SEO Friendly Blog Post से आप Google के Top 10 Result में अपनी जगह बना सकते है, मनचाहा आर्गेनिक ट्रैफिक पा सकते है? साथ ही अपने Blog की Authority भी बढ़ा सकते है।
लेकिन उसके लिए आपको SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? How to write SEO friendly article? लिखना सीखना होगा।
Google एक user friendly Search engine है जो अपने user experience को बढ़ने के लिए Quality और Relevant Content Top पर show करता है ।
इसलिए Google को भी वही कंटेंट पसंद आते है जो उसके users को पसंद आये और उनको Great Experience की अनुभूति दे और उनके searches को satisfied करे।
Google SERP Ranking factor में बहुत से ऐसे फैक्टर्स होते है जिसमे गूगल आपके यूजर की प्रतिक्रिया को देख कर के ये पता लगा लेते है की आपकी Blog post कितनी Quality, प्रासंगिक (Relevant) है या नहीं और उसी के हिसाब से आपको गूगल में रैंकिंग मिलते है ।
जानिए Pogo-sticking से कैसे Ranking Down होती है? और Pogo-sticking क्या है?
तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही Tips, Tricks और Secrets Strategies के बारे में बताने वाले है जिस से आपके ब्लॉग पोस्ट User और Search Engine के अनुकूल होंगे।
एक ऐसा article जो User और Search Engine के अनुकूल लिखा गया है वो साधारण article को पीछे छोड़ते हुए Google के first page पर अपनी जगह बनता है । जिस से आप अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते है अगर आप भी ये जानना चाहते है की :-
- नए ब्लॉग की ब्लॉग पोस्ट को रैंक कैसे करें?
- हिंदी ब्लॉग को कैसे रैंक कर सकते है?
- ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए?
- ब्लॉग पोस्ट को कैसे रैंक करवाए?
तो इन सवालो के जवाब भी आपको यहाँ मिल जायेंगे लेकिन उसके लिए हमें जानना होगा की SEO लेख (Article) को किस तरीके से लिखा जाता है?
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?
SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization और SEO Friendly Blog Post का मतलब होता है अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन के लिए अनुकूल (optimized) बनाना जिस से वो Google SERP में आ सके।
SEO आर्टिकल राइटिंग क्या है? SEO article writing का मतलब ऐसी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखना जो यूजर और सर्च इंजन दोनों के अनुकूल हो।
जैसे की जब कोई Internet user किसी कीवर्ड को गूगल पर सर्च करता है तो उस कीवर्ड्स को सर्च करने का उसका क्या तात्पर्य होता है या वो क्या जानना चाहता है?
अगर आप ये जान लिया की आपके यूजर की क्या जरूरत है तो आप अपने यूजर की query को भी satisfied कर पाएंगे साथ ही गूगल सर्च में अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक भी करवा पाएंगे।
आइये जानते है की :-
SEO लेख (Article) को किस तरीके से लिखा जाता है? Step by Step Guide:-
नीचे दिए गए सभी steps में आप ब्लॉग लिखने की शुरुआत कैसे करें? से ले कर SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? और ब्लॉग पोस्ट को कैसे रैंक करवाए? सब कुछ जान जायेंगे। चलिए चलते है और जानते है Blog kaise likhe:-
Keyword Research
ब्लॉग लिखने की शुरुआत होती है कीवर्ड रिसर्च से अब चाहे आप hindi blog likhen या English Blog likhe. बिना keyword Research के ब्लॉग लिखने का कोई अर्थ नहीं है ।
कीवर्ड क्या होता है ? कीवर्ड वो शब्द ,वाक्य या वाक्यांश होते है जिसे उसेर्स इंटरनेट पर डाल कर अपने सवालो को सर्च कर रहे होते है अगर आपको ये पता चल जाये की आपके Niche से related लोग क्या सर्च कर रहे है उस कीवर्ड का कितना Search volume है और उस Keyword पर आपको कितना CPC मिल रहा है ।
तो आप एक profitable blog post लिख सकते है जो गूगल में rank भी होगी और आपके ब्लॉग से आपको earning भी।
ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कीवर्ड कैसे ढूंढे? जाने के लिए नीचे दी गए पोस्ट को पढ़िए
- Free Best Keyword Research Tools?
- अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?
Attractive Title banaye
SEO Friendly Blog Post kaise likhe? का दूसरा step है Title Tag बनाना। focus keyword का चयन करने के बाद अब आपको उसे टाइटल में बदलना है।
ब्लॉग पोस्ट का टाइटल टैग कैसे बनाये?
- याद रखिये आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक ऐसा अट्रैक्टिव सा टाइटल बनाना है जिस से लोग आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करे।
- Title Tag में आप अपने Focus Keyword को जरूर डाले.
- हो सके तो लॉन्ग टेल कयोवर्ड को फोकस करे.
Permalink
Permalink किसे कहते है ? ब्लॉग पोस्ट के URL को permalink कहते है जिसमे आपके ब्लॉग के यूआरएल के साथ आपके पोस्ट के कीवर्ड भी आते है।
अगर आप ये जानना चाहते है की ब्लॉग में “एसईओ फ्रेंडली” यूआरएल कैसे बनाएं? या पर्मालिंक कैसी होनी चाहिए तो नीचे दिए हुए Points पर ध्यान दे :-
- जितने ज्यादा simple हो सके उतने ज्यादा simple और short रखिये.
- Permalink में अपने Main Focus Keywords को जरूर डाले.
- Permalink में Stop Word का इस्तमाल न करे जैसे की a, an, to, into, the इत्यादि
- Permalink में Number का इस्तमाल न करे लेकिन अगर आपका blog blogger में है तो आप date और month को रहने दीजिये
- Permalink में special character का इस्तमाल न करे जैसे की @, # इत्यादि
- अगर आपका ब्लॉग हिंदी में और आप हिंदी ब्लॉग लिखते है तो आपको पर्मालिंक हिंगलिश में बनानी है.
अगर आपने WordPress पर blog बनाया है तो आप अपने Permalink का structure ऐसा रखिये ।
Post name https://example.com/sample-post/
इसके लिए आपको WordPress Dashboard के left hand side setting option में जा कर Permalink पर क्लिक करना है और सब से नीचे वाले ऑप्शन पोस्ट नाम पर क्लीक करना है।
Keyphrase in the introduction
जब आप अपने Blog post लिखना शुरू करते है तो जो उसमे का पहला paragraph होता है उस में आपका keyphrase जिसे हम focus keyword कहते है वो आना चाहिए ।
शुरुआत में keyword add करने से हम गूगल को अच्छे से ये indications देते है की ये पुरी post किस topic पर है।
High-Quality Content
अपने ब्लॉग के SEO को बेहतर बनाने के लिए आपको High quality content लिखना होगा। जिस से जो भी यूजर आपके वेबसाइट पर आये वो आर्टिकल को पढ़े और वेबसाइट पर समय बताये।
अच्छा Quality Content लोग पढ़ते भी है और लोगो के साथ शेयर भी करते है इसलिए आपको क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश करना चाहिए।
ब्लॉग पर कैसा सा कंटेंट लिखना ज्यादा अच्छा रहेगा? और ब्लॉग कैसे लिखे ?Tips and Tricks:-
- सबसे पहले आप अपने keyword के ऊपर research करे और ज्ञान अर्जित करे।
- उसके बाद आप Keyword को Google पर search कर के देखे की उस keyword पर कौन- कौन सी website Rank हो रही है।
- competitors की article को समझना है और उन से 10 गुना ज्यादा अच्छा article लिखना है
Blog Post Length
How to rank blog post? अगर आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है और आर्गेनिक ट्रैफिक पाना चाहते है तो कम से कम 2000-2500 वर्ड्स के ब्लॉग पोस्ट लिखे।
आप चाहे तो 600 वर्ड्स की भी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है लेकिन अगर keyword competitive है तो आपको ब्लॉग की word length भी बढ़नी होंगे।
बड़ी पोस्ट लिखने के बहुत से फयदे है जैसे की :-
- विषय पर detail में जानकारी प्रकाशित कर सकते है.
- यूजर ब्लॉग में ज्यादा देर तक समय बताते है .
- Bounce Rate कम होता है
- Users Experience बढ़ता है
- अगर आप Google AdSense से earning करते है तो बड़ी ब्लॉग पोस्ट में Ads ज्यादा देखा सकते है ।
Heading and Sub-heading
Hindi blog tips में आपको ये बताना चाहूंगी की अगर आप अपने article को heading और subheading में divide करते है तो आपके blog post पढ़ने में आसानी होगी और साथ ही user experience को boost करेंगे।
ब्लॉग आर्टिकल में कुछ इस तरह के हैडिंग टाइटल टैग होते है :-
- H1
- H2
- H3
- H4
- H5
- H6
H1 Tag Blog Post का main Title tag होता जिससे हम heading बनाते है और पुरी blog post में सिर्फ एक ही H1 heading tag होना चाहिए।
H2 Tag आप H1 heading tag के नीचे कितने भी बना सकते है बनाते है.और बाकि सब भी heading tag आप अपने जरूरत के अनुसान जितने चाहे बना सकते है लेकिन सही format में जैसे H2 टैग के नीचे H3 टैग और H3 टैग के नीचे H4 टैग।
Image Alt Tag
SEO Friendly Blog Post लिखने के लिए आपको images लगाने होते है लेकिन अगर आप अपने इमेजेज का SEO नहीं करेंगे मतलब की अगर आप अपने इमेजेज को Search Engine optimized नहीं करेंगे तो इसका आपको नेगेटिव effect देखने को मिल सकता है ।
इमेज को अपलोड करने से पहले उसे compress करे और upload करने के बाद अपने इमेज में ALT tag लगाना न भूले।
Related Interlinking
Interlinking kya hote hai?
Inter-linking का मतलब होता है अपनी ही किसी पोस्ट का link अपने किसी दूसरी पोस्ट में लगा देना जिस से जब कभी कोई यूजर आपके पोस्ट पढ़ा रहा है उसे आपके दूसरे लिखे हुए पोस्ट की जानकारी भी मिले।
उद्धरण के लिए मैं अपने किसी अन्य पोस्ट का लिंक यहाँ लगाती हूँ जिस पर क्लिक करेंगे तो आप उस पोस्ट को पढ़ पाएंगे यही होते है inter-linking.
Read More:-
High-Quality External Linking
ब्लॉग का SEO कैसे करे or SEO ब्लॉग कैसे लिखें, में external linking भी बहुत मायने रखती है
जितने ज्यादा अथॉरिटी वेबसाइट और अच्छे कंटेंट पब्लिश करने वाले वेबसाइट को आप अपनी ब्लॉग पोस्ट से लिंक करेंगे उतना ही आपके ब्लॉग की अथॉरिटी और रैंकिंग में फर्क पड़ेगा।
Keyword Density
keyword Density का मतलब होता है की जिस focus keyword पर आप post लिख रहे है वो keyword आपके ब्लॉग पोस्ट में कितनी बार use हुआ है।
आपको कभी भी अपने आर्टिकल में कीवर्ड को जान भूज कर जगह-जगह नहीं लिखना क्यों keyword stuffing के कारण गूगल आपको penalize भी कर सकता है।
ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड का उपयोग कैसे करें? अगर आप ये जानना चाहते है तो मैं आपको बताते हूँ की ब्लॉग post मे keyword का कहा कहा उपयोग करें और कैसे:-
- ब्लॉग आर्टिकल में ज्यादा कीवर्ड का प्रयोग न करे आपके keywords density 1% of Total Words की होने चाहिए .
- जैसे की अगर मैंने 1000 शब्द की पोस्ट लिखे है तो मै फोकस कीवर्ड सिर्फ 10 बार या इस से कुछ कम use करूंगी
- ब्लॉग में कीवर्ड्स बहुत ही नेचुरल तरीके से डाले जो वाक्यों के बीच में मिल जाये .
- Focus keywords के साथ साथ LSI keyword का भी प्रयोग करे
Meta Description
Meta Description वो होता है जो search result में आपके post title के नीचे आपके आर्टिकल के बारे में थोड़ा सा सारांश में लिखा होता है।
सही तरीके से लिखा गया meta description आपको higher click rate per impression दिला सकता है
User-friendly Blog Post
अभी हम ने समझा How to write seo friendly blog posts लेकिन Seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखने के साथ साथ आपको यूजर फ्रेंडली और यूजर एक्सपीरियंस बढ़ने वाले पोस्ट भी लिखने होगी।
जब तक यूजर खुश नहीं होंगे तब तक आपका कितना अच्छा seo क्यों न कर ले आपके रैंकिंग टॉप position पर रह नहीं पाएंगे कहते है न success पाना उतना कठिन नहीं जितना की उसको संभाले रखना ।
तो अगर आप ये जानना चाहते है की ब्लॉग पर कौन सा कंटेंट लिखना ज्यादा अच्छा रहेगा? या 10 मिनट में कैसे एक महान ब्लॉग पोस्ट लिखें? तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़िए:-
- how to write User friendly blog posts ? Best Tips
- Google AdSense पाने के लिए Unique Blog Post कैसे लिखे?
Conclusion
hindi blog लिखें में आज हम ने सीखा की SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे? अगर आप एक हिंदी ब्लॉगर है और ये जानना चाहते है की hindi mein kaise likhe या SEO Friendly Blog Post kaise likhe hindi mein तब भी आपको ऊपर दिए हुए steps को ही फॉलो करना है।
FAQ
ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिये विचार कैसे लायें?
Blog post लिखने के विचार ढूंढ़ने के लिए आप social media में अपने Niche के असुसार community join कर सकते है जैसे की facebook, quora, instragram, youtube, reddit, और भी साथ ही अपने competitors के keywords को भी search कर सकते है ।
नए ब्लॉग को रैंक कैसे करें?
नए ब्लॉग को रैंक करने के लिए quality content publish करे और अपने ब्लॉग का SEO करे साथ ही social media में promotion करिये और अपने niche के अनुसार अपने audience बनाये।
ब्लॉग में पोस्ट कितने दिन में रैंक करती है?
blog को Google SERP में रैंक करवाना आपके keyword Research की प्रक्रिया और keyword पर निर्भर करता है अगर आप new unique और trending topic पर लिखते है तो आप 1 से 2 दिन में अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते है।
हिंदी ब्लॉग को कैसे रैंक कर सकते है?
हिंदी ब्लॉग हो या इंग्लिश ब्लॉग दोनों को रैंक करवाने की प्रक्रिया same ही है बस अंतर ये है की यहाँ आपको अपना कंटेंट हिंदी में लिखना होता है जिस में अभी competition कम है साथ ही जब आप backlinks बनाते है तो आप हिंदी forums ही मदद ले सकते है ।
एक ब्लॉगर पोस्ट में कितने हैडिंग, सबहैडिंग हो सकते हैं? क्या टाइटल भी हैडिंग है?
हां जी! Title भी Heading है blog के title by default H1 Heading होते है और उसके बाद पोस्ट में H2 से हैडिंग start होते है । आप कितने भी h1, h2, h3, h4, h5, h6 बना सकते है कोई रोक नहीं है ।
वाह मेघा जी 😊 सच्च मे बहुत ही अच्छा और हेल्पफुल आर्टिकल लिखा है. Great 🏆
Whenever I read your articles, I like it very much, you keep writing articles like this how To Write A Good Seo Friendly Articles