Keyword Research kya hai? पूरी जानकरी

Keyword Research kya hai? ये जानना इसलिए जरुरी है क्यों की अगर आप एक Blogger है, Website owner, Online business करते है, SEO Expert है या You-Tuber है जिस में आप बहुत ही valuable Content publish करते है। लेकिन फिर भी ना तो आपको Google से कोई Traffic मिलता है और ना ही views.

क्युकी आपका Publish किया हुआ Content Users इंटरनेट में Search ही नहीं करते।

या फिर वही same Content किसी ऐसे keywords से search करते है जो आपने अपने Blog, Website या YouTube Channel में use ही नहीं किया ।

Google तो एक machine है जिसे हम Search Engine कहते है वह अपने algorithm पर काम करती है जैसे की keywords के अनुसार वह user के सवाल और आपके articles के बीच का रिस्ता कितना सटीक है ये analysis करती है

और अपने user के experience को अच्छा बनाने के लिए वह उसके सामने best से best result ला कर show करते है ।

Keyword Research से आप अपने user के Intent को समझ पाते है और अपने Blog articles को search engine के लिए Optimized भी कर पाते है।

तो चलिए चलते है और आज हम जानेगे की:-

  • Keyword research kya Hota hai?
  • What is Keyword Research in Hindi?
  • keyword meaning in Hindi?
  • कीवर्ड क्या होता है? कीवर्ड किसे कहते हैं?
  • कीवर्ड रिसर्च कैसे करे?
  • how to do Keyword research for a Blog?

Keyword meaning in Hindi?

कीवर्ड क्या होता है? कीवर्ड किसे कहते हैं? कीवर्ड मीनिंग इन हिंदी? keyword का मतलब होता है वो शब्द, वाक्यांश, या कुछ ऐसे terms जो internet user किसी search engine जैसे की Google, Yahoo, bing में डाल कर अपने query को search करता है उसे हम keyword कहते है।

उद्धरण के तौर पर समझिये:-

For Example जैसे की मै एक ब्लॉग बनाना चाहते हूँ तो मैं इंटरनेट पर सर्च करूंगी :-

ब्लॉग कैसे बनाये, how to start a blog, what is a blog, ब्लॉग कैसे बना सकते है, ब्लॉग्गिंग कोर्स, create a blog.

एक ही सवाल को पूछने के अलग-अलग तरीके होते है इन्हे शब्दो को हम कीवर्ड्स कहते है ।

तो चलिए जानते है:-

Keyword  Research  क्या होता है और हमें अपने blog  के लिए Keyword  Research  कैसे करने चाहिए।

Keyword Research kya hai?

Keyword Research एक प्रक्रिया है अपने user की भाषा समझने के लिए जिस में हम ये जानते और समझते है की लोग आपके content को किन-किन Keywords, शब्द या वाक्यांशों के प्रयोग से सर्च कर सकते है।

Keyword  Research  का मतलब है उन Popular Keyword  को search करना जिसे बहुत सारे लोग Google की मदद से ढूंढते है और उन keywords  को search  कर के अपने ब्लॉग पोस्ट में सही तरीके से use  करना जिस से जब कोई भी internet  user जब उस topic को  किसी भी Keyword  से search  करे तो वो सीधा आपके ब्लॉग पोस्ट तक पहुंच जाये।

साथ ही उस Topic से Related आपको कई सारे ऐसे LSI Keywords सर्च करने होते है जिसके बारे में लोग जानें चाहते है।

और इन सभी कीवर्ड्स को अपने ब्लॉग और articles में natural तरीके से add कर के आप blog post को search engine के लिए optimized कर सकते है।

Keyword  Research  SEO का ही एक part है जिस में आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखने के पहले एक ऐसा टॉपिक चुनते है जिसके बारे में लोग सर्च engine par करते है और उस टॉपिक से जुड़े कई ऐसे कीवर्ड्स जिस के  बारे में लोग जानना चाहते है इससे कहते है Keyword  Research  करना।

4 महत्वपूर्ण बाते Keyword Research ?

keyword research kaise kare? Keyword  research  4 pillars  पर based  होता है जब भी आप अपना Blog  या Blog  Post  के लिए keyword  research  करते है  तो आपको इन चार बातो का ध्यान देना होगा जैसे की :-

Search  Volume :-

पहला है search volume. Search  volume  का मतलब है जिस Topic  पर आप आपका ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है उस टॉपिक के बारे में गूगल में कितने लोग search  करते है.

जितना ज्यादा search  volume  होगा उतना ज्यादा आपके लिए अच्छा है क्यों की अगर आपकी वो पोस्ट Google  में Rank  होती है तो आपको उतना ज्यादा  organic traffic  मिलने के chances  है.

ऐसा नहीं है की हर बार आप सिर्फ सर्च वॉल्यूम देख कर ब्लॉग पोस्ट लिखे ।

अगर आप upcoming और trending topics पर लिखते है तो इसका response भी आपको बहुत अच्छा मिलता है लेकिन किसी भी tools में आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स का search volume नहीं मिलेंगे ।

तो ये आपकी Research है की आपको किन Topics पर focus करना चाहते है सर्च वॉल्यूम के साथ साथ आप Competition analysis करिये।

Competition:-

Competition analysis से मतलब है जिस keyword  को आप focus  कर रहे है उस keyword  पर और कितने लोगो ने अपना Blog  post  लिख  रखा है.

अगर आप एक new  blogger  है तो aapko High  competition  वाले keywords  में नहीं जाना चाहिए क्यों की उन keywords  में Rank  होना बहुत difficult  होता है.

High  competition  जैसे की बहुत सारे ऐसे ब्लॉग और वेबसाइट जिनका DA  (Domain  Authority ) PA  (Page  Authority )  High  है

अगर ऐसे वेबसाइट ने उस keyword  को target  किया है तो new  blogger  के लिए काफी मुश्किल होता है उस keyword  पर rank  करना.

तो कोशिश  करिये की शुरुआत में आप low  competition  वाले keywords  को ही focus  करेंगे जिस से Blogging  career  में आपको सफलता जल्दी मिलेंगे और आप निराश नहीं होंगे.

CPC:-

हम सब ऐसे keywords  ढूंढ़ते है जिसका Search Volume  High  हो और उसका Competion low.

लेकिन अगर कोई ऐसा keyword  जिस में आपको ये दोनों चीज़े मिलती है और उसका CPC  Zero  है तो क्या फैयदा उस ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवा के  जिस में आपकी Earning  कुछ न हो.

आपको keyword  research  करते time  CPC  भी देखना होता है .

CPC  का मतलब होता है Pay per click  और Cost per click  मतलब जब आप एक publisher  बन जाते है तो उस keywords पर based  post  में जो ads  show होंगे उस पर आपको pay  per  click  में कितना पैसा मिलेगा .

SEO  Difficulty:-

SEO Difficulty  एक another  factor  है जो आपको keywords  research  करते time  देखना होता है. अब आप पूछेंगे क्या होती है SEO  Difficulty ?

SEO  Difficulty  आपकी मदद करता है ये जानने में की जो keyword आप ने select  किया है उस को SERP  में rank  करवाना  कितना Difficult  है.

कई ऐसे Keyword  Research  tools  है   जो आपको  SEO difficulty  find  करने में मदद करते है वो SEO  difficulty  को 1 -100  points  के बीच measure  करते है 1 -10  तक Easy  होगा, 11 -30  तक Medium , 31 -70  tuff  और 71 -100  तक super  tuff .

Types Of Keywords? 

मुख्यतः, तीन  प्रकार के Keywords है जो आपको  keywords  Research  के दौरान focus  करना चाहिए  और जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरुरी है .

अगर आप new  Blogger  है या 2022   में Keyword  Research  कर रहे है तो आप Types  of  keywords  के मध्यम से ये जान जायेगे की आपको किस Types  of  keywords  पर ध्यान देना है:-

  • 1  Short  Tail  Keywords
  • 2  Middle  term  Keywords
  • 3  Long  Tail  keywords

Short  Tail  Keywords

Short  Tail  Keyword  को Head , Broad  और Generic  Keyword  भी कहते है मुख्यतः ये एक या दो words  के ही होते है इन keywords  में High Search  Volume  होता है साथ ही Competition  भी बहुत High  होता है.

For  Example:- 

“Blogging “  एक Short  Tail  Keyword और  इसका Search  volume  भी बहुत है और इस में competition  भी बहुत होगा.

Middle  Term  Keyword 

Middle Term keywords नाम के जैसा ही है  long Term keyword और short  Term keywords के बीच का जिस में short  Term keyword के comparison कम volume होता है लेकिन long  Term keyword से ज्यादा और same competition भी.

Middle  Term  keyword  ज्यादा से ज्यादा 2 -3  words  के होते है जैसे example  “WordPress Blogging “

long  Term keywords 

long  Tail  keywords  वो keywords  होते है जिनकी lengh  बड़ी होती है और इनका search  volume  कम होता है  .

पर खास बात ये है की हर new  blogger  को अपने blogging  में सब से पहले long  Tail  keyword  ही focus  करना चाहिए क्यों की इनका competition  भी बहुत कम होता है.

और जब कोई internet  user  गूगल सर्च इंजन में कुछ सर्च करता है तो वो long  Tail  keyword  के साथ ज्यादातर सर्च करता है ऐसे की What  is  WordPress blogging how to start  it ?

Keyword  Research  कैसे करते है ?

Keyword Research का कोई एक fixed formulas नहीं है बल्कि बहुत सारी ऐसी methods है जिस से आप उन keywords को search कर सकते है जिसके बारे में आप पोस्ट लिखना चाहते है या ब्लॉग बनाना चाहते है।

जैसे की:-

  • आप फ्री में भी कीवर्ड रिसेर्च कर सकते है
  • आप किसी premium और Paid tool का इस्तमाल कर सकते है जो आपका keyword research करने का काम आसान कर देते है.
  • ऑनलाइन बहुत से फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल भी है उनके इस्तमाल से भी आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
  • आप खुद के analysis से भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.

किसी भी Blog  Post  लिखने के पहले आपका सबसे पहला काम होना चाहिए उस post  के लिए Keyword  research  करना।

Keyword  research  के कई फायदे है और आज इस Competition के समय अगर आप अपने Blog  में सही Keywords  का use  नहीं करते तो blogging  में success  हो पाना  काफी मुश्किल हो जाता है।

Keyword Research kya hai? Keywords  Research  के फायदे:-

  • Keyword  research  से आपके लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट search  engine  result  में show  होते है।
  • आपको content  लिखने का idea  मिलता है
  • Keyword  research  से आपको competition  और search  volume  का पता चलता है
  • आपको बहुत सारे ऐसे LSI  keywords  मिलते है जो आप अगर Keyword  research  नहीं करते तो शायद आप उन्हें अपने Blog  में use  भी नहीं  करते
  • आपके ब्लॉग पोस्ट multiple  Keyword  से rank  होने लगते है
  • कीवर्ड रिसर्च SEO का ही part  है .Proper  optimized ब्लॉग पोस्ट लिखने से आपके Blog की ranking  improve  होती है
  • आपके लिखे content  को लोग पढ़ते है उसे शेयर करते है जिससे आपके Domain  authority  increase  होते है

What is Keyword Research in Hindi  and  Types  of  Keywords  Research  Tools :-

ऊपर में  दी गए जानकारी से आप ये तो जान ही गए होंगे की Keyword  Research  क्या होता है अब हम बात करेंगे की Keyword  research  कैसे करे तो इस process के लिए mostly दो प्रकार के Tools  use होते  है:-

  • Paid Keyword Research Tools
  • Free Keyword Research Tools

सबसे पहले हम  free  में keywords  Research कैसे करे इसके बारे में बात करेंगे अगर आप new bloggger है और  किसी  paid  tools को afford  नहीं कर सकते तो आप free  Tools  और Free Keyword  Research  technique  के मदद से भी अच्छे keywords  research  कर सकते है और अपने blog  को Google  SERP  में rank  करवा सकते है।

Paid  Keyword  Research  Tools

Keyword  research  के  लिए market  में बहुत सारे paid  Tools  भी available  जो  आपके मेहनत आसान कर देते है और just  in  few click किसी भी Keywords  से related  आपको report  दे देते है की उस keyword  का search  volume  कितना है, SEO  difficulty  कितने है CPC  कितना है और Competition  कितना है बता देते है साथ ही आपको कई  ऐसे keyword  suggest  भी करते है जिस पर आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिख सके ।

Paid  Tools   से आप बड़ी ही आसानी से keyword  research  कर सकते है साथ ही अपने competitors  के SEO और Keywords  के बारे में  भी paid  tool  के मदद से information  ले सकते है ।

Keyword Research kya hai? Conclusion

इस पोस्ट में हम ने  सीखा की  Keyword Research क्या होता है ? Keyword research kya Hota hai? Keyword Research से आप अपने Blog Post  को Google के SERP  में  TOP 10 Result में ला सकते है। अगर आपको Keyword  Research  करना और अपने keyword  को content  में सही तरह से डालना आता है तो आपको Blogging में success  होने से कोई नहीं रोक सकता।

मुझे यकीन है इस पोस्ट से आपको आपके Blog  के लिए complete  keyword  research  करना आ जायेगा और आपके Blog Post  गूगल में रैंक भी करेंगे।

इस से आपको basic आईडिया मिल गया होगा की What is Keyword Research in Hindi । और कीवर्ड्स कितने प्रकार के होते है आगे की कुछ पोस्ट में हम जानेगे की आप फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स से कैसे अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए रिसर्च करेंगे और पेड टूल्स कौन कौन से है और उनको कैसे उसे करते है।

अगर आप blogging  से जुड़े हर वो information  और updates  के बारे में update  रहना चाहते है तो इस blog  को visit करिये जिस से हर नई पोस्ट की update  आपके मिलते रहेंगे।

और कुछ पूछना होगा तो कमेंट कर क जरूर बताये।

ध्यानवाद!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment