WordPress Blog के लिए Sitemap Kaise banaye और Google Search Console में Sitemap Kaise Submit Kare? अगर आप यही जानना चाहते है तो आज आप सही जगह पर आये है।
XML Sitemap, HTML Sitemap और Atom कौन सा Sitemap बनाना चाहिए ? सितमप कितने प्रकार के होते है और सितमप बनाने से क्या फयदा होता है ।
आज हम इन्ही सभी सवालो के जवाब आपको देने वाले है। साथ ही हम जानेगे की ब्लॉग के लिए सितमप कैसे बनाये और सितमप को गूगल सर्च कंसोल में कैसे सबमिट करे?
तो चलिए चलते है और जानते है की:-

Sitemap Kya hai?
Sitemap आपके Blog और website का एक Map होता है ये एक ऐसी file होती है जिस में आपके blog के सभी Post and Pages की एक list होती है जो सर्च इंजन को आपके blog के content को समझने, crawl करने और index करने में मदद करता है।
Sitemap google search engine को ये दर्शाता है की कौन से pages आपके website में बहुत ज्यादा Important है। मुख्य्तः चार प्रकार के सितमप होते है:-
- Normal XML, HTML, Atom sitemap
- Video Sitemap
- News Sitemap
- Image Sitemap
आइये थोड़ा Detail में समझते है की Sitemap होता क्या है और कितने प्रकार के sitemap होते है?
Types of Sitemap?
XML Sitemap
XML Sitemap क्या होता है? XML Sitemap का फुल फॉर्म होता है Extensible Markup Language.
XML Sitemap आपके website के URL की list होती है ये specially search engine spiders के लिए ही बनाया जाता है जिस से google Search Engine के spider आपके वेबसाइट के कंटेंट को समझ सके बेहतर तरीके से क्रॉल कर सके और इंडेक्स करे।

HTML Sitemap
HTML sitemap क्या होता है? HTML Sitemap का फुल फॉर्म होता है Hypertext Markup Language.
HTML sitemap भी आपके ब्लॉग का एक Roadmap होता है जिस से यूजर को ये पता चलता है की आपके ब्लॉग में कौन-कौन सी पोस्ट है । HTML sitemap specially user friendly होते है और user के लिए ही बनाये जाते है।
XML Sitemap , HTML Sitemap और Atom Sitemap के बारे में पुरे जानकारी और कौन सा Sitemap बनाये?

Video Sitemap
Video Sitemap क्या होता है? video sitemap जैसे की नाम से समझ आ रहा होगा हम अपने blog को best user experience के लिए उन में वीडियो enabled करते है अब इन वीडियो की जानकरी sitemap के जरिये गूगल को देना video सितमप बनाना होता है ।
आप वीडियो सितमप बनाने के लिए या तो नया sitemap बना लीजिये या फिर existing sitemap में अपने ब्लॉग वीडियोस की जानकारी दे दीजिये।
Image Sitemap
Image Sitemap क्या होता है? Image site map बहुत जरुरी होता है अगर आप चाहते है की आपके blog images google के rich image रिजल्ट में आये और आपको गूगल इमेजेज से भी ढेर सारा आर्गेनिक ट्रैफिक मिले तो आप अपने ब्लॉग में इमेज सितमप जरूर बनाये।
News Sitemap
News Sitemap क्या होता है? News sitemap से सर्च इंजन ये find कर लेता है की कौन सा news content blog और website में किस date को और कब published हुआ है साथ ही गूगल न्यूज़ सितमप से blog owner ये control कर सकता है की कौन सा content google news में published होना चाहिए और कौन सा नहीं।
ये तो बात हुए Type of sitemap की अब हम बात करेंगे की sitemap generate कैसे करना है? तो चलिए चलते है और जानते है XML Sitemap कैसे बनाये और गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कैसे करे:-
XML Sitemap Kaise banaye?
Blog और Website के लिए XML Sitemap Kaise banaye और गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कैसे करे? अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग का sitemap बना कर भी सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है ।
अगर अभी तक आप ने अपने ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च कंसोल में सबमिट नहीं किया तो पहले आप वह कर लीजिये:- Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare?
इसके बाद अब हम बात करेंगे sitemap की।
Blog के sitemap को search console में आप free में submit कर सकते है इसके लिए google आप से कोई पैसे नहीं लेगा।
चलिए जानते है की Google search console में sitemap कैसे submit करे:-
Step 1:- WordPress Blog ka Sitemap kaise banaye ?
WordPress Blog में आपको अलग से sitemap नहीं बनाना होता है by default आपका wordpress Blog का sitemap बन के तैयार हो जाता है अगर आप किसी भी SEO plugin का इस्तमाल करते है जैसे की Yoast या Rankmath.
इन plugin के इस्तमाल से ही आप अपना sitemap बना सकते है । बस आपको yoast की general setting के फीचर्ड option में XML sitemap option को on करना होता है।

अब आपके website का sitemap बना है या नहीं इसे check करने के लिए आप अपने blog के URL के सामने /sitmap.xml लिख कर enter करिये। अगर आपका sitemap बना होगा तो आपके सामने आ जायेगा।

तो जैसा इमेज के रिजल्ट में देख रहा है blog का sitemap बना हुआ है अब आपको अपने google search console के account में login करना है
login करने के बाद left hand side आपको sitemap लिखा देख रहा होगा वह आपको click करना है और अपने domain url के आगे sitemap.xml लिख कर सबमिट कर देना है ।
अगर new blog है तो आपको थोड़ा वक़्त लग सकता है लेकिन इस method से 100% आपका blog का sitemap search console में submit हो जायेगा।

Conclusion
आज हम ने देखा की WordPress Blog के लिए Sitemap Kaise banaye in हिंदी और Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare?
साथ ही sitemap क्या है और कितने प्रकार के sitemap होते है । तो अब आप जान ही गए होंगे की सितमप बनाने के लिए आपको क्या क्या करना है ।
- Google search console के लिए आपको XML sitemap बनाना है
- अपने user के लिए आपको HTML sitemap बनाना है
- google news के approval के लिए आपको न्यूज़ sitemap बनाना है
- और वीडियो and इमेजेज को गूगल SERP में लाने के लिए आपको वीडियो और इमेजेज sitemap बनाना है.