10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi

आज इस पोस्ट में हम जानेगे Best Keyword Research Tools For Free के बारे।

अगर आप एक blogger  है या website owner  है तो आप जानते ही होंगे की आप को अपने  Blog  के लिए Keywords  Research  करना कितना जरूरी है।

सिर्फ एक अच्छा keywords  भी आपको लाखो रूपये कमा कर दे सकता है ।

Pritam Nagrale ji जो surejob.com के owner  है और एक famous  Blogger  भी है उन्होंने  अपने एक video  में बताया था की सिर्फ एक अच्छे keyword  से कैसे  उन्हें 5 लाख रूपये monthly  income  होते है ।

तो अब आप जान ही गए होंगे की अपने blog  और blog  post  के liye keyword  research  करना कितना जरुरी है।

अगर आप अच्छा content  लिखते है लेकिन उस में target  keywords  और LSI का उपयोग नहीं करते तो आपके competitors  आप से आगे निकल जायेंगे।

सिर्फ एक अच्छा Blog  बना कर उस में अच्छा content  लिख कर हम success  नहीं हो सकते । success  के लिए आपको चाहिए की आप  वो लिखे जो लोग search  करते है और अपने content  में उन Keywords  का use  करे जिस Keywords  को लोग search  engine  जैसे Google  में search  करते है।

तभी आपके लिखे हुए post  google  SERP  में rank  करेंगे और लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा।

 Keywords  Research क्या है ?  अगर आप नहीं जानते तो दी हुए link  पर  click  कर के पहले आप basic  of  Keywords  Research  के बारे में पढ़ सकते है।

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे की कैसे आप Free कीवर्ड्स रिसर्च के मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट के  लिए वो Keyword find कर सकते है जिस से आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल के टॉप रिजल्ट शो होने लगेगा।

10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi

Keyword  Research  के बारे में आपको basic idea तो मिल ही गया होगा लेकिन जो सबसे ज्यादा जरुरी बात है वो है की कीवर्ड रिसर्च कैसे करे और कैसे हम अपने Blog  post  को सही Keywords  की मदद से SERP  में rank  करवाए।

तो Keywords  Research  tool free भी होते है और paid tool भी लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से हम 10 Best Keyword Research Tools For Free के बारे में जानेगे।

Google Organic keywords are the Best Keyword Research Tools For Free

Google Smart Search  और Organic  Search  कोई tool  नहीं बल्कि एक method  है जो मै आपको इस पोस्ट में बताउंगी। जब कभी भी आप अपने किसी keyword  पर Blog  post  लिखने जाते है तो आप उस keyword  को Google  में Type करिये  और enter  करने के  पहले एक  बार one  step  backspace  दबाये तो आपको कुछ ऐसे result  देखेंगे।

Google-keyword-free-research-tool

और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करिये तो

google-smart-search-free

ये वो Keywords  है जो लोग Google  Search Engine  के माध्यम से ढूँढ़ते है इन Keywords  की मदद से आप अपने Blog Post  का main topic  और उसकी  Sub- heading  आराम से बना सकते है।

सिर्फ Keywords  को देख कर आपको आपका main Topic decide  नहीं करना उन Keywords  मै से आपको एक ऐसा main Keywords  find  करना है जिसका volume  अच्छा हो और competition  कम हो।

Low Competition  और high  volume  वाले Keywords  find  करने के बाद अगर आप ने एक seo  Friendly  Content लिखते है तो आपके पोस्ट बड़े ही आसानी से rank  हो सकते  है किसी भी Keywords  के volume  और Competion  check  करने के लिए आप नीचे वाले Free keyword  research  tool  use  कर सकते है।

Google Keyword Planner

Google Keyword Planner Tool Google का ही Free Keyword Research  Tool  है जो की  google  ads  का Part  है Basically  ये google  advertisers  को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिस से advertisers  Right  keywords  की मदद से effective  google  ads  campaign  run  कर सके। लेकिन हम इससे as  a  keywords  research  Tool  की तरह use  कर सकते है 

Google  keywords  planner  को use  करने के लिए आपको google  ads  में account  बनाना होगा उसके बाद ही आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल को use कर सकते है।

Google Ads में Account Free में बन जाता है आपको कोई पैसे या fee देने की जरूरत नहीं । हाँ लेकिन अब new dashboard में जब आप अपना  account बनाते  है  तो आपको campaign run करने के लिए कहेंगे उसे आप skip कर के अपना google Keyword Planner Tool free में use कर सकते है.

Google Keyword Planner Tool में account कैसे बनाये  और उसे use कैसे करना है आप इस video को देख कर समझ सकेंगे.

Soovle (Keyword  Everywhere)

Soovle  एक बहुत ही अच्छा keyword Research Tool है जिससे आप Google, wikipedia, amazon, youtube, yahoo, bing and answer जैसे 12 और  बड़े platform  के keywords  एक ही platform  से search  कर सकते है।

साथ ही Soolve  keyword  everywhere  का ही part  है ये आपको  Google crome  और firefox  extension  भी देते है जिससे आप एक बार Install करेंगे तो आपके गूगल पेज पर ही हर Query की Detail आपको मिल जायेगे।

Soolve से आप आराम से अपने Blog Post के लिए Long term keyword Research कर सकते है इसके Free Version  में  आपको Volume और Competition तो नहीं पता चलता लेकिन आपको Keyword Idea बहुत मिलते है जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में use कर सकते है जैसे की नीचे की pic में आपको Show हो रहा है।

Soolve

Answer The Public

(Available On both Free and Paid Keyword Research Tool )

Google  में जो keywords search  हो रहे है वही असली keywords  है जो हमें अपने blog  post  में focus  करने होते है।

जैसे की हम सब जानते है Google  में किये जाने वाले Search Query  अगर हमें proper  तरीके से मिल जाये और हमें ये पता चल जाये की लोग किस topic  के बारे में क्या-क्या search  करते है और किन किन keywords  से search  करते है तो हम उन keywords  को use  कर के  बड़ी  ही आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट को rank  करवा सकते है ।

Google  में 3 billion  से ज्यादा daily  searches  होते है जिस में से हमें बहुत कम keywords  ही मिल पाते है Answer the Public  आपको google  में search  किये जा रहे सारे queries  systematic  वे मे निकल के  देता है ।

Answer the Public आपके लिए Content  ideas  के खजाने की तरह है ये आपको वो  फ्री कीवर्ड निकल के देता है जो लोग Google  में search  कर रहे होते है। जिस भी keywords  से realted  आप Answer  the public में search  करेंगे आपको ये tools  उस keywords  से related  वो सारे question  और कहे तो long  term  keywords  निकल के दे देगा जो लोग पूछ रहे होते है।

UberSuggest the Best Keyword Research Tools For Free

Ubersuggest  बहुत ज्यादा Popular और पसंदीदा free keyword  Research  टूल है जो की Neil  Patel  द्वारा बनाया गया है जिस से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए free keyword  research  कर सकते है साथ ही इस में आप उस keyword  का volume , competition  और SEO Difficulty , Paid Difficulty  और Cost  per  Click amount  भी check  कर सकते है। जो की बहुत जरुरी होता है जानना जब हम किसी ब्लॉग पोस्ट को लिखने जाते है।

Ubersuggest  बहुत ही अच्छा free keyword  research  tool  है इस में keyword  research  के साथ साथ आपको और भी कई option  मिलते है जैसे की Keywords and Content  Idea  find  कर सकते है आप, आपके site का audit कर सकते है, अपने competitors की site के Keywords जान सकते है और उनके Top pages के बारे में भी।

Ubersuggest  से आप आपके Content  writing  strategies  plan  कर सकते है। ये दोनों version  में available  है free keyword  research  tool  और paid  टूल भी।

Keyword  Tool .io the Best Keyword Research Tools For Hindi  Blog  Too

अगर आप पूछे की Hindi  Blog  के लिए कौन सा Free Keyword Research Tool है तो answer  है Keyword  Tool.io। जी है Keyword Tool.io हिंदी ब्लॉग के लिए भी बहुत अच्छे से Free में keyword  research  कर के देता है साथ ही आप चाहिए तो अपने दूसरे सोशल मीडिआ के लिए भी इस टूल के मदद से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है ।

keyword  Tool.io Free keyword  research  tool  है इस से आप long  tail  keywords  बड़े ही आसानी से निकल सकते है और इसका paid  version  भी available  है

KW Finder

हम सभी कोशिश करते है की हमें ऐसा keywords  मिले जिसके volume  high  हो और seo difficulty  कम और mostly  new  bloggers  को suggest  किया जाता है की वो Long  tail  Keywords  को focus  करे .

तो KW  Finder एक ऐसा  Free  keyword  research  tool  है जो आपके Long  tail  keyword  find  करने में मदद करता है और साथ ही मदद  करता है  high  volume  और low  seo difficulty  वाले Keywords  with  more  accurate  result  के साथ आपको दिखायेगा।

Word Tracker

Word  Tracker  से भी आप आपके free keyword  research  कर सकते है इस tool  के मदद से आप दिन मै 12 keyword per  day  तक research  कर सकते है Word Tracker  एक free  tool  है लेकिन आप इस मै keyword  Volume , Competition  भी देख सकते है but  per  day आपको कुछ limits रहेंगे.

LSI  Graph

LSI  keyword  के बारे मे आप बहुत सुनते होंगे की अपने Blog Post  मे LSI  Keywords  का use  करना चाहिए ।

LSI Keywords क्या होता है ? LSI Keywords का मतलब है Semantically Related  Keywords  जो एक ही field  से related  हो उन्हें LSI  Keywords  कह सकते है। जैसे की अगर आप Car  के बारे मे लिख  रहे है तो LSI  Keywords  होंगे automobile , engine , road  and  vehicle.

जिस से Google को Sure हो जाता है की आपके Post  किस बारे मे है सिर्फ मैं Keywords  को बार बार use  करने से वो spamming  मे चले जाते है इस लिए हमें LSI Keywords  का use  करना चाहिए.

LSI keyword  का Full  form  होता है ( Latent Semantic Indexing) keyword . LSI  keyword को  गूगल बहुत ज्यादा prefrence  देता है जब से बात आये है google  ranking  की लोग अपने ब्लॉग पोस्ट की seo करने मे काफी धयान देते है ऐसे मै वो सिर्फ Main Keywords  तो अपने ब्लॉग पोस्ट मे put  करते ही है साथ ही उन्हें LSI  Keywords  का भी बहुत ध्यान देना होता hai.

LSI  Keywords  किसी भी ब्लॉग पोस्ट की ranking  मै बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए आपको कीवर्ड रिसर्च करते वक़्त आपके मैं कीवर्ड्स के lsi  Keywords  भी निकलने होंगे और उन्हें अपने ब्लॉग मै proper  तरीके से use  करने होंगे।

ऐसे keywords  find करने के लिए आप LSI  keyword  Generator  का use  कर सकते है।

Key Search

Key Search  एक ऐसे free keyword  Research  tool  है जो आपको दिन मे 5 Keywords  research  करने देगा अगर इस से ज्यादा आपको Search  करने है तो आप key Search  के paid  plan  भी ले सकते है । लेकिन उसके पहले आप इनके फ्री प्लान को use  कर सकते है।

SEO Scout

SEO Scout  से आप हजारो long  tail  keyword  निकल सकते है वो भी free में इस से आपको keywords  idea  होगा और आप अपने blog  post  के लिए एक अच्छा मैं topic  decide  कर पाएंगे।

SEO Scout  में आपको सिर्फ अपना keyword  डालना है और जैसे ही आप enter  करेंगे आपके सामने बहुत सारे long  tail  keywords  आ जायेंगे ये बहुत ही अच्छा टूल है आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इसे use  कर सकते है।

आज हम ने सीखा 

आज हम ने सीखा 10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi  जब भी आप अपना  ब्लॉग पोस्ट लिखे उसके पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए 1-2 हर Keyword  research  करे और ऐसा कीवर्ड find  करे जिसका Competition  low  हो और search  volume  ज्यादा जिस से आपके ब्लॉग पोस्ट जल्दी रैंक होंगे और आप Competition  से बच sakenge.

सिर्फ Best Keyword Research Tools For Free जाने से कुछ नहीं होगा आपको keywords  research  करना आपके habbit  बनान होगा और जब आपके पास अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए keywords  की list  तैयार हो जायेगे तो उन keywords  को आपको आपके ब्लॉग पोस्ट में natural  वे में implement  करना है keywords  stuffing  नहीं करने । हर keywords  से related  आप कुछ लिखिए जिस से वो keywords  का उसे करना naturally  लगे ।

आपको आपके  ब्लॉग पोस्ट users  के लिए लिखने चाहिए क्यों की जितना ज्यादा user  friendly  आपके ब्लॉग पोस्ट होंगे उतने ज्यादा vistors  आप से जुड़ेंगे और आपके पोस्ट शेयर करेंगे जिस से आपके ब्लॉग की raking  हाई होंगे ।

अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट अच्छे लगे तो प्लीज कमेंट करिये और इस ब्लॉग को subscribe  करिये जिस से हर new  पोस्ट का notification  आपको mail  में मिलता रहे ।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

3 thoughts on “10 Best Keyword Research Tools For Free in Hindi”

  1. Which free tool/site to believe for competition, total searches?
    What should be the ideal search volume of a keyword for beginners?

    Reply
    • I would suggest you to use Google keyword planner in the beginning and it supports both hindi and english keywords.

      I am using the same and my 2/3 articles are ranking in the first page. Apart from this total of 50+ keywords are ranking. This all happens in last 3.5 months.

      I hope this will help you.

      Reply
  2. Thank you very much
    Mai ek new bloger hun mai abhi abhi ek naya blog shuru kia apke is post se mjhe kafi kuch sikhne ko mila aur apka post dekh ke idea bhi aya ke ek ideal post kaise likhte hai.

    Reply

Leave a Comment