Server Meaning: सर्वर किसे कहते हैं? सर्वर कितने प्रकार के होते हैं?

नमस्कार दोस्तों! अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो server kya hai? आपके लिए जानना अवयशक है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की सर्वर किसे कहते हैं? सर्वर क्या होता है? सर्वर क्या है? और server meaning in hindi?

सर्वर यह नाम तो आप ने भी सुना होगा अगर आप computer, laptop और internet का इस्तमाल करते है तो सर्वर के नाम से तो आप वाकिफ होंगे ही लेकिन server kya hota hai? और sarvar kise kahate hain? इसके बारे में शायद आपको विस्तार रूप से जानकरी नहीं होगी ।

देखिए Server का काम होता है आप तक जानकारी, data, resources को पहुंचना यह एक computer, software या कोई program हो सकता है जो दूसरे computer, software और program को जानकरी किसी न किसी network के जरिये Transfer करता है।

सर्वर को परिभाषित करना इतना ही नहीं है यह एक बड़ा concept है जिसके बारे में हम आज इस आर्टिकल में बात करने वाले है उसके पहले सर्वर से जुडी कई ऐसे सवाल जो लोगो के मन में होते है वह जान लेते है जैसे की:-

  • इंटरनेट के माध्यम से देखी जाने वाली हर चीज़ क्या हम किसी न किसी सर्वर से डाउनलोड करते है?
  • इंटरनेट में इतना सारा डाटा आता कहाँ से है? कहाँ स्टोर रहता है?
  • इस में server का क्या Role होता है ?
  • आप कौन सा सर्वर use करते है ? सर्वर क्या होता है?
  • हमें Server की जरूरत क्यों पड़ती है?

बहुत से लोगो के मन में तो ये भी सवाल आता है की क्या हमारा खुद का भी कोई सर्वर हो सकता है? जी हाँ आप भी घर बैठे अपना खुद का सर्वर बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको जानना होगा की कितने प्रकार के सर्वर होते है । server kya hai? सर्वर के बारे में सब कुछ:-

लोग सर्च करते है server down meaning in hindi? आप ने भी सुना होगा Server Down है जिस के कारण application open नहीं हो रही , कुछ भी download नहीं हो रहा , video नहीं चल रही, Internet में कुछ भी access नहीं हो रहा? आप किसी को mails नहीं भेज पा रहे आखिर ऐसा किस कारण वस होता है क्या यह सब सर्वर की खराबी या टेक्निकल इशू या उसके लोड न होने के कारण होता है क्या है सर्वर डाउन मीनिंग इन हिंदी? और व्हाट इस सर्वर?

इन सभी चीज़ो के लिए सर्वर क्यों जिम्मेदार है? Internet और Internet Users के बीच सर्वर का क्या काम है?

आइये आज इस आर्टिकल में हम सर्वर के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे।

  • सर्वर का क्या अर्थ है?
  • सर्वर क्या होता है
  • सर्वर कितने प्रकार के होते हैं?
  • सर्वर डाउन कैसे होता है?
  • सर्वर डाउन मीनिंग इन हिंदी

Server meaning in hindi? सर्वर मीनिंग इन हिंदी

सर्वर का क्या मतलब होता है? सर्वर का मतलब एक ऐसा hardware , Software या कोई Computer Program जहाँ इंटरनेट का डाटा सेव होता है और sarver ही है जो एक जगह से जानकारी निकाल कर दूसरे computers को जानकरी और data provide करता है।

आइये detail में समझते हैं की What is server in Hindi? सर्वर क्या होता है? और सर्वर कितने प्रकार के होते है?

Server kya Hota hai in Hindi?

सर्वर किसे कहते हैं? Server एक Computer, Computer Program और Software होते है जिनका मुख्य काम होता है जानकरी को collect करना और दूसरे computers और users को भेजना और जो यूजर और कम्प्यूटर्स जानकारी प्राप्त करते है उन्हें हम Client कहते है।

Server Data Transfer local area network (LAN) या Wide area Network (WAN) के जरिये भेजते है।

जब कोई user अपने Device ( Computer, Mobile, laptop) से किसी जानकरी को प्राप्त करने के लिए Internet पे Request भेजता है तो ये server का काम ही होता है की उस Request के अनुसार internet से वह जानकरी निकल कर user को भेजे।

सर्वर किसे कहते हैं? सर्वर कितने प्रकार के होते हैं?

Types of Server in hindi? Server कई प्रकार के होते है अगर हम बात करे हमारे घर के CPU की तो वह भी एक सर्वर है जो आपके Personal information को store कर के रखता है और जब आपको जरूरत पड़ती है तो आप अपना कंप्यूटर ओपन कर के वह जानकारी access कर पाते है इसे हम local server कहते है।

हर एक अलग अलग काम के लिए आपको अलग-अलग सर्वर मिल जायेंगे यहाँ तक की आप अपना खुद का सर्वर भी बना सकते है। आइये जानते है सर्वर कितने प्रकार के होते है ? How many types of server?

Application server

एप्लीकेशन सर्वर क्या होते है ? एप्लीकेशन सर्वर्स वो सर्वर होते है जो एप्लीकेशन को इनस्टॉल, स्टोर और ऑपरेट करने में मदद करते है। ये सर्वर एक ऐसा environment देते है जिस में आप web application को create भी कर सकते यही और उस में run भी कर सकते है।

Application server specially web application से related होते है जो की ज़्यदातर software developer use करते है web application बनाने में और साथ ही उन application को run और operate करने में।

Web Server

वेब सर्वर क्या होता है? Web Server भी एक ऐसे special computers और software program को कहते है जो word wide web पर अपने user की Request को Response करने के लिए HTTP का प्रयोग करता है HTTP का मतलब Hypertext Transfer Protocol.

इन server  को हम hosting भी कहते है जिस में हम अपने blog और website के डाटा को store करते है जैसे की content, text, images, videos और complete website.

Mail Server

मेल सर्वर क्या होते है? Mail Server आपको नाम से ही समझ आ रहा होगा की Mails से जुडी बात हो रही है जी हाँ! Mail server वो Server होते है जिस के जरिये Emails को Receive और send करने का काम होता है।

देखिये Internet में मजूद कोई भी चीज़ कही न कही स्टोर की जाती है और जरूरत पड़ने पर वही से access होती है।

ऐसे ही E-mails data को save करने के लिए mail server का use होता है Mail Server Client के computer से Mail Receive करते है और उन्हें internet के दूसरे mail server पर भेजते है।

Proxy Server

प्रॉक्सी सर्वर क्या होते है? Proxy Server आपके (Users) और इंटरनेट के बीच में काम करता है जिन website को हम अपने computer से access नहीं कर पा रहे है उन्हें हम proxy Server की मदद से देख सकते है।

Proxy server का खुद का IP address होता है और ये server का security और network performance में भी आपके मदद करता है ।

Database server

डेटाबेस सर्वर क्या होते है? Database server वो server  होते है जो की सर्वर में stored डेटाबेस को स्टोर्ड और मैनेज करते है और सिर्फ authorized users को access करने की permission देते है। Database server data को हमेशा central location में रखता है जिसे regularly backup भी किया जा सकता है।

FTP Server

FTP सर्वर क्या होते है? FTP Server बहुत पुरानी Internet service है जो यूजर की मदद करता है एक फाइल को एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर करने में ये बहुत ही सिक्योर सर्विसेज होती है और इसका फुल फॉर्म है File transfer Protocol .

File Server

फाइल सर्वर क्या होते है? File Server Local Network में ज्यादा use होते है ये सर्वर basically File Transfer के काम आते है जैसे की Documents, Sound Files, Photograph, images, database etc.

Fax Server

Fax सर्वर क्या होते है? Fax Server वो software program और वो server होते है जो faxes को receive करते है send करते है और distribute करने में मदद करते है । ऐसे सर्वर बहुत ही large scale organization level पर प्रयोग किये जाते है।

News Server

न्यूज़ सर्वर क्या होते है? News Server वो सर्वर होते है जो न्यूज़ messages को एक computer और Server से दूसरे user  तक पहुंचने में मदद करते है।

list Server

List सर्वर क्या होते है? List सर्वर वो सर्वर होते है जो मेलिंग लिस्ट को मैनेज करने में मदद करते है जैसे की announcements , Newsletters, और advertisements.

Chat Server

Chat server क्या होते है? चाट सर्वर chat  message के लिए powerful server होते है जिनके मदद से यूजर real timing messaging कर पाते है और ये एक बहुत अच्छा support है client और user के बीच conversation स्थापित करने का।

Virtual Private Server

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर क्या होते है? Virtual Private Server को short में VPS भी कहते है यह भी एक प्रकार की hosting होते है जिस में आप अपने website को store  कर सकते है।

जो की Shared hosting और dedicated hosting के बीच की होते है जिसका मतलब dedicated hosting से सस्ती और performance , reliability और security के हिसाब से ज्यादा बेहतर।

Print Server

Print server क्या होते है? प्रिंट सर्वर के नाम से आप समझ सकते है की कुछ प्रिंटिंग से रिलेटेड सर्वर है जी हाँ! प्रिंट सर्वर वो सर्वर्स होते है जो कंप्यूटर और प्रिंटर नेटवर्क पर Connect करते है जब कभी कोई यूजर प्रिंट कमांड देता है तो वह सर्वर उस Request को accept कर की Printing machine से print action को complete करता है।

सर्वर डाउन कैसे होता है?

सर्वर डाउन मीनिंग इन हिंदी? सर्वर डाउन का मतलब या तो सर्वर बहुत slow work करने लगते है या तो fail हो जाते है ये हमें तब पता चलता है जब हम internet के जरिये कोई request भेजते है और वह request loading में अटक जाती है या fail हो जाती है।

सर्वर डाउन कैसे होता है? सर्वर डाउन होने के कई कारण होते है जैसे की हम ने ऊपर बात की server एक hardware या कोई software program होता है अगर इन hardware में किसी चीज़ के technical issue आते है उस से भी server down हो सकता है क्यों की मशीन है कभी भीं technical issue आ सकते है।

इसलिए यहाँ server  के लिए technical staff मजूद रहते है जो on time और जल्दी ही उन issue को solve कर देते है । कभी कभी बहुत ज्यादा high traffic होने के कारण भी server स्लो हो जाते है ।

जिसका मतलब है अगर एक server की capacity के बहार उन पर load आ रहा है तो उस से भी server down हो सकते है जो load कम होने पर वापिस अच्छे से चल सकते है।

Youtube Server Vs Website Server?

YouTube Server और Website server में क्या अंतर होता है? देखिये जैसे की हम ने ऊपर जाना की सर्वर वो जगह होती है जहाँ आप अपना कंटेंट सेव करते है ।

इंटरनेट को use करने वाले दो तरह के लोग होते है एक वो जो इंटरनेट में जानकरी पढ़ने या देखने आते है और दूसरे वो जो इंटरनेट में जानकारी, इमेजेज , वीडियो कंटेंट को अपलोड करने आते है।

इसके लिए सर्वर की जरूरत होती है ।

जैसे की YouTube का server free होता है वहाँ कोई भी अपना account बना कर अपने बनाये हुए videos को upload कर सकता है।

दूसरा वेबसाइट और वेब सर्वर की बात करे तो आपको अपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिए सर्वर परचेस करना होता है जिसे हम होस्टिंग भी कहते है।

उद्धरण के तौर पर बात करे तो मैंने अपने इस website को Bluehost के server पर host की हुए है।

हर एक अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सर्वर बनाये गए है जिस से यूजर को आसानी से अपने search किये गए request का reply सही और सटीक मिल सके और हर सर्वर के पास अपना अपन डाटा होता है।

यूट्यूब का सर्वर डाउन क्यों है?

यूट्यूब का सर्वर डाउन कैसे हो जाता है? इसका आपको कोई सटीक जवाब तो नहीं दे सकते है लेकिन कुछ तकनीकी इशू के कारण या heavy volume और traffic request के कारण कभी कभी यूट्यूब का सर्वर डाउन हो जाता है।

Conclusion

सर्वर क्या होता है? सर्वर किसे कहते हैं? server meaning in hindi? सर्वर कितने प्रकार के होते हैं? संछिप्त में अगर हम बात करे तो internet में हर एक काम को सही ढंग से perform करने के लिए उसका अपना एक सर्वर होता है? जैसे की :-

  • Emails को भेजने और रिसीव करने के लिए मेल सर्वर.
  • FAX को send और receive करने के लिए Fax Server
  • प्रिंट कमांड को कम्पलीट करने के लिए प्रिंट सर्वर
  • वेबसाइट के कंटेंट को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए वेब सर्वर
  • यूट्यूब वीडियो देखने के लिए यूट्यूब सर्वर

तो अब आप समझ गए होंगे की सर्वर क्या होता है? what is server in hindi? सर्वर किसे कहते हैं? सर्वर मीनिंग इन हिंदी और अगर हमारे दी गए जानकरी आपको पसंद आये तो आप कमेंट कर के बताये और साथ ही लोगो के साथ इस पोस्ट को शेयर करिये।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

1 thought on “Server Meaning: सर्वर किसे कहते हैं? सर्वर कितने प्रकार के होते हैं?”

Leave a Comment