Facebook Blog Page kya hai? kaise banaye? पूरी जानकरी

क्या आप ने कभी सोचा है ? की Facebook Blog Page  बना कर आप इतना कुछ भी कर सकते है:-

  • अपनी Target Audience Build  सकते है।
  • बड़ी ही आसानी से Affiliate sale कर सकते है।
  • Online  Business को Grow कर सकते है।
  • Blog  में millions Traffic Drive कर सकते है।
  • और यकीन मानिये आप अपनी Blogging  और Digital  Marketing  career  में सफलता प्राप्त कर सकते है।

Facebook  में Blog Page  बना कर आप अपनी Blogging  career  की हर जरूरत पूरी कर सकते है। 

इसके लिए आपको इसे  बनाने का सही तरीका  और उस को operate  करने का भी सही तरीका मालूम होना जरुरी है। जो आज मेंआपको इस article  के मध्यम से बताउंगी:-

आज हम सभी Facebook use करते है और दुनिया के लगभग 2.45 बिलियन से ज्यादा लोग आज फेसबुक पर Monthly  active  user  है। तो आप समझ ही गए होंगे की फेसबुक कितना बड़ा Social Media Network है।

तो चलिए जानते है फेसबुक ब्लॉग पेज से जुडी हर एक जानकारी को:-

Facebook Blog Page  क्या है ?

ब्लॉग क्या है? अगर आप जानते है तो फेसबुक ब्लॉग पेज के बारे में जानना भी आपकी लिए कठिन नहीं होगा.

फेसबुक पेज के बारे में तो अपने सुना ही होगा और अपना एक फेसबुक पेज बनाया भी होगा।

ऐसे ही आप फेसबुक पर आप अपना ब्लॉग भी बना सकते है।Blog  का मतलब होता है अपने Exprience, ज्ञान, और विचारो को इंटरनेट पर लिख कर पब्लिश करना।

ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक ऐसा प्लेटफार्म चाहिए जहाँ आप Images , Video , GIF  या text  की मदद से अपने content  को लिख कर publish  कर सके।

जिस से उस कंटेंट को इंटरनेट use  करने वाले बाकि लोग पढ़ कर ज्ञान अर्जित कर सके।

फेसबुक में भी आप एक ब्लॉग बना सकते है जहाँ आप daily अपने पोस्ट पब्लिश करेंगे और लोग आपके पब्लिश की हुए पोस्ट पढ़ कर आपके Main ब्लॉग या वेबिस्ते तक पहुंच जायेंगे।

Facebook पर Blog कैसे बनाये? How to start Facebook Blog?

Facebook  पर आप अपना Free में Blog  शुरू कर सकते है आपको न ही Domain  खरीदना है न ही Hosting .

Free Blogging  के लिए  फेसबुक सब से अच्छा platform  है. यहाँ ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको चाहिए:-

  • Facebook  Account
  • Facebook  page
  • Blog Niche
  • Regular Update and Knowledge

Free में Blog  बनाने के लिए आपको अपना एक Blogging Niche choose  करना पड़ता है. Niche  वो होता है जिस में आपको Interest  हो, knowledge  हो या काफी experience  हो.

जिसके कारण आप उस topic  पर बहुत ही शानदार content  पब्लिश करते है. फेसबुक ब्लॉग में भी आपको अपना Niche  Choose  करना पड़ता है और उस से Related  Regular Blog Post  publish करनी होते है.

Facebook पर Blog Page  बनाने के फायदे क्या है?

आप Facebook  पर अपना Personal Facebook  Blog और Business  facebook Blog  दोनों बना सकते है.

8 फायदे है जो आप फेसबुक बिज़नेस ब्लॉग बना कर उठा सकते है:-

Name ,Fame and Popularity:-

Facebook  Blog  Page  बना कर उस पर Regular  काम करने से लोग आपको जानने लगते है .

अगर आपका काम अच्छा  है तो बहुत ही जल्दी facebook  में आपको Name , Fame  and  Popularity  मिलते है. 

फेसबुक की सब से बड़ी खासियत यही है की यहाँ आपको audience  बनाने में ज्यादा कठनाई नहीं होते सिर्फ आपको अपने Blog  Niche  से Related  लोगो से Join  होना पड़ता है,  उनके Groups  join  करने होते है और अपने Niche  से related  और लोगो के Blog  and  pages  को Follow  and  like   करना पड़ता है.

ऐसा करने से आप फेसबुक सोशल मीडिया नेटवर्क में अपने पहचान जल्दी ही बना सकते है.

Build an Audience

Facebook  के पास पहले से ही दुनिया भर के लोग join है और 4.5 billion  से ज्यादा monthly  active  user  भी है यहाँ आपको अपने audience  बनाने के लिए ज्यादा कठनाईयो का सामना नहीं करना पड़ता.

क्यों की आपके Target  audience  तो फेसबुक में पहले से ही मौजूद है. आपको तो बस अपने audience को find  कर के उन से connect  होना है.

audience  बनाने के लिए आप dono Method use कर सकते है:-

  • पहला Free Method
  • दूसरा Paid Method

Free Method में आपको खुद लोगो से connect होना होगा उनके Groups join कर के, personal friend request भेज कर, pages like कर के या अपने एक attractive  profile  और blog  बना कर के.

Paid  Method में आप facebook के ads campaign run कर के भी audience बना सकते है. Facebook ads campaign बहुत ही low cost and highly effective result driven होते है.

Website / Blog  traffic

जब आपका फेसबुक पर ब्लॉग होता है जिस में आप Quality Content Post  करते है. तब लोग उस subject  से ज्यादा जानकरी के लिए आपके ब्लॉग में दी हुए website  या blog  को भी visit  करते है.

अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने के लिए Tips and Tricks:-

  • Post  Content  के साथ image  का भी इस्तमाल करे।
  • ऊपर की tag  line  कुछ catchy  लिखे जिस से reader  आगे पढ़ने की कोशिश करे
  • कुछ Content  missing   कर के complete  जानकारी पढ़ने के लिए लिंक शेयर करे (aisa हर बार न करे)
  • हैशटैग का प्रयोग करे।

Affiliate  sales  

Affiliate  sale  का सीधा तात्पर्य audience  से है जितना ज्यादा आपके target audience  आपके साथ होंगे उतने ज्यादा आपके Sales होगी। फेसबुक ब्लॉग में आप फ्री में valuable  Content  शेयर करे।

लोगो की मदद करिये और उसके बाद आप वहां लिंक शेयर करिये आपके affiliate  sale  जरूर होगी।

Sell  E-book

जैसे की हम ने ऊपर बात की अगर एक बार आप ने audience  build  कर ली उसके बाद आप चाहे तो affiliate  sales  करिये या अपने खुद के course  बना कर sell  करिये।

हर चीज़ possible  है फेसबुक ब्लॉग से आप E-book भी sell  कर सकते है

Sell Services

अगर आप एक प्रोफ़ेशनल है और services  देते है तो आप अपने ब्लॉग में अपनी services  से related  Content  शेयर करिये जिस से लोग आपको उस industry  से रिलेटेड ही जानेगे और जब उनको जरूरत होगी तब वो आपको कांटेक्ट जरूर करेंगे।

Promote  Channel

Facebook  Blog  page  में आप अपने पोस्ट शेयर कर सकते है साथ ही अगर आपका कोई youtube  channel  है तो आप उसके video  भी अपने फेसबुक ब्लॉग में publish  कर के channel  को promote  कर सकते है।

उसके लिए आपको यूट्यूब वीडियो की लिंक कॉपी करना है और अपने फेसबुक पेज में पेस्ट करना है ।

facebook  automatically  preview fetch  करेगा उसके बाद आप यूट्यूब लिंक को remove  कर दीजिये और चाहे तो कुछ कंटेंट लिखये और पब्लिश कर दीजिये।

Build  Your  Brand

Facebook  blog  आपके Company , Organization ,or  BLog  की Brand  build  करने भी help  करता है।

How to Create Facebook Blog Page for Free? Blog  Page कैसे बनाये?

Facebook  पर Blog  बनाने के लिए आपके पास एक Facebook  account  होना चाहिए.

अगर आपके पास Facebook  account  नहीं है तो आप Facebook  पर account  नीचे दिए गए step को follow कर के बना लीजिये:-

Step1 :- Go to Signup  for  Facebook

Step2 :-  Fill your Name , Date of birth, Mobile  Number , Gender , Password, and  confirm  password .

Step3:- अपनी प्रोफाइल Picture lagaye और Friends  Add  करिये.

आपका Facebook  account  बन गया .

अब हम सीखेंगे की फेसबुक ब्लॉग पेज कैसे बनाये.

Facebook  Blog Page  बनाने के लिए आपको अपनी Facebook  account  में login  करना है. Login  करने के बाद आपको left  top  corner  में जो plus  का sign  देखेगा उस पर click  करिये और फिर पेज पर क्लिक करिये.

Create-Facebook-Blog-Page

इस पर click  करने के बाद आपके पास पेज create  करने का option  आएगा .यहाँ  आपको सारे डिटेल fill  करनी है .

Page  Name:-

Page  Name  में आप अपनी Brand , Business , Organization  या blog  का नाम दे सकते है या अपनी niche  से related  कोई अच्छा catchy  नाम रख सकते है.

Category :-

यहाँ आपको category  choose  करनी है जैसे की आप अपना ब्लॉग बना रहे है तो आप category  में Personal  Blog  choose  कर सकते है.

आप maximum  3  category  Choose कर सकते है

Description :-

Description  में आप अपनी ब्लॉग या बिज़नेस के बारे में detail  में लिखिए. जिसे पढ़ कर आपके audience  को  idea  मिल जाये की इस ब्लॉग में उसे क्या मिलना वाला है. maximum  255 words में आप एक अच्छा खासा अपनी Blog  के बारे में discription  लिखिए.

Images :-

Profile  image  में आप चाहे तो अपनी कंपनी या ब्लॉग का logo  लगा सकते है या चाहे तो आपके image  भी सेट कर सकते है. वैसे ही cover  फोटो में भी आपको इमेज upload  करनी है .

एक professional  image  upload  करने के पहले आप चाहे तो उसे free image create tool से बना लीजिये फिर अपलोड करिये. ज्यादा प्रोफेशनल लगाएगा .

start-a=facebook-blog-page

इन सब detail  को fill  करने के बाद आपका फेसबुक Blog  Create  हो जायेगा अब आपको आगे की process  fill  करनी है. जैसे की:-

Facebook-page-creation

Create@Username :- 

Create@username  में Click  कर के आपको अपना user  Name  create  करना है. इस में आप अपनी ब्लॉग का नाम या कोई keyword  use  कर सकते है .

unique  username  रखिये जिस से लोग आपके ब्लॉग को याद रखिए .साथ ही जो फेसबुक पेज आप ने बनाया है .

वो User  Name  की मदद से URL  में convert  हो जाता है जिसे लोग बड़े आसानी से आपको फेसबुक पर सर्च कर सकते है.

+ Add  a Button

फेसबुक ब्लॉग पेज का ये सब से best  Option  है यहाँ आप वो call  to action  button  add  कर  सकते है जो आप चाहते है की आपके visitor  वो action  आपके ब्लॉग में आ कर ले जैसे की:-

Facebook-add-a-button

Edit  page Info:-

Left hand side Second last आपको Edit page Info का Option मिलेगा आप उस में Click कर के pending सारी information को fill कर सकते है

Page Settings:-

Page  Setting  में आपको बहुत सारे option  देखने को मिलेंगे जैसे की general , messaging , page  info , templates , tab  ,Notification, Advanced messaging, page role, People and other page preffered page audience और भी बहुत कुछ।

ये सब Option आपके ब्लॉग पेज की Privacy, visiablity and usasge से related होते है इनको भी आप आपकी Need  के aacording  set  कर सकते है।

Facebook-page-setting

फेसबुक पेज की सेटिंग कम्पलीट करने के बाद आपका फेसबुक ब्लॉग पेज बन कर तैयार हो जायेगा।

Facebook Blog Page को कैसे Effective use करे?

अपने facebook  Blog  page को effective  बनाने के लिए कुछ helpful  tips :-

Post  Regularly

अपने ब्लॉग को effective  बनाने के लिए आपको उस में Regular update  रहना होगा.

daily  हो यह हर दूसरे दिन या फिर week  में एक बार लेकिन एक नियम schdule  होना चाहिए जब आप ने ब्लॉग में पोस्ट अपडेट करेंगे.

Lengthly Facebook Blog  Post

फेसबुक में आप ने देखा होगा अगर किसी ने अपनी पोस्ट काफी lengthly, systematic, proper  paragraph use  किये है तो वो ज्यादा सर्च रिजल्ट में आते है.

फेसबुक ब्लॉग पोस्ट थोड़ा lengthy लिखने की  कोसिस करिये जिस टॉपिक पर आप लिख रहे है वो आपके रीडर्स को क्लेअर्ल्य समझ आ सके.

lengthy  का मतलब बहुत ज्यादा detail में नहीं लेकिन short and complete information आप उस में दीजिये और कम से कम 200 words तक लिखने की कोसिसि करिये.

Use Images

Images  के Use  से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पोस्ट से engage  होंगे इसलिए हमेशा अपनी ब्लॉग पोस्ट में Images  का Use  करिये.

Comment

दुसरो के पोस्ट पर valuable  comment  दीजिये. अपना participation दुसरो के शेयर किये हुए कंटेंट पर भी कीजिये जैसे की किसी की problem  का solution  दीजिये, किसी ने कुछ अच्छा work  किया तो तरीफ करिये इससे से लोग आप से जुड़ेंगे और आपके ब्लॉग पर आएंगे.

Sharing

फेसबुक में ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसे groups  में और जहाँ जहाँ जरुरी है शेयर कीजिये. बहुत ज्यादा और कही भी शेयर मत कीजिये जितना जरूरी है सिर्फ उतना ही.

Relation

अपनी Niche  से Related  Group  join  करिये, pages  को like  करिये और लोगो को follow  करिये. इस से आपको पता चलेगा की लोग क्या बातये कर रहे है और उनसे related  आप भी पोस्ट लिखिए.

आपने niche  से related  लोगो के content  में आये और उन से relation  maintain  करिये. जैसे की Facebook  messenger  का Use  करिये उनके Post  पर comment  करिये किसी के काम के तारीफ करिये.

आज हम ने सीखा 

Facebook Blog Page kya hai? kaise banaye  step by step . फेसबुक पेज बना कर आपको खुद ही अपने  experiments  करने होंगे.

फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहाँ मिलियन में लोग डेली एक्टिव यूजर है , फेसबुक में आपको हर niche  से जुड़े लोग मिल जायेगे.

यहाँ तो आपको आपके audience  बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं  लगते है फेसबुक ब्लॉग से आप अपनी website  में अच्छा खासा traffic  gain  कर सकते है.

बस आपको थोड़ा patience  रखना होगा result  के बारे में बिना सोचे आपको बहुत मेहनत से valuable  पोस्ट daily  update  करने होंगे और active  यूजर बनान पड़ेगा.

बस फिर क्या फेसबुक सोशल मीडिया नेटवर्क में आपको सफल होने से कोई नहीं रूक सकता.

अगर आपको ये पोस्ट अचे लगे तो कमेंट कर के जरूर बताएगा. थैंक्यू!

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://Bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

Leave a Comment