हॉटमेल अकाउंट क्या है? Outlook क्या है ?

हॉटमेल अकाउंट क्या है? आइये जानते है Google की Gmail services के बाद हॉटमेल (Hotmail) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी emailing services है जिसको दुनिया भर से करोड़ो लोग इस्तमाल करते है।

आकड़ो की हिसाब से बात करे तो Gmail services को 1.5 billion user use कर रहे है तो outlook को 400 million users और वही yahoo mails को कम से कम 200 million user use कर रहे है।

जैसे की हम गूगल की किसी भी सर्विसेज को use करने के लिए जीमेल अकाउंट बनाते है ऐसे ही अगर आप माइक्रोसॉफ्ट के सर्विसेज का इस्तमाल करना चाहते है तो आप एक माइक्रोसॉफ्ट ईमेल अकाउंट बना लीजिये।

जिसका मतलब हॉटमेल या आउटलुक। ये दोनों ही माइक्रोसॉफ्ट की mailing services है । इसका का प्रयोग कर के आप मेल भेज सकते है और मेल रिसीव भी कर सकते है और भी कई ऐसे features है जिनका आप प्रयोग कर सकते है ।

Read More:-

आइये Detail में समझते है:-

हॉटमेल अकाउंट क्या है? What is Hotmail in Hindi?

Hotmail ( हॉटमेल ) दुनिया की सब से पहली, पुरानी और Popular एक free web mail services में से एक है जिसे दुनिया के किसी भी browser से बड़े आराम से open किया जा सकता है और उपयोग किया जा सकता है

हॉटमेल के संस्थापक -हॉटमेल को सन 1996 में sabeer bhatiya और jack smith के दवारा बनाई गए ।

सन 1997 में Microsoft कंपनी ने इसे $400M में खरीद लिया और MNS Hotmail के नाम से इसे Re-launched किया।

2011 तक Hotmail Microsoft का free webmail services देने वाला platform था जिसे उन्होंने और ज्यादा अच्छे services देने के लिए upgrade कर के Outlook नाम कर दिया।

और कहा जाता है की 2014 में 400 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर आउटलुक को उसे कर रहे थे जिसके संख्या आगे बढ़ते ही गई।

अब आप जानना चाहेंगे की:-

क्या Hotmail और Outlook एक ही है?

क्या हॉटमेल और आउटलुक एक ही है? तो हां! इसका जवाब है हां hotmail और outlook एक ही है hotmail का ही नया नाम outlook है जिसे कुछ और नई features के साथ update किया गया। और जितने भी हॉटमेल emails account थे वो outlook में भी open होते है ।

आज दोनों ही नाम से आप ईमेल सर्विसेज का use कर सकते है hotmail.com और outlook.com दोनों के सेवा में उपलब्ध है।

Outlook kya hai? उसके features?

What is Outlook in hindi ? आउटलुक क्या है? और उसके फीचर्स क्या है? आउटलुक को कैसे use करे? आइये जानते है आउटलुक के बारे में सब कुछ?

outlook kya hai

Outlook क्या है? आउटलुक क्या है ?

Outlook Microsoft का एक Personal Information Manager Software System है जो की Microsoft office suite में उपलब्ध है।

आप चाहे तो Outlook.com में free में account बना सकते है या चाहे तो इसे Microsoft office suite से purchase कर के इसका premium version use कर सकते है

Outlook एक web mail Service Provider है और साथ ही वो Microsoft का एक desktop email client भी है।

जो की सभी email Services Provider की तरह email भेजने और Receive करने के साथ साथ और भी कई features देता है जैसे की:-

  • Email Messages को पा सकते है और किसी को भेज सकते है .
  • अपने Calendar को Manage कर सकते है
  • अपने Contacts के नाम और नंबर को save कर सकते है
  • आउटलुक से आपको भी ऐसे कई फीचर्स मिलते है जो आपके रोज़ की दिन चरैया में मदद करती है.

Read More:-

हॉटमेल अकाउंट कैसे बनाये? या Outlook अकाउंट कैसे बनाये

Hotmail account कैसे बनाते है? या Outlook अकाउंट कैसे बनाये? How to create a Microsoft Hotmail account?

हॉटमेल सिग्न उप और Hotmail या outlook में Email account बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को Follow करिये:-

Step 1:- इस लिंक पर click करे Outlook – free personal email and calendar from Microsoft (live.com)

Step 2:- Right hand side आपको Create my account देख रहा होगा वह click करिये।

Step 3:- आपके सामने कुछ ऐसा Dashboard आएगा यहाँ आपको जिस नाम से mail बनाना है वह नाम लिखिए और जो mailing address लेना है वह mail address Choose करिये जैसे की:-

  • Hotmail.com
  • Outlook.com
hotmail account sign up

Step 4:- यहाँ आप अपना ईमेल नाम का format choose करने के बाद आपको next पर click करना है । next पर click करने के बाद आपके सामने नई window open होंगे वह आपको password सेलेक्ट करना है।

outlook password

Step 5:- Password choose करने के बाद आपको next पर click करना है next आप ने आपका नाम पूछेंगे वह आपको आपका first और last नाम fill करना है

Step 6:- Next के बाद अब आपको अपने birthdate और country select करनी है ।

Step 7:- आपके सामने एक Puzzle solve करने आएंगे आपको उसे solve करना है और next पर click करना है।

Step 8:- Congratulation! अब आपका outlook अकाउंट ओपन हो गया है आपके सामने आउटलुक का कुछ ऐसा डैशबोर्ड आएगा। अब आप कभी भी हॉटमेल अकाउंट में हॉटमेल लॉगिन कर सकते है ।

outlook account

जीमेल और हॉटमेल में क्या अंतर होता है?

आइये जानते है Hotmail और Gmail में क्या अंतर होता है ? what is the difference between Hotmail or Gmail id? or what is the difference between Outlook or Gmail id?

Hotmail Vs Gmail or Outlook vs Gmail?

  • हॉटमेल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रोडक्ट है जबकि जीमेल गूगल की mail सर्विसेज है.
  • Gmail Google का email services provider है जो आपको mail भेजने और receive करने की सर्विसेज देता है जबकि MS Outlook Microsoft का एक web mail service और desktop email client भी है जो सभी ईमेल सर्विसेज प्रोवाइड की सर्विसेज को उपभोग करता है
  • अगर आपका कोई Message बहुत जरुरी है तो आप Outlook में Flag को use करेंगे जबकि gmail में आपको star को use करना होगा.
  • जो भी बिन मतलब के mails होते है जैसे की spam mails और junk mails वो outlook से हमें खुद से delete करने होते है junk email folder में जा कर जबकि gmail में वो सभी mails spam folder में चले जाते है जिसे delete करना आसान होता है ।

हॉटमेल अकाउंट क्या है? Conclusion

आज हम ने सीखा की हॉटमेल अकाउंट क्या है? Hotmail अकाउंट कैसे बनाये ? और Hotmail और gmail में क्या अंतर होता है। हॉटमेल सब से पहला एमाइलिंग सर्विसेज प्रोवाइडर के साथ साथ कई और भी फ़टुरेस प्रोवाइड करता है।

ज्यादातर hotmails और outlook का उपयोग offices, corporates और कम्पनीज में किया जाता है।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment