होस्टिंग का मतलब क्या होता है? Hosting Meaning in Hindi? होस्टिंग का मतलब होता है “मेजबानी” मतलब की स्वागत करना और अगर हम hosting को digital marketing के शब्दो में समझे तो यहाँ hosting का मतलब होता है web hosting?
अब ये वेब होस्टिंग क्या होता है ? web (www.) क्या होता है ? Internet में hosting का क्या role है ? और ब्लॉग और वेबसाइट के लिए होस्टिंग का क्या काम होता है ?
तो चलिए आज हम जानेगे वेब होस्टिंग के बारे में कम्पलीट जानकारी ? वेब होस्टिंग क्या होता है? Web Hosting Meaning in Hindi, होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी और What is Web Hosting?
Web Hosting का मतलब होता है Internet में आपके website को launch करना । जिस से आपकी website भी Search Engine पर दिखाए दे और कोई भी Internet user आपके द्वारा पब्लिश किये जा रहे कंटेंट को बड़े आराम से पढ़ सके। Web Hosting web पर आपके website को publish करने में आपकी मदद करता है ।
ये वो जगह होती है जहाँ आप अपने Blog/ Website के Database को Store करते है और इन software Programs की मदद से आपके Website Internet पर 24×7 hrs show होती है।
Web Hosting से जुडी बहुत सी ऐसी जानकारी है जो आपको जानना जरुरी है आइये Detail में समझते है Web Hosting क्या होती है ? What is Web Hosting Meaning in Hindi? What is Web Hosting? web hosting kya hai in India.
अगर आप Digital Marketing, Blogging और Web designing की दुनिया से जुड़े हुए है या इस filed में अपना career बनाना चाहते है तो होस्टिंग के बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरुरी है।
क्यों की एक Professional Blog बना कर Paise कमाने के लिए आपको एक सस्ती और अच्छे web Hosting की जरूरत होती है लेकिन उसके पहले आप वेब होस्टिंग क्या होती है? अच्छी तरह से समझ लीजिये।
Web Hosting Meaning in Hindi?
Web Hosting Meaning in hindi? Web Hosting का मतलब Internet के Servers पर अपने Blog और Website को store करना Web Hosting कहलाता है।
आसान भाषा में कहे तो Hosting का मतलब होता है ऎसे special computers या software’s या server’s जहाँ आप अपने Blog और website को store करते है जिससे आपका blog और website internet पर 24X7 hrs available रहता है।
जिस computer से आपने अपने blog या website को बनाया है वो बंद हो या चालू इस से कोई फर्क नहीं पड़ता वेब होस्टिंग की मदद से आपके Website एक ऎसे जगह Stored है जो 24X7X365 days internet से contect है और on है जिससे दुनिया का कोई भी इंसान जब चाहे तब आपके blog और website को access कर सकता है।
आये detail में समझते है:-
- Web का मतलब होता है Internet {World wide web (www.)}
- और Hosting का मतलब होता है Storage device (servers )
ये Web hosting Server 24×7 Internet से connect रहते है जिस से कहीं भी कोई भी Internet के इस्तमाल से आपके Blog और Website को access कर सकता है।
अब आप पूछेंगे की Web, Servers, Internet और hosting में क्या difference है ? तो चलिए एक short description में इन्हे भी समझ लेते है:-
- Web को अक्सर world wide web (www.) भी कहा जाता है जो की Internet का ही एक Part है।
- Internet Global Network of Server है जिस में कई सारे अलग-अलग Servers होते है ।
- Web Server उन में से एक है जिसका मुख्य काम web pages को Deliver करना होता है जो की किसी web browsers दवारा Request किये जाते है।
- Hosting वो services होती है जो आपके Blog और Website को Internet पर publish करने में मदद करती है।
आज Internet पर आप जितनी भी Website और Blog देखते है वो किसी न किसी Hosting Server में Stored रहती है ।
जिस की मदद से कोई भी Internet users उन website को अपने Computer ,laptop or Mobile में कभी भी देख सकते है।
तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Web Hosting से जुड़ी हर वो Information आपको बतायेगे ।
जो आपको जानना बहुत जरुरी है और ये भी जानेगे की Web Hosting कितने प्रकार की होते है ? और Web hosting लेते वक़्त आपको किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए।
DomainRacer – Buy Hosting From #1 Best Web Hosting Company
DomainRacer वेब होस्टिंग अपनी extraordinary विशेषताओं और affordability के कारण कारण प्रसिद्ध है। सभी वेब होस्टिंग योजनाएं सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।
DomainRacer Shared hosting, VPS hosting, Reseller hosting, DedicatedServer hosting, LMS hosting and Application hosting (जैसे PHP, Node.js, Ecommerce, WordPress, MySQL, Magento, Joomla, Web Developer, आदि) प्रदान करता है।
DomainRacer होस्टिंग आपको लाइटस्पीड टेक्नोलॉजी, फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट, 1-क्लिक सॉफ्टेकुलस, फ्री वेब साइट बिल्डर साइटपैड, फ्री SEODefault टूल आदि देता है। DomainRacer नवीनतम HTTP3 और QUIC का समर्थन करता है। Advanced वेब होस्टिंग योजना के साथ निःशुल्क डोमेन नाम (.com और .in) उपलब्ध हैं।
यहां आपको कुछ असाधारण मुफ्त और असीमित सुविधाएं मिलेंगी।
- 21x faster LiteSpeed cache technology
- 1.49ms. से कम page loading समय
- Unlimited free SSD storage space
- Unlimited bandwidth
- निःशुल्क डोमेन नाम .com और .in
- ·99.99% uptime guarantee
- मुफ़्त HTTPS certificate
- मुफ़्त weekly JetBackup
- मुफ़्त SEODefault tool
- 24/7/365 विशेषज्ञ सहायता
- Premium LMS hosting service
DomainRacer वेब होस्टिंग के टियर-4 डेटा सेंटर भारत, अमेरिका, यूके, जर्मनी, सिंगापुर, फ्रांस, कनाडा में हैं और जल्द ही दो और आने वाले हैं। वे नवीनतम सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करते हैं जैसे ImunifyAV+, Imunify360, ModSecurity, PYXSoft, DDoS Protection, EmailSpam Protection, MagicSpam। वे पांच से अधिक नेटवर्क – फोन, ईमेल, लाइव चैट, टिकट सिस्टम और व्हाट्सएप पर 24/7 सहायता प्रदान करते हैं।
तो चलिए चलते है:-
What is Web hosting? Web Hosting क्या होते है?
What is Web Hosting meaning in hindi? समझने के बाद अब हम जानेगे की Web hosting kya hoti hai ?
Web Hosting एक प्रकार की Online Services है जो आपको आपकी Website को Internet पर Publish करने की सुविधा प्रदान करती है।जब हम अपनी Website या Blog किसी CSM (Content Management system) की मदद से बनाते है जैसे की WordPress और उस पर Content (Blog Post, Article )लिखते है उसमे Text, Images and Videos upload करते है।
तो आपने कभी सोचा है? की ये Content save कहाँ होता है?
अब आप कहेंगे Internet पर।
- जी हाँ! Internet पर लेकिन Internet में कहाँ?
- तो इसका सही Answer है Web Hosting.
Web Hosting एक प्रकार के Special Computers, Software और Servers होते है। जो आपको आपके Blog और Website के लिए Disk space और bandwidth provide करते है जिस में आप अपने Complete website और उसका data save रख सके।
ये computers web servers से 24×7 connect रहते है जिससे आप का ब्लॉग और website हमेशा internet पर available रहता है।
इसलिए दुनिया भर के ब्लोग्स और वेबसाइट किसी ना किसी web hosting server में ही host (stored) होती है।
एक बड़ा Organization हो या कोई एक Individual हम सबको अपने website की size की अनुसार Hosting लेने पड़ती है।
अगर आप भी अपना Blog शुरू करना चाहते है और Blog बना कर पैसे कामना चाहते है तो आपको एक अच्छे hosting Company का चुनाव करना होगा।
एक अच्छे Hosting कंपनी में आपको देखना होता है :-
- उनका Customer Support कैसे है 24X7 Live chat, email, phone calls और क्या?
- Storage Capacity और bandwidth कितना दे रहे है
- आपको कितने Domain और sub Domain park करने की facilities मिल रहे है
- Free Business Email Setup करने की facilities है क्या ?
- Database Support
- WordPress easy Installation in One-click Facilities
- कई company आपको एक साल की लिए Free Domain देते है
- Free सस्ल Certificate
- Easy Cpanel Interface
- Easy Migration और Transfer Procedure
- Ek Hosting Plan में आप कितने वेबसाइट और ब्लॉग बना सकते है -Unlimited
क्यों की एक गलत होस्टिंग Company की services लेने से आपको काफी नुक्सान हो सकता है जैसे की :-
- server Issue Problem को face करना पड़ सकता है।
- Technical सहातया ना मिलने से आप अपने Blog के Technical Issue solve करने में मुश्किल हो सकते है ।
- आपके website hackers attack से destroy और चोरे हो सकते है
- ज्यादा traffic आने से server down हो सकते है
- बहुत ज्यादा technical error का सामना आपको करना पड़ सकते है
अगर आप Beginner है और WordPress से अपना Blog बनाना चाहते है तो आप Bluehost Hosting से शुरआत करिये। Detail में जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पढ़िए Bluehost Hosting Review in Hindi Bluehost Hosting कम बजट में एक अच्छे Hosting Services का सब से अच्छा विकल्प है।मुझे ये बता कर भी खुशी होंगे की मै पिछले 2 सालो से इस Website में Bluehost Hosting का ही उपयोग कर रही हूँ और मेरे इस Website के ज्यादा ट्रैफिक होने से भी न मेरे ये website slow होते और न ही Down time में जाते है। साथ ही कभी भी अगर मुझे Technical सहायता की जरूरत पड़ी है तो Bluehost Team members के तरफ से मुझे हमेशा एक अच्छा support मिला है। इस लिए में भी आपके लिए Bluehost की सदस्य होने के कारण कुछ Special discount में आपको Hosting share करना चाहती हूँ और साथ ही आपको Bluehost Hosting के साथ Complete WordPress Blog Setup करवाने में मदद करने वाले हूँ। तो नीचे दिए गए link से आप special discount में Bluehost Hosting purchase कर सकते है Get Best and cheap Web Hosting For Beginners at special discount. 6 Easy step Bluehost hosting Kaise kharede |
Read More:-
- Bluehost Hosting Review ? Bluehost Hosting में कौन सा Plan खरीदे और कैसे खरीदे?
- Bluehost Hosting के साथ WordPress blog कैसे Setup करे? Complete Tutorial
Types Of Web Hosting? वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है
Web Hosting Meaning in Hindi guide में हम समझेंगे की Web Hosting भी कई प्रकार की होती है। हर किसी को अपने जरूरत के हिसाब से Web hosting लेना चाहिए चलिए इससे Detail में समझते है मुख्यतः वेब होस्टिंग 5 प्रकार की होती है:-
- Shared Hosting
- Dedicated Hosting
- VPS Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress Hosting
Shared Hosting क्या होती है।
Shared Hosting जैसे की आपको नाम से ही समझ आ रहा होगा की कुछ share करने की बात चल रही है।
जी हाँ! Shared Hosting का मतलब होता है की आप अपने Blog या website को वहां Host करते है जहाँ और दूसरे लोगो की भी website पहले से host होती है।
जहाँ एक ही System में Same CPU और Same Server में कई Website एक साथ Host होती है उसे हम shared Hosting कहते है।
इससे आसान भाषा में ऐसे कहेंगे जैसे की:-
आप Room Rent पर ले कर रहते है और आपके Room में आपके जैसे कुछ और लोग भी रहते है आप सब एक दूसरे के साथ Room space और Room का Rent share करते है।
ऐसे ही Shared Hosting में होता है आप सब एक ही CPU और RAM में अपने अपने Website Host करते है और उसका Rent भी Share करते है।
एक CPU में कितने Website host करनी है ये वो Hosting Services Provider Company Decide करता है।
Shared Hosting बाकि प्रकार की hosting में सब से Cheap hosting होते है ।
जिसे कोई भी Beginners आसानी से ले सकता है और यह hosting beginners के लिए अपना नया blog और website start करने के लिए बहुत ही अच्छा है।
Shared hosting के फायदे
- low cost होती है क्यों की एक ही Space में कई और लोग अपने Website Share कर रहे होते है और इससे एक Beginner आसानी से ले सकता है। जो अपना New Blog या Website start कर रहे होते है ।
- इस Hosting के use के लिए आपको कोई Specific Technical knowledge की जरूरत नहीं होते।
- इस में Server पहले से ही configured होते है और इसका Control Panel भी बहुत आसान और user friendly होता है।
- यहाँ आपको maintenance और server administration के लिए खुद नहीं देखना होता उनका Technical staff ख्याल रखता है।
Shared hosting की कमिया
- Shared Hosting में के और लोगो की भी वेबसाइट होस्ट होते है ऐसे में अगर किसी एक की वेबसाइट में बहुत अधिक traffic आता है तो आपके website की speed भी स्लो हो सकते है ।
- Shared hosting में आपका server configuration पर कोई control नहीं होता।
shared hosting किस के लिए अच्छी है और किसे लेना चाहिए।
Beginner के लिए shared hosting बहुत अच्छे है और वो जिनके website में कम और normal range का traffic आता है उनके लिए shared hosting बहुत अच्छी है।
Note:- DomainRacer होस्टिंग एक सम्मानित प्रदाता है और अधिक अनुभवी उपयोगकर्ताओं के बीच भी Shared Hosting के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है। यह अच्छी गति और 99.99% अपटाइम प्रदान करता है।
- Top 5 Web Hosting Services Provider Company In India
- Few Easy Step- Domain को Hosting से Connect करे?
Dedicated hosting क्या होते है।
होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी guide- Dedicated hosting shared hosting से just opposite होती है यहाँ आपको एक पूरा खुद का physical server मिल जाता है जिस में सिर्फ और सिर्फ आपकी ही website host होते है
उद्धरण के तौर पर जैसे की:-
Rent पर रहने के लिए आप ने अपना खुद का flat ले लिया हो जो सिर्फ आपका है और उसका सारा rent भी सिर्फ आपको pay करना है।
इस लिए dedicated Web hosting shared hosting के Comparison बहुत महंगी होते है।
Dedicated hosting के फायदे
- आपके website के speed बहुत अच्छे होते है जैसे की dedicated server सिर्फ आपका होता है तो किसी और की website के traffic से आपकी website में कोई फर्क नहीं पड़ता।
- Server configuration पर आपका पूरा control होता है। और आपको security भी बहुत अच्छे मिलती है।
Dedicated hosting के कमिया
- ये hosting बहुत costly होते है
- इससे use करने के लिए आपको Technical और Server management का knowledge होना भी जरुरी होता है।
Dedicated hosting किसे लेने चाहिए
Dedicated hosting का उपयोग सब से ज्यादा E-Commerce और बड़ी बड़ी website करती है जिसमे बहुत मात्रा में traffic आता है।
VPS hosting क्या होते है।
VPS का Full Form होता है Virtual Private Server ये hosting shared hosting और dedicated hosting दोनों का mix होती है यहाँ पर आपको physical Server की जगह एक virtual separate Server दे दिया जाता है वैसे तो यहाँ भी आप आपका Server दुसरो के साथ share कर ही रहे होते है लेकिन आपको एक separate space दिया जाता है जिसका मतलब एक dedicated separate space and memory आपको दी जाती है जिसे किसी और की website में ज्यादा traffic आने की वजह से आपकी website में कोई फर्क नहीं पड़ता।
VPS hosting के फायदे
- आपको एक dedicated virtual separate space मिल जाता है।
- आपकी website की speed अच्छे होते है और किसी और की website की traffic से आपकी website पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
- VPS access करनी में काफी आसान होता है और इसका customization भी easy होता है।
VPS hosting के कमिया
- VPS होस्टिंग costly होते है
- और VPS hosting use करनी के लिए आपको Technical knowledge की जरूरत होते है।
VPS hosting किस के लिए ज्यादा अच्छे होते है
वो Blogs और website को काफी तेजी से ग्रो हो रहे है उनके लिए VPS hosting बहुत अच्छे होते है।
Note:- DomainRacer होस्टिंग हमारी सूची में किसी भी VPS होस्ट की सबसे सस्ती योजनाएँ प्रदान करता है। वास्तव में, वे सामान्य रूप से सबसे किफायती प्रदाताओं में से एक हैं।
Cloud hosting क्या होते है ?
Cloud hosting आज कल के समय में सब से ज्यादा popular hosting है इस में आपके website किसी एक Server के भरोसे नहीं होते बल्कि कई सारे cluster Server मतलब बहुत सारे Server में host होती है
और अब अगर कोई visitors आपकी website access करता है और किसी एक Server में problem होने से आपकी website किसी दूसरे Server की मदद से आपकी website वो आसानी से access कर पता है।
Cloud hosting के फायदे
- आपके website की speed fast load होते है और uptime full मिलता है
- किसी एक Server में problem होने से आपकी website पर कोई फर्क नहीं पड़ता वो दूसरे serve के माध्यम से access हो जायेगे क्युकी cloud hosting कई सारे Server पर host होते है
- Costing भी आपकी usage के हिसाब से होते है
WordPress hosting क्या होते है?
WordPress hosting specially उन लोगो के लिए होती है जो अपनी website और Blogs सिर्फ WordPress के साथ start करना चाहते है जैसे की ये hosting specially WordPress blogs और website के लिए design होते है तो ये बहुत ही fast load होते है और कुछ extra Features , WordPress theme और plugins एंड option के साथ आपको मिलती है
Note:- DomainRace होस्टिंग में किसी भी आकार और प्रकार की वर्डप्रेस साइटों के लिए अनुकूलित वातावरण है, और आपको अपनी वेबसाइट सेट करते समय उपयोग में आसान टूल भी देता है।
DomainRacer वेब होस्टिंग के समर्थन में world में सकारात्मक समीक्षाओं के अलावा और कुछ नहीं है और यह chat, phone, email, ticket and WhatAapp के माध्यम से 24/7 उपलब्ध है।
WordPress hosting के फायदे
- कम costly होते है और WordPress से blogging करनी के लिए काफी अच्छे hosting है.
- one click में आप WordPress install कर सकते हो
- WordPress hosting आपको WordPress के कुछ extra features देते है जैसे की plugins theme और बहुत ही अच्छा customers supports
- Free Online Earning Ideas: ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका?
- हिंदी ब्लॉग कैसे बनाये ? Hindi blog 2021 full Guide
Hosting लेते Time आपको किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए
होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी समझने के बाद अब हम जानेगे की जब आप hosting Rent पर लेते है या खरीदते है तब आपको कुछ बातो को जरूर देखना चाहिए जैसे की :-
Uptime:- आपको देखना होगा की जिस hosting services provider company से आप hosting ले रहे है वो आपको कितना percent Uptime guaranteed दे रही है। Uptime का मतलब होता है आपकी website की availability internet पर और Downtime का मतलब होता है आपके website offline mode . minimum Uptime 99 % हो तभी Hosting ले आप और maximum 99 .999 %.
Disk Space :–Hosting लेते time सब से ज्यादा जरुरी है disk space के बारे में पता करना disk space होता है storage capacity मतलब आपको अपने website का कितना data store करने की जगह मिल रहे है. आपको UNLIMITED disk storage ही लेने चाहिए.
Bandwidth :- Bandwidth होता है एक server से दूसरे server तक data transfer करने का समय. जैसे की कोई user आपकी website को access कर रहा है तो वो जिस page को search कर रहा है उसका data आपकी website server से ले जा कर उसके computer पर शो करने का समय बैंडविड्थ होता है अगर एक से ज्यादा और बहुत से लोग अगर एक साथ आपकी website को access कर रहे है तो आपकी website स्लो हो सकते है अगर अपने bandwidth कम ले रखा है तो.
Customers Supports :- आपको देखना होगा की जिस से Hosting services आप ले रहे है वो customer services कैसे देते है और अब तक कितने customers को services दे रहे है.
Web Hosting एक Online services है और कई बार किसी न किसी Technical errors या technical सहायता के लिए आपको आपके hosting services के support की जरूरत पड़ेगे जो आपको तुरंत ही या सिर्फ 24 hrs के अंदर ही reply करे और आपके समस्या को solve करने में आपके मदद करे।
इसलिए Hosting में customer support देखना बहुत जरुरी है।
Review :- Hosting services लेने के पहले आप उस Hosting services Provider company के review जरूर पढ़े. जिस से आपको समझ आएगा की लोगो का experience उस Hosting के साथ कैसा रहा.
Related Products :- बहुत सारे web Hosting companies अपने Hosting के साथ आपको फ्री SSL Certificate देते है और 1 year का Domain और Free Business Email ID बनाने भी देते है web hosting लेते वक़्त आप देखे की आपको उस Hosting के साथ और क्या क्या मिल रहा है.
Web Hosting काम कैसे करता है? How does Web Hosting Work?
Web Hosting special प्रकार के computers होते है जो आपको आपकी Website को store करने के लिए space देते है और technical सहायता भी।
जब आप आपकी Website या Blogs को किसी hosting company की hosting में host करवा देते है तब कोई भी Internet user आराम से आपकी website को access कर सकता है.
आपकी website को access करने के लिए जब कोई user आपकी website का domain URL bar में डालता है।
तब वो Query DNS server के मदद से आपकी hosting से connect होती है।
जहाँ आपकी website Store है।
फिर Hosting web server आपकी website से connect हो कर user के laptop या computer पर पूछे गए Pages और Post show करते है.
Web Hosting और Domain में क्या फर्क होता है? what is the difference between Hosting and Domain?
जैसे की ऊपर हम ने देखा होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी अब हम जानेगे की Web Hosting और Domain में क्या fark होता है?
Domain Name आपकी Website का Name या Address होता है।
जैसे की https://bloggingcourseinhindi.com ये मेरी website का domain address है जिसे URL भी कहते है।
जिसकी मदद से लोग मेरी website को internet पर search कर के इस वेबसाइट तक पहुंच सकते है।
वही Hosting वो Server होते है जहाँ आपकी website store होती है ।
आसान भाषा में इससे समझे तो Domain आपकी घर के address के सामान होता है जिसकी जरिये लोग आपकी घर तक पहुंच जाते है और hosting आपकी घर के कमरे जैसा जिस में आपकी घर का सारा सामान रखा होता है।
होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी Conclusion
आज हम ने सीखा की What is Web Hosting in Hindi , होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी, Web hosting Meaning in hindi और इसके कितने प्रकर होते है जिस से आपको वेब होस्टिंग को समझने में सहायता होंगे।
अगर अभी भी आपको hosting से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो आप हमें comment कर के पूछ सकते है।
मेरे सुझाव आपको यही है की अगर आप WordPress से अपना Blog शुरू करना चाहते है या अपने किसी blogger की website को WordPress पर migrate करना चाहते है तो आप DomainRacer का उपयोग करिये.
DomainRacer का BASIC Plan ₹59/- में और ADVANCED Plan मात्र ₹249/- प्रति माह में आपको मिल जायेगा। |
DomainRcaer सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग सेवा प्रदाताओं में से एक है, जो वेब होस्टिंग के साथ वे सभी गुण प्रदान करता है जो उपयोगकर्ता अपनी होस्टिंग सेवा में चाहते हैं।
DomainRacer होस्टिंग के India, USA, UK, Germany, Singapore, France, Canada में डेटा सेंटर हैं। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप आप सर्वर स्थान का चयन कर सकते हैं।
यहां आपको वेब होस्टिंग के साथ 99.99% अपटाइम, अनलिमिटेड फ्री SSD स्टोरेज स्पेस, अनलिमिटेड bandwidth, 24/7/365 कस्टमर सपोर्ट, लाइफटाइम free SSL सर्टिफिकेट, फ्री SEODefult टूल, फ्री JetBackup और भी बहुत कुछ।
यहां आपको मुफ्त वेबसाइट बिल्डर मिलेगा जो आपको अपनी आकर्षक वेबसाइट बनाने के लिए 1000+ थीम देता है। 1 क्लिक सॉफ्टकुलस से आप 450+ एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।
- 21x faster LiteSpeed Cache Technology
- Free SSL Certificate
- Tier-IV data centers in 7+ countries
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited SSD Storage Space
- 99.99% uptime Guarantee
- Latest Security tools
- Free SEODefault Tool
- Free Domain Name .IN/.COM
- 24/7/365 Expert support Team
Get DomainRacer Web Hosting @ 40% OFF
FAQ
Write 3 popular blog hosting companies’ names?
मेरी नज़रो में आज के समय में 2022 में 3 Best and Popular Web Hosting Company है
DomainRacer
Bluehost Hosting
Hostinger
क्या वेब होस्टिंग को भी रिन्यू कराया जाता है?
जी हां ! Web Hosting को Renew ही करवाया जाता हैं। web Hosting एक services है जिससे हम किसी अच्छे और reliable web Hosting services provider company से सालाना Rent पर लेते है और हर साल या अवधि ख़तम होने से पहले हमें अपने Hosting को renew करवाना पड़ता है।
सर्वर और होस्टिंग में क्या अंतर है हिंदी में बताएं?
Hosting एक प्रकार का device होता है जैसे की computer जो Network से Connect करता है जबकि server एक device या software कुछ भी हो सकता है जो दूसरे device या किसी Program को network से connect करने का काम करता है
वेबसाइट के लिए कौन सी होस्टिंग अच्छी रहती है?
Website वेबसाइट के लिए Hosting depend करती है आपके business की size कितने है daily आपके website में कितने visitors आते है आप DomainRacer से शुरआत करिये यहाँ आपको सभी प्रकार के plans मिल जायेंगे। Domainracer बहुत ही old और reliable hosting कंपनी है जिसका support system भी बहुत अच्छा है।
होस्टिंग और डोमेन में क्या अंतर है?
Hosting वो होती है जहाँ आप अपने ब्लॉग और website को store करती है और domain आपके Blog का address होते है जिस के मदद से लोग आपके website को internet पर search करती है जैसे की www.xyz.com
नए ब्लॉग के लिए कौन सी वेब होस्टिंग चुनें?
अगर आप beginner है और WordPress blog शुरू करना चाहते है तो आप Bluehost hosting के Choice Plus Plan से शुरुता करिये ये बहुत ही सस्ती और अच्छे web hosting है Bluehost hosting का review पढ़ने के लिए यहाँ click करे