Blog Post को Google के #1st Page पर Rank कैसे करें?

आज हम सीखेंगे की Blog Post Ko Google Me Rank kaise Kare? How to Rank Blog Post on Google in Hindi? और Blog Post को Google के 1st Page पर कैसे लाये।

देखिये आज जितने भी Blogger और website owner है वो सभी चाहते है की उनके Article Google के first Page के Top10 result में सबसे ऊपर आये जिस से उन्हें भी गूगल से भर भर के Organic Traffic मिले।

अपने Blog में Traffic लाने के लिए और भी बहुत से तरीके है जैसे की 17 Plus तरीके नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये?

लेकिन उन में से सब से ज्यादा best है Google. यहाँ से Organic Traffic पाने के लिए आपको अपने Blog और blog articles को google के first page पर rank करवाना होगा।

Organic Search CTR kya Hota hai? इसे कैसे बढ़ाये [In Hindi]

जितने भी Internet user होते है वो जब कभी भी गूगल पर किसी Keywords डाल कर अपने किसी query को search करते है तो उनके सामने दिखाए जा रहे पहले दूसरे और तीसरे rank हो रहे website पर ही वो clicks ज्यादा करते है उसके बाद first page पर rank हो रहे blog और website पर.

बहुत ही कम लोग होंगे जो second, third और fourth google page को visit करेंगे वैसे भी google के algorithm कितने smart है की वह अपने user के search intent को समझ कर उनके हिसाब से top quality article ही उनको first page पर देखता है।

तो अगर आपको भी Blogging में सफल होना है तो Google के First Page पर Rank होना ही पड़ेगा क्यों की कब तक आप अकेले मेहनत करेंगे कुछ काम गूगल को भी करने दीजिये।

गूगल ही एक ऐसी मशीन है जहाँ से आप भर भर के Organic Traffic अपने ब्लॉग और वेबसाइट में ले जा सकते है बस मेहनत इतनी है की आपको google क्या चाहता है? गूगल की Ranking, indexing के algorthim क्या है? और क्या नया update लाया है गूगल इस पर ध्यान देना होगा

Message:– मेरे blog के काफी article  Google  में rank होते है ? मैं जिन startegies और points  को cover  करती हूँ वही सब आज आपके के साथ शेयर करने वाली हूँ जिस से आपके blog post google में जल्दी और long life rank करेगी ।

चलिए जानते है Blog Post Ko Google Me Rank kaise Kare? और अपने Blog article को google के first page में rank करवाने के लिए हमें क्या करना चाहिए:-

[New] Google algorithm Link Spam Update क्या है ?

Blog Post Ko Google Me Rank kaise Kare?

अगर आप भी जानना चाहते है की ब्लॉग को गूगल में रैंक कैसे कराए? हिंदी ब्लॉग को कैसे रैंक कर सकते है? और क्या ब्लॉग Google के प्रथम रैंक में आ सकता हैं?

तो Blog article को google के first page पर लाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा अगर आप नीचे दिए गए सभी बातो को मानते है और follow करेंगे तो आपके articles भी बहुत जल्दी google में rank होंगे।

Work On Micro Niche

अगर आप शुरुआत से ही Micro Niche पर काम करेंगे तो आपको अपने Blog Ranking के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

क्यों की Micro Niche Blog को Google खुद ही बहुत जल्दी और अच्छे से Promote करता है साथ ही ऐसे niche में competition बहुत कम होता है ।

Micro niche blog बनाने से आपको आपके ब्लॉग में जल्दी sucess और गूगल रैंकिंग मिलती है ।

Step 1- Choose your Profitable Blog Niche- Learn How? [Start Your Blog]

Quality Article

Google Quality और Relevant Articles को first Prefrence देता है क्यों की Google एक search engine है जिसका आज करोड़ो-अरबो का व्यपार सिर्फ इसलिए चलता है क्यों की 90% internet user google का इस्तमाल करते है।

Internet user का Google पर भरोसा है की google में search करने से उनके query का सही और सटीक जवाब जल्दी मिलेगा । और Google भी उनके भरोसे को कायम रखने के लिए अपने user experinece का खास ध्यान रखता है ।

अगर आप भी गूगल के Top priority list में आना चाहते है तो आपको भी अपने Blog को Quality Blog बनाना होगा और उस में Quality और Useful article Publish करने होंगे।

लेकिन Quality Article क्या होता है? इसे कैसे लिखे? जरा समझिये:-

Search Intent

अगर आप अपने blog में quality article publish करना चाहते है तो आपको अपने यूजर के search intent को समझना होगा ।

जैसे की गूगल अपने user के Keywords से ये समझ जाता है की user क्या search करना चाहता है? ऐसे ही जिस कीवर्ड को आप Focus कर के article लिख रहे हो आपको भी समझना पड़ेगा की user इस कीवर्ड्स से क्या जानकारी जानना चाहता है और इस related उसके लिया और क्या क्या ऐसे जानकारी है जो उसके लिए useful होंगे ।

इन short आपको अपने user के search intent को पूरी तरह satisfied करना है।

Use Images

कहते है एक image 100 शब्दो के बराबर होती है और आपके user का interest भी बढ़ती है एक ऐसा article जिस में सिर्फ text text और सिर्फ text लिखा है और एक ऐसा article जिस में text के साथ बीच बीच में उसी subject से related images भी लगाए है आप किसे पढ़ना पसंद करेंगे ।

ofcourse Images के साथ लिखे हुए article को । तो आप भी वही करिये अपने articles के लिए SEO freindly Images का प्रयोग करिये और अपने article को quality article बनाये।

Small Paragraph

जब आप article लिखे तब सभी information को छोटे-छोटे Paragraph में बना कर लिखिए जिस से पढ़ने वाले को आसानी हो और वो बोर न हो । एक paragraph की सही length रखने के लिए आप उस में 2-3 line या 4-5 sentence ही रखिये।

उद्धरण में समझिये: अगर आप को एक साथ ढेर सारा काम दे दिया जाये तो आप भी डर जायेंगे या उस काम को करने में सोचेंगे वही अगर एक एक कर के step by step आपको कुछ करने बोला जाये तो आप बहुत खुशी से करते चले जायेंगे और कुछ समय बाद आप उस काम को पूरा भी कर लेंगे।

Easy language (Familiar)

Blogging में हमेशा ऐसी भाषा का प्रयोग करे जैसे की कोई आपके सामने बैठा है और आप उसे उस topic के बारे में समझा रहे है या उस Topic के बारे में बात कर रहे है।

अगर आप किताबो वाली भाषा या theoretical language का use करेंगे तो जैसे आज कल लोग किताब खोलते ही सो जाते है वैसे आपके ब्लॉग को पढ़ते पढ़ते भाग जायेंगे।

Correct Information

Trust बहुत बड़ी चीज़ है भाई , अगर आप ने एक बार Trust खो दिया तो वह इंसान आप पर कभी भरोसा नहीं करेगा और न अपने जान पहचान वालो को करने देगा । इसलिए जितना पता हो उतना लिखो और न पता हो तो पहले जानकारी ले लो उसके बाद लिखो ।

लेकिन हमेशा अपने यूजर को सही जानकारी दो अगर आपके article में कुछ history के facts और fugure , profe है तो उनका भी जरूर use करिये क्यों की ये trust build करता है ।

Complete Information

कुछ लोग सब कुछ जानते है सही जानते है और लाजवाब जानते है लेकिन बताते नहीं आधी information देंगे और आधी से ज्यादा hide कर लेते है ऐसे में आपके audience भी समझदार है वो जान जायेगे की उन्हें आप से full support नहीं मिल रहा और न आप उनका trust जीत पाएंगे ।

इसलिए जो भी niche आपके पास है उसके बारे में पूरी और सही जानकारी दे जितने आपको पता है और जितने आपके user के लिए जरुरी है सभी।

उद्धरण के तौर पर :- सोचो अगर doctor आपके इलाज में कमी करे या teacher आपका सही तरीके से न पढ़ाये क्या आप दुबारा उन पर भरोसा करोगे । नहीं ना , आप तो वही जाओगे जहाँ आपको पूरा और सही इलाज मिले या उसी टीचर से पढोगे जो टीचर आपके सारे concept अच्छे से क्लियर करे और पढ़ाये । बस ऐसा ही है ।

Write Conclusion

अंत भला तो सब भला ऐसा आप ने सुना होगा , जब कभी भी आप article लिखे तो उसका conclusion लिखना न भूले आपके article का सारांश होता है आपके conclusion में जो आपके reader को ये remind करवाता है की उसने आपके article में आज क्या पढ़ा और चाहिए तो उनके वापिस आने का निंयत्रण भी दीजिये या कोई call to action अपने कन्क्लूसिओं में ।

जैसे की :- अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगता तो शेयर जरूर करियेगा , कमेंट करियेगा वैगरा वैगरा

Read More:-

Relative Supporting Article

वैसे ये मेरा खुद का किया हुआ बहुत ही जोर दार experiemnt है लेकिन जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया की आज मैं आपको अपनी गूगल में रैंक करने वाली सभी strategies बताउंगी इसलिए आपको बता रही हूँ ।

देखिये जब कभी भी आप अपने blog article के लिए कोई keyword research करते है तो उसके साथ अन्य keyword को भी लिखिए कम से कम दो से चार अगर आपको google में first page पर first ranking पाना है और वही लम्बे समय तक टिके रहना है ।

तो आपको अपना एक main article लिखना है जिसे आप google में rank करवाना चाहते है उसके साथ ही 3-4 और article लिखने है जो आपके main article को support करे ।

और ये relative supporting articles को सही तरकी से main article के साथ internal linking कर देना है ।

Google को आपके main article को crawal करते समय ये बात समझ आ जायेगे की बाकि blog के मुकाबले आपके article में user को ज्यादा और extra जानकारी मिल रही है ।

उद्धरण के तौर पर समझिये :- मेरे पास एक keyword है Instgram से पैसे कैसे कमाए । यह मेरा main आर्टिकल है अब मैंने इसके चार आर्टिकल और लिखे

  • इंस्टग्राम क्या है ?
  • इंस्टग्राम के Follower कैसे बढ़ाये ?
  • इंस्टाग्राम Best Niche idea list?
  • इंस्टग्राम में अकाउंट कैसे बनाये?

इन सब पे मैंने आर्टिकल लिख कर main article Instgram से पैसे कैसे कमाए से link कर दिए यहाँ क्या हुआ google को मेरा article बहुत ही relevant, authority और competive लगा और उस ने मुझे top ranking में ला दिया।

Protips:- Google के हज़ारो ranking factor होते है जिनके bases पर google आपके blog और blog articles को google SERP में rank करता है । उन में से सबसे बड़ा factor है user experinece, user का आपके ब्लॉग को ले कर behaviour और user का interaction.

User Engagement

जितनी ज्यादा और अच्छी आपके blog में user की engagement होगी उतनी ज्यादा आपके blog article को गूगल SERP में ranking मिलेंगे।

अब भाई गूगल को कैसे पता चलेगा की यूजर आपके ब्लॉग से कैसे Interact कर रहा है उसे आपका ब्लॉग बहुत पसंद आया की नहीं कुछ तो signal होंगे जिस से गूगल ये analyise करे की आपके ब्लॉग में यूजर engagment अच्छे है

आये समझते है :-

Timing

यूजर आपके ब्लॉग को कितना और कितने देर तक पढ़ रहा है ये बताता है की आपने अपने ब्लॉग को अच्छे से लिखा है या नहीं ।

अगर यूजर किसी भी माध्यम से आपके ब्लॉग पर आया और use छोड़ के चला गया तो इस से आपके ब्लॉग का bounce रेट बढ़ता है और bonuce rate बढ़ने से google SERP में आपके ranking down होते है।

Social Signal

अगर आपका ब्लॉग पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो दवारा उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर किया जा रहा है तो समझ जाये दिवाली आ गई । मतलब की गूगल का दिल जीत लिया आप ने अब तो ब्लॉग को रैंक करना ही पड़ेगा ।

सोशल signal को google अपने SERP ranking में बहुत importance देता है।

Comment

अगर आपके blog में आपके audience अच्छी अच्छी comment कर रही है तो यह भी एक अच्छा signal है ।

Page views

Page view को improve करिये इस से ranking भी बढ़ती है और account में पैसा भी । मतलब की जब कोई user आपके blog post पर आया और उस article के साथ अगर उस ने आपके ब्लॉग के और दूसरे artclies भी पढ़े तो इस से ranking और adsense की कमाए दोनों increase होती है ।

Blog में User Engagement बढ़ने के लिए क्या करे?

जैसे की हम ने ऊपर बात की आपके blog में user engagemnet भी आपके ब्लॉग रैंकिंग के लिए जिम्मेदार है तो अब ये सवाल तो जरूर होगा की यूजर engagement बढ़ने के लिए क्या करे?

First 100 Words

Blog के पहले Paragraph के 100 शब्द ये decide करते है की user आपके blog article पूरी पढ़ेगा या नहीं । आपको अपने ब्लॉग आर्टिकल के शुरआत कुछ engaging करनी होगी जिस से यूजर के मन में पुरे आर्टिकल को पढ़ने की उत्सुकता जाग जाये।

Divide All Post in Sub heading

जैसे की हम ने ऊपर बात की आपको अपने blog में छोटे छोटे Paragraph में divide करना है वैसे ही आपको अपने main articles को sub heading में भी divide करना है इस से आपके user blog post को आसानी से पूरा पढ़ सकते है।

Use Decent Font

कुछ लोग अपने Blog article में बहुत ही अजीब अजीब से font को use कर लेते है इस से आपके user को article पढ़ने में बहुत भी bad experience होता है और font की वजह से भी लोग आपके ब्लॉग को छोड़ के जा सकते है ।

इसलिए अपने Blog में या तो आप default जो Font हो वो use करिये या फिर कोई भी decent Font जो अच्छा हो वो use करिये।

Blog Design

Blog design बहुत मायने रखती है आप ही बताये काली पीले पट्टी वाले ऊपर नीचे बिखरे widgets और menu कही भी फैले हुए वाली website का impression क्या पड़ेगा यूजर पर ।

जब तक आप एक Professional लुक वाले वेबसाइट नहीं बना लेते तब तक आपके यूजर को आप पर trust करना मुश्किल होगा और जब trust नहीं तो आपसे वो नॉलेज क्यों लेंगे ।

ब्लॉग डिज़ाइन के लिए आपको सिर्फ एक अच्छे theme लेने होती है और इस theme में सब option होते है जिसे customized कर के आप बहुत ही professonal वेबसाइट बना सकते है।

Best WordPress Theme Used by many Popular ब्लोग्गेर्स Review | Install & Customize

Make Brand Color

अपने blog से अगर आप लम्बे समय तक पैसे कामना चाहते है तो अपने blog का brand color बनाये कम से कम दो कलर से brand कलर बनाये जैसे की मेरे ब्लॉग का blue और orange है इस से आपके blog की branding होगी साथ ही आपके user experinece भी अच्छा होगा।

Use Related or Popular Post Widget

Blog के side baar में अगर आप related article की list widget बनायेगे या popular post की list widget की मदद से लागाओगे तो यूजर आपके उन blogs को भी पढ़ सकते है इस से page view increase होते है।

Use GIF or Video

blog article में GIF और Video add करने का ये फयदा होता है की उस से आपके blog का reading time increase होता है जो की गूगल रैंकिंग के लिए बहुत ही positive signal है।

अपने ब्लॉग से रिलेटेड ही GIF और वीडियो add करे।

Add Social Media share Button

अपने Blog में social media share बटन लगाना न भूले , जिस से अगर आपके user को blog पसंद आये तो आसानी से किसी भी soacial media में share कर सके।

Competitor Analysis

आप पढ़ रहे है blog post Ko Google Me Rank kaise Kare? इसके लिए आपको अपने competitor को देखना पड़ेगा की आप जिस keyword पर आर्टिकल लिख रहे है या जिस ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है उस आर्टिकल का competition किस से है ।

आपको गूगल में रैंक हो रहे आर्टिकल को Complete analysis करना है की उस आर्टिकल को :-

  • कितने keywords में लिखा गया है.
  • कितने images use की है।
  • कोई Video या GIF use की है या नहीं.
  • कितने backlinks बनाये है और कहाँ कहाँ से बनाये है
  • कौन कौन से Keywords से वह आर्टिकल रैंक हो रहा है

इसके लिए आप इस tool का इस्तमाल करिये अभी Free trail लीजिये 2022 तक ।

analyes करने के बाद आपको उन से बेहतर लिखना है और उन से बेहतर आर्टिकल बनाना है आपको।

Website Speed

website speed से आपके ranking तो नहीं बढ़ती लेकिन हाँ! कम जरूर हो जाती है क्यों की अगर आपके user आपके website पर click करते है और वह पेज ओपन होने में 3 sec से ज्यादा का समय लगता है तो अक्सर यूजर bounce back कर के दूसरी website पर चले जाते है

जो की गूगल की नज़रो में bad signal है इसे कहते है pogosticking सीखिए POGO-Sticking kya hai? Ranking कैसे effect करता है?

तो अगर आपको अपने blog की ranking को बनाये रखना है और अपने यूजर experience को अच्छा करना है तो अपने blog की speed को बढ़ाये।

Website Health

Website health से तात्पर्य है आपके Blog/website का spam score कभी-कभी आपके blog में बहुत ज्यादा spammy backlinks बन जाती है जिस से आपके webiste का spam score बहुत बढ़ जाता है आपको अपने website के spam score को कम करना है ।

साथ ही अपने अपने blog का technical  SEO पर भी ध्यान देना है।

Mobile Responsive Blog

दुनिया भर से Mobile internet का usage बढ़ने के बाद google भी Mobile Resposive blog को ही promote करता है अगर आप अपने blog की ranking चाहते है तो आप ये सुनिश्चित कर ले की आपका ब्लॉग मोबाइल responsive और user friendly है ।

blog को mobile resonsive बनाने के लिए आप इस theme का use करिये :-

Blog Title

अक्सर लोग Quality article लिखते है लेकिन अपने blog Title को बहुत ही साधारण रखते है जो की बिलकुल भी सही नहीं है , blog Title आपके blog के organic search CTR और google SERP ranking बढ़ने में मदद करता है।

आपको अपने Blog Title को ऐसा बनाना है जिस आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा clicks आएंगे जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पोस्ट पर click करेंगे उतने अच्छे आपके blog की ranking होंगे और आपके ब्लॉग का traffic भी increase होगा।

Meta description

जैसे की हम ने ऊपर बात की blog title की ऐसे ही ज्यादा clicks और ranking में आपके blog का meta description भी बहुत मायने रखता है meta description वो होता है जो आपके title के नीचे आपके blog article को संछिप्त में लिखे हुए कुछ शब्द होते है जो user को search engine के Result page में ही देखए देता है।

Author Box Banaye

आप मेरे इस article के नीचे मेरा author box देख सकते है माने या ना माने इस से आपके ब्लॉग की रैंकिंग में फर्क पड़ता है क्यों की ये Google E-A-T को बढ़ता है जिसक मतलब है authority और trustworthyness.

Quality Backlinks banaye

Backlinks बनाना आपके blog के off-Page SEO में आता है कम बनाये लेकिन Quality backlinks बनाये ।

Google Quality backlinks को बहुत महत्त्व देता है । यहाँ Backlinks का मतलब कितने authority Blog आपके इस आर्टिकल को कितना relevant मानते है ये दर्शाता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए सिर्फ क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना होगा।

Blog SEO kare

SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यह तीन तरह के होते है Off-page SEO , On page SEO और Technical SEO। SEO ही एक सब से शानदार process है जिस से आप अपने blog को और blog article को गूगल के first page पर और first नंबर पर rank करवा सकते है।

SEO google के crawler को मदद करती है आपके पब्लिश किये गए content को आसानी से करावल करने में ,indexing में और ranking में ।

सीखिए On-page SEO कैसे करे ?

Social media me share kare

Blog post Ko Google Me Rank kaise Kare? का सब से अच्छा जवाब है अपने ब्लॉग में क्वालिटी आर्टिकल पब्लिश कर के सोशल मीडिया पर शेयर करे ? जिस से जब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आएगा और लोग आपके ब्लॉग आर्टिकल को पसंद करेंगे तो गूगल भी आपके ब्लॉग पोस्ट को पसंद करेगा ।

लेकिन याद रखिये अपने आर्टिकल को कही भी share न करे जहाँ आपके ब्लॉग niche के लिए सही audience होंगे वही अपने ब्लॉग आर्टिकल को शेयर करे।

Schema Use kare

schema data के बारे में तो आप ने सुना ही होगा अपने ब्लॉग में सही schema को use करने से भी आपके blog में ranking और blog traffic बहुत तेजी से improve होते है , क्यों की schema google की मदद करते है आपके blog को बहेतर तरीके से समझने में और उन्हें rich result में भी show करने में जिस से आपके blog की ranking काफी अच्छे से boost होती है।

Conclusion- Blog Post Ko Google Me Rank kaise Kare?

आज हम ने सीखा की blog post Ko Google Me Rank kaise Kare? ब्लॉग आर्टिकल को गूगल में रैंक कैसे करें? और ब्लॉग पोस्ट को रैंक कैसे करें? how to rank blog article on google in hindi?

Simple tips ये है की आप अपने यूजर experience का ख्याल रखिये गूगल आपका ख्याल रख लेगा । जितना लोग आपको पसंद करेंगे उतना गूगल आपको रैंक करेगा ।

मुझे उम्मीद है की मेरा यह how to rank blog article on google in hindi? blog post Ko Google Me Rank kaise Kare? पसंद आया होगा ।

अगर आपको लगता है की maine आपको कुछ वैल्यू दी है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में जरूर शेयर करियेगा और हमें कमेंट कर के बताएगा।

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

5 thoughts on “Blog Post को Google के #1st Page पर Rank कैसे करें?”

  1. Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
    Mera bhi ek blog www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
    Aap ek backlink degen…
    Thanks…

    Reply

Leave a Comment