LSI keyword kya hai? What is LSI keyword in Hindi.

अगर आपको अभी तक ये नहीं पता है की LSI  Keyword  kya hai और उन्हें अपने Blog  Post  में कैसे use  किया जाता है तो यकीन मानिये आपके Blog Post Rank  ना होने का ये भी एक करण हो सकता है।

LSI  Keywords  Google  को बहुत पसंद होते है क्यों की यही वो Keywords  है जिस से गूगल Sure हो जाता है की आपके Post  किस बारे में  है। 

For  Example:- अगर Google  में किसी ने Type  किया Apple  तो Google  के पास दो option  होते है या तो वो आपको Apple  Fruits  के बारे में बताएगा या फिर APPLE i phone , laptops  के बारे में।

LSI Keywords Google की मदद करता है आपके Blog  post  को समझने में इसलिए Google  इन Keywords  को बहुत महत्त्व देता है।

आये समझते है LSI  Keywords  kya  hote hai?

LSI keyword kya hai? What is the LSI keyword in Hindi?

जब कभी आप अपनी Blog Post  लिखते है उस में आपका एक Main Topic होता है जिस के लिए आप keyword  Research  करते है LSI  keywords  आपके उस main topic से जुड़े कई  सारे शब्द और वाक्यांश को कहते है।

जैसे की उद्हारण के तौर पे समझे तो अगर आपका Main Keyword है  SEO तो आपके LSI  Keywords  हो सकते है SEO Meaning, SEO Tools, SEO Company, Youtube, Google, SEO Job, How to do SEO, Seo Tutorial, Seo Marketing. ये तो हुए  LSI keywords Example.

अब बात आती है बहुत से लोगो में ये myth (भ्रम)  है की LSI  Keywords  Main Keywords के पर्यवाची (Synonyms)  होते है? तो इसका जवाब है नहीं LSI Keywords  आपके Main  keyword  के synonyms नहीं होते।

LSI Keyword आपके Main  keyword  से जुड़े शब्द या वाक्यांश होते है जिन्हे हम कह सकते है  शब्दार्थ सम्बन्धी keywords  मतलब आपके focus  Keyword  से मिलते जुलते related  और समान्यता रखने वाले keywords  को LSI  keywords  कहते है।

LSI  Keyword  Example

LSI  Keywords  को समझने के लिए हम ऊपर बताए हुए उदहरण के बारे में बात करेंगे।

जैसे की अगर आप ने Google  में टाइप किया apple  तो Google  के पास दो Option है या तो वो आपको apple  Fruits  के बारे में बताएगा या तो apple Company  और  laptop  के बारे में।

गूगल हमेशा अपने Users  को Best  Experience देना चाहता है इसलिए वो LSI Keywords  को Promote  करता है। 

अगर किसी Post  में फल और Fruits  और Proteins nutretions  से जुड़े बात हो रही होगी तो गूगल समझ जायेगा apple  Fruits  का result  अपनी user  को show करना है और अगर कही technology  की बात हो रहे होंगे तो गूगल एप्पल i phone  या laptop  से जुड़े जानकारी  यूजर के सामने display करेगा। इन्हे  को कहते है LSI  keywords  

LSI Full Form in SEO

LSI  keyword  का Full  Form  होता है Latent semantic indexing.

How to Find LSI Keywords? LSI Keywords कहाँ से ढूंढिये?

LSI Keywords को Find करने के लिए भी काफी तरीके है कुछ Paids tools  है और कुछ Free tools है  जैसे की हम ने  पिछली पोस्ट में आपको 10 Best Free keyword Research Tool के बारे में बताया।

आज हम LSI Keywords Find करने के लिए   LSI Keywords Tools के बारे में बात करेंगे।

Google

सबसे पहले आप Google  का Use  कर सकते है। Google  Search Engine पर जा कर आप अपने Main keyword को Type करिये और scroll down कर के देखिये जो result आपके सामने आया है उस में आपके मैं Keywords से related और कौन कौन से Keywords use  हो रहे है।

Find-LSI-Keywords-through-Google

ये जो Bold  में आपको आपके main Keywords के साथ देख रहे है इन्हे हम LSI Keywords के रूप में use कर सकते है।

Google Keyword Planner

Google keyword planner LSI keywords को find करने का सब से अच्छा मध्यम है आप Free में Google keyword planner  में account बना कर keyword research कर सकते है साथ ही उस keywords के LSI keywords को भी find कर सकते है।

google-keyword-planner

Ubersuggest

Ubersuggest  Keyword  research  करने का बहुत ही popular  Tool  है ये neil  Patel  द्वारा बनाया गया है और इनके services  भी बहुत अच्छे है ये paid  और free version दोनों में available  है ।

free version में आपको थोड़े कम keywords  मिलेंगे लेकिन आप चाहिए तो पहले free version को use  करिये अगर आपको ये tool अच्छा लगता है तो इनके monthly plan भी बहुत सस्ते है आप upgrade कर सकते है।

Ubersuggest  से आप दोनों रिसर्च कर सकते है main keywords  plus LSI keywords ये आपको बहुत सारे Keyword Idea देता है जिस  से आप अपने ब्लॉग में use कर सकते है।

What are The Best LSI Keyword Generator Tool?

LSI Keywords  find करने के लिए Best tool कौन सा है ? क्यों की ऊपर जिन Methods  के बारे में हम ने बात की उस में आपको खुद से काफी मेहनत करने होंगे ।

लेकिन अब जो में आपको बताउंगी The best LSI Keyword Generator tool उसके मदद से आप 5 min के  अंदर ही अपने blog के लिए ढेर सारे LSI keywords find कर लेंगे । वो है :-

LSI  Graph

LSI Keywords वो Keywords  होते है जो आपके Main Keywords से related  होते है और SEO में LSI Keywords Google के मदद करते है आपके Content को समझने में।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के main Keywords research के साथ इन  Keywords को भी research करना होता है । LSI graph के मदद से आप ढेर सारे ऐसे Keywords निकल पाएंगे क्यों की।

LSI graph especially इन Keywords  को ही find  करने के लिए बनाया गया है LSI graph से आप Long tail Keywords और LSI Keywords बड़े ही आसानी से और Free में Find कर सकते है

LSI-Generator-Tool

Key Search

LSI Keyword Generate करने के  लिए KeySearch भी एक बहुत अच्छा LSI Keyword Generator tool है जिस से आप one Click में One word , Two Word and three words keywords आपके Main Blog Post Topic के  लिए search kar sakte hai or  Long tail Keywords और LSI Keywords निकल सकते है Example के  लिए नीचे दे हुए Pic  को देखिये.

Key-Search-generator-tool

Keyword Keg

Keyword Keg Se आप LSI  Keywords  के Volume भी check कर सकते है और खास बात तो ये है की जब आप इस टूल के मदद से research  करते है तो आप types of Keywords  के हिसाब  से check कर सकते है मतलब अपने Keywords  और ज्यादा expert  level से Find कर सकते है।

Types of Keywords  जैसे की :-

  • Question
  • Buyer Intend  keyword
  • Product  Info
  • Prepositions
  • Comparisons

How to use LSI keywords? LSI keyword kya hai कैसे use करे?

कभी भी जब आप आपका BLOG  बनाये या उस में BLOG  post  लिखे तो एक बात जरूर याद रखिये की आपका Content  User  friendly  होना चाहिए जितना ज्यादा लोग आपको पसंद करेंगे गूगल भी आपको उतना ही पसंद करेगा और आपके ranking  improve  करेगा।

कई bloggers  ये गलतियां करते है की सिर्फ गूगल के algorithm  को match  करने के लिए बहुत सारे keywords  stuffing  करते है जिस से उनके ब्लॉग पोस्ट negative  marking  हो कर dead  post  बन जाते है और फिर वो search  engine  में rank  नहीं करते।

आपको आपके main keywords और LSI keywords आपके ब्लॉग में naturally तरीके से use  करने होंगे जिस से users  को भी कुछ अलग या अजीब experience  न हो और keywords  भी fit  हो jaye.

जितना जरुरी keywords  organic  तरीके से हो सकते है उतना ही करिये कुछ part  आप FAQ  मे भी cover  कर सकते है।

अगर आप आपके ब्लॉग पोस्ट में images  use  करते है तो Featured  image  में तो आप आपका main focus  keywords  रखते होंगे और next  images  के ALT-Tag में आप आपके LSI  keywords  भी use  कर सकते है ।

आज हम ने सीखा LSI keyword kya hai 

LSI keyword kya hai उन्हें कहाँ से find  करे और कैसे अपने BLOG  या BLOG  post  में use किया जाता है . सिर्फ एक अच्छा Content  लिखना  काफी नहीं अगर आप चाहते है के आपके ब्लॉग में गूगल से organic  traffic  आये तो आपको एक SEO friendly  BLOG  post  लिखना होगा.

जिसके लिए आपको keyword  research  करना बहुत जरुरी है और उन keywords  को अपने BLOG  में सही तरीके से use  करना उतना ही जरुरी है.

अगर आप blogging  से जुड़े हर जानकारी चाहते है तो footer  में subscription  box  में अपने mail  id  से subcribe  करिये जिस से हर new  post  का notification  आपको mail  में ही मिल जायेगा .

अगर आपको ये पोस्ट useful  लगे तो comment  कर के  बताएगा.

Thankyou!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment