही अगर आपको Blog में publish करना है तो आप HTML code का use कर सकते है।
Reddit में Imgur Images कैसे Use करे?
Reddit एक Social Media Platform है जहाँ से आप ढेर सारी High Quality Backlink बना सकते है.
Reddit से आपको आपके Blog और Website की लिए इतनी मात्रा में Traffic आता है की आप हैरान रह जायेगे.
लेकिन अगर आपको reddit में image with Blog Post URL डालने है तो आपको Imgur का use करना होगा.
तो अगर आप भी जानना चाहते है की Reddit में image की साथ URL कैसे add करे तो मे आपको बताती हूँ
- सबसे पहले आप अपने Imgur account में वो Picture Upload करे जो आप Reddit में use करना चाहते है.
- Upload करने की बाद आपके Image का URL Generate हो जायेगा आप उसे copy कर लीजिये
- उसके बाद आप अपने reddit account में Login करे
- Login करने की बाद आप Post करने की लिए icon Click करिये जिस में आपको कई option देखेनेगे जैसे की link, Image, Video, Text और POLL.
- आप link option को select करिये.
- Choose community में वो select करिये जहाँ आपको Post करना है.
- उसके नीचे describe link में आप वो link Paste करिये जो आप ने Imgur से copy की है
- उसके नीचे link option में आप blog Post link paste कर दीजिये जिस भी Post की आपको link शेयर करने है
- और Publish कर दीजिये.
Conclusion
आज हम ने सीखा की Imgur क्या है ? Social Media Marketing में कैसे मदद करता है ?
जैसे की Imgur एक Free Image Hosting Website है इससे आप चाहे तो अपने BLOG SEO Improve करने में help में ला सकते है:-
- अच्छे Images Upload कर की इससे community में अपने Branding बना सकते है।
- Imgur Picture की url का use कर की reddit में images with BLOG url से साथ publish करने से आपको High quality backlinks मिलते है।
- Social मीडिया में कही भी उन images को बड़ी आसानी से share कर सकते है ।
अगर आपको इस article से realted kuch भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर की पूछ सकते है।
Thankyou!
Very nice write-up. I absolutely love this site. Thanks! Vida Lorant Hester
I enjoy reading through a post that can make men and women think. Raphaela Dani Harpole
Thanks for the great information.
It was really helpful for me.
I also made my blog from your help.