Hello friends, आज हम सीखेंगे की Social Media पर Audience कैसे बनाये?
Social Media में Successful होने का मतलब है अपने audience को build करना इस article में हम यही बात करेंगे की हम Social Media पर Audience कैसे बना सकते है।
सबसे पहले हम जान लेते है की:-
Audience क्या होते है ?
हमारे लिए Audience का मतलब होता है लोग। वो लोग जो आपकी Niche और Industry से सम्बंधित है।
जिस भी विषय में आप काम करते है उस में रूचि रखने वाले लोगो को आप अपने audience कहेंगे।
Audience एक प्रकार से आपके Target Customers होते है. Social Media में अपने Target Customers को अपने Followers और Group में शामिल करना Audience बनाना होता है।
अगर आपके पास आपकी Audience है तो सोशल मीडिया के मध्यम से आप कुछ भी हासिल कर सकते है।
इसलिए आज सोशल मीडिया Marketer और Digital Marketers सब अपने सोशल मीडिया में इतने ज्यादा Active रहते है।
तो चलिए जानते है की सोशल मीडिया में अपने ऑडियंस कैसे बनाते है।
10 Tips Social Media पर Audience कैसे बनाये?
“Customers are King “ ग्राहक भगवन सामान होते है।
ये कुछ लाइन हम सब बचपन से सुनते आ रहे है। लेकिन अब हमारे customers और ग्राहक Audience में convert हो गए है जो हमें online जा कर ढूढ़ना पड़ता है।
अपने Target Customers या Audience को find करने के लिए कुछ Tips नीचे दिए गए है जिस से आप Social Media पर अपने Audience बना पाएंगे:-
Social Media Account
सबसे पहले तो आप आपके सभी सोशल मीडिया में अकाउंट बनान लीजिये। सोशल मीडिया में अकाउंट बनाना Completely Free है आपको कोई भी Charges pay नहीं करने होते है।
लेकिन एक बात का ध्यान रखिये की सभी सोशल मीडिया के लिए आप एक same ही mail id का उपयोग कीजिये। जिस से आपको याद रखने में आसानी होंगे।
आज बहुत से Social Media Platform है उन में से ये प्लेटफार्म ज्यादा Famous है जैसे की Facebook , Youtube , Instagram , Twitter , Pinterest , LinkedIN , Quora , और भी कई।
आपको इन सभी सोशल मीडिया Platform में अपना Account बनान है ।
Facebook Blog क्या है? Facebook Blog Page कैसे बनाते है?
Professional Profile
Social Media पर Audience बनाने के लिए आपको अपने हर सोशल मीडिया में Professional Profile बनाने होंगे।
कहते है न first impression is the last impression । इसलिए आपको अपने profile ऐसे बनाने होंगे जिससे आपके authentication और आपके audience का trust दोनों build हो।
कई बार किसी के सिर्फ first Impression या सिर्फ प्रोफाइल से ही आप अंदाजा लगा सकते है की उसका काम और experience कैसा है.
ऐसे ही आपको अपने profile बनाए है जिस से समझ आये की आपका knowledge , exprience उस क्षेत्र में कितना है।
अगर आप एक Blogger है या आपका online कोई भी business है जिससे आप सोशल मीडिया पर promote करना चाहते है। तो आपको उसे से Related ही अपने Professional Profile बनानी होंगे।
जिस में आप अपने बारे में अपने कंपनी के बारे में अपने website link और contact detail सभी बहुत अच्छे तरीके से डाले।
Use Images and Logo
Logo आपके Professionalism को दर्शता है। और images audience को attract करती है। इसलिए आपको अपने सोशल मीडिया आकउंट में logo का use करना चाहिए ।
जो भी पोस्ट आप Publish करते है अगर उस में आप Images का use करते है तो आप देखियेगा लोग उस पोस्ट में ज्यादा engage होते है।
सोशल मीडिया में ऑडियंस बनाने के लिए आप Images का use करे। market में के ऐसे कई Tools है जिसे use कर के आप free में Attractive Featured Images । Thumbnail या social media sharing Images बना सकते है जैसे की Postermywall.
सही जानकारी दे
अगर आप जानना चाहते है की Social Media पर Audience कैसे बनाये? तो इसका सीधा सा जवाब है उनका का Trust जीत कर। जी हाँ! आपको अपने products , services या आपके Niche से जुड़े सही और महत्वपूर्ण जानकारी लोगो को देने होंगे।
कुछ ऐसे जानकारी जो लोग को लिए जानना जरुरी है, intresting हो, उनके problem solve हो सके । free में बहुत सारा regular update करिये जिस से लोग आप से जुड़ना शुरू कर देंगे।
Free values Provide करने से आप अपने audience बना पाएंगे।
अपने Niche को चुने
सोशल मीडिया में भी आपको अपने Niche Choose करनी होंगे क्यों की अगर आप एक particular Topic पर ही सारा content publish करेंगे तो उस Niche से जुड़े लोग आपको follow करेंगे और specific Niche होने के कारण आपका भी expertise level high होगा।
Content Publish करे
सोशल मीडिया में आप जितने ज्यादा active होंगे उतना ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे। इसलिए possible हो तो daily कुछ न कुछ आप अपने सोशल मीडिया में Post Publish करिये।
एक Post लिखिए और वही पोस्ट आप सभी Social Media Platform पर publish कर सकते है images की size change हो सकते है उसके लिए आप किसी भी free tool के इस्तमाल से बना सकते है। |
सबको Friends ना बनाये
सोशल मीडिया में audience बनाने के लिए आप किसी को भी friends न बनाये । अपनी niche या industry से related लोगो को ही friends बनाये । जिस से आपके audience आपके target customers ही होंगे।
Group Join kare
सोशल मीडिया जैसे की Facebook में आज हर Niche से related आपको groups मिल जायेगे। आप उन groups को join करिये और आपके post उन groups में भी publish करिये।
Pages को like करे
अपने Niche से Related सारे pages को लिखे और फॉलो करिये। जिस से उन pages में किये जा रहे हर पोस्ट का update आपको मिलेगा। उन से content idea ले कर आप भी competition beat कर सकते है।
अपना योगदान दे
Audience बनाने के लिए आपको लोगो की नज़र में आना जरुरी है जिसके लिए आप लोगो की पोस्ट में सही comment करिये, positive comment करिये और अगर किसी ने सोशल मीडिया के मध्यम से किसी query को raise किया है तो उसका जवाब अगर आपके पास है तो जरूर दीजिये।
Active User बने
आप जितना ज्यादा सोशल मीडिया में active रहेंगे लोग आपको जननेगे और आप आपने audience build करने में कामयाब हो पाएंगे। सोशल मीडिया में एक्टिव रहना आज कठिन काम नहीं है।
सभी सोशल मीडिया की Mobile aaplication होते है उन्हें आप अपने मोबाइल में install कर लीजिये। और जब भी जैसे भी फ्री होते है हर एक social media को open कर के response और पोस्ट कर सकते है।
आज हम ने सीखा
आज हम ने सीखा 10 Tips Social Media पर Audience कैसे बनाये? इन सारे टिप्स को अगर आप follow करेंगे तो definetly आप सोशल मीडिया पर अपने एक अच्छी audience बना पाएंगे।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छे लगे तो आप हमें comment कर के जरूर बताये।