AdSense Apply करते वक़्त किन बातो का रखे ध्यान: adsense apply kaise kare?

सभी जानकारी पाने के लिए औ से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की adsense apply kaise kare? और AdSense Apply करते वक़्त किन बातो का रखे ध्यान रखना चाहिए?

बहुत से नई ब्लॉगर जो अपना ब्लॉग बनाते है ब्लॉग बनाने के बाद वे अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे अप्रूवल के लिए भेजते है कई लोगो को तो अद्सेंसे अप्रूवल एक बार में ही मिल जाता है लेकिन कुछ लोगो को एक बार में अद्सेंसे नहीं मिलता ।

और वे समझ ही नहीं पाते की उनके ब्लॉग में क्या Mistake है सब कुछ सही होने के बावजूद भी गूगल अद्सेंसे की तरफ से उन्हें रिजेक्शन क्यों आया।

इसका मतलब ये नहीं की आपके ब्लॉग में मिस्टेक है कई बार apply करने के तरीके में भी आप लोग गलती कर देते है तो चलिए आज मई आपको बताते हु की आप अपने ब्लॉग को google adsense apply kaise kare

Adsense apply kaise kare

सब से पहले तो आप अपना ब्लॉग सही तरीके से Ready कर लीजिये उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए उस नाम से अद्सेंसे अकाउंट बनाना है जिस पर पहले से कोई अद्सेंसे न बना हो , क्यों की Google Adsense की Policies के अनुसार आप एक नाम पर सिर्फ एक ही Adsense Account ले सकते है लेकिन उस एक AdSense में आप जितने चाहे उतने Site को Add कर सकते है ।

तो अगर आपके पास पहले से कोई अद्सेंसे Account है तो आप अपने नई ब्लॉग साइट भी उस में Add करवा के अप्रूवल ले सकते है या फिर आप नया अकाउंट बनाये ध्यान रखे जिस के नाम से आप अपना नया अद्सेंसे अकाउंट बना रहे है उस नाम से और कोई दूसरा अद्सेंसे अकाउंट न हो ।

अब आपको क्या करना सिंपल गूगल अद्सेंसे में अपना अकाउंट बनाना है और उस में आपको वही नाम डालना है जिस तरह से नाम आपके पैनकार्ड में है ।

गूगल अद्सेंसे में आधार कार्ड Accept नहीं होता इसलिए आप अपने voter id card , pancard , driving licence या फिर पासपोर्ट के हिसाब से कोई एक Documents Final करिये और जैसे नाम उस में लिखा है Address सभी डिटेल आप अपने अद्सेंसे अकाउंट में लिखिए ।

बाद में Address Verification के समय आपको वही Documents Google Adsense में submit करना होगा ।

और last बात आपको अपने साइट में सही तरीके से कोड पेस्ट करना चाहिए और उसके बाद अद्सेंसे में रिक्वेस्ट रिव्यु पर भेजना चाहिए ।

काम से कम एक दिन और मैक्सिमम 15 दिन के अंदर गूगल अद्सेंसे की तरफ से आपको रिप्लाई आ जाता है और आपके साइट मोनतीज़ेड हो जाती है अगर आपको अद्सेंसे लेने में किसी भी तरह की दिक्कत है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है यह अद्सेंसे से रिलेटेड बाकि आर्टिकल पढ़ सकते है इन आर्टिकल ली मदद से ही बहुत सारे लोगो को गूगल अद्सेंसे का अप्रूवल मिला है ।

Read Important Article Related Adsense:-

Google AdSense kya hai ? AdSense से पैसे कैसे कमाए
How To Create Google AdSense Account In Hindi
[100% Approval in 2022] Google AdSense Approve Kaise Kare?

How to Fix your site adherese to Adsense Program Policies

क्या Affiliate Blog or Website में Google AdSense Approval मिलता है?

सभी जानकारी पाने के लिए और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुंडे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Hello Friends, My Name is Megha Mourya (Author) मैं एक Full-Time Blogger और Digital Marketer हूँ। https://bloggingcourseinhindi.com ये Website मैंने उन लोगो के लिए बनाये है जो Free Online घर बैठे Complete Blogging Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course access कर सकते है 

3 thoughts on “AdSense Apply करते वक़्त किन बातो का रखे ध्यान: adsense apply kaise kare?”

Leave a Comment